Friday , January 10 2025

News Group

नेपाल में लापता हुए प्लेन के क्रेश होने की खबर आई सामने, हादसे में 22 लोगों के मारे जाने की आशंका

खराब मौसम के बीच नेपाल की सेना ने मुस्तांग जिले में लापता विमान का मलबा सोमवार को खोज निकाला। नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फणींद्र मणि पोखरेल ने सोमवार सुबह बताया कि विमान में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और उसके टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। स्थानीय निवासी इंद्रा सिंह के हवाले से कहा कि शवों के टुकड़े भी इधर-उधर बिखरे पड़े हैं और वे शिनाख्त की हालत में नहीं हैं।

इस विमान पर चार भारतीय नागरिकों समेत कुल 22 लोग सवार थे।दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मानापथ पर्वत के नीचे सनोसवेयर में मिला है। खबर में स्थानीय लोगों के हवाले से कहा गया है कि विमान लांखु नदी के उद्गम स्थल के पास पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और कई हिस्सों में टूटकर बिखर गया।

तारा एयर के मुताबिक, विमान में सवार चार भारतीयों में कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी बांदेकर हैं। इसके अलावा यात्रियों में इंद्र बहादुर गोले, पुरुषोत्तम गोले, राजन कुमार गोले, बसंत लामा, गणेश नारायण श्रेष्ठ, रवीना श्रेष्ठ, रश्मि श्रेष्ठ, रोजिना श्रेष्ठ, प्रकाश सुनुवर, मकर बहादुर तमांग, राममाया तमांग, सुकुमाया तमांग, तुलसी देवी तमांग, अशोक, माइक ग्रीट, उवे विल्नर शामिल हैं। विमान के चालक दल में पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पायलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा हैं।

आर्यन खान ने ड्रग्स मामले में किया बड़ा खुलासा, चार्जशीट में बताया-“…इसीलिए मैंने गांजा पीना शुरू किया”

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में भले ही क्लीन चिट मिल गई हो लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के आरोप पत्र में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।आर्यन खान का नाम पिछले साल अक्टूबर में हुए मुंबई क्रूज के ड्रग्स केस में आया था। अब एनसीबी द्वारा दायर की गई चार्जशीट में आर्यन का नाम नहीं है।

आर्यन ने खुद एनसीबी को पूछताछ में बताया कि अमेरिका में स्नातक की पढ़ाई के दौरान उसे नींद नहीं आती थी, इसलिए उसने 2018 से ही गांजे का सेवन करना शुरू कर दिया था।

एनसीबी की चार्जशीट के अनुसार, आर्यन ने एजेंसी को यह भी बताया कि वह बांद्रा में एक डीलर को जानता है लेकिन उसका नाम या सटीक स्थान नहीं जानता क्योंकि मुख्य रूप से वह (डीलर) उसके दोस्त आचित को जानता है जो मामले में सह आरोपी है।

चार्ज शीट के मुताबिक आर्यन खान ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने साल 2018 में यूएस में गांजा पीना शुरू किया था। उस समय आर्यन यूएस मेंअपनी कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे। ऐसे में उस समय वह नींद ना आने की बीमारी से गुजर रहे थे। उन्होंने इंटरनेट पर कुछ आर्टिकल्स में पढ़ा था कि गांजा पीना इस दिक्कत में मददगार साबित होता है।

आर्यन को एनसीबी ने इसीलिए क्लीन चिट दी क्योंकि उसके पास से न तो ड्रग्स बरामद हुआ था और न ही यह साबित करने के लिए कोई ठोस सुबूत था कि आर्यन ने ड्रग्स को लेकर कोई साजिश रची थी।

फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज़ होते ही Aamir Khan हुए ट्रोल, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट

लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आखिरकार बीते दिन आईपीएल फाइनल मैच के दौरान रिलीज किया गया.आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म में आमिर खान एक पंजाबी सरदार की भूमिका में नजर आ रहे हैंl

फिल्म में करीना कपूर की भी अहम भूमिका हैl ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री काफी मजेदार नजर आ रही हैl फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा हैl फिल्म टॉम हैंक्स अभिनीत 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है. ट्विटर पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है.

लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान को टॉम हैंक्स की नकल करने पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है. कुछ यूजर्स उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे है तो कुछ इस फिल्म के रीमेक को एक गलती बता रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फॉरेस्ट गंप नहीं ये फॉरेस्ट डंप है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, यह पीके और समर (धूम 3) का कॉम्बो लग रहा. पीके का कैरेक्टर और समर की बॉडी लैंग्वेज. सिर्फ शाहरुख सर के कैमियो का है इंतजार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, एलएससी का ट्रेलर अच्छा है, प्रदर्शन सभी शानदार है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैंने आमिर को ऐसा ही काम कई बार करते देखा है ?? एक ने लिखा, औसत!!

आमिर खान को ट्विटर पर मैच के दौरान की गई कमेंट्री के लिए ट्रोल भी किया गया हैl आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर मैच के दौरान लांच किया गया हैl

 

 

अपनी अपकमिंग फिल्म Chakda Express के लिए अनुष्का शर्मा ने शुरू की शूटिंग, गेंदबाज़ी करती आई नजर

अनुष्का शर्मा एक्टिंग में फिल्म चकदहा एक्सप्रेस के जरिए अपनी वापसी के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में अनुष्का, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फास्ट बॉलर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाएंगी।पहले लोगों को लगा कि शाहरुख खान की फिल्म ‘चकदे इंडिया’ की तर्ज पर इसका नाम ‘चकदा एक्सप्रेस’ होगा।
फिल्म की शूटिंग की जानकारी देने वाले अनुष्का के करीबी ने इसका नाम ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ बताया। उनसे जब ये पूछा गया कि झूलन का जन्म तो चकदाह में हुआ है फिर फिल्म के नाम में ये चकड़ा क्यों? तो मामला फिर बूमरैंग हो गया। फिल्म का असल नाम हिंदी में क्या होना चाहिए, इस पर इस सवाल के बाद फिर से मंथन जारी है।
फिल्म का पहला 30 दिन शेड्यूल इंग्लैंड में प्रस्तावित है।अनुष्का लास्ट साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आई थीं। इस फिल्म में अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थे।पहली बार बड़े पर्दे पर अनुष्का क्रिकेट खेलती दिखेंगी इसलिए फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये अनुष्का की पहली स्पोर्ट्स बायोपिक होगी।

कीर्ति कुल्हारी ने आज मनाया अपना 40वां जन्मदिन, देखिए एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी कुछ अहम बातें

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी बॉलीवुड में हमेशा अपने सशक्त और बोल्ड किरदारों की वजह से ही जानी जाती हैं।जिस भी फिल्म या सीरीज में कीर्ति नजर आती हैं, चाहे वह सुपरहिट हो या ना हो लेकिन उनके किरदार को हमेशा पसंद किया जाता है। इसके अलावा कीर्ति अपने लुक्स को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं।

सादगी से भरे उनके चेहरे पर ठहराव और चुलबुलापन दोनों ही नजर आते हैं। कीर्ति सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। फैंस को भी उनसे जुड़ी हर अपडेट का इंतजार रहता है।

अभिनेत्री ने साल 2021 की शुरुआत में अपने पति साहिल सहगल से पांच साल बाद अलग होने का फैसला लिया था। हालांकि उस समय तो अभिनेत्री ने तलाक का कारण नहीं बताया था, लेकिन बाद में उन्होंने कई सारे बयान दिए जो खूब चर्चा में रहे। आज अभिनेत्री अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं।

30 मई 1985 को राजस्थान के झुंझुनू में कीर्ति का जन्म हुआ था। अपने पिता की नौकरी के चलते कीर्ति परिवार समेत मुंबई रहने लगी थीं। उनके पिता नेवी में एक ऑफिसर थे। इसके बाद कीर्ति ने मुंबई से ही पढ़ाई की।

कम ही लोग जानते हैं कि कीर्ति के पास मैनेजमेंट और जर्नलिज्म की डिग्री है। कुछ लोगों का कहना है कि कीर्ति फिल्मी दुनिया में कदम ना रखतीं तो शायद आज वो पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम कमा रही होतीं।

 

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन पर बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, सोनू सूद बोले-“एक और मां का बेटा चला गया”

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू  28 साल के थे। उन्हें मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी।गोली लगने के बाद सिद्धू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सोनू सूद ने भी मूसेवाला की मौत पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में सिंगर अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। मां बेटे के हंसती मुस्कुराती ये तस्वीर देख हर किसी का दिल टूट गया।

वहीं सोनू सूद के कैप्शन ने तो हर किसी की आंखों में आसूं ला दिए। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा-‘एक और मां का बेटा चला गया।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने दिल तोड़ने वाली इमोजी बनाई है।

पूर्व ‘बिग बॉस’ प्रतियोगी और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘किसे दा जवान दे या पुट एस दुनिया तो चला जावे, इस तो वड्डा दुख कोई नहीं हो सकता दुनिया ते। वाहेगुरुजी मेहर करे।’ उनके ट्वीट का अर्थ है कि दुनिया में इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं है कि कोई अपने छोटे बच्चे को खो दे। भगवान, वाहे गुरु जी मेहर करें।

पंचायत सहायक के पदों पर यहाँ 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक पदों पर बंपर नौकरियां निकली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शीघ्र ख़त्म होने वाली है.  इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द भर्ती के लिए आवेदन जमा कर लें.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन की आरभिंक दिनांक- 18 मई 2022
आवेदन की आखिरी दिनांक- 3 जून 2022

शैक्षणिक योग्यता:-
भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक, इसके लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कैंडिडेट्स को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जिसके लिए उसने आवेदन किया है.

आयु सीमा:-
भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो 18 से 40 वर्ष तक के कैंडिडेट्स पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

चयन प्रक्रिया:-
पदों पर अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. जो कि 18 से 25 जून तक जारी की जाएगी. वहीं 26 से 28 जून तक पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे.

कैसे करें आवेदन?
पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के ऑफिशियल पोर्टल panchayatiraj.up.nic.in पर विजिट करना होगा.

 

Petrol-Diesel के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ चेक करें अपने शहर का रेट

शहरों के पेट्रोल और डीजल  के लेटेस्ट दाम अपडेट कर दिए हैं.  आज 30 मई 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद एक लीटर से कुछ ज्यादा पेट्रोल मिलने लगा है।कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ये राहत ही है

दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत  96.72 रुपये हो गई है. डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है.देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत  111.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है.21 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं.

जिसके बाद तेल के दाम कम हो गए थे. इससे कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

 

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 623 अंक चढ़ा

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 623 अंक यानी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 55,507 पर खुला है और निफ्टी 175 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 16,527.60 पर खुलने में कामयाब रहा है.

दोनों इंडेक्स जोरदार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 600 अंक उछलकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 150 अंक उछलकर खुला।

अपनी अलग-अलग योजनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ‘जन समर्थ’ पोर्टल लॉन्च करने जा रही है। इसकी मदद से आम लोगों के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा चलाई जाने वाली अलग-अलग स्कीम को एक्सेस करना आसान हो जाएगा। इनके अलावा, शेयर बाजारों की बात करें तो यह अस्थिर बने हुए हैं।

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुलकर अंत में जबरदस्त बढ़त लेते हुए बंद हुआ।चढ़ने वाल शेयरों पर नजर डालें तो इंफोसिस 2.89 फीसदी, यूपीएल 2.56 फीसदी, एचसीएल टेक 2.44 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.42 फीसदी, ग्रासिम 2.39 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.29 फीसदी, विप्रो 2.27 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.09 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.95 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

कुछ स्पाइसी खाने का मन हैं तो बनाए स्प्रिंग रोल्स देखे इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री

– 1 उबला आलू मैश किया हुआ
– 1/3 कप लाल प्‍याज कटी हुई

– 1/3 कप धनिया कटा हुआ
– 1 अंडा फेंटा हुआ- नमक
– 4 कप तेल
– चाट मसाला स्वाद अनुसार
– राइस रैपिंग पेपर

बनाने की विधि

1 चम्‍मच मैदा में 3 चम्‍मच पानी डालकर सबसे पहले आपको एक स्मूथ पेस्ट तैयार करना है। अब भरावन की सामग्रियों को मिक्‍स कर लें। किचन की स्‍लैब पर या फिर एक थाली पर स्‍प्रिंग रोल रैपिंग पेपर रखें। इस पर आपको भरावन रखना है।

अब अगर आपको इसे अच्छे से रैप करना है तो मैदे और पानी का तैयार पेस्‍ट प्रयोग कर के किनारों को चिपकाएं। इसी तरह से कई सारे रोल तैयार कर लें और गरम तेल में गोल्‍डन ब्राउन होने तक तल लें। फिर इन्‍हें छान कर प्‍लेट पर निकालें और चटनी के साथ सर्व करें।