Friday , January 10 2025

News Group

लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में बोले राहुल गांधी-“देश में हालात ठीक नहीं”

राहुल गांधी लंदन में हैं. यहां उन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की.उन्होंने कहा कहा, “वह कांग्रेस को बिग डैडी के रूप में नहीं देखना चाहते हैं।”

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, आवाज के बिना आत्मा का कोई मतलब नहीं है। भारत की आवाज दबा दी गई है। जो इस वक्त भारत में हो रहा है, ठीक वैसे ही पाकिस्तान में भी हुआ था।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार  पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. BJP ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है.

उन्होंने कहा, “हम सिर्फ भाजपा से नहीं लड़ रहे हैं। हम अब भारतीय राज्य के संस्थागत ढांचे से लड़ रहे हैं, जिस पर एक संगठन ने कब्जा कर लिया है।”

आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए चीन का पैंगोंग पर दो पुल बनाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। तंज कसते हुए लिखा-

सड़क धंसने से यमुनोत्री हाईवे फिर हुआ बंद, गुस्से में आकर श्रद्धालुओं ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे

त्तरकाशी जिले में स्यानाचट्टी और रानाचट्टी के बीच सड़क धंसने से यमुनोत्री हाईवे बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। शनिवार को यहां 2500 से अधिक श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना है।

इससे यमुनोत्री क्षेत्र में तीन हजार यात्री फंस गए।तीर्थयात्रियों के आक्रोशित होने की सूचना मिलने पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल स्याना चट्टी रानाचटटी के बीच बंद वाले स्थान पर पहुंचे और अधिकारियों को जल्द हाईवे सुचारू करने के निर्देश दिए।

विभिन्न प्रांतों से चारधाम यात्रा पर आए छह श्रद्धालुओं की हार्टअटैक से मौत हो गई। रुद्रप्रयाग के सीएमओ डॉ.बीके शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को प्रदीप कुलकर्णी (61) निवासी पुणे, महाराष्ट्र, और बंशीलाल (57) निवासी मंदसौर, मध्य प्रदेश की मृत्यु हो गई।

बदरीनाथ में बीना बेन (55) निवासी गुजरात की भी हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई।चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण काे रोक दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के बिना ऋषिकेश से ऊपर तीथ यात्रियों को जाने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं को थोड़ा इंतजार करने की अपील की है।

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में यूक्रेन को यूरोपीय संघ ने दी 60 करोड़ की सहायता राशी

रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच यूक्रेन में कई क्षेत्रों में युद्ध के अवशेषों को हटाने का काम चल रहा है।यूक्रेन को यूरोपीय संघ (ईयू) से 63.4 करोड़ डॉलर (60 करोड़ यूरो) का आर्थिक अनुदान मिला है।

अनुदान ईयू के आपात वित्तीय सहायता कार्यक्रम के तहत यूक्रेन को दिया जा रहा है।ईयू ने गत फरवरी में आपात वित्तीय सहायता के रूप में यूक्रेन को 1.2 अरब यूरो का अनुदान देने का निर्णय लिया था।पिछले वित्तीय सहायता के साथ, यह ऋण इस वर्ष यूक्रेन के लिए कनाडा की वित्तीय प्रतिबद्धता को 1.87 बिलियन कनाडाई डॉलर (लगभग 1.5 बिलियन डॉलर) तक बढ़ाएगा।

यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख इहोर झोव्कवा ने बैठक में कहा कि यूक्रेन को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में फ्रांस, कनाडा, फिनलैंड, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और अन्य देश उनकी मदद करेंगे।

यह फंडिंग सैन्य सहायता, मानवीय प्रतिक्रिया के माध्यम से प्रतिबद्ध सहायता से अलग है। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल ने इस अनुदान का स्वागत किया और ईयू की अध्यक्ष अर्सला वॉन डेर लेयन को धन्यवाद कहा।

एनआरआई बॉयफ्रेंड गौतम संग शादी के बंधन में बंधी कनिका कपूर, वायरल हुई कपल की ये तस्वीरें

बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर जो अपने बेहतरीन सॉन्ग के लिए जानी जाती हैं, इन दिनों खूब सूर्खियां बटोर रही हैं।कनिका के इस खास दिन को उनके फ्रेंड और यादगार बनाते नजर आएं.

