Friday , December 27 2024

News Group

समरकंद में हुई एससीओ की मीटिंग के बाद से क्या बढ़ गई हैं रूस और पाकिस्तान के बीच नजदीकियां

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वार्ता की थी । सम्मेलन से अलग शहबाज शरीफ और पुतिन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई थी ।

पाकिस्तान देरी से भुगतान पर रूस से तेल आयात कर सकता है. दोनों देश इस संभावना पर बातचीत कर रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल ही में हुई बैठक के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया.

शरीफ के डेलिगेशन का हिