Friday , January 10 2025

News Group

India Post GDS Recruitment 2022 में नौकरी पाने का अंतिम मौका, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय डाक  में नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर है. इसके  लिए India Post में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे हुए हैं.इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स India Post के ऑफिशियल पोर्टल appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 02 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 05 जून 2022

 रिक्ति विवरण:-
कुल पद – 38,926

India Post GDS Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित तथा अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स को स्थानीय भाषा का भी नॉलेज होना चाहिए.

आयु सीमा:-
न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष

आवेदन शुल्क:-
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

 

Covid-19: कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस महामारी  अभी खत्म नहीं हुई है। देश में कोविड-19का खौफ बना हुआ है और अब कोरोना फिर पैर पसारने लगा है।इस दौरान 26 मरीजों की जान गई जो कि कल की तुलना में 16 अधिक है।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या फिर से बढ़ रही है और पिछले एक हफ्ते में दैनिक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्यों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदन बढ़ती जा रही है।

कल 10 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 2,697 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 22,416 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,239 अधिक है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,677 लोगों की मौत हुई है।

जिससे संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। , तेलंगाना और कर्नाटक में भी इस अवधि के दौरान साप्ताहिक संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। आईआईटी मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कम से कम 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Karnataka: जामिया मस्जिद के बाहर जुटे VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता, मस्जिद में पूजा करने का किया आह्वान

कर्नाटक के मांड्या में जामिया मस्जिद के बाहर सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ता जुट गए हैं.शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। यह शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा।

वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के जुटने की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटी हुई है.मांड्या के श्रीरंगपटना तालुक में जामिया मस्जिद के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं.

इन सबके बावजूद हिंदू संगठनों के सदस्य मांड्या जिले के श्रीरंगपटना शहर में किरंगुर जंक्शन पर इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। उन्होंने आज यहां जामिया मस्जिद तक मार्च निकालने का आह्वान करते हुए कहा था कि वे मस्जिद में प्रवेश करेंगे और वहां पूजा करेंगे।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा, ‘आज मस्जिद रोड को बंद कर दिया गया है। लोगों को मस्जिद में जाने की इजाजत नहीं है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। ‘हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि मस्जिद का स्थान पहले एक हनुमान मंदिर था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया था और उसके ऊपर मस्जिद बनाई गई थी.

यूपी में लोकसभा की दो सीटों पर आज बीजेपी ने खड़े किये अपने उम्मीदवार, निरहुआ और घनश्याम लोधी को मैदान में उतारा

भाजपा ने यूपी में लोकसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।  घनश्याम लोधी और दिनेश लाल यादव उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

दिनेश लाल यादव जहां आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाए हैं तो रामपुर से घनश्याम लोधी को खड़ा किया गया है।वह 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इसी सीट से लड़े थे पर अखिलेश यादव से हार गए थे। वह फिर से मैदान में हैं। भाजपा ने रामपुर लोकसभा सीट पर घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है।

बताया जा रहा है कि रमाकांत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया और उन्होंने बदली सियासी परिस्थितियों को देखते हुए पार्टी नेतृत्व के सामने यहां से दलित उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव रखा है।

इसके अलावा भाजपा ने आजमगढ़ से भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव “निरहुआ” को दोबारा प्रत्याशी बनाया है। पिछले लोकसभा चुनावों में उन्हें सपा नेता अखिलेश यादव से हार का सामना करना पड़ा था।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हुए थे।इसी तरह सीएम माणिक साहा त्रिपुरा से, राजेश भाटिया दिल्ली से और गंगोत्री कुजूर झारखंड से चुनाव लड़ेंगे।

हैदराबाद: मर्सिडीस कार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, भाजपा ने की सीबीआई जाँच की मांग

हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की के साथ मर्सिडीस कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपियों में एक विधायक का बेटा है, दूसरा राज्य सरकार बोर्ड के अध्यक्ष का बेटा है.इस मामले से जुड़े पांच आरोपितों की पहचान कर ली गई है.

हैदराबाद पश्चिमी जोन के डीसीपी लोएल डेविक के अनुसार इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पॉस्को (POCSO)अधिनियम की धारा 354, 323 और धारा 9 आर/डब्ल्यू 10 तथा भादंवि की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पीड़िता के पिता ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे लाल रंग की मर्सिडीज कार में कुछ लोगों ने मेरी बेटी को पब से निकाला. इस दौरान एक इनोवा कार भी बाहर निकली. कार सवार लोगों ने मेरी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया. तब से मेरी बेटी सदमे में है.

वह पूरी घटना का खुलासा करने में असमर्थ है.मलिक की गिरफ्तारी के बाद जुबली हिल्स पुलिस ने आज दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।शिकायत में बताया गया था कि कुछ लड़कों ने 17 वर्षीय पीड़िता को चलती कार में जबरन खींच लिया था और उसके साथ छेड़खानी के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया।

साल 2023 में शाहरुख खान बनाएंगे एक बड़ा रिकॉर्ड, लगातार एक्टर की 3 फिल्में होंगी रिलीज

शाहरुख खान, ये बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है जिसकी शख्सियत से हर कोई वाकिफ है. एक्टर को उनकी दमदार पर्सनालिटी और रोमांटिक अंदाज के लिए जाना जाता है. लोग इन्हें रोमांस का बादशाह भी कहते हैं.अभिनेता एक साथ कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे, जिसका एलान हो चुका है। इतना ही नहीं, शाहरुख खान कई बड़ी फिल्मों में कैमियो रोल करने वाले हैं।

ल ही में शाहरुख खान की एक नहीं बल्कि तीन-तीन नई फिल्मों के नामों का एलान हुआ है. शाहरुख की आने वाली इन फिल्मों के निर्देशक का नाम है एटली कुमार. ये सारी फिल्में अगले साल के लिए लाइन अप की गई हैं. इसी के साथ शाहरुख अपना नया साल हैट्रिक के साथ करेंगे.

2023 का खाता शाहरुख अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म पठान के साथ करेंगे. इस फिल्म में एक्टर के साथ मुख्य किरदार में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.

‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ आर माधवन की फिल्म है, जो 1 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर, भारतीय वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर सामने आया, जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

‘पठान’ एक्शन-स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसके जरिए ही अभिनेता सिनेमाघरों में ग्रैंड एंट्री करने वाले हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को थिएटर में रिलीज होगी, जिसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं।

अगले साल ही शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका टीजर सामने आ गया है। इस फिल्म में अभिनेता का लुक काफी खौफनाक होने वाला है, जिसकी झलक फैंस टीजर में देख चुके हैं।

Birth Anniversary: मोहम्मद रफी की वजह से सिंगर बने थे एसपी बालासुब्रमण्यम, सलमान खान के गानों में दी थी आवाज़

बॉलीवुड की अनोखी और शानदार आवाज वाले एसपी बालासुब्रमण्यम  को उनके फैंस बालू कहकर भी पुकारा करते थे. तमिल, तेलुगू कन्नड़, मलयालम और हिंदी में सुपरहिट गाने देने वाले बालासुब्रमण्यम का जन्म 4 जून 1946 को नेल्लोर में हुआ था.हिंदी बनाम दक्षिण भारतीय भाषाओं को लेकर बहस चल रही है तो बालासुब्रमण्यम बहुत याद आते हैं.

ऐसे समय में जब हिंदी बनाम दक्षिण भारतीय भाषाओं को लेकर बहस चल रही है तो बालासुब्रमण्यम बहुत याद आते हैं. साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बराबर की पैठ और फैन फॉलोइंग रखने वाले एसपी खुलेआम कहते थे कि गाना गाने का भाव और प्रेरणा उन्हें हिंदी गानों से मिली. मोहम्मद रफी के इतने बड़े प्रशंसक थे कि सुन सुन कर गायकी को अपनाया.

साउथ इंडिया में अपनी खास पहचान बना चुके एसपी ने 1981 में आई हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के लिए पहली बार हिंदी में गाना गाया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था, वो भी एक नहीं बल्कि 4 अलग-अलग भाषाओं में. इसके बाद तो एक समय ऐसा आया जब एस पी सलमान खान की आवाज बन गए थे.

