Friday , January 10 2025

News Group

IIFA Awards 2022 में रंग जमाने अबू धाबी पहुंचे सलमान से लेकर शाहिद तक ये बॉलीवुड सितारे

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के 22 वें संस्करण में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे रेड कार्पेट पर चलेंगे और यस द्वीप, अबू धाबी में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, कॉमेडियन मनीष पॉल और अभिनेता रितेश देशमुख के साथ मिलकर IIFA 2022 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

महामारी की समाप्ति के बाद, इस वर्ष के IIFA में पहले से कहीं ज्यादा भव्य होने वाला है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही समेत कई कलाकार दिलचस्प प्रदर्शन करने वाले हैं।

अंतरराट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 में इस बार एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी हस्तियां न केवल मेजबान के रूप में भाग लेंगी बल्कि मंच पर प्रस्तुति भी देंगी।

टाइगर श्रॉफ लगाएंगे स्टाइल का तड़का सुपर-स्टाइलिश टाइगर श्रॉफ नेक्सा IIFA अवॉर्ड्स 2022 में पावरपैक परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।इस बार आईफा पुरस्कार समारोह संस्कृति और पर्यटन विभाग-अबू धाबी (डीसीटी) के सहयोग से एतिहाद एरिना में आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि सलमान खान को आइफा 2022 प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पॉट किया गया था।

Singer KK के अचानक निधन की खबर से सदमे में विशाल भारद्वाज, कहा- ‘साथ आए थे, लेकिन…’

बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ के अचानक निधन ने सबको हिलाकर रख दिया। सिंगर के निधन की खबर पर यकीन कर पाना अभी भी फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है। बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है।

हिंदी फिल्मों में केके ने पहली बार फिल्म ‘माचिस’ का ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ गाना गाया था. गुलजार के लिखे इस गाने को इस गाने को हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल के साथ केके ने गाया था

इंडस्ट्री से केके के दोस्त और स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंच रहे हैं। हाल ही में प्लेबैक सिंगर हरिहरन की तस्वीरें सामने आई हैं। फिल्म और टीवी एक्ट्रेस अन्वेशी व्हाइट आउटफिट पहने सिंगर के घर के बाहर नजर आ रही हैं।

इसे विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया था. जबरदस्त सुपरहिट हुए गाने की मेकिंग और दिल्ली से मुंबई के सफर को याद करते हुए विशाल बेपनाह दर्द में हैं. सोशल मीडिया पर अपने दर्द को विशाल ने शेयर किया है.

वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट ले जाने के लिए एंबुलेंस उनके आवास पार्क प्लाजा पर पहुंच चुकी है। केके का अंतिम संस्कार गुरुवार को यानि आज ही किया जाएगा।

जेवियर ओलिवन होंगे मेटा के नए सीओओ, शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से दिया इस्तीफा

फेसबुक  यानी मेटा  की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिय़ा है. सैंडबर्ग पिछले 14 साल से फेसबुक से जुड़ी हुई थीं. उन्‍होंने 2008 में गूगल छोड़कर फेसबुक में आई थीं.

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग  ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में लिखा है कि जेवियर ओलिवन (Javier Olivan) मेटा के नए सीओओ होंगे. हालांकि, यह सैंडबर्ग की ओर से बीते 14 साल में किए गए काम के मुताबिक बिलकुल अलग जॉ होगी. यह एक ज्‍यादा पारंपरिक सीओओ रोल होगा.

शेरिल सैंडबर्ग ने इस्तीफे को लेकर लिखा कि जब 2008 में मैने यह जॉब जॉइन की थी, मुझे उम्मीखद थी कि मेरा रोल 5 साल के लिए होगा. लेकिन अब 14 साल बाद मेरी लाइफ का नया चैप्ट र लिखने का समय है. उन्होंरने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर भी बताया.

फेसबुक के पब्लिक प्‍लेटफॉर्म बनने के 4 साल पहले से ही वह कंपनी से जुड़ गई थीं. शेरिल ने कंपनी किन वजहों से छोड़ी है, इसकी अभी पुख्‍ता जानकारी सामने नहीं आई है. शेरिल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने इस्‍तीफे की जानकारी दी है. अब जेवियर ओलिवन  मेटा के नए सीओओ होंगे.

मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस को बताई ये चौकाने वाली बात…

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर एक नया खुलासा हुआ है,दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने  बताया कि उसके कहने पर ही कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई है।

हत्या की साजिश तीन महीने पहले रची गई थी। लॉरेंस के गिरोह के शार्प शूटर मौके की तलाश में घूम रहे थे। हालांकि, आरोपी लॉरेंस बिश्नोई पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहा था।यह भी खबर सामने आई है कि मूसेवाला के पास जो पिस्टल थी, उसमें कुल 9 गोलियां लोड की जा सकती हैं। घटना के समय मूसेवाला ने खुद को जब घिरा पाया तो उसने पिस्टल निकाल कर फायरिंग की, जिसमें से सिर्फ दो ही गोलियां निकलीं।

मूसेवाला ने अपने साथ मौजूद साथियों को इस संबंध में पहले ही अलर्ट कर दिया था। अभी यह चर्चा चल ही रही थी कि हमलावरों ने मूसेवाला की थार गाड़ी के टायर में गोलियां मार दीं।

स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई व रोहित मोई को मंगलवार को पांच दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मोहाली में पिछले साल सात अगस्त को उनके गिरोह के सदस्य विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या कर दी गई थी।

थाने में तैनात सिपाही को गला रेतकर उतारा गया मौत के घाट, सिपाही की कॉल डिटेल खंगालने में लगी पुलिस

कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही की गला रेत कर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह साथी सिपाही कमरे में पहुंचा तो खून से लथपथ शव मिला.सिपाही का रक्तरंजित शव बेड पर पड़ा मिला।

हत्याकांड की जानकारी मिलते ही बिल्हौर थाना प्रभारी, एसपी आउटर और सीओ बिल्हौर भी मौके पर जांच करने पहुंचे।किसी ने धारदार हथियार से गर्दन रेतकर उसकी हत्या कर दी थी।

उसने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद बिल्हौर थाने की पुलिस, एसपी आउटर, सीओ और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  मृतक सिपाही के घर वालों को भी सूचना दी है.

