Friday , January 10 2025

News Group

पिता सुनील दत्त की याद में संजय दत्त हुए भावुक, पुण्यतिथि पर कहा-“आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे पापा, आई मिस यू”

संजय दत्त  के पापा और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-फिल्ममेकर सुनील दत्त  का निधन 25 मई 2005 को हुआ था. सोशल मीडिया पर थ्रोबैक तस्वीर कर उन्हें याद करते हुए एक्टर भावुक हो रहे हैं.अपने पिता की याद में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने उनकी पुण्यतिथि पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है.

सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर अपने पापा सुनील दत्त के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. बेहद भावुक पोस्ट लिख कर अपने पापा को श्रद्धांजलि दी है.

संजय दत्त ने उन्हें याद करते हुए लिखा कि ‘अच्छे-बुरे हर हालात में आप हमेशा मुझे रास्ता दिखाने और रक्षा करने के लिए थे. आप मेरी ताकत, प्रेरणा और हर जरूरत में सहारा थे…एक बेटे को जो कुछ चाहिए होता है . आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे पापा, आई मिस यू’.

साल 1955 में फिल्म ‘रेलवे स्टेशन’ से सुनील दत्त ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.संजय दत्त के करियर से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ की मुश्किलों में सुनील दत्त ही थे जो उनकी ढाल बन कर खड़े रहे.आखिरी बार फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में नजर आए थे.

कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान जब सोनाली बेंद्रे के शरीर पर रह गए थे 23-24 इंच के निशान एक्ट्रेस का हुआ था ये हाल

बॉलीवुड में कई चेहरे कैंसर का दर्द झेल चुके हैं जिनमें गुजरे जमाने की एक्ट्रेस मुमराज से लेकर मनीषा कोईराला, संजय दत्त, कमाल राशिद खान राकेश रोशन के नाम शामिल हैं।खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक सोनाली बेंद्रे का नाम भी शामिल है ‘द ब्रोकन न्यूज’ वेब सीरीज के जरिए सोनाली डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज में सोनाली एक जर्नलिस्ट की भूमिका में देखी जाएंगी.

एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान का समय उनके लिए कितना दर्दनाक था. हालांकि उन्होंने उन दर्दनाक अनुभव के बाद अब जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण काफी बदल गया है.

रिपोर्ट के अनुसार सोनाली ने कहा- ‘गोल्डी और मैं जो कहते हैं वह BC और AC है जो कैंसर से पहले और कैंसर के बाद होता है। आप किसी चीज से गुजरते हैं और आप कुछ सबक सीखते हैं। यदि आपने ये नहीं सीखा है तो यह वास्तव में दुखद है।

बता दें कि वर्ष 2018 में सोनाली को हाई ग्रेड का कैंसर डाइग्नोस हुआ था, जिसके बाद पांच महीने तक न्यूयॉर्क में सोनाली का इलाज चला था.

Rubina Dilaik ने पहनी गुलाब के फूल वाली ड्रेस, जिसे देख एक्ट्रेस के मुरीद हुए नेटिजेंस

टीवी सीरियल की मशहूर बहू एक्ट्रेस रुबीना दिलैक एक बार फिर से अपनी फोटो को लेकर सुर्खियों में हैं.बीना जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने ही वाली हैं। एक्टिंग के साथ-साथ रुबीना अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

हाल ही में रुबीना ने सोशल मीडिया पर कई सारे फोटो शेयर किए हैं. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो के शेयर होते ही फैंस ने अपने होश खो दिया है.

बिग बॉस 14 की ट्राफी जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता पहले से कई गुना और बढ़ गई है. एक्ट्रेस ने हमेशा छोटे पर्दे पर संस्कारी बहू और बेटी का किरदार निभाया है.

लेटेस्ट तस्वीरों में रुबीना बिग रोज थीम वाली ड्रेस में कहर ढा रही हैं। डार्क और बेबी पिंक कॉम्बीनेशन की ड्रेस कैरी कर रुबीना लोगों को क्लीन बोल्ड कर रही हैं। हसीना ने अपने मेकअप फूशीया पिंक से साथ यूथफुल रखा है।

 

टी20 चैलेंज: माया सोनवणे के गेंदबाजी एक्शन ने उड़ा दिए सबके होश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये विडियो

महिला टी20 चैलेंज के दो मैच पूरे हो चुके हैं और सुपरनोवाज की टीम ने फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।मैच में दीप्ति शर्मा की वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवा के बीच टकराव देखा गया।

दूसरे मैच में वेलोसिटी ने उसे सात विकेट से हराया और सुपरनोवाज का फाइनल खेलना तय हो गया। अब ट्रेबलेजर्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।

महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट के दूसरे मैच में माया ने अजीबोगरीब गेंदबाजी की, उनकी गेंदबाजी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. माया की बॉलिंग का ये एक्शन वाकई अजीब है, आप भी इस वीडियो को देखकर अपना सिर पकड़ लेंगे.

