Friday , January 10 2025

News Group

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन के बीच काटे की टक्कर आज, आखिर किसकी होगी प्लेऑफ में एंट्री ?

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन के लिए शायद पूरे सीजन का सबसे महत्वपूर्ण मैच। मुंबई इंडियन यदि  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत भी जाती है तो उसके अंक तालिका में सबसे नीचे रहने की संभावना है।

टाटा आईपीएल 2022 के मैच 69 पर, दिल्ली की राजधानियों को प्लेऑफ में सुरक्षित रूप से क्वालीफाई करने के लिए 10 वें स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ एक जीत की आवश्यकता है।

मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को मोटी रकम में खरीदा, हालांकि उन्हें पता था कि यह तेज गेंदबाज चोट के कारण मौजूदा सत्र में नहीं खेल पाएगा। आर्चर, हालांकि, ग्रोइन स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण अब पूरे इंग्लैंड के घरेलू सत्र से बाहर हो गए हैं।

जयवर्धने ने कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम तेज गेंदबाज की प्रगति पर नजर रखे हुए है और उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज अगले सत्र में उपलब्ध होगा।

MI खिलाड़ियों की सूची 2022: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन, देवाल्ड ब्रेविस, बासिल थंपी, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, एन तिलक वर्मा, संजय यादव, जोफ्रा आर्चर, डेनियल सैम्स, टाइमल मिल्स , टिम डेविड, रिले मेरेडिथ, मो. अरशद खान, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, आर्यन जुयाल, फैबियन एलन
डीसी खिलाड़ियों की सूची 2022: ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेब्बार, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, केएस भरत, मंदीप सिंह, सैयद खलील अहमद , चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगिसानी एनगिडी, टिम सीफर्ट, विक्की ओस्तवाल

Sunil Gavaskar ने इस बल्लेबाज की पत्नी को लेकर दिया बड़ा बयान, कमेंट्री से हटाने की अचानक उठी मांग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर  एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं।सुनील गावस्कर पिछले कई सालों से कमेन्ट्री कर रहे हैं, वो जाना-पहचाना चेहरा बन चुके हैं।

आईपीएल 2022 में  राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स  से हुआ। इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में राजस्थान की अच्छी शुरुआत रही।

अंग्रेजी कमेन्ट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कह दिया कि ‘शिमरोन हेटमायर की पत्नी ने डिलिवर कर दिया है। क्या हेटमायर अब राजस्थान के लिए डिलिवर करेंगे?’

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर इस मैच में जब बल्लेबाजी करने आए तो सुनील गावस्कर की जुबां पर काबू नहीं रहा और उन्होंने हेटमायर की पत्नी पर ही कमेंट कर दिया।

हेटमायर अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते राजस्थान के लिए बीच में कुछ मैचों में नहीं खेले थे और वह घर लौट गए थे। लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई और वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।

देश की जनता को लगा महंगाई का झटका, एक बार फिर सीएनजी के दाम में हुई इतने रूपए की बढ़ोतरी

महंगाई ने जनता का जीना दूभर कर रखा है। हर दिन किसी ना किसी मोर्चे पर परेशान करने वाली खबर सामने आती रहती है। दिल्ली में सीएनजी का रेट 75.61 रुपये प्रति किलो हो गया है

देश की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं।  नोएडा, ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद में सीएनजी दाम 78.17 रुपये प्रति किलो हो गया है. गुरुग्राम में भी सीएनजी के दामों में बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

इसका रेट वहां पर 83.94 रुपये किलो हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय गैस की कीमतें जब से बढ़ना शुरू हुईं, तबसे शहर के गैस वितरक पिछले साल अक्टूबर से ही समय-समय पर गैस कीमत बढ़ाते रहे हैं.

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम है।  गुरुग्राम में सीएनजी का रेट अब 83.94 रुपये किलो पहुंच गया है।

नई बढ़ोतरी के साथ सीएनजी की कीमत दिल्ली में अब 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी.दिल्ली से लेकर यूपी तक देश के कई शहरों में CNG के दाम बढ़ गए हैं।

 

UPRVUNL AE Vacancy 2022: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा 1.77 लाख रुपये वेतन

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड  ने अलग-अलग ट्रेड में असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन 23 मई 2022 से शुरू होंगे.

यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

  • असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम कैडर
  • मैकेनिकल- 62 पद
  • विद्युत – 29 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन – 17 पद
  • कंप्यूटर साइंस- 05 पद
  • सिविल कैडर
  • सिविल – 12 पद

कुल खाली पदों की संख्या – 125 पद

कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित फील्ड में बीई या बीटेक की इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.  आरक्षित वर्ग के उम्मीजदवारों आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

इतनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत 56100 रुपये से 177500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.

वीकेंड पर घर में बनाए Cheese Chili Dosa, देखिए इसकी सिंपल रेसिपी

सामग्री:

उड़द की दाल- 100 ग्राम

चना दाल- 50 ग्राम

चावल- 1/2 किलो

नमक- स्वादानुसार

चेडर चीज़- 50 ग्राम (कद्दूकस किया)

चिली फलेक्स- आवश्यकतानुसार

तेल- जरूरतानुसार

वि​धि:

1. एक बाउल में चावल और दाल डालकर रात भर भिगोएं।

2. सुबह उसमें नमक मिलाकर मिक्सी में पीसकर बैटर तैयार करें।

3. तवा गर्म करके उसपर तेल डालें।

4. अब तवे पर बैटर डालकर गोलाकार में फैलाएं।

5. साइड से तेल लगाकर डोसे को पकाएं।

6. ऊपर से चीज और चिली फ्लेक्स डालकर फोल्ड करें।

7. डोसे को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें।

8. इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर नारियल या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

9. लीजिए आपका चीज चिली डोसा बनकर तैयार है।

हेडवॉश करने के बाद बालों में लगाएं ये चीज़, जिससे आपके बाल बनेंगे सॉफ्ट और Shiny

बालों की चमक बढ़ाने के लिए हेडवॉश के बाद कंडीशनर करना आवश्यक माना जाता है। लेकिन आमतौर पर लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त कंडीशनर ही लगाते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप बाजारी कंडीशनर का ही प्रयोग करें।

अगर आप चाहें तो घर पर भी केमिकल फ्री कंडीशनर तैयार कर सकते हैं। यह बालों में नई चमक तो लाते हैं ही, साथ ही उन्हें काफी हेल्दी भी बनाते हैं। तो चलिए जानते हैं होममेड कंडीशनर बनाने के तरीके के बारे में−

बाजार का कंडीशनर लगाने के नुकसान

1. बाजार का कंडीशनर कुछ ही समय के लिए काम करता है लेकिन बाद में बाल फिर से पतले हो जाते हैं। 2. बाल झड़ने लगते हैं
3. बालों के असमय टूटने की शिकायत बढ़ जाती है
4. बालों को नहीं मिलता पोष्क तत्व
5. बाल हो जाते हैं खराब

1. केले से बनाएं कंडीशनर

. इसके लिए आपको 1 पका हुआ केला चाहिए
. इसे आप अच्छे से मैश करें
. अब आप इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें
. इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच शहद डालें
. इसे अच्छे से मिला लें
. अब आप इसे बालों पर लगाएं
. 30 मिनट के बाद आप सिर धो ले

पनीर के ज्यादा सेवन से करें परहेज अथवा आपको भी हो सकती हैं ये समस्याएं

पनीर का सेवन करना हर किसी को अच्छा लगता है क्योंकि इसका टेस्ट बहुत अच्छा होता है. इसलिए ज्यादातर लोग पनीर का सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन जब बात आती है कि क्या पनीर खाना सेहत के लिए लाभदायक है . अधिकतर लोगों के मन में यह बात आती है कि पनीर मैं फैट और कैलरी की मात्रा अधिक होती है इसलिए इसका सेवन से परहेज करना चाहिए.

लेकिन बिल्कुल गलत है क्योंकि हेल्दी फूड में ढेर सारे न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.पनीर में मौजूद प्रोटीन की मात्रा शाकाहारियों के लिए बहुत अच्छी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि शाकाहारियों को दैनिक प्रोटीन की आवश्यक मात्रा की आपूर्ति पनीर से हो जाती है।

पनीर में पाया जाने वाला कैल्शियम और फॉस्फोरस गर्भवती महिलाओं और बच्चों के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी लाभदायक है।पनीर में उपलब्ध प्रचुर मात्रा में ओमेगा -3 फैटी एसिड हड्डियों को न केवल मजबूत बनाता है बल्कि अर्थराइटिस की रोकथाम में भी सहायक है।

Dry Fruits Benefits: दिन में दो बार ड्राई फ्रूट का सेवन करने से मिलेंगे ये अद्भुत लाभ

ड्राई फ्रूट्स (सूखे मेवे) खाने के फायदे लगभग आप सभी जानते होंगे, लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि अगर ड्राई फ्रूट्स का सेवन जरूरत से अधिक मात्रा में किया जाए तो हमें कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं।

जरूरत से अधिक ड्राई फ्रूट से लेने से आपको पेट की मरोड़ जैसी परेशानी से जूझना पड़ सकता है। जबकि, बहुत से लोग ड्राई फ्रूट के फायदे  सुनते ही अंधाधुन तरीके से उनका सेवन शुरू कर देते हैं।