बिल्हौर थाना प्रभारी ने हत्याकांड की जानकारी दीपक के परिजनों और उच्च अफसरों को दी। एसपी आउटर ने बताया कि हत्याकांड की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में किसी नजदीकी के हत्याकांड में शामिल होने की आशंका है।

नेशनल हेराल्ड केस: विदेश यात्रा के कारण आज ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे राहुल गाँधी, मांगेंगे दूसरी तारीख

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी को तलब किया है।कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल अभी विदेश यात्रा पर हैं और वे संभवत: 5 जून को स्वदेश लौटेंगे।ईडी को राहुल गांधी के दिल्ली में नहीं होने की सूचना दे दी गई है।

ईडी ने इस बहुचर्चित मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 जून को पूछताछ के लिए पेश होने का समन भेजा था।पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘दोनों नेता ईडी के सामने पेश होंगे… हम उनका सामना करेंगे। हम ऐसी चालबाजियों से जरा भी डरे नहीं हैं।’

ईडी के समन पर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि, ‘जब कांग्रेस अंग्रेजों व उनके अत्याचार से नहीं डरी तो ईडी के नोटिस कैसे सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी जी तथा पार्टी का हौसला तोड़ सकते हैं? हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं। हम नहीं डरेंगे।’

कांग्रेस सूत्रों ने एजेंसी को बताया, ‘राहुल गांधी ने लंदन 20 से 23 मई के बीच आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 19 मई को देश छोड़ दिया था। इसके बाद से ही वह भारत नहीं लौटे हैं।’ हाल ही में कांग्रेस नेता ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की थी।

 

नहीं थम रही भाजपा नेता नूपुर शर्मा की मुश्किलें, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी करने का लगा आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ ज्ञानवापी मुद्दे पर एक अंग्रेजी चैनल पर एक टेलीविजन समाचार बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए एक और मामला दर्ज किया गया है।इससे पहले नुपूर शर्मा के खिलाफ इसी मामले में मुंबई व हैदराबाद में केस दायर किया जा चुका है।उनके खिलाफ अब महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। भाजपा प्रवक्ता शर्मा के खिलाफ पुणे के कोंढवा थाने में 31 मई को केस दर्ज किया गया। पुणे के राकांपा नेता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।

एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर शर्मा के खिलाफ हैदराबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153 (ए), 504, 505 (2) और 506 के तहत मामला भी दर्ज किया गया था।

भाजपा नेता के खिलाफ दायर शिकायतों में आरोप लगाया गया कि शर्मा ने पैगंबर और इस्लाम के धर्म के खिलाफ अपमानजनक, झूठे और आहत शब्दों का इस्तेमाल किया और मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया।

आज भाजपा में शामिल होंगे कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हार्दिक पटेल, कहा-“पीएम मोदी के नेतृत्व में…”

कांग्रेस पार्टी से हाल ही में इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामने जा रहे हैं।आज सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है।

जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल गांधी नगर स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल मौजूद होंगे और उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे।

भगवा झंडा थामने से पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, ”राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।”

हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने के आयोजन को भाजपा ग्रैंड इवेंट में तब्दील करना चाहती है। इसके लिए हार्दिक के साथ 15 हजार लोगों को सदस्यता दिलाने की तैयारी है।

Coronavirus फिर से देश में पसार रहा पैर, बीते एक दिन में 3 हज़ार से ज्यादा मामले आए सामने

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस  के मामलों में उछाल देखा गया है। बीते एक दिन में कोरोना के 3 हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।इस दौरान पांच लोगों की महामारी से मौत हो गई। सक्रिय केस भी तेजी से बढ़कर 19,509 हो गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना के 3 हज़ार 712 नए केस दर्ज हुए हैं, जो बीते कल के मुकाबले 967 केस ज्यादा है। वहीं इस दौरान 5 मरीजों की मौत हुई, जो कल के मुकाबले एक कम है। संतोषजनक है कि देश में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या बेहद कम हो गयी है।

देश में एक दिन में 2,584 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 19,509 पर पहुंच गई। बीते एक दिन में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.84 फीसदी दर्ज किया गया।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई, पुणे और ठाणे में कोरोना के मामले अधिक मिल रहे हैं। सक्रिय केस 3475 हैं। इनमें 2500 केस मुंबई से हैं। एहतियात बरतने की जरूरत है। बेवजह घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

घरेलू सर्राफा बाजार में आज सस्ता हुआ सोना-चांदी, यहाँ चेक करें आज का रेट

वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 163 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गयाआज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,702 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में 149 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही।
बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 423 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.इस दौरान चांदी हाजिर 1.74 प्रतिशत की तेजी लेकर 21.87 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 163 रुपये उतरकर 50684 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 142 रुपये टूटकर 50685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही।

995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 421 रुपये की गिरावट आई है.आज सोने के साथ चांदी के भाव में गिरावट रही. बाजार खुलने के साथ 1 किलोग्राम चांदी की कीमत भी 60,765रुपये रही. चांदी के भाव में बीते दिन के मुकाबले 556 रुपये की कमी दर्ज हुई है.995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.