Friday , January 10 2025

News Group

अनिल बैजल के त्यागपत्र देने के बाद आखिर कौन होगा दिल्ली का नया उपराज्यपाल, इन नामों पर रहेगी नजर

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया उन्होंने  राष्ट्रपति को सौंपे अपने इस्तीफे में बैजल ने कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ रहे हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1969 बैच के अधिकारी बैजल को नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था।

अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद अब पांच ऐसे नाम हैं जिन्हें लेकर चर्चाएं तेज है और इनमें से कोई एक दिल्ली का अगला उपराज्यपाल हो सकता है। आइए जानतें हैं कौन हैं वो पांच नाम…

राकेश मेहता

गुजरात काडर के आईएएस अफसर, दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी और इलेक्शन कमिश्नर रह चुके राकेश मेहता का नाम भी इस रेस में है। राकेश मेहता राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं में रहते हैं जिसके चलते उनका नाम भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

प्रफुल्ल खोड़ा पटेल

प्रफुल्ल पटेल इस वक्त लक्ष्यद्वीप के उपराज्यपाल हैं। वह लक्ष्यद्वीप में लिए गए अपने कई फैसलों को लेकर विवादों में रहे थे। स्थानीय लोगों ने उनका खासा विरोध किया था।  केजरीवाल ने ट्वीट में कहा था कि लक्ष्यद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को दिल्ली का अगला एलजी बनाया जा रहा है।

राजीव महर्षि

बैजल की तरह ही राजीव भी पूर्व गृह सचिव रह चुके हैं। साथ ही वह वित्त सचिव कैग के रूप में भी काम कर चुके हैं।

सुनील अरोड़ा

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा जिनका कार्यकाल इसी साल अप्रैल में खत्म हुआ है, सुनील अरोड़ा स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री और सूचना व प्रसारण मंत्रालय में भी सचिव रह चुके हैं।

बता दे की बैजल और आम आदमी पार्टी (AAP) नीत सरकार का बड़ा टकराव जून 2018 में हुआ था जब केजरीवाल अपने मंत्रियों मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ उपराज्यपाल कार्यालय में धरने पर बैठ गए।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी चुनाव के बीच आखिर क्या हैं शी जिनपिंग के पोस्टर का सच ? जानिए यहाँ

ऑस्ट्रेलिया में बहुत जल्द आम चुनाव होने हैं इस बीच ऑस्ट्रेलियाई चुनाव उम्मीदवारों के चेहरे चिपकाए गए हैं – लेकिन एक चेहरा है जो सबसे अलग है, और वह शी जिनपिंग का है। इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बन कर उभरा है।

चीन को ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में पेश किया गया है। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बानीज ने एक चुनावी भाषण मे कहा- ‘शी जिनपिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के स्वरूप को बदल दिया है। अब ये पार्टी अधिक आक्रामक हो गई है। इसका ऑस्ट्रेलिया पर निश्चित प्रभाव पड़ेगा। इसलिए ऑस्ट्रेलिया को इसका जवाब अवश्य देना चाहिए।’

संघीय चुनाव अभियान शुरू होने से पहले, आरोप लगाए जा रहे थे कि चीन लेबर जीत चाहता है। 21 मई को मतदान से एक सप्ताह पहले, जनमत सर्वेक्षण – हालांकि कुख्यात अविश्वसनीय सुझाव देते हैं कि यह वास्तव में हो सकता है, 2013 के बाद पहली बार एक लेबर सरकार को सत्ता में लाना।

चीनी नेता, हालांकि किसी भी आधुनिक लोकतंत्र में भागीदार नहीं हैं, विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों से घिरे एक अभियान में एक परिचित उपस्थिति बन गए हैं और आंशिक रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर लड़े हैं।

अनाज की जमाखोरी और वितरण में भेदभाव पर भारत ने जताई चिंता कहा-“अनाज का बंटवारा कोरोना टीकों की तरह न हो”

भारत ने अनाज की जमाखोरी और वितरण में भेदभाव पर चिंता जताई है। पश्चिमी देशों से भारत ने आह्वान किया कि अनाज का बंटवारा कोरोना टीकों की तरह नहीं होना चाहिए।केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने कहा कि हम श्रीलंका को भी मुश्किल दौर में खाद्य सहायता समेत और मदद दे रहे हैं।

उसने कहा कि गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के उसके फैसले से यह सुनिश्चित होगा कि वह जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने यहां कहा, ”कम आय वाले विभिन्न वर्ग आज अनाज की बढ़ती कीमतों और उनकी पहुंच तक मुश्किल की दोहरी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। यहां तक कि पर्याप्त भंडार वाले भारत जैसे देशों ने खाद्यान्न में अनुचित वृद्धि देखी है। यह साफ है कि जमाखोरी की जा रही है। ”

भारत ने उच्च स्तरीय बैठक में संयुक्त राष्ट्र में पहली बार गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध के मुद्दे पर अपनी बात रखी। मुरलीधरन ने कहा कि भारत सरकार गेहूं की वैश्विक कीमतों में अचानक आई वृद्धि को स्वीकार करती है, जिससे हमारी और हमारे पड़ोसियों तथा अन्य कमजोर देशों की खाद्य सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

Chardham Yatra 2022: राष्ट्रीय राजमार्ग रानाचट्टी के पास भूस्खलन होने के कारण फंसे 4000 से अधिक यात्री

उत्तराखंड के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रानाचट्टी के पास भूस्खलन होने के कारण बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है। इससे यमुनोत्री धाम की यात्रा पर पहुंचे बड़े वाहन फंस गए हैं।

यमुनोत्री हाईवे पर रणाचट्टी के समीप भूस्खलन होने से हाईवे की दीवार गिर गई थी, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी।रात्रि में उक्त स्थान पर मार्ग खोलने का कार्य किया जाएगा। दोनों ओर से पुलिस भी तैनात है। फंसे यात्रियों को निकालने के लिए परिवहन विभाग को छोटे वाहनों की व्यवस्था के लिए कहा है।

बड़कोट से जाने वाले बड़े वाहन खरादी के पास रोक दिए गए हैं।   केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ तक बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी ने दो-दो अफसरों को प्रतिदिन मार्ग का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।

जबकि छोटे वाहनों की आवाजाही जोखिभरी हो गई है। अभी तक आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। एसडीएम शालिनी नेगी का कहना है कि एनएच के अधिकारी मौके पर भेजे गए हैं।

हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हुई आलिया भट्ट, शेयर की ये फोटो

अभिनेत्री आलिया भट्ट हॉलीवुड में अपनी कलाकारी का जादू दिखाने के लिए तैयार हैं.फिल्म में गल गडोट एक जासूस के किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि आलिया भट्ट के किरदार के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है।

आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री कार की पिछली सीट पर बैठी हुई हैं।

आलिया फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि गल गडोट पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। गल गडोट ने एक दिन पहले ही फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने काफी हल्के मेकअप के साथ एकदम सिंपल लुक कैरी किया है। अभिनेत्री ने कानों में हैवी इयररिंग्स और खुले बालों में अपने लुक को पूरा किया है।

फिल्म ‘द ब्रोकन न्यूज’ से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी सोनाली बेंद्रे, सामने आया एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही ‘द ब्रोकन न्यूज’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं, वह कैंसर से उबरने के बाद पहली बार फिर से अभिनय करती नजर आएंगी।

जो लोकप्रिय ब्रिटिश श्रृंखला ‘प्रेस’ का भारतीय रूपांतरण है। यह पहली बार है जब सोनाली मेटास्टेटिक कैंसर से उबरने के बाद कैमरे का सामना करेंगी, जिसका उन्हें 2018 में पता चला था।अपनी इस सीरीज से हाल ही में अभिनेत्री ने अपना पहला लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसकी वजह से सोनाली एक बार फिर चर्चाओं में हैं।

सोनाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘द ब्रोकन न्यूज’ से अपना पहला लुक साझा करते हुए लिखा,” मैं आज आपको अमीना कुरैशी से मिलवाना चाहती हूं, जो आवाज भारती की एडिटर इन चीफ हैं। उसके लिए फिक्शन से ज्यादा जरूरी फैक्ट्स होते हैं चाहे उसके पीछे कितना भी पैसा हो। देखिए सनसनी और सच की बीच की उसकी यह जंग…जल्द ही जी5 पर।”सीरीज की कहानी मुंबई स्थित दो प्रतिद्वंद्वी समाचार चैनलों पर आधारित है।

Cannes Film Festival के लिए फैमिली संग फ्रांस रवाना हुईं ‘बच्चन बहू’, देखिए एयरपोर्ट लुक

Cannes Film Festival की जब भी बात हो, तो सबसे पहले दिमाग में ऐश्वर्या राय बच्चन की रेड कार्पेट अपीयरेंस की तस्वीरें आती हैं।अभिनेत्री को उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया।

भारतीयों के लिए तो फ्रांस में होने वाला ये फेस्टिवल जैसे ऐश्वर्या के नाम का ही पूरक जैसा है। यही वजह है कि हर किसी को इस अदाकारा के रेड कार्पेट लुक का बेसब्री से इंतजार रहता है।

एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक का आकर्षण काला ओवरकोट था, जिसके साथ उन्होंने अलग-अलग लेयर की थी। उसने एक विचित्र मध्य-लंबाई वाला कोट पहना था जो चमकदार सितारा रूपांकनों से सजी थी।ऐश्वर्या ने टोट बैग और ब्लैक बूट्स के साथ लुक को पूरा किया।

इस बार भी फैन्स निराश नहीं होंगें, क्योंकि ऐश अपनी बेटी आराध्या बच्चन और पति अभिषेक बच्चन के साथ इस फेस्टिवल में शरीक होने के लिए रवाना हो चुकी हैं।

Khatron Ke Khiladi 12 में इस वजह से नहीं नजर आएंगी दिव्या अग्रवाल, किया बड़ा एलान

दर्शकों को लंबे समय से रोहित शेट्टी के पॉपुलर टीवी शो खतरों के खिलाड़ी का इंतेजार था। बिग बॉस ओटीटी विनर और टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती है.

इस शो के नए सीजन नें सिद्धार्थ निगम भी होंगे,  एक्टर ने यह खुलासा किया है कि वह यह शो नहीं करने वाले हैं। एक्ट्रेस इन-दिनों कई म्यूजिक वीडियो में देखी जा चुकी है.

उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है.   दिव्या अग्रवाल रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12  में शामिल हो सकती हैं. हालांकि अब खबर है कि दिव्या ने शो के ऑफर को ठुकरा दिया है.

दिव्या ने ये भी खुलासा किया, “दिव्या निर्माताओं के लिए एक आदर्श नाम थी, क्योंकि वह एक साहसी रवैया रखती है, जिसकी वजह से दिव्या इस शो के लिए बिल्किल परफेक्ट थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी विनर ने रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो में जाने से इनकार कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिव्या अपने बिग बॉस ओटीटी जीत के बाद बहुत सारे काम की प्रतिबद्धताओं से जूझ रही हैं. उनका बेहद टाइट शेड्यूल होने के कारण अभिनेत्री ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.

Cannes Film Festival में दीपिका पादुकोण ने अपने वेस्टर्न और इंडियन लुक के कारण बटोरी चर्चा

17 मई 2022 से शुरू हो चूका है और Cannes Film Festival शनिवार, 28 मई 2022 तक चलने वाले है। फेस्टिवल में मनोरंजन जगत से जुड़े कलाकार और अन्य लोगों का जमावड़ा लगा है.

वैसे तो कान फिल्म फेस्टिवल हर साल खास होता है, लेकिन इस बार भारत के लिए ये और खास है। कान फिल्म फेस्टिवल के जूरी मेंबर में इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जगह दी गई है। इस दौरान कई जाने-माने चेहरों के साथ दीपिका पादुकोण पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

दीपिका पादुकोण पर सभी की निगाहें टिकी हैं। दीपिका जितने भी ब्रांड के प्रमोशन करती हैं, वह उनको लेकर कान में नजर आ रही हैं। इन सबसे बीच दीपिका के लुक सभी के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका कभी वेस्टर्न तो कभी इंडियन लुक में फैंस का दिल जीत चुकी हैं।  दीपिका पादुकोण ने अपने लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका का यह फर्स्ट लुक है, जब वह ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज में डिनर के लिए और जूरी मेहमानों के साथ शामिल हुई थीं।

दीपिका पादुकोण ने 75वें वार्षिक फिल्म फेस्टिवल में साड़ी पहनकर भी फैंस का दिल जीत लिया। दीपिका ने मंगलवार को कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की बंगाल टाइगर साड़ी पहनकर महफिल लूट ली थी।

तीन बड़े फिल्म समारोहों में से एक होने के नाते Cannes Film Festival को दुनिया भर की कुछ बेहतरीन फिल्मों के चयन और स्क्रीनिंग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, यह अपने रेड कार्पेट इवेंट के लिए भी लोकप्रिय है।

 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखरी मैच खेलेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, प्लेऑफ की तैयारी पर रहेगी नजर

शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस का आईपीएल के 67वें लीग मैच में सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा.प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

आईपीएल में पदार्पण करने वाली गुजरात टाइटंस ने अभी तक 13 मैचों में 20 अंक लेकर शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है. दूसरी ओर आरसीबी ने सात मैच जीते और छह हारे जिसके बाद वह 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है.

उन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 20 रन बनाए । उनके पास धमाकेदार पारी खेलकर अपनी और टीम की तकदीर बदलने का बड़ा मंच उपलब्ध रहेगा।

दूसरी ओर गुजरात के लिये यह स्वप्निल पदार्पण सत्र रहा है। वह इस मैच में हार भी जाती है तब भी शीर्ष पर कायम रहेगी।आरसीबी का नेट रनरेट हालांकि माइनस 0.323 है.

गुजरात के खिलाफ जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे लेकिन नेट रनरेट के कारण उसे दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी.