Friday , January 10 2025

News Group

पहाड़ों पर हो रही भीषण गर्मी से लोग हुए परेशान, यहाँ देखें आपके जिले में कितनी पड़ेगी गर्मी

लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने रविवार को कुछ जिलों में हीटवेव चलने की संभावना जताई है।  मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी एक हफ्ते तक राज्य में तापमान चढ़ने का दौर रहेगा.

आज रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की भी संभावना जताई गई है। रात में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिलने की संभावना भी मौसम विज्ञानियों ने जताई है।

पिछले पूर हफ्ते में राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से कम ही रहा या उसके आसपास. बारिश और आंधी वाले मौसम का असर यह दिखा कि दून में तो अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री के नीचे आ गया था.

दून समेत मैदानी इलाकों में भी कुछ मिनटों के लिए आंधी या बौछारों की खबरें मिलीं, लेकिन फिर मौसम सामान्य हो गया. कहीं उमस महसूस की गई तो पहाड़ी क्षेत्रों में आज 1 जून को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं.

कई दिनों से राजधानी और गढ़वाल के अन्य जिलों में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो रखे हैं। लोगों का घर से जरूरी काम के लिए निकलना भी भीषण गर्मी के चलते दूभर हो रखा है।

French Open 2022: इगा स्वितेक ने दूसरी बार किया फ्रेंच ओपन की ट्राफी पर कब्ज़ा, कोको गॉफ को दी शिकस्त

महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वितेक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है.इगा स्वियातेक  ने फाइनल मुकाबले में अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से आसानी से हरा दिया.

सेमीफाइनल में स्वितेक ने रूस की दारिया कासात्किना को 6-2, 6-1 से मात दी थी. वहीं फाइनल मुकाबला जीतकर उन्होंने विश्वरिकॉर्ड की बराबरी की है. उन्होंने अपने करियर में लगातार 35वीं जीत (महिलाओं में) हासिल करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है. अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स साल 2000 में लगातार 35 मैच जीती थीं.

सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने वाली महिला खिलाड़ी अमेरिका की क्रिस एवर्ट हैं. उन्होंने 1974, 1975, 1979, 1980, 1983, 1985 और 1986 में खिताब अपने नाम किया था.

स्वांतेक को आखिरी बार 2017 के फ्रेंच ओपन में जेलेना ओस्तापेंको के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। स्वांतेक ने इससे पहले साल 2020 में भी फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। वह यह खिताब जीतने वाली पोलैंड की एकलौती महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज का होगा आगाज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. कोरोना महामारी के बाद यह पहली सीरीज है, जहां तक दक्षिण अफ्रीका की बात है, तो उसका लक्ष्य भारत को नया विश्व रिकॉर्ड बनाने से रोकना होगा. जो बिना बायो बबल के हो रही है.

हर दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं दिखाई देंगे. केएल राहुल को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वहीं ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे.

टीम इंडिया ने पिछले 12 टी20 जीते हैं. अगर भारत पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है, तो लगातार सबसे अधिक टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा. भारत ने घर में पिछली तीनों टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.

विश्व कप के तुरंत बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में टीम इंडिया ने कीवी टीम का सूपड़ा साफ किया. इसके बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका से तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली. दोनों ही सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम की.

शुरुआत टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड को हराने से की थी. इसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका का भी टीम इंडिया ने 3 टी20 की सीरीज में सफाया किया था. भारत के अलावा अफगानिस्तान और रोमानिया ने भी लगातार 12 टी20 जीते हैं.

हैंडलुम कारीगर ने जीता महेंद्र सिंह धोनी का दिल, कपड़े पर बनाई धोनी और जीवा की फोटो

तमिलनाडु के ईरोड शहर में एक हैंडलुम कारीगर ने अपनी कारीगरी से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत सभी की दिल जीत लिया है. इस तस्वीर में धोनी अपने हाथ में कपड़े पर बना एक क्राफ्ट लिए नजर आ रहे हैं।

इस क्राफ्ट में धोनी अपने हाथ में जीवा को उठाकर उनके साथ खेलते दिख रहे हैं। यह क्राफ्ट तमिलनाडु के ईरोड शहर के एक हैंडलुम कारीगर ने बनाया है।धोनी और जीवा के क्राफ्ट की फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

मिनिस्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा- मिस्टर अप्पुसामी, यह एक बुनकर हैं, जो ईरोड में हैंडलुम की स्टाल चलाते हैं. वह क्रिकेट के बड़े फैन हैं. उन्होंने कपड़े…पर आर्टवर्क करते हुए महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी की साथ में तस्वीर बनाई है. धोनी को जब ये बात पता चली, तो खुद ही स्टाल पर पहुंचे और तस्वीर बनाई .

