Saturday , January 11 2025

News Group

उत्तराखंड: भारी भीड़ के चलते चारधाम यात्रा के दौरान 40 लोग परिवार से बिछड़े, पर्यटन पुलिस ने की मिलाने में मदद

चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हैं।बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान 40 लोग परिवार से बिछड़ गए थे।

इन्हें पर्यटन पुलिस की मदद से परिजनों से मिलाया गया।सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड, पीआरडी तथा पीएससी तैनात की गई है।

किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चारों मार्गों पर एसडीआरएफ की टोलियां भी तैनात हैं। पर्यटन विभाग की ओर से चारों धामों की धारण क्षमता के अनुरूप ही ऑनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं।

पर्यटन विभाग की ओर से चारों धामों की वहन क्षमता के अनुरूप ही आनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं। जिन यात्रियों ने यात्रा की टिकट बुक करा ली है और वे बिना पंजीकरण के ही दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ चुके हैं।

जिन यात्रियों ने अनभिज्ञतावश अपनी ‌यात्रा की टिकट बुक करा ली हैं और वे बिना पंजीकरण के ही दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड आ चुके हैं एसडीआरएफ ने 26 मई को शाम पांच बजे तक कुल लगभग 846 ऑनलाइन पंजीकरण किए गए।

सपना चौधरी ने कुछ इस तरह दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब, वीडियो में कहा-“कुछ फटफटियों से सुनते…”

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सपना की बुलंदियों के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं।  हरियाणवी क्वीन की लोकप्रियता जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ रही हैं।

सपना सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। उनके फैंस उनकी वीडियोज और गाने के लिए बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। लाखों फैंस और समर्थकों के अलावा कई लोग ऐसे भी हैं,।

अब सपना ने एक वीडियो शेयर कर साफ कर दिया है कि वह चुप नहीं रहने वाली हैं।सपना से इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया हैहरियाणा की एक छोटी सी लोक कलाकार का पूरे देश में छा जाना वाकई कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है, लेकिन इसके पीछे की जो मेहनत है वो भी नकारी नहीं जा सकती. सपना ने जमीन से आसमां तक का सफर तय किया और अपने विरोधियों को तगड़ा जवाब दिया.

सपना ने इस खास मौके पर अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए ट्रोल्स को फटकार लगाई। उन्होंने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ये सब आपका प्यार ही है, जिसकी वजह से सपना- सपना चौधरी है। हर साल कुछ फटफटियों से सुनते हैं अब सपना खत्म हो गई है। अब वो बात नहीं रही,लेकिन ये आपका प्यार ही है जो हर बार बात और बड़ी बना देता है।’

ताबड़तोड़ कमाई कर रही कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2, बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री

कार्तिक आर्यन  की फिल्म भूल भुलैया 2  लगातार शानदार बिजनेस कर रही है। अनीस बज्मी की इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।फिल्म 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करने के बाद फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर ही रही है. 7वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया.

अभी फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 5 दिन ही हुए हैं। अब तक कार्तिक आर्यन  ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया हैं। महज चार दिन के भीतर ही भूल भुलैया 2 ने 66 करोड़ की कमाई कर डाली थी।

कार्तिक आर्यन की फिल्म से पहले रनवे 34, हीरोपंती 2, बच्चन पांडे, जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था. भूल भुलैया 2 2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बनकर उभरी. पिछले दिन फिल्म ने 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.

खैर पहले मंगलवार की भूल भुलैया 2 इसी साल रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी से कमाई के मामले में पीछे रह गई है। विवेक अग्निहोत्री  की द कश्मीर फाइल्स ने पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ कमाए थे।

हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए आई दुखद खबर, 67 की उम्र में रे लिओटा का निधन बॉलीवुड स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

अमेरिका के मशहूर अभिनेता रे लिओटा का  67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। खबरों की मानें तो वह डोमिनिकन गणराज्य में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान नींद में ही उनकी मृत्यु हो गई। हॉलीवुड के तमाम सितारे भी सदमें में हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के एक्टर्स भी रे लिओटा के निधन से काफी दुखी हैं.

ऐसे में हॉलीवुड के कई सितारों समेत बॉलीवुड के भी कई एक्टर्स ने रे लिओटा को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रियंका चोपड़ा उनके सहयोगी जेनिफर एलन ने कहा कि लिओटा डेंजरस वाटर्स फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

गुडफेलस में रिओटा के साथ काम कर चुकी सह लोरेन ब्रैको ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं रे के बारे में यह भयानक खबर सुनकर पूरी तरह से टूट गई हूं मैं दुनिया में कहीं भी जाती हूं और लोग मेरे पास आते हैं और मुझे बताते हैं कि उनकी पसंदीदा फिल्म गुडफेलस है।

रणवीर सिंह से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक बॉलीवुड के कई सितारों ने भी हॉलीवुड एक्टर रे लिओटा को श्रद्धांजलि दी. रणवीर ने भी अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दिग्गज हॉलीवुड कलाकार के लिए एक पोस्ट किया था.

