Friday , January 10 2025

News Group

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई एक्टर की सुरक्षा

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा पुलिस ने भी सलमान खान के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है.लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में सलमान खान को मारने की धमकी दी थी।

उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा पुलिस ने भी सलमान के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है ताकि किसी तरह की अनहोनी को पहले ही रोका जा सके। ये सब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद हुआ।

किसी तरह की अनहोनी को पहले ही रोका जा सके. और ये सब हुआ है पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या  होने के बाद.इसी साल उनके दोस्त संपत नेहरा ने सलमान के घर की रेकी भी की थी। दबंग खान को निशाना बनाने पूरी प्लानिंग हो चुकी थी।

इसी मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जोधपुर में मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद भी उनकी सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया था और अब एक बार फिर सलमान खान की सुरक्षा को फिर से बढ़ाया गया है.

 

फिल्म ‘3 इडियट्स’ से पॉपुलर होने वाले एक्टर आर माधवन ने आज इस तरह मनाया अपना 52वां जन्मदिन

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार लुक्स के लिए अपने फैंस के बीच काफी मशहूर हैं।तमिल सिनेमा में अभिनेता की छवि चॉकलेटी बॉय वाली है।

मणिरत्नम की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘अलैपायुथे’ से अपने करियर की शुरुआत करते हुए माधवन ने अपने करियर में अब तक कई बेहतरीन और हिट फिल्में दी हैं। अपने लंबे फिल्म करियर के दौरान एक्टर ने ना सिर्फ कई फिल्में की, बल्कि इन फिल्मों के साथ लुक्स में बदलाव किया है। आर माधवन एक ऐसे अभिनेता हैं जो कि साउथ में जितना ज्यादा मश्हूर हैं उतना ही फेमस वह हिंदी सिनेमा में भी हैं।

1998 में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने लाखों प्रशंसकों के दिलों पर राज किया है। एक जून 1970 में जन्मे अभिनेता आर माधवन इस आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ आज भी लोग देखना बेहद पसंद करते हैं। फिल्म में देश की शिक्षा प्रणाली की सच्चाई और दोस्ती की अद्भुत कहानी दिखाई गई थी। इस फिल्म में आर माधवन ने फरहान कुरैशी की भूमिका निभाई थी।

राहुल गांधी ने जताया सिंगर केके के निधन पर शोक कहा-“संगीत उद्योग के एक रत्न के खोने…”

केके ने अपने करियर में कई हिट गीत दिए। ‘यारों’, ‘तड़प तड़प के’, ‘बस एक पल’, ‘आंखों में तेरी’, ‘कोई कहे’, ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’ आदि केके के मशहूर गीतों में शुमार हैं।पोस्टमॉर्टम से पहले गायक का शोक संतप्त परिवार कोलकाता पहुंच गया है।

नवीनतम विकास के अनुसार, गायक के सिर और होंठ पर निशान पाए जाने के बाद अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।राहुल गांधी ने केके को किया याद, ‘उनकी भावपूर्ण आवाज ने हमें कई यादगार गाने दिए’

केके के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है। राजनेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर संगीत उद्योग के एक रत्न के खोने पर दुख व्यक्त किया।गायक बनने से पहले उन्होंने सेल्स का काम भी किया था। ये काम उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति कृष्णा से शादी करने के लिए किया था।

मशहूर गायक केके के निधन के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केके के चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ कर सकती है।

जब आखरी पल में स्टेज परफॉरमेंस के दौरान कभी पसीना पोछते तो कभी पानी पीते दिखे थे सिंगर केके

पॉपुलर सिंगर और रोमैंस को अपनी आवाज़ से नई परिभाषा देने वाले केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ का 31 मई की रात निधन हो गया. 53 साल के केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने आए हुए थे. लाइव कॉन्सर्ट में ‘हम रहें या न रहें कल’ गाना गाते-गाते यह गायक सच में इस दुनिया को अलविदा कहकर चला जाएगा।

कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में परफॉर्म करते वक्त गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। गायक दर्शकों का मनोरंजन करते वक्त बार-बार अपने साथियों से तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे थे।  इस वजह से कभी टॉवल से चेहरा पोछते, कभी पानी की बोतल उठाते, तो कभी स्टेज में इधर-उधर टहलते हुए अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी।

केके पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से लगातार सक्रिय थे. 1999 में उनके डेब्यू एल्बम ‘पल’ के गाने ‘पल’ और ‘यारों’ बेहद पॉपुलर हुए और आज तक स्कूल-कॉलेज में अक्सर फेयरवेल पर चलाये जाते हैं. इसी साल आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने ‘तड़प तड़प के इस दिल’ से उनका बॉलीवुड डेब्यू भी हुआ.

तकरीबन रात 8:30 बजे केके लाइव कॉन्सर्ट खत्म कर होटल लौट गए। हालांकि यहां भी उन्हें आराम नहीं मिला और वह अचानक गिर गए। जिसके बाद लगभग 10:30 उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

उत्तराखंड में पैर पसार रहा गैंगस्टर लॉरेंस बि‍श्नोई का गिरोह, मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस विभाग अलर्ट

अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला और पंजाबी गायक की हत्या करने वाले गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भी पैर पसार रहा है।अब बिश्नोई गिरोह के उत्तराखंड में सक्रिय होने की आशंका को लेकर पुलिस विभाग सतर्क हो गया है।

पंजाब में हुई गायक मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी जिस गोल्डी बरार ने ली है, वह बिश्नोई का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बिश्नोई गिरोह का नेटवर्क पंजाब के साथ ही राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली से होते हुए अब उत्तराखंड में भी तेजी से फैल रहा है।

दो साल पहले रुद्रपुर में टायर व्यापारी की प्रतिष्ठान के आगे फायरिंग कर विश्नोई के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी, जिसके बाद हल्द्वानी में गिरफ्तार एक लुटेरे के कनेक्शन भी गिरोह से मिले।

इसे देखते हुए पुलिस सतर्क है।फायरिंग के मामले में व्यापारी से बिश्नोई के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आया था।

अयोध्या: आज सीएम योगी के हाथों रखी गई गर्भगृह की पहली शिला व कहा-“यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा”

अयोध्‍या में भव्‍य राममंदिर के निर्माण में आज का दिन बेहद खास है। आज के दिन  सीएम योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी। इसके साथ ही कई वर्षों से तराशे जा रहे पत्‍थरों का इस्‍तेमाल शुरू हो गया।

आज गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी। आज से शिलाओं के रखने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा।

राममंदिर के गर्भगृह के शिलान्‍यास के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रामसदन पहुंचकर वहां भी पूजा-अर्चना की। दक्षिण भारतीय शैली में बने इस मंंदिर का हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया हैै।

अब वह दिन दूर नहीं है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा।

मंदिर को दक्षिण भारतीय शैली में खासतौर पर सजाया गया है। इस मौके पर सीएम का स्‍वागत भी दक्षिण भारतीय शैली में किया गया। पुरोहितों ने मंत्रोंच्‍चार के बीच पूजा-अर्चना सम्‍पन्‍न कराई।

French Open: नोवाक जोकोविच को हराकर पुरूष एकल सेमीफाइनल में राफेल नडाल ने किया प्रवेश

फ्रेंच ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने गत चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को   हराकर पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।नडाल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच को करीब चार घंटे तक चले मुकाबले में 6.2, 4.6, 6.2, 7.6 से मात दी। इसके साथ ही उन्होंने 14वें फ्रेंच ओपन और 22वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम रख दिया।

जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए एक और जादुई रात थी।’ शुक्रवार को 36 वर्ष के होने जा रहे नडाल का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। नडाल और जोकोविच के बीच यह 59वां मुकाबला था और ओपन युग में किन्ही भी दो खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ इतने मैच नहीं खेले हैं।

