Friday , January 10 2025

News Group

छह महीने से पांच साल तक के बच्चों के लिए सुरक्षित होगी Pfizer/BioNTech वैक्सीन

कोविड महामारी आए दो साल का वक्त बीत चुका है. लेकिन अभी भी कोरोना वायरस की आंख मिचौली जारी है. इस बीच फाइजर ने यह दावा अपने शुरुआती आंकड़ों के सामने आने के बाद किया है। वैक्सीन के लिए सुरक्षा डेटा 5 साल से कम उम्र के 1,678 बच्चों पर आधारित है.

फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बौर्ला ने कहा, “ये टॉपलाइन सुरक्षा, इम्युनोजेनेसिटी और प्रभावकारिता डेटा उम्मीदों से बढ़कर मिला है। हम जल्द से जल्द नियामक प्राधिकरण के अधीन, छोटे बच्चों के लिए इस वैक्सीन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की ओर कदम बढ़ाएंगे।”

Pfizer-BioNTech का कहना है कि उनका टीका 80.3 फीसदी असरदार है. ये वैक्सीन टेस्ट तब किया गया जब ओमिक्रॉन यानी मौजूदा वैरिएंट अपना कहर बरपा रहा था.

तीन खुराक वाले Pfizer-BioNTech के टीके का 1678 बच्चों पर टेस्ट किया गया था. जिनकी उम्र पांच साल से कम थी. बच्चों पर वैक्सीन टेस्ट करते वक्त सभी तरह की सावधानियां भी बरती गई थीं.

 

चीन को घेरने की साजिश में क्वाड ग्रुप, ड्रैगन ने खुदको बचाने के लिए किया एशिया-प्रशांत देशों से ये आग्रह

रूस-यूक्रेन युद्ध और लद्दाख से लेकर ताइवान तक चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच क्‍वॉड देशों के शीर्ष नेता जापान की राजधानी टोक्‍यो में 24 जून को बैठक की हैं।

चीन के विदेश मंत्री वांग यीने एशिया और प्रशांत के लिए आर्थिक और सामाजिक आयोग (ईएससीएपी) को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कहा, ”एशिया-प्रशांत क्षेत्र की शांति और समृद्धि न केवल क्षेत्र के लिए बल्कि दुनिया के भविष्य के बारे में भी है।”

भारत, जापान, ऑस्‍ट्रेलिया और अमेरिका के नेतृत्‍व वाला यह ‘एशियाई नाटो’ अब पर चीन पर फोकस करने जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत निकट भविष्‍य में अमेरिका के साथ अपनी नजदीकी भागीदारी को सैन्‍य गठबंधन में नहीं बदलने जा रहा है लेकिन इसने चीन में नई दिल्‍ली को लेकर होने वाली बहस में प्रमुखता हासिल कर लिया है।

अमेरिका की हिंद-प्रशांत रणनीति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि इसका ”विफल होना तय” है क्योंकि बीजिंग को रोकने के लिए वाशिंगटन इसे बढ़ावा दे रहा है।

 

गौरी खान ने शेयर की बेटी सुहाना के जन्मदिन की कुछ UNSEEN फोटो, देखकर लट्टू हुए फैंस

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान बीते दिनों 22 साल की हो गई हैं। अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस दौरान के फोटोज अब सामने आये हैं।उन्होंने अपने सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके फैंस को मदहोश कर दिया है।

गौरी खान ने सुहाना की ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बर्थडे गर्ल। उन्होंने कैप्शन में एक किसिंग इमोजी भी बनाया है। फोटो को कुछ ही देर में बेहिसाब लोगों ने लाइक और शेयर कर दिया है और ढेरों सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट सेक्शन में उन्हें विश किया है।

सुहाना फोटोज में वन ऑफ शोल्डर ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। जी हाँ और उन्होंने अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया। अगर हेयर स्टाइल की बात करें तो सुहाना ने मिडिल पार्टेड हेयर को स्लीक लुक देकर बन बनाया। कलरफुल बैलून्स, फूल और कैंडल की डेकोरेशन बेहद खास है।

46 साल की उम्र में कुछ इस तरह अपनी फिटनेस का ध्यान रखती हैं सुष्मिता सेन,शेयर किया सीक्रेट

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट और डाइट पर काफी ध्यान देती हैं। मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन अपने फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी बेटी के फिटनेस पर उतना ही ध्यान देती हैं जितना खुद पर।

सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक्सरसाइज की वीडियो अपलोड करती रहती हैं। आप भी सुष्मिता सेन की इन एक्सरसाइज को करके खुद को फिट कर सकते हैं।

उनकी फिट और टोन्डो बॉडी को देखकर कोई नहीं कहेगा कि वो 42 साल की हो चुकी हैं। इस उम्र में जहां बाकी एक्ट्रेसेस अपनी फिटनेस पर ध्यान देना बंद कर देती हैं वहीं सुष्मिता सेन अपनी बॉडी पर बहुत ध्यान दे रही हैं

हाल ही में सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बेटी रेने के साथ एक्सरसाइज करती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने बेटी को लेकर एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है। अपर बॉडी की भी फिटनेस बढ़ती है। इसके लिए शरीर में काफी फ्लेक्सिबिलिटी की जरूरत होती है, लेकिन इसे आप बिना ट्रेनिंग लिए नहीं कर सकते।

Nysa Devgn ने एक बार फिर अपने ‘हटके लुक’ से उड़ाई फैंस की नींद, कनिका कपूर के वेडिंग रिसेप्शन से शेयर की ये फोटो

बॉलीवुड की बेबी डॉल फेम कनिका कपूर ने हाल ही में एनआरआई बिजनेसमैन गौतम संग लंदन में सात फेरे लिए.अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन  वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन अक्सर उनका नाम सुर्खियों में छाया रहता है।

इस समय सोशल मीडिया पर नीसा देवगन की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। सामने आई यह तस्वीरें बॉलीवुड की सिंगर कनिका कपूर के वेडिंग रिसेप्शन की हैं।

न्यासा देवगन की तसवीरें देखकर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, न्यासा किलिंग लुक. एक अन्य यूजर ने लिखा, काजोल की बेटी बहुत खूबसूरत है.

रात ही नीसा देवगन ने कनिका कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की और इसके बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक करवाईं। बता दें कनिका कपूर ने अपने वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी  लंदन में रखी थी।

पति ऋषि कपूर के निधन के बाद खुदको दुःख से बाहर निकालने के लिए नीतू कपूर को उठाना पड़ा था ये कदम

बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर को गुजरे दो साल से ज्यादा बीत चुके हैं,  आज भी लोग उन्हें दिलों जान से याद करते हैं।ऋषि कपूर के निधन के बाद से नीतू कपूर खुद को अकेला महसूस करने लगी थीं, ऐसा भी हुआ जब एक्ट्रेस डिप्रेशन में भी चली गई थीं.

तभी नीतू कपूर की बातों में दर्द साफ-साफ दिखाई भी देता है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि जब ऐक्टर का निधन हुआ था, तब वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।हालांकि बाद में उन्हें यह एहसास हुआ कि डॉक्टर जो बता रहा है, उससे कहीं ज्यादा वह मजबूत हैं।

एक्ट्रेस ने कहा बुरे वक्त के समय हमें लगता है कि ये जिंदगी का सबसे बुरा दौर है, लेकिन मुझे अब लगता है कि ये ही सबसे अच्छा समय है, क्योंकि ईश्वर की रचना है और जो होना के वो होता है इससे भगवान हमें और मजबूत बनाते हैं. मैंने अपनी लाइफ में काफी कुछ देखा है, बहुत कुछ झेला है. इसी वजह से शायद मैं मजबूत हूं कि मैंने जीवन में सभी कुछ झेला है. मैं हमेशा इतनी ही स्ट्रॉन्ग रही हूं.’

उन्होंने कहा कि डॉक्टर उन चीजों को करने का सुझाव दे रहे थे जो वह पहले से जानती थीं। इसलिए ऐक्ट्रेस ने डॉक्टर के पास जाना बंद कर दिया और खुद को ऋषि कपूर को याद करने और उनको महसूस करने की भावना पर काबू पाने का फैसला किया।

जब इस एक्ट्रेस के शादी के सवाल पर भडक उड़े करण जौहर और वरुण धवन, कही दी ऐसी बात…

अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।  कार्तिक और कियारा की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक साथ देखा गया था। इन दिनों उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और ‘जुग जुग जियो’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
कियारा से घर बसाने और शादी करने के उनके फैसले के बारे में सवाल किया गया। कियारा ने जवाब देते हुए कहा, “बिना शादी के भी मैं अच्छी तरह से वेल सेटल्ड हो सकती हूं न? मैं अच्छी तरह से सेटल हूं, मैं काम कर रही हूं, कमा रही हूं और बहुत खुश भी हूं।” जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री अपनी हिट फिल्म ‘शेरशाह’ के सह-कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कथित तौर पर रिलेशन में हैं।

इसके साथ ही जब इवेंट में एक और रिपोर्टर ने अनिल कपूर से वरुण धवन और कियारा आडवाणी को मैरिज टिप्स देने को लेकर एक सवाल पूछा। सवाल में पुछा गया, “अनिल जी, आप पुराने खिलाड़ी हैं। वरुण ने हाल ही में शादी की है। कियारा भी एक-दो साल में शादी करेंगी। तो आपने कोई टिप्स दी उन्हें?” इस सवाल पर तुरंत वरुण धवन ने अनिल कपूर के हाथ से माइक ले लिया और रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा, “तेरे मां-बाप गए थे रिश्ता लेके?” इसके जवाब में रिपोर्टर ने ‘नहीं’ कहा। तो वरुण धवन ने आगे कहा, “तो फिर कैसे पता तुझे कि शादी करने वाली है?”

16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने दिखाया कमाल, चेसेबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने चीन के वेई यी को  2.5-1.5 से हराकर ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

इस युवा ग्रैंडमास्‍टर ने चीन के वेइ यि को 2.5- 1.5 से हराकर मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली.

गिरी और कार्लसन ने क्रमश: नॉर्वे के आर्यन तोरी और स्पेन के डेविड एंतोन गुजारो को हराया. वहीं लिरेन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव को मात दी.

प्रज्ञानानंदा ने छठे दौर में कार्लसन को हराया था. ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में विश्व चैम्पियन को मैग्नस कार्लसन को भी शिकस्त दी थी.

16 खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शीर्ष 8 में जगह नहीं बना सके.इस 16 साल के भारतीय खिलाड़ी की मौजूदा सत्र में नॉर्वे के दिग्गज ग्रैंड मास्टर पर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की थी.

 

 

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को नियुक्त किया गया ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच का पद अब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को सौप दिया  गया है।विटोरी के साथ-साथ आंद्रे बोरोवेक को भी पुरुष टीम के सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। 44 वर्षीय बोरोवेक ऑस्ट्रेलिया-A टीम को कोचिंग भी देंगे।

न्यूजीलैंड के लिए अपने 113 में से 19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले विटोरी को इंडियन प्रीमियर लीग, ऑस्ट्रेलिया की ट्वेंटी 20 बिग बैश प्रतियोगिता और इंग्लैंड और कैरेबियन में कोचिंग का अनुभव है।

मंगलवार को नियुक्तियों की घोषणा करते हुए एक बयान में, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि विटोरी का “खिलाड़ी और कोच के रूप में खेल के सभी रूपों में अंतरराष्ट्रीय अनुभव लगभग बेजोड़ है और उनकी रणनीतिक अंतर्दृष्टि, कोचिंग दृष्टिकोण और सहयोगी शैली एंड्रयू और टीम के लिए अमूल्य होगी।”

विटोरी ने 18 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट और 295 एकदिवसीय मैच खेले। पाकिस्तान दौरे के व्हाइट-बॉल लेग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एक कार्यकाल के बाद उन्हें एक स्थायी स्थान दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि, ये दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी । साइमंड्स की मौत से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि हर कोई सदमे में हैं। 46 साल की उम्र में उनके असामयिक निधन ने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया है.

साइमंड्स को श्रद्धांजलि देने के लिए रिवरवे स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों के शामिल होने की खबर आ रही है.

साल 2022 खेल जगत के लिए दुख भरा साबित हुआ है.ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व साथी एडम गिलक्रिस्ट ने भी सायमंड्स की मौत पर दुख जताया है. एडम ने ट्वीट कर कहा है कि यह काफी दर्दनाक है.

ऑस्ट्रेलिया की 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीत में एंड्रयू साइमंड्स की महत्वपूर्ण भूमिका थी.  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ-साथ विश्व क्रिकेट में भी एक बड़ा नाम थे। उनके प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों के दिल-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए. मार्च में शेन वार्न और राड मार्श की मौत हुई थी. अब दो महीने के बाद ही साइमंड्स की मौत हो गई. इस साल जान गंवाने वाले वह तीसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं.