Saturday , January 11 2025

News Group

PM Visit LIVE: गुजरात दौरे पर बोले पीएम मोदी-“सपनों का भारत बनाने के लिए किए ईमानदार प्रयास…”

पीएम नरेन्द्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े दस बजे राजकोट के अटकोट में नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे। सहकारी संस्थाओं के प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे.

यहां उन्होंने नवनिर्मित माटुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ‘सहकार से समृद्धि’ पर विभिन्न सहकारी संस्थाओं के नेताओं के संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। जहां वह कलोल में निर्मित नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ के बयान में कहा गया कि गुजरात का सहकारी क्षेत्र पूरे देश के लिए आदर्श रहा है. राज्य के सहकारी क्षेत्र की 84,000 से अधिक सोसायटी में करीब 231 लाख सदस्य हैं.यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी राजकोट में नवनिर्मित ‘मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल’ जाएंगे.

आधी रात को गायब हुई शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ की 25 लाख की नेमप्लेट, यहाँ जानिए पूरा मामला

बॉलिवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान के आलीशान घर ‘मन्नत’ के बाहर लगी नई नेम प्लेट कथिततौर पर गायब हो गई है। गौरी खान और शाहरुख खान ने अपने घर की नेम प्लेट बदली थी।अब खबर ये आ रही हैं की शाहरुख की टीम ने अस्थायी तौर पर नेमप्लेट को हटा दिया है। इसका  कारण यह है कि इसका एक हीरा नीचे गिर गया।

शाहरुख खान  के घर के बाहर लगी ये नेम प्लेट नहीं है। मन्नत नाम की ये चमचमाती नेम प्लेट जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही थी। फिलहाल किंग खान के घर के बाहर नजर नहीं आ रही है। स नेमप्लेट को घर के गार्डन में रखा गया है और इसकी मरम्मत के बाद फिर से मन्नत के बाहर लगा दिया जाएगा।

ढेरों फैंस से लेकर टूरिस्ट मुंबई में शाहरुख खान के घर की एक झलक देखने पहुंचते है ईद के मौके पर शाहरुख की एक झलक पाने के लिए फैंस मन्नत के बाहर उमड़े थे। शाहरुख ने भी फैंस को निराश नहीं किया और वह हमेशा की तरह अपनी बालकनी में आए और फैंस का अभिवादन किया।ऐसे में कई फैन ने नोटिस किया कि शाहरुख खान के मन्नत के बाहर से नेमप्लेट गायब है। कई यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं।

75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिला जूही पारेख का बोल्ड लुक, बनीं ऐसा करने वाली पहली गुजराती महिला

फिल्मकार जूही पारेख मेहता ने कांस फिल्म फेस्टिवल में गुजरात का नाम रोशन कर दिया।  फ्रांस में 75 वें कान फिल्म समारोह में रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की गुजराती महिला बन गईं।

पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सबसे कम उम्र की गुजराती बाला को इस तरह रेड कारपेट वेलकम मिला। जूही आने वाली फिल्म “सफेद” की सह निर्माता हैं।

 सफेद की सह-निर्माता हैं, जो संदीप सिंह के निर्देशन में पहली फिल्म है, जिन्होंने मैरी कॉम, अलीगढ़, सरबजीत और झुंड जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों का निर्माण किया है।जूही बताती हैं कि बनारस में महज 11 दिन में फिल्म “सफेद” की शूटिंग पूरी कर ली गई थी। फिल्म में काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस के घाट और कई ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘एक बच्चे के रूप में, मैं हमेशा ग्लैमर ग्लिट्ज और रेड कार्पेट पर दिवाओं से रोमांचित थी। मुझे फैशन पत्रिकाएं पढ़ना और कल्पना करना याद है कि कैसे प्रमुख महिलाएं रेड कार्पेट पर चलती हैं। ”

शो खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने के लिए केपटाउन रवाना हुए कंटेस्टेंट, पहले ही रो पड़ीं शिवांगी जोशी

रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है.’खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में होगी।

एयरपोर्ट से जुड़ा शिवांगी जोश का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीते दिनों ही खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए सृति झा, मुनव्वर फारूकी , रुबीना दिलैक  और बिग बॉस फेम राजीव अदातिया का नाम फाइनल हुआ है

इस लिस्ट में शिवांगी जोशी का भी नाम जुड़ चुका है। वीडियो में एक्ट्रेस काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने पैर छूकर मम्मी का आशीर्वाद लिया। शिवांगी जोशी के जाने के वक्त उनकी मम्मी की आंखों में आंसू नजर आए। उनके अलावा जन्नत जुबैर भी जाते-जाते भावुक नजर आईं।

इस बार शो में कई नये चेहरे नजर आएंगे, जो खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे. रुबीना दिलाइक, प्रतीक सहजपाल, अनेरी वजानी, निशांत भट, राजीव अदतिया, शिवांगी जोशी, सृति झा, कनिका मान, मुनव्वर फारुकी एक -दूसरे को शो में कड़ी टक्कर देंगे. कंटेस्टेंट केपटाउन के लिए रवाना हो गए है.

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ ने रिलीज़ के पहले दिन की इतनी कमाई, डाले कलेक्शन पर एक नजर

आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’  सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अनेक को रिव्यूज तो अच्छे मिले लेकिन कम ही लोगों ने सिनेमाघर का रुख किया।आयुष्मान खुराना की फिल्म को अपनी मार्केटिंग रणनीति का भी खामियाजा उठाना पड़ रहा है।

आयुष्मान खुराना की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्मों में ‘अनेक’ का नाम भी शामिल हो गया। शुरुआत से ही माना जा रहा था कि ये फिल्म मास के लिए नहीं बल्कि क्लास के लिए है।

फिल्म के अपेक्षित संख्या में होर्डिंग न लगने और फिल्म का इसके लक्षित दर्शक वर्ग के बीच प्रचार न होने से सिनेमा के सुधी दर्शक ये फिल्म देखने पहुंचे नहीं और आम जनता की समझ में आने वाली ये फिल्म है नहीं।देश में ये फिल्म करीब 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को पूरे देश में शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 2.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।लोगों ने अनेक की बजाए थिएटर में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ देखना ज्यादा पसंद किया। इसके साथ ही अनीस बज्मी की इस हरर कॉमेडी ने दूसरे हफ्ते में भी अपना जलवा बरकरार रखा है।

स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के लुक में नजर आए रणदीप हुड्डा, आप भी देखिए

स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 139वीं जयंती के अवसर पर फिल्म के निर्माताओं रणदीप हुड्डा का पहला लुक जारी कर दिया है।अब जल्द ही उन्हें अगली बायोपिक में देखा जाने वाला है, जिसमें स्वतंत्र सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारा जाएगा.

इसमें उन्हें वी.डी. सावरकर की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. अब आधिकारिक तौर पर भी इस फिल्म का ऐलान हो गया है.इस पोस्टर में लिखा है, ‘हिंदुत्व धर्म नहीं, इतिहास है’।

निर्देशन महेश मांजरेकर की अपकमिंग बायोपिक में अभिनेता रणदीप हुड्डा राजनेता, कार्यकर्ता और लेखक विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस साल अगस्त महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।

निर्माताओं के अनुसार, यह एक अलग स्पेक्ट्रम से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को उजागर करेगा. इस फिल्म को महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित किया जाएगा. अब इस फिल्म को लेकर रणदीप खुद भी काफी उत्साहित हैं.

चंपावत के चुनाव में प्रचार गरमाने के लिए रण में उतरे सीएम योगी, धामी के समर्थन में आज करेंगे जनसभा

उत्तराखंड: चंपावत उपचुनाव के मैदान में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी सीएम पुष्कर धामी के समर्थन में चुनाव मैदान में नजर आएंगे.योगी के दौरे से प्रचार में जुटी रहे भाजपाई उत्साहित है।धामी के समर्थन में प्रचार के दौरान वह एक जनसभा भी करेंगे।

प्रचार के आखिरी दौर में मुख्यमंत्री धामी ने भी समर में मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा के सभी पदाधिकारियों, सरकार के कई मंत्रियों और प्रमुख नेताओं ने चंपावत में डेरा जमा रखा है।

चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल सबसे बड़े चेहरे योगी आदित्यनाथ को अब बीजेपी चंपावत के मोर्चे पर उतारने जा रही है.

जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, प्रचार जोर पकड़ रहा है। स्टार प्रचारक के तौर पर शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चंपावत पहुंचेंगे।

देवभूमि उत्तराखंड से योगी आदित्यनाथ का जो गहरा नाता है उसे सभी लोग बखूबी जानते हैं और जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ का भी उत्तराखंड से लगाव है , बीजेपी भी यह मान कर चल रही है कि इसका फायदा चंपावत उपचुनाव में बीजेपी को मिलेगा .

 

Women T20 Challenge: सुपरनोवास और वेलोसिटी के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला, देखें मैच अपडेट

Women T20 Challenge का फाइनल मुकाबला आज सुपरनोवास और वेलोसिटी के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।तीनों टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला जीता है. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर सुपरनोवा और वेलोसिटी फाइनल में खेलेगी.

उनकी नजर इस ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्ज़ा करने पर होगी।  वेलोसिटी की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेगी।फाइनल मुकाबला सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच खेला जायेगा.

ट्रेलब्लेजर खराब रन रेट के कारण बाहर हो गयी. तीनों टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला जीता है. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर सुपरनोवा और वेलोसिटी फाइनल में खेलेगी.

इससे पहले वेलोसिटी की टीम 2 बार इस टूनामेंट का फाइनल खेल चुकी है, लेकिन वह एक भी बार इस टूर्नामेंट को जीत नहीं पाई।पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम बल्लेबाजों की काफी मदद करती है. यहां गेंद सीधे बल्ले पर आता है. मुंबई की तरह यहां रात गहराने पर ओस ज्यादा नहीं होती है. ओस से खेल प्रभावित नहीं होता है.

अब वेलोसिटी की टीम के पास Women T20 Challenge की ट्रॉफी जीतने का पूरा मौका होगा। लेकिन दूसरी तरफ सुपरनोवास की टीम है, मैच जीतने के बावजूद ट्रेलब्लेजर्स अपने नेट रन रेट के आधार पर अभियान से बाहर हो गयी.

नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में किया प्रवेश, ऐसा रहा पूरा मुकाबला

IPL 2022 की Closing Ceremony में अपना रंग जमाने आएँगे बॉलीवुड के ये सितारे, ऐसा होगा पूरा कार्यक्रम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंच गया है। लीग स्टेज के 66 मुकाबले अभी तक पूरे हो चुके हैं और 4 लीग मैच बाकी हैं। इस सीजन में कुल 70 लीग मैच खेले जा रहे हैं। 29 मई की शाम बीते करीब 2 महीनों से जारी IPL 2022 का सफर थम जाएगा.

 फाइनल में खिताबी लड़ाई गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स  के बीच है.अब आईपीएल चैंपियन नया होगा या पुराना ये तो मुकाबले के बाद पता चलेगा. लेकिन उससे पहले होगी इस लीग की क्लोजिंग सेरेमनी , जिसमें एआर रहमान, रणवीर सिंह जैसी बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां थिरकते और अपना परफॉर्मेन्स देते दिख सकती हैं.

IPL में आखिरी बार क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन साल 2018 में हुआ था. क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले होगा. ब्रॉडकास्टर के मुताबिक आयोजन का समय शाम 6 बजकर 25 मिनट से हैं. जबकि गुजरात और राजस्थान के बीच फाइनल की जंग रात 8 बजे से शुरू होगी

प्लेऑफ के क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में होंगे। वहीं क्वालीफायर 2 और खिताबी मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा। इसी बीच 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव होने की खबरें सामने आ रही हैं।