तो क्या सच में लाइमलाइट में आने के लिए सुष्मिता सेन की भाभी ने की थी पति से लड़ाई, खुद एक्ट्रेस ने अब बताई सच्चाई

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पिछले साल 7 जून को कोर्ट मैरिज की थी। इस बीच लगातार ऐसी खबरें आ रही है कि दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है।कुछ महीनों पहले ही दोनों के बीच में अनबन की खबरें सामने आईं थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया था कि चारू और राजीव के बीच बात इतनी आगे बढ़ गई है कि हो सकता है.

राजीव सेन के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुलह करने की बात पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर टनल के आखिर में कोई लाइट होगी, तो मैं निश्चित रूप से इसे देखूंगी। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि हम साथ हैं या नहीं। मैं अभी बस यह कह सकती हूं कि वह दिल्ली है और मैं यहां मुंबई में हूं। मैं भी उतना ही जानती हूं जितना आप लोग जानते हैं। भविष्य में क्या होगा, इसके लिए भगवान मुझे रास्ता दिखाएं। मैंने अब सब कुछ उस पर छोड़ दिया है।”

वो जल्द ही तलाक भी ले लें।ऐसे में चारू ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट से शादी की सभी फोटोज भी डिलीट कर रही हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको एक्ट्रेस की शादी की फोटोज से रूबरू कराने जा रहे हैं।

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा-‘यह चिंताजनक है। मुझे बुरा लगता है और मैं सोचती भी हूं कि क्या होगा, जब जियाना ये सब चीजें पढ़ेगी। आप उन चीजों को नहीं मिटा सकते जो एक बार इंटरनेट पर आ चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश की बेटी ने देश का नाम किया रौशन, उपन्यास ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ को मिला बुकर प्राइज़

भारतीय लेखिका गीतांजलि श्री के हिंदी उपन्यास ‘रेत समाधि’ के अंग्रेजी अनुवाद ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ को इस साल का बुकर पुरस्कार मिला है।यह विश्व की उन 13 पुस्तकों में शामिल थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए लिस्ट में शामिल किया गया था.

गीतांजलि श्री ने कहा, मेरे और इस पुस्तक के पीछे हिंदी और अन्य दक्षिण एशियाई भाषाओं में एक समृद्ध और साहित्यिक परंपरा है. इन भाषाओं के कुछ बेहतरीन लेखकों को जानने के लिए विश्व साहित्य अधिक समृद्ध होगा. इस तरह की बातचीत से जीवन की शब्दावली बढ़ेगी.

अमेरिकन राइटर-पेंटर डेज़ी रॉकवेल ने टॉम्ब ऑफ सैंड के नाम से इस उपन्यास का इंग्लिश में अनुवाद किया। टॉम्ब ऑफ सैंड बुकर जीतने वाली हिंदी भाषा की पहली किताब है। साथ ही किसी भी भारतीय भाषा में अवॉर्ड जीतने वाली पहली किताब भी है।

गीतांजलि श्री उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से ताल्लुक रखती हैं. श्री तीन उपन्यास और कई कथा संग्रह की लेखिका हैं. उनकी कृतियों का अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, सर्बियन और कोरियन भाषाओं में अनुवाद हुआ है

तो क्या जल्द आएगा शहीद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का सीक्वल, निर्माताओं ने किया कन्फर्म

निर्माता भूषण कुमार और मुराद खेतानी शाहिद कपूर द्वारा निभाए गए कबीर सिंह के चरित्र को और अधिक तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।’कबीर सिंह’ शाहिद कपूर के करियर की वो फिल्म है, जिसने उन्हें 250 करोड़ के क्लब में एंट्री दिलाई थी।

निर्माता वर्तमान में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने हिंदी फिल्म उद्योग को बहुत राहत दी है।फिल्म की मेगा-सफलता के कारण, फिल्म के निर्माता टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने फ्रैंचाइज़ी के साथ जारी रखने की पुष्टि की है।

एक इंटरव्यू के दौरान जब भूषण कुमार से पूछा गया कि उनकी कौन सी फिल्म को फ्रेंचाइजी में बदलना चाहिए तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, दोनों ने सीक्वल की पुष्टि की और कहा, “हम निश्चित रूप से भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी को आगे ले जा रहे हैं। परिसर में पर्याप्त गुंजाइश है और हम सही समय पर अधिक विवरण की घोषणा करेंगे।”

न केवल भूल भुलैया 2, बल्कि निर्माता जोड़ी भी अपनी पहली ब्लॉकबस्टर प्रोडक्शन कबीर सिंह (2019) को एक फ्रैंचाइज़ी के रूप में आगे ले जाने की योजना बना रही है। “मुझे लगता है, हमारी फिल्म कबीर सिंह निश्चित रूप से एक फ्रैंचाइज़ी में बदली जा सकती है। यह एक प्रतिष्ठित चरित्र है और इसे दूसरे भाग में लिया जा सकता है।”

इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष टीम ने किया क्वालीफाई

भारत की युवा पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम क्वार्टर में छह गोल के साथ यहां इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई किया।परिणामस्वरूप धारकों को एशिया कप के नॉकआउट चरण में ले जाया गया

इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ना सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर हो गई बल्कि उसकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद भी टूट गई क्योंकि इस टूर्नामेंट से सिर्फ शीर्ष तीन टीम ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बना पाएंगी।

परिणाम ने न केवल पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, बल्कि विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उनकी उम्मीदों को भी धराशायी कर दिया क्योंकि यहां शीर्ष तीन टीमों को ही बड़े आयोजन के लिए टिकट दिया जाएगा।

भारत, मेजबान होने के नाते, वर्ष के अंत में विश्व कप खेलेगा और इसलिए हॉकी इंडिया ने युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के लिए भेजने का फैसला किया।

भारत को इसके बाद लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से अंतिम को दिपसान ने गोल में बदला। दिपसान ने 42वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर अपना दूसरा गोल दागा। दिपसान दो पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने में नाकाम रहे लेकिन बेलिमागा ने दो मिनट में दो गोल दागे।

 

आज शाम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा दूसरा आईपीएल क्वालीफायर मैच

 इंडियन प्रीमीयर लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 7:30 बजे खेला जाएगा।आईपीएल 2022 का नजारा 27 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में देखा जा सकता है।

इस मैच को दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर के तौर पर देखा जा सकता है। RR vs RCB की टीमें इस मैच को जीतकर इस सीजन का फाइनल मैच खेलना चाहती हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े। गुजरात के खिलाफ फाइनल मैच कौन सी टीम खेलेगी?

मुकाबले में सबसे ज्यादा 112 रन रजत पाटीदार ने बनाए जिसके लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया । क्वालीफायर 2 का मुकाबला दोनो टीमो के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है। जो भी टीम आज के मुकाबले को जीतती है उस टीम का फाइनल का टिकट सुनिश्चित हो जायेग और जो टीम हारेगी वो बाहर हो जायेगी। दोनो टीमो के लिए ये मुकाबला करो और मरो का होने वाला है।

सबसे पहले बात करते हैं राजस्थान की टीम की। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने 2008 के बाद से कोई फाइनल मैच नहीं खेला है। जबकि बैंगलोर की टीम 2016 के बाद से फाइनल में नहीं पहुंची है।

शुरूआत में तो कार्तिक और रजत पाटीदार के कैच छूठे लेकिन उसके बाद उन कैचो का खिमियाजा लखनऊ की टीम को चुकाना पड़ा। रजत पाटीदार ने 54 गेंदो में 12 चौके और 7 छक्को की मदद से ताबड़तोड 112 रनो की शतकीय पारी खेली और दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदो में 5 चौके और एक छक्के के साथ 37 रनो की तेज पारी खेली थी।

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक आईपीएल में एक भी खिताब नहीं जीता है। RR vs RCB ने अब तक 27 मैच खेले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दबदबा था। बता दें कि आरसीबी को 13 मैचों में जीत का स्वाद चखना था।

HBD Ravi Shastri: जब पाकिस्तानी खिलाड़ी पर जूते से हमला करने वाले थे रवि शास्त्री, ये थी वजह

टीम इंडिया के हेड काक रह चुके रवि शास्त्री का भी अपना स्टाइल है.27 मई यानी आज के दिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, डायरेक्टर और हेड कोच रहे रवि आज पूरे 60 साल के हो गए हैं. . 27 मई, 1962 को मुंबई में पैदा हुए. रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट मैच और 150 वनडे खेले.

अंतर्राष्ट्रीय करियर में रवि शास्त्री ने करीब 7000 रन बनाए और अपने नाम उन्होंने 280 विकेट भी किये. रवि शास्त्री की छवि लोगों के सामने बिंदास इंसान की है और अपने करियर में भी उन्होंने ऐसा ही खेल दिखाया.

जिंदगी के 60 वसंत देख चुके रवि शास्त्री से जुड़ी अनगिनत कहानियां है. अभी पिछले साल जो उन्होंने अपनी किताब ‘स्टारगेजिंग’ लॉन्च की थी, उसमें अपनी लाइफ से जुड़ी उन्होंने ऐसी कई सारी घटनाओं का जिक्र किया है. एक घटना तो पाकिस्तानी खिलाड़ी पर जूते से हमला करने से जुड़ी है, जिसका जिक्र भी उन्होंने अपनी उस किताब में किया है.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने टेस्ट करियर का आगाज नंबर 10 के बल्लेबाज के तौर पर किया था  शास्त्री ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में 17 मैचों में 44 से ज्यादा की औसत से 1101 रन ठोके. बतौर ओपनर रवि शास्त्री ने 4 टेस्ट शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था.