सर्बिया के नोवाक जोकोविच वर्ल्ड नंबर वन होने के साथ-साथ फ्रेंच ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं। लेकिन, नडाल ने अपने खेल से बताया कि वो ही कोर्ट के असली किंग हैं। उनके आगे टिकना आसान नहीं। वहीं यह आठवीं बार था जब फ्रेंच ओपन में दोनों धुरंधर खिलाड़ियों की खिताबी भिड़ंत हुई थी।

सेमीफाइनल मैच में नडाल का सामना जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव से होगा।  नडाल सबसे ज्यादा 13 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में वो सिर्फ तीन बार हारे हैं और दो बार उन्हें जोकोविच ने मात दी है।

कभी फिल्मी स्टाईल में किया था प्यार का इजहार आज गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग सात फेरे लेंगे दीपक चाहर

टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक 1 जून 2022 को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पिछले कई दिनों से इस तरह की खबरें सामने आ रही थी।हाल ही में  दीपक के शादी के कार्ड की एक तस्वीर सामने आई थी  जिसमें दीपक वेड्स जया लिखा हुआ था.

आगरा के वायु विहार में रहने वाले चाहर और जया फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में फेरे लेंगे। मंगलवार को मेहंदी की रस्म और संगीत समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार 10 बजे हल्दी रस्म और रात नौ बजे विवाह समारोह शुरू होगा।

दीपक चाहर ने पिछले वर्ष अक्टूबर में आइपीएल मैच के दौरान दुबई के एक स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने स्टेडियम में ही एक-दूसरे को रिंग पहनाई थी। खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उन्हें बधाई दी थीं।

शादी समारोह में चाहर के परिवार के लोग तथा अन्य करीबी मित्र भी शामिल होंगे। चाहर की रॉयल शादी के लिए शाही दावत का इंतजाम भी किया गया है।

1999 विश्व कप में सुरों के दम पर टीम इंडिया का जोश बढाने वाले गायक केके की मौत पर खेल जगत में छाया शोक

लोकप्रिय गायक और गीतकार केके का 53 वर्ष की आयु में को एक संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के बाद कोलकाता में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के नजरूल मंच इलाके में एक कॉलेज के कार्यक्रम में परफॉर्म करने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.

उन्होंने साल 1999 विश्व कप में टीम इंडिया का जोश बढ़ाने के लिए जोश ऑफ इंडिया गाने को हिंदी में गाया था।यह गाना मूल रूप से एलबम क्रिकेट मेरी जान का था, जिसमें जोश ऑफ इंडिया गाने को तमिल में एसपी बालाशुब्रमणयम ने गाया था, जबकि हिंदी में इस गाने को केके ने अपनी आवाज दी थी।

अपने प्रदर्शन के बाद, केके ग्रांड होटल गए जहां उन्हें बीमार महसूस हुआ और वे अपने बिस्तर पर गिर पड़े। उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

रात 53 साल की उम्र में केके का निधन हो गया। वो कोलकाता लाइव परफॉर्मेंश के दौरान गिर गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, अब तक उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

1 June: जून माह के पहले दिन आम आदमी को मिली राहत, 135 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

जून महीने का पहला दिन आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.नई कीमतें 1 जून से ही लागू हो गई हैं.देश की प्रमुख गैस कंपनी ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 135 रुपये की की भारी कटौती की है.घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कीमतें घटने से पहले कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये प्रति सिलेंडर था. इससे पहले 1 मार्च को कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 105 रुपये, 1 अप्रैल को 250 रुपये और 1 मई को 102.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे.

19 किलो वाला सिलेंडर 130.50 रुपये से 135 रुपये तक सस्ता हो गया है और इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की भी कीमत 327.00 रुपये घटा दी गई है. इसकी नई दरें एक जून से प्रभावी हो गई हैं.

19 किलोग्राम वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर बुधवार से 135 रुपये सस्ता हो गया है. अब राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 2219 रुपये प्रति सिलेंडर रह गई है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है.