साउथ इंडिया में अपनी खास पहचान बना चुके एसपी ने 1981 में आई हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के लिए पहली बार हिंदी में गाना गाया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था, वो भी एक नहीं बल्कि 4 अलग-अलग भाषाओं में. इसके बाद तो एक समय ऐसा आया जब एस पी सलमान खान की आवाज बन गए थे.

अपनी डेब्यू फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की सफलता पर नंगे पांव सिद्धीविनायक मंदिर पहुंची मानुषी छिल्लर

सुपरस्टार अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म मानुषी छिल्लर के लिए बहुत खास है, क्योकि यह फिल्म उनकी बॉलीवुड डेब्यू है. फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद ने भी अहम भूमिका में हैं।

मानुषी नंगे पैर अपने माता-पिता के साथ सिद्धीविनायक मंदिर पहुंची है। एक्ट्रेस माता-पिता के साथ गणपति महाराज के दर्शन करती हुई दिखाई दे रही है। तस्वीरें शेयर करते हुए मानुषी ने लिखा- गणपति बप्पा मोरेया ♥️ फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

वहीं फिल्म के अहम किरदारों में संजय दत्त ‘काका कन्ह’ के किरदार में, सोनू सूद राजकवि चंद बरदाई और आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में है. आदित्य चोपड़ा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी किया है.फिल्म में अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।

सोनम कपूर ने फिर शेयर की नो मेकअप सेल्फी, ब्लैक मैटरनिटी आउटफिट में दिखी बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेसेस में से एक फैशनीस्ता सोनम कपूर के स्टाइल और फैशन सेंस के तो सभी दीवाने हैं। वहीं बात अपनी खूबसूरती की करें तो वह हर समय की फ्लॉलेस दिखती हैं, जिसके पीछे उनके मेकअप का हाथ है।

इस बीच इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर ने अपनी खूबसूरत नो-मेकअप सेल्फी शेयर की है. ब्लैक आउटफिट में सोनम पूल के पास लेटी हुई हैं. उन्होंने गले में गोल्ड की चेन पहनी है. इस फोटो में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो देखा जा सकता है.

इसके अलावा उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सोनम ब्लैक कलर के मैटरनिटी आउटफिट को पहने हुए हैं. अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए सोनम ने बताया कि वह पूल में समय बिताने जा रही हैं.

यह उनका परफेक्ट मेकअप लुक ही है, जो उन्हें खूबसूरत दिखाने में मदद करता है। हाल ही में उन्होंने मैरिड वुमन्स के लिए कुछ मेकअप मेकअप टिप्स दिए हैं, जिससे आप भी उनकी तरह हर दिन खूबसूरत दिख सकती हैं।

तियानामेन नरसंहार को आज पूरे हुए 33 साल, अमेरिकी विदेश मंत्री ने प्रदर्शनकारियों को बताया ‘बहादुर’

33 साल पहले आज ही के दिन चीन ने राजधानी बीजिंग के तियानामेन चौक में देश में लोकतंत्र की मांग कर रहे लाखों विद्यार्थियों व अन्य लोगों का दमन किया था। आज भी चीन ने इस घटना को लेकर रिपोर्टिंग पर रोक लगा रखा है।

 अमेरिकी विदेश मंत्री ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, ’33 साल बीत चुके हैं जब दुनिया ने बहादुर प्रदर्शनकारियों और अन्य लोगों को तियानामेन चौक पर लोकतंत्र की मांग करते देखा। स्मारकों को हटाने और इतिहास को मिटाने की कोशिशों के बावजूद, मानवाधिकारों को जहां भी खतरा है, वहां उसे बढ़ावा देकर अमेरिका शहीदों का आदर करता है।’

चीन के दबाव के कारण इस घटना का रिपोर्टिंग भी बहुत कम हुई है। 3 और 4 जून 1989 में कुछ छात्र बीजिंग के थियानमेन चौक पर लोकतंत्र की बहाली के समर्थन में इकट्ठा हुए थे।कुछ महीने पहले हांगकांग के विश्वविद्यालयों ने इस ऐतिहासिक आंदोलन के स्मारकों को हटा दिया था।

हू याओबांग की मौत के बाद लोग भड़क गए और वे विरोध और प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतर गए। इसके बाद उन लोगों ने करीब छह हफ्ते तक इसका विरोध किया और लोकतंत्र की बहाली की मांग की थी।