धोनी के फैंस को यह कलाकारी बेहद पसंद आ रही है। धोनी खुद यह क्रॉफ्ट पहुंचने कारीगर की स्टॉल पर पहुंचे थे और उनकी सादगी भी लोगों का दिल जीत रही है।

7 सीटर MPV Hyundai Custo जल्द भारतीय सड़कों पर आएगी नजर, MG Hector जैसी कारों को देगी टक्कर

पॉपुलर कार कंपनी Hyundai आने वाले समय में एक अच्छी MPV Hyundai Custo को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. जो मार्केट में मौजूद MG Hector Plus, Toyota Innova Crysta समेत अन्य सस्ती-महंगी 7 सीट मल्टी पर्पज वीइकल्स से मुकाबला करेगी।

Hyundai Custo के इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा ह्यूंदै पेइचिंग ने चाइनीज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वीबो पर ह्यूंदै कस्टो की इमेज शेयर की है.

इस कार को 8-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। Hyundai Custo को भारत में 15 लाख रुपए से ज्यादा की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

ह्यूंदै कस्टो में डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, स्लाइडिंग रियर डोर, रियर में ह्यूंदै लोगो, सिंगल पीस टेललैंप डिजाइन, शार्क फिन एंटिना समेत अन्य खूबियां बाहरी तौर पर दिखेंगी। इस एमपीवी की लंबाई 4.95 मीटर, चौड़ाई 1.85 मीटर और हाइट 1.73 मीटर है।

जिससे इस धांसू कार के शानदार लुक का पता चलता है। इसके साथ ही ह्यूंदै कस्टो के एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स के बारे में भी बताया गया है, जिससे पता चलता है कि यह एमपीवी काफी

देश में कोरोना संक्रमण के 4,270 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर पहुंची एक प्रतिशत के ऊपर

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,270 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,76,817 हो गई है।दैनिक संक्रमण दर 34 दिन बाद एक प्रतिशत से अधिक, ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,636 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है।

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 53,17,08,276 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 62,98,374 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 194.09 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Stock Market के इन तीन शेयरों में इन्वेस्टमेंट करके आप भी अपने पैसे को कर सकते हैं डबल

Share Market को डुबोने में विदेशी निवेशक कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा इसलिए कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी रहा।बाजार के जानकार सुमित बगड़िया के मुताबिक, छोटी अवधि में अच्छे रिटर्न के लिए कोल इंडिया अच्छा विकल्प है

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस तरह 2022 में एफपीआई अबतक 1.69 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं।आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने मई में शेयर बाजारों से कुल 39,993 करोड़ रुपये की निकासी की है। भारतीय बाजारों में कमजोरी की एक बड़ी वजह एफपीआई की निकासी ही है।

बाजार के जानकार सुमित बगड़िया के मुताबिक, छोटी अवधि में अच्छे रिटर्न के लिए कोल इंडिया अच्छा विकल्प है. अल्पकाल में निवेशक इस शेयर से 10 से 12 फीसदी रिटर्न कमा सकते हैं.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने हालांकि कहा कि अब एफपीआई की बिकवाली की रफ्तार धीमी हुई है।

अगर किसी स्टॉक पर आप दांव लगाना चाहते हैं तो आप टाटा मोटर्स पर आंखें मूंदकर दांव लगा दीजिए. आने वाले समय में यह स्टॉक बेहतरीन रिटर्न देगा. जी हां, शेयर बाजार के एक्सपर्ट सुमित बगड़िया के सबसे पसंदीदा शेयरों में टाटा मोटर्स का भी नाम शामिल है. उ

World Environment Day: ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर आयोजित कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी-“दुनिया के बड़े देश पर्यावरण…”

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी.कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री यहां उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे.

‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ मिट्टी के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता बढ़ानेऔर इसे सुधारने के लिए जागरुक दायित्व कायम करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है.

पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन हो या waste to wealth से जुड़े कार्यक्रम हों, अमृत मिशन के तहत शहरों में आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण हो, या सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान या नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता का अभियान, पर्यावरण रक्षा के भारत के प्रयास बहुआयामी रहे हैं।

सद्गुरु ने मार्च 2022 में इस आंदोलन की शुरुआत की थी,जिन्होंने 27 देशों से होकर 100 दिन की मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की थी.आज 100 दिन की यात्रा का 75वां दिन है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी भारत में मृदा स्वास्थ्य में सुधार के प्रति साझा चिंताओं और प्रतिबद्धता को दर्शाने का काम करेगी.

ये कार्यक्रम 5 जून को इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्पलेक्स, इंद्रप्रस्थ एस्टेट में होगा. कार्यक्रम शाम को 6 बजे से होगा. इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा, क्योंकिक्यों सीट्स लिमिटेड हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध अब आगे आखिर क्या होगा यूक्रेन का भविष्य, देखिए Sievierodonetsk की जंग कहां तक पहुंची ?

रूस का यूक्रेन की ओर तेज़ी से बढ़ना, मिसाइलों से गोले-बारूद से शहर के शहर का उजाड़ हो जाना, यूक्रेन के आम नागरिकों का ‘सैनिक’ बनकर डट जाना और युद्ध का अब भी जारी रहना.सेवेरोडनेत्स्क और लिसिचन्स्क में भीषण लड़ाई हुई.

रूसी सैनिकों ने शनिवार को पूर्वी यूक्रेन के एक हिस्से में हवाई हमले किये. हमलों के दौरान पुलों और इमारतों को नष्ट कर दिया गया यह युद्ध है, जहां कुछ भी किसी एक पल में तय नहीं हो सकता लेकिन अगर अभी तक के घटनाक्रम पर ग़ौर करें और संभावित नतीजों को समझने की कोशिश करें तो हो सकता है कि इन पांच नतीजों में से कोई एक नतीजा सामने आए.

लुहान्स्क प्रांत के गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने सिविएरोदोनेस्क में रूसी सेना को पीछे खदेड़ दिया है और पिछले कुछ दिनों में रणनीतिक पूर्वी शहर के लगभग 20 प्रतिशत पर कब्जा कर लिया है.

यूरोपीय देशों ने अभी तक जिस तरह से यूक्रेन की मदद की है उससे लगता है कि वे यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध हैंवोलोडिमिर जेलेंस्की, राष्ट्रपति, यूक्रेन “रूसी सैनिकों ने फिर से सूमी के सीमावर्ती क्षेत्रों, मायकोलाइव शहर और जापोरिज्जिया क्षेत्र और खार्किव क्षेत्र में गोलीबारी की है.” और आगे भी जारी रखेंगे. ऐसे में यह युद्ध एक ‘हमेशा चलते रहने वाले युद्ध’ में तब्दील होता जा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति पर होने वाला है कोई ख़ुफ़िया हमला ? अचानक सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को शनिवार को डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में एक सुरक्षित घर में ले जाया गया, व्हाइट हाउस और खुफिया सेवा ने यह जानकारी दी.जब एक निजी विमान ने छोटे समुद्र तटीय शहर में उनके अवकाश गृह के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया।

खुफिया सेवा ने एक बयान में कहा कि विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया. वहीं, मामले में यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा, ‘पायलट उचित रेडियो चैनल पर नहीं था. पायलट ने फ्लाइट गाइडेंस का पालन भी नहीं किया. विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया.’

रिपोर्ट में कहा गया है कि संभावित खतरे का आकलन करने के बाद रेहोबोथ एवेन्यू पर यातायात 20 मिनट से अधिक समय तक बंद रहा। बाद में बाइडेन और उनकी पत्नी को उनके घर पहुंचाया गया।

निषिद्ध हवाई क्षेत्र में एक विमान का घुसना वाकई अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चिंता का विषय है.अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा,’घुसपैठिए वाले विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया।’बाइडेन और उनके परिवार पर भले ही को कोई आंच नहीं आई लेकिन सुरक्षा में चूक तो ये बड़ी थी.