उनके गेंदबाजी एक्शन के लिए उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज पॉल एडम्स से की जा रही है क्योंकि वह अपने शानदार गेंदबाजी एक्शन के कारण भी काफी चर्चा का विषय रहे हैं।

सुपरनोवाज और वेलेसिटी के मैच में एक मिस्ट्री गर्ल ने सबी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं, वेलोसिटी के लिए खेलने वाली माया सोनावने ने अपने खास एक्शन के चलते सुर्खियां बटोरी।

जो विल्‍फ्रेड सोगा ने टेनिस को कहा अलविदा, करियर के आखिरी मुकाबले में इमोशनल हुए खिलाडी

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पूर्व उपविजेता और दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा ने कैस्पर रूड से पहले दौर में हारने के बाद रोलैंड गैरोस में टेनिस को अलविदा कह दिया।रूड ने सोंगा ने 6-7, 7- 6, 6- 2, 7- 6 से हराया. अपने करियर के आखिरी मुकाबले के दौरान सोंगा फूट फूटकर रोने लगे.

अपने करियर में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान तक पहुंचे सोंगा 2008 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल तक पहुंचे और डेविस कप विजेता फ्रांस की टीम के सदस्य रहे. उनका करियर हालांकि चोटों से प्रभावित रहा और पिछले साल 36 वर्ष का होने पर उन्होंने साल में 18 मैच खेलना ही तय किया था.

37 वर्षीय सोंगा, जिन्होंने पिछले महीने फ्रेंच ओपन के बाद संन्यास लेने की घोषणा की थी, उन्हें 6-7 (6/8), 7-6 (7/4), 6-2, 7-6 (7/ 0) नॉर्वेजियन आठवीं वरीयता प्राप्त। सोंगा ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि दुनिया को जल्द ही उतनी ही शांति मिलेगी, जितनी आज मुझे मिली। धन्यवाद रोलांड गैरोस। धन्यवाद मिस्टर टेनिस। आई लव यू।”

सोंगा के करियर की हाइलाइट्स का एक वीडियो श्रद्धांजलि स्टेडियम के अंदर खेला गया क्योंकि दोस्त, परिवार और साथी खिलाड़ी उनके सेवानिवृत्ति समारोह के लिए अदालत में एकत्र हुए थे।

आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर अब 29 मई को होगा रिलीज़, इस रोल में दिखेंगे एक्टर

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी समय से इंटरनेट पर चर्चा का दौर बना रही है

जो इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल ङ्क्षसह चड्ढा का ट्रेलर 29 मई 2022 को रिलीज होगा।यह न सिर्फ आने वाली फिल्म का करिश्मा ही है जिसने नेटिजन्स को बार-बार उत्साहित किया है, बल्कि परफेक्शनिस्ट स्टार के पहले कभी नही किए गए पैंतरे भी है जिसने लोगों को चैंकाया है.

इसमें गाने को बिना किसी विजुअस्ल के जारी करने से लेकर सिंगर्स, लीरिसिस्ट, कंपोजर्स और तकनीशियनों को सुर्खियों में लाने तक, आमिर अपकमिंग रिलीज का प्रचार करने के लिए अनोखी रणनीतियों के साथ आए हैं.

इस फिल्म का ट्रेलर 29 मई को होने वाले फिनाले मैच के दूसरे रणनीतिक समय के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर टेलीविजन पर लाइव स्ट्रीम होगा, जो विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करेगी। यह इतिहास में पहली बार है।

करण जौहर आज मना रहे अपना 50वां जन्मदिन, आधी रात को जश्‍न मनाने पहुँचे बॉलीवुड स्टार्स

करण जौहर एक बहुत ही मशहूर फिल्म निर्माता, स्क्रीनराइटर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले करण जौहर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहते हैं।

इंडस्ट्री में करण को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जी हाँ, अपनी इमोशनल फिल्मों से दर्शकों की आंखों में आंसू लाने वाले फिल्म मेकर करण जौहर 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन मनाएंगे।

हालाँकि करण जौहर ने डायरेक्शन को अपना करियर बनाया और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। आपको बता दें कि करण ने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक करण जौहर की कुल संपत्ति 200 मिलियन डॉलर यानि करीब 1400 करोड़ रुपये है। खबरों के मुताबिक एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए करण जौहर लगभग 3 करोड़ रुपए लेते हैं। पिछले कुछ सालों में करण जौहर की संपत्ति में लगभग 80% की बढ़ोतरी हुई है।

रण जौहर ने खाने और डेसर्ट के लिए दो प्रोफेशनल शेफ, मारुत सिक्का और हर्ष किलाचंद को काम पर रखा है। हर्षा को जहां टेस्टी मिठाइयों, कुकीज, चॉकलेट के लिए जाना जाता है। वहीं मारुत सिक्का ने कई फेमस रेस्टोरेंट्स बनाए हैं।

IPL 2022 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने मारी बाजी, RR को 7 विकेट से दी मात

IPL 2022 के प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर  में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है.राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे.

इसके जवाब में गुजरात ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. गिल ने 21 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की बदौलत 35 रनों की पारी खेली.गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली डेविड मिलर जीत के हीरो बने।

डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा पर लगातार तीन छक्के लगाकर गुजरात का टिकट टू फाइनल पक्का किया। हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 27 गेंदों पर 40 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की साझेदारी हुई.

इससे पहले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद मैथ्यू वेड और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान की मदद के लिए आगे आया ये देश, जल्द देगा 3 अरब डॉलर

 पाकिस्‍तान  का खजाना तेजी से खाली हो रहा है और उस पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है.सऊदी अरब जल्द ही पाकिस्तान को एक बहुत ही बड़ी आर्थिक मदद देने वाला है।

दावोस में सऊदी वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने रायटर को दी है। इस पर बोलते हुए उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा है कि “हम वर्तमान में पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की जमा राशि देने को अंतिम रूप दे रहे हैं।”

पाकिस्‍तानी मीडिया की खबरों की मानें तो बीते दो हफ्तों में पाकिस्‍तान के दिवालिया होने का खतरा बढ़ गया है. स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान ने बताया है कि पाकिस्‍तान पर 4.88 अरब डॉलर का बकाया है.सऊदी वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने पाकिस्तान को एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताया है।

सऊदी अरब ने अपने विदेशी भंडार का समर्थन करने में मदद के लिए पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में 3 अरब डॉलर जमा किए थे.  दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि वे अवधि का विस्तार करके “या अन्य विकल्पों के माध्यम से” जमा का समर्थन करने की संभावना पर चर्चा करेंगे.

पाकिस्तान अभी मुद्रास्फीति की ऊंची दर, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, गहराता चालू खाते का घाटा और मुद्रा के कमजोरी के कारण भारी आर्थिक संकट से जूझरहा है।पाकिस्‍तान का बजट घाटा 5 खरब रुपए के करीब हो गया है जबकि चालू खाता घाटा 20 अरब डॉलर है. ऐसे में पाकिस्‍तान को अगर मदद नहीं मिली तो उसे दिवालिया होने से कोई बचा नहीं पाएगा. पाकिस्‍तान में बेरोजगारी और अधिक बढ़ सकती है.

टेक्सास: स्कूल में गोलीबारी के दौरान मौके पर 18 बच्चों समेत 21 की मौत, 18 साल के हमलावर ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम

अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में मास शूटिंग का मामला सामने आया है.  स्कूल में हुई गोलीबारी में 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 18 वर्षीय हमलावर को भी मौत के घाट उतार दिया है।
स्कूल में बच्चों पर बेरहमी से हुए इस हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। अमेरिका में राष्ट्रीय शोक है। सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रीय झंड़ा झुका रहेगा।

हमलावर ने स्कूल जाने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी. गोली लगने के बाद दादी को सैन एंटोनियो में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. हमलावर दादी को गोली मारने के बाद फरार हो गया. इसके बाद वह स्कूल पहुंचा और छात्रों पर गोली बरसा दी.

जापान दौरे से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. उनके प्रेस सलाहकार ने बताया कि बाइडन ने पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है.

साथ ही बाइडन ने गन कल्चर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि गन कल्चर, गन लॉबी और गन लाइसेंस के खिलाफ कार्रवाई करने का वक्त आ गया है। उन्होंने देश को भरोसा दिलाया है कि एक्शन जरूर होगा।