कपल के प्री वेडिंग फंक्शन्स की फोटोज खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद अब शादी की फोटोज का भी फैंस को इंतज़ार था।सिंगर लंदन में अपने एनआरआई बॉयफ्रेंड गौतम के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।  कपल की ट्रेडिशनल शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

इस खास मौके के लिए ब्राइड और ग्रूम ने पेस्टल शेड के आउटफिट चूज किए थे, जो उन पर काफी कमाल के लग रहे थे। कनिका दुल्हन के रूप में कहर ढा रह हैं तो वहीं दूल्हे राजा गौतम भी अपनी पत्नी कनिका को लुक्स के मामले में कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Shahid Kapoor की फिल्म Jersey OTT पर हुई रिलीज़, पहले ही दिन मिला ये रेस्पोंस

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा, ‘जर्सी’ (Jersey) को लेकर चर्चा में हैं। इस दौरान एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ‘जर्सी’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब चार हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई  है।

ऐसे में शाहिद के फैंस और क्रिकेट प्रेमियों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें यह फिल्म नए साल के मौके पर 31 दिसंबर, 2021 को सिल्वर स्क्रीन पर हिट होने वाली थी.
फिल्म को आलोचकों से मिश्रित समीक्षा मिली, हालांकि शाहिद कपूर के प्रदर्शन की सराहना की गई। ‘जर्सी’ एक स्पोर्ट्स फिल्म है जिसमें उन्होंने एक पूर्व क्रिकेटर की भूमिका निभाई है। मृणाल ठाकुर उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। ‘जर्सी’ इसी नाम की तेलुगु फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
देश भर में COVID-19 मामलों में तेजी होने के कारण, कई राज्यों की सरकारों ने सिनेमाघरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंध लगाया है। इस कारण मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को स्थगित करने का फैसला लिया। फिल्म के स्थगित होने के तुरंत बाद, इसके डिजिटल रिलीज के बारे में सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जाने लगी है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैली शाह ने की ऐश्वर्या राय बच्चन-आराध्य से मुलाकात, साझा की ये तस्वीर

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, समेत कई हसीनाओं ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे। हेली शाह  भी अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बना रही हैं।  उनके लिए तब ‘फैन गर्ल मोमेंट’ हो गया, जब कान्स में उनकी मुलाकात ऐश्वर्या से हुई.

हेली शाह ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दो फोटोज शेयर की हैं।हैली ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में ऐश्वर्या ने फूलों से सजा ब्लैक गाउन में स्टनिंग नजर आ रही हैं। हेली लाइट ग्रीन कलर के गाउन में बेइंतहा खूबसूरत दिखीं।

दूसरी तस्वीरें हेली ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या के साथ पोज दे रही हैं।जब ऐश्वर्या ने फूलों से सजा ब्लैक गाउन पहना था। वहीं, हेली लाइट ग्रीन कलर के गाउन में बेइंतहा खूबसूरत दिखीं। उन्होंने ऐश्वर्या संग फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘कान्स में फैन गर्ल मोमेंट हुआ, जब ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलने का मौका मिला।’

समीर रेड्डी ने 7 साल बाद बयां किया दर्द, जब बेटे के जन्म पर इस बुरे व मुश्किल समय से गुजर रही थी एक्ट्रेस

20 साल पहले ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से बॉलिवुड में कदम रखने वाली ऐक्ट्रेस समीर रेड्डी फिल्मों से तो दूर हैं, उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, जिसके बारे में वो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

वो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, जिसके बारे में वो सोशल मीडिया पर खुलकर बात करती हैं और फैंस को खूब मोटिवेट करती हैं।

इस खुशी के पल में भी उनके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही है। दूसरी फोटो में उनका बेटा थोड़ा-सा बड़ा हो गया और समीरा पहले की तुलना में थोड़ी फिट दिख रही हैं।

अब उन्होंने पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में बात की है, जिससे वो जूझ चुकी हैं। जब उनके पहले बेटे का जन्म हुआ था, तब खुशी के पल में भी वो उदास थीं, नाखुश थीं। उन्होंने उस समय की अपनी फोटो भी शेयर की है, जो वायरल हो रही है।

Priyanka Chopra अपनी नई गाड़ी फ्लॉन्ट करती आई नजर, पति निक जोनास से मिला महंगा तोहफा

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपने नए-नए और बेहतरीन पोस्ट्स से फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आती हैं। प्रियंका चोपड़ा, जो वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं.

उनके पति निक जोनास से एक अच्छा उपहार मिला। अभिनेत्री ने शनिवार सुबह एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी नई सवारी की झलक दिखाई। उन्होंने निक को उबर-कूल वाहन के लिए धन्यवाद देते हुए एक नोट भी लिखा और उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ पति’ कहा।

तस्वीर के साथ, प्रियंका ने लिखा, “अब यह एक सवारी (फायर इमोजी) है … धन्यवाद @nickjonas (दिल इमोजी) हमेशा मेरे शांत भागफल के साथ मेरी मदद करता है।” उन्होंने अपने पोस्ट में हैशटैग ‘बेस्ट हसबैंड एवर’, ‘सेट लाइफ’ और ‘सिटाडेल’ को जोड़ा।

प्रियंका चोपड़ा के जरिए साझा किए गए नए पोस्ट की तस्वीर (Priyanka Chopra Post) में वो ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) पर बैठी नजर आ रही हैं। पिक्चर में एक्ट्रेस को ड्राइवर सीट पर बैठ एक हाथ से स्टीयरिंग व्हील को पकड़ पोज देते देखा जा रहा है।

New Hyundai Tucson जल्द भारतीय मार्किट में देगी दस्तक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Hyundai मोटर भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी टक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।Hyundai Tucson में पुराने मॉडल के समान 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है।

ट्रांसमिशन विकल्पों में सिक्स-स्पीड मैनुअल यूनिट और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हो सकते हैं।आगामी कार की विशेषताओं के संबंध में हमारे पास जो भी तथ्यात्मक डेटा है

चौथी पीढ़ी की हुंडई टक्सन को एक बिल्कुल नया बाहरी डिज़ाइन मिलेगा जिसमें एकीकृत एलईडी डीआरएल के साथ एक नई ग्रिल, एक व्यापक एयर डैम के साथ एक नया बम्पर, नए हेडलैम्प्स, एंगुलर बॉडी क्लैडिंग, एक फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन, नए 19-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं।

कार निर्माता ने घोषणा की है कि नई टक्सन, जिसे पहले ही वैश्विक बाजारों में पेश किया जा चुका है, इस साल की दूसरी छमाही में भारतीय बाजारों में दस्तक देगी। चौथी पीढ़ी की टक्सन एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कोडिएक जैसे अन्य प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।

टेल लाइट्स के लिए एक दांतेदार डिज़ाइन, बूटलिड की चौड़ाई पर चलने वाली एक एलईडी पट्टी, और हुंडई लोगो जो अब विंडशील्ड पर बैठता है।  टैबलेट जैसा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, एसी वेंट के लिए टच कंट्रोल और पारंपरिक गियर लीवर की कमी होने की उम्मीद है।

मेहुल चोकसी को डोमिनिका की सरकार ने दी बड़ी राहत, देश में अवैध रूप से दाखिल होने वाले केस को लिया वापस

PNB Fraud: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में फंसे मेहुल चोकसी के लिए एक राहत की खबर है।डोमिनिका की सरकार ने बड़ी राहत देते हुए देश में अवैध रूप से दाखिल होने का मामला वापस ले लिया है

मेहुल चोकसी को खुशी है कि डोमिनिकन सरकार ने मई 2021 में उनके खिलाफ गैरकानूनी प्रवेश के सभी आरोपों को अब हटा दिया है। ऐसा करने से अब वे मानते हैं कि उनके खिलाफ कभी कोई मामला नहीं था।

चोकसी ने अपनी दलील में कहा था कि वह एंटीगुआ एंड बारबुडा का नागरिक है जहां उसने अपने प्रत्यर्पण के कदम को चुनौती दी थी। उसने दावा किया कि भारतीय लोगों ने उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा से अगवा किया और जबरन डोमिनिका लेकर आए।

भारतीय राज्य द्वारा शातिर तरीके से हमला किया गया, और नाव से मेहुल चोकसी को डोमिनिका ले जाया गया था,  अवैध रूप के लिए सौंप दिया गया जो उसने कभी नहीं किया था। मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी है और भारत की जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है।