1 खसखस- भीगी हुई खसखस खाली पेट खाने से दिमाग में तरावट और दिनभर ऊर्जा बनी रहती है। आप चाहें तो खसखस वाला दूध या फिर खसखस और बादाम का हलवा खा सकते हैं।

2 काजू- इसमें कैलोरी ज्यादा रहती है। ठंड में शरीर का तापमान नियंत्रित रखने के लिए ज्यादा कैलोरी की आवश्यकता होती है। काजू से कैलोरी मिलती है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है।

3 बादाम- यह दिमाग को तेज करने में सहायक होता है। ठंड के दौरान इसे खाने से प्रोटीन, कैल्शियम मिलता है। इसके चाहें तो रातभर पानी में रखकर सुबह खा लें या फिर इसका दूध या हलवा बनाएं।

4 अखरोट- कोलेस्ट्राल को कम करने में सहायक होता है। इसमें फायबर, विटामिन ए और प्रोटीन रहता है। जो कि शरीर को स्वस्थ रखने में सहायता प्रदान करता है।

दो मुंहे बालों की समस्या से आपको छुटकारा दिलाएगा ग्रीन टी का ये नुस्खा

ग्रीन टी, सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है इससे शायद ही आज कोई अंजान है। फिटनेस को प्रियोरिटी देने वालों के तो डाइट का ये बहुत ही खास हिस्सा बन चुकी है।

लेकिन इसे कब पीना चाहिए, कितनी मात्रा में पीना चाहिए जैसी चीज़ों पर कम ही लोगों का ध्यान ज्यादा है। तो आपको बताना चाहेंगे कि किसी भी चीज़ को फायदा लेने के लिए जरूरी है उसे सही तरीके से खाना या पीना। तो आज हम ग्रीन टी के बारे में जानेंगे।

याद्दाश्त बढ़ाता है

हमारे दिमाग में तंत्र-तंत्रिका को लगातार सुचारू रूप से काम करने के बहुत सारी रक्तवाहिकाओं की जरूरत पड़ती है। जिसे रोजाना ग्रीन टी (Green Tea) का सेवन करके मजबूत बनाया जा सकता है।  जो लोग रोजाना ग्रीन टी पीते हैं, तो उनकी याद्दाश्त बढ़ती है जिससे लंबे समय तक चीजों और बातों को याद रख पाते हैं।

बालों के लिए फायदेमंद

अगर आप दो मुंहे बालों, झड़ते बालों की समस्या से हमेशा परेशान रहते हैं, तो ऐसे में आप नियमित रूप से ग्रीन टीपीना शुरू कर दें। क्योंकि ग्रीन टी में पाया जाने वाला विटामिन B दो मुंहे बालों को खत्म करता हैं, तो वहीं ग्रीन टी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट बालों के ग्रोथ को बढ़ाता है साथ ही मुलायम और घने बनाता है।

डायबिटीज

अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं तो आपके लिए ग्रीन टी पीना बेहद फायदेमंद रहेगा, क्योंकि उसमें पैलीफेनॉल्स और पोलीस्च्चराइड्स नामक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के इंसुलिन को कंट्रोल रखता है।

गांठ गोभी का नहीं करते हैं सेवन तो जान ले इसके कुछ फायदे

गांठ गोभी खाने को हमारे देश में कई नामों से जाना जाता है. यह एक शरदकालीन सब्जी है. इसकी खेती बंदगोभी और फूलगोभी की मुकाबले में कम की जाती है.इसकी ज्यादातर खेती कश्मीर, महाराष्ट्र,  बंगाल, आसाम, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब या फिर दक्षिण भारत के कुछ इलाकों कोहलराबी में विटामिन सी, एंथोसायनिन और आइसोथियोसाइनेट जैसे एंटीऑक्सिडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. यह आपके सेल्स को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाता है. एंटीऑक्सीडेंट्स की उच्च मात्रा डायबिटीज और पेट संबंधी बीमारी को कम करने में मददगार है.

पाचन में करता है सुधार
कोहलराबी डायटरी फाइबर का एक अच्छा स्त्रोत है, जो डाइजेस्टिव हेल्थ में सुधार करता है. फाइबर खाने से कब्ज, ऐंठन और सूजन की समस्या नहीं होती. यह आम तौर पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम की गुणवत्ता में सुधार करता है.

वजन करता है कम
कोहलराबी को वजन कम करने वाले डाइट के लिए एकदम सही सब्जी कहा जाता है. दरअसल यह कैलोरी में कम है, फाइबर में उच्च है, और लाभकारी पोषक तत्वों के साथ पैक किया जाता है. फाइबर हमें लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है.