Friday , January 10 2025

News Group

क्वाड सम्मेलन 2022: 23 और 24 मई को जापान जाएंगे पीएम मोदी, 40 घंटे में 23 मीटिंग में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान की यात्रा पर जा रहे हैं.इन दौरान 40 घंटे में 23 मीटिंग करेंगे. पीएम मोदी दुनिया के तीन बड़े नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे.

क्वाड सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

क्वाड सम्मेलन में कई विषयों पर बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि क्वाड सम्मेलन का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को लेकर सकारात्मक और क्रिएटिव एजेंडे को लागू करने पर जोर देना है.

मोदी टोक्यो में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि वो 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे.

सपा के विधानमडल दल की बैठक में नहीं शामिल हुए आजम खान, एक बार फिर दिखाई पार्टी से नाराजगी

उत्तर प्रदेश के समाजवादी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सपा के कद्दावर नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे हैं.रविवार सुबह तक आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों ही अपने रामपुर स्थित घर पर थे।

इससे साफ है कि दोनों नेता सपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। क्योंकि रामपुर से लखनऊ की सड़क मार्ग से दूरी ही करीब सात-आठ घंटे की है और आजम खां व अब्दुल्ला आजम दोनों ही रविवार सुबह करीब 10 बजे तक रामपुर में ही थे।

जहां पर आजम खान ने रामपुर पहुंचने के बाद अगले दिन कोर्ट में एक मामले की तारीख में पहुंचे थे. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानमडल दल की बैठक लखनऊ में बुलाई थी  जिस बैठक से आजम खान और अब्दुल्ला आजम द्वारा दूरी बना ली गई है. वहीं, बैठक लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई थी.

इस मामले में आजम खां या उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने हालांकि कुछ भी नहीं कहा है लेकिन, उनके सपा विधानमंडल की बैठक में न जाने के उनके इशारे साफ हैं।

सपा के कद्दावर नेता आजम खान जो लंबे समय तक जेल में रहने के बाद रिहा होकर वापसी आए हैं. आजम खान के सपा सुप्रीमों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विधानमंडल दल की बैठक में न आजम खान की नाराजगी की बात कहीं ना कहीं और बढ़ जाती है.

पंजाब: 300 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरा छह साल का बच्चा, कुत्ते से जान बचाते समय हुआ हादसा

पंजाब के होशियारपुर जिले के गढ़दीवाला के गांव बैरमपुर ख्याला के खेतों में एक प्रवासी मजदूर का छह वर्षीय बच्चा 300 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. ये घटना सुबह करीब 10 बजे के आसपास हुई. उस वक्त बच्चे के माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे और बच्चा पास में ही खेल रहा था.

इस दौरान एक कुत्ता बच्चे के पीछे पड़ गया। उससे बचने के लिए बच्चा भागा और खुले पड़े बोरवेल के करीब दो ढाई फुट ऊंचे पाइप पर चढ़ गया और सिर के बल बोरवेल में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलने के बाद आस- पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और बच्चे को बचाने की कोशिशें तेज कर दी गईं.

आसपास के लोगों के अनुसार पाइप पर लोहे का ढक्कन भी चढ़ाया गया था जो शायद कोई ले गया होगा। जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम संगरूर से होशियारपुर के लिए रवाना हो गई है।

Gyanvapi Dispute पर बोले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क-“ज्ञानवापी मस्जिद में कोई ‘शिवलिंग’ नहीं”

समाजवादी पार्टी  के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क  ने रविवार को दावा किया कि वाराणसी  की ज्ञानवापी मस्जिद में कोई ‘शिवलिंग’ नहीं है. शफीकुर्रहमान ने आरोप लगाया कि यह स्थिति 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पैदा कर रही है.

बर्क रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ आए हुए थे। जहां उन्होंने पीटीआई से बात की। अयोध्या में मंदिर निर्माण पर बर्क ने कहा कि ये सब ताकत के बलबूते किया जा रहा है। मैं अब भी यही कहूंगा कि वहां पर मस्जिद ही थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में मुसलमानों और मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदेश में कानून का राज नहीं बुलडोजर राज है जबकि देश को कानून और संविधान से चलाया जाना चाहिए।शफीकुर्रहमान बर्क ने यह भी कहा कि अयोध्या में भले ही राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन वहां एक मस्जिद है.

आज पीएम मोदी ने की भारतीय बैडमिंटन चैंपियंस से मुलाकात जिन्होंने थॉमस कप किया भारत के नाम

पीएम मोदी ने आज थॉमस कप विजेता टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की।इस दौरान खिलाड़ियों ने भी पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा किए.खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, एक समय था जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की लिस्ट में काफी पीछे थी. लेकिन आज पूरा देश इस कम के विजेताओं को देख रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भारत की झोली में यह पुरस्कार आया है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से जोश बरकरार रखने को कहा है.पीएम मोदी ने कहा कि मेहनत की जाए, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की लिस्ट में काफी पीछे हुआ करती थी। भारतीयों ने कभी इस खिताब का नाम भी नहीं सुना होगा, लेकिन आज आपने इसे देश में लोकप्रिय कर दिया है।
इस भारतीय टीम ने यह जज्बा जगाया है कि मेहनत की जाए, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। दबाव होना ठीक है, लेकिन उसमें गलत है। इन तस्वीरों में सभी खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलकर बेहद ही खुश दिख रहे हैं।

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाडी दीपक चाहर की होने जा रही है शादी, वेडिंग कार्ड हुआ वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज  से एक जून को शादी करने जा रहे हैं।दीपक चाहर जया भारद्वाज के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं.

इन दोनों का रिश्ता उस वक्त चर्चा में आया जब दीपक ने आईपीएल 2021 के एक लाइव मैच के दौरान जया को स्टैंड्स में प्रपोज कर दिया था. तभी से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि जया को सरेआम सगाई के लिए प्रपोज करने वाले दीपक उनसे शादी कब करेंगे. लेकिन अब ये खिलाड़ी बहुत जल्द घोड़ी चढ़ने वाला है.

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस शादी में फैमिली मेंबर्स के अलावा चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे। दीपक और जया की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वहीं, जया भारद्वाज की बात करें तो वह दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं. जया भारद्वाज लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं.

IPL 2022 में कोहली के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह

भारत का एक धाकड़ बल्लेबाज इन दिनों IPL 2022 में जमकर कहर मचा रहा है. टी20 लीग के 15वें सीजन के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हुए.इस बल्लेबाज की घातक फॉर्म को देखते हुए लगता है कि ये बल्लेबाज इस साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जिता सकता है.

10 टीमों के टूर्नामेंट को देखें तो 74 में से 69 मुकाबले खेले जा चुके हैं. प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो चुकी हैं. फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है.

2022 टी20 वर्ल्ड कप में अब केवल चार महीने का समय ही बचा है.दिनेश कार्तिक 36 साल के हो चुके हैं, उन्होंने इस सीजन में अपने बल्ले से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई मैच भी जिताए हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर महीने में होने जा रहा है.

15 सदस्यीय टीम में इन्हें मिल सकता है मौका

केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, सूर्यकमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.

यदि आप भी खरीदना चाहते हैं लैपटॉप जिनकी कीमत हो 25,000 रुपये से भी कम तो ये हैं बेस्ट आप्शन

मौजूदा दौर डिजिटिलाइजेशन का दौर है. इसलिए जीवन के लगभग हर क्षेत्र में कंप्यूटर और  Laptop आज एक आवश्यकता बन गए हैं.बजट स्मार्टफोन्स के साथ ही देश में बजट टीवी और  की भारी डिमांड है।

भारत में आसुस, लेनोवो, ऐसर और एचपी समेत अन्य कंपनियों के अच्छे लैपटॉप कम दाम में मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आपका ऑफिस का काम हो जाता है, बच्चें ऑनलाइन क्लास भी कर लेते हैं .

अगर आप भी एक किफायती और शानदार फीचर्स वाला लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं  कुछ बेहतरीन लैपटॉप जिनकी कीमत 25,000 रुपये से भी कम है. इस तरह आपको लैपटॉप की जांच-परख के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

HP 15Q Pentium BU015TU Laptop

एचपी का यह लैपटॉप एक मल्टी-टास्किंग और फास्ट प्रोसेसिंग लैपटॉप है. यह लैपटॉप Intel Pentium Quad Core प्रोसेसर के साथ आता है. यूजर्स को इसमें 15.6 इंच की HD LED बैकलिट ब्राइटव्यू डिस्प्ले मिलती है. लैपटॉप में यूजर्स को 4GB रैम और 1TB की हार्ड डिस्क मिलती है. यह लैपटॉप विंडोज 10 के साथ आता है. कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप Bidbuddy पर 23,490 रुपए में उपलब्ध है.

Dell Vostro Notebook

डैल का वोस्ट्रो नोटबुक 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 4GB रैम और 500GB की हार्ड डिस्क मिलती है. प्रोसेसर की बात करें तो डैल का यह लैपटॉप 4th Gen i3 प्रोसेसर की सपोर्ट के साथ आता है. यह लैपटॉप यूजर्स को 3.5 घंटे का पावर बैकअप भी देता है. इसमें भी विंडोज 10 मिलती है और ब्लूटुथ 720HD कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. बाजार में वोस्ट्रो नोटबुक की कीमत 21,600 रुपए है.

ASUS VivoBook 15
आसुस बजट सेगमेंट में अच्छे लैपटॉप के लिए जानी जाती है। इसका मॉडल ASUS VivoBook 15 काफी पॉप्युलर है। 15.6 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप को आप 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप ऐमजॉन पर इसे ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई या सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है।

तो इस फोन का इस्तेमाल करते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates

लोगों को ये जानने में दिलचस्पी रहती है कि फेमस पर्सनलिटी कौन सा फोन यूज करते हैं.गेट्स ने आखिरकार पुष्टि की है कि वह किस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं.यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि गेट्स एक एंड्रॉइड डिवाइस का उपयोग करते हैंMicrosoft के को-फाउंडर Bill Gates के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

 बिल गेट्स Microsoft का फोन यूज नहीं करते हैं. वो आईफोन भी यूज नहीं करते हैं. दरअसल, गेट्स एक फोल्डेबल स्मार्टफोन यूज करते हैं. इस फोन का नाम Samsung Galaxy Z Fold 3 है.

9to5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार, Reddit पर Ask Me Anything सेशन के दौरान गेट्स ने बताया कि वो Samsung Galaxy Z Fold 3 यूज करते हैं. उन्होंने कहा कि इस स्क्रीन की वजह से एक अच्छे फोन और पोर्टेबल पीसी को यूज कर सकते हैं.

इस फोन को फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन में 6.2-इंच HD+ AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. अनफोल्ड होने पर इसका डिस्प्ले 7.6-इंच का है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है.

2021 में, क्लबहाउस पर एक साक्षात्कार के दौरान, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ एंड्रॉइड निर्माता माइक्रोसॉफ्ट सॉ़फ्टवेयर को प्री-इंस्टॉल करते हैं, साथ ही वह एंड्रॉइड, आईओएस की तुलना में अधिक फ्लेक्सिबल है और वह ‘हर चीज पर नजर रखना’ चाहता है.

जानिए आखिर कौन हैं अमृतसर में जन्मे Gama Pehalwan जिनके जन्मदिन पर आज गूगल ने मनाया डूडल

‘बड़ा गामा पहलवान बन रहा है’. एक दौर था, जब किसी भी शख्स की ताकत को बताने के लिए यह जुमला इस्तेमाल होता था. इनके जन्मदिन के मौके पर गूगल ने इनका डूडल  बनाकर इन्हें याद किया है.

घर-घर में यह नाम गूंजता था. आज उसी गामा पहलवान का 144वां जन्मदिन है. कुश्ती की दुनिया में गामा पहलवान का कद कितना बड़ा था,गामा पहलवान के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, इनका असली नाम क्या था, अपने जीवन में कौन से रिकॉर्ड बनाए और लंदन में इनका चयन क्यों नहीं हुआ था ?

आज ही के दिन यानी 22 मई, 1878 को अमृतसर के जब्बोवाल गांव में द ग्रेट गामा या गामा पहलवान का जन्म हुआ था. वो एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से आते थे और उनके पिता मुहम्मद अजीज बक्श दतिया के तत्कालीन महाराजा भवानी सिंह के दरबार में कुश्ती लड़ा करते थे.

कम उम्र से पहलवानी में जोर दिखाने वाले गामा ने अपने क्षेत्र के कई जाने-माने पहलवानों को धूल चटा दी. यही वजह थी कि कम उम्र में उनका नाम देश के कोने-कोने में फैलने लगा लगा. भारत में अपनी पहचान बनाने के बाद 1910 में उनहोंने लंदन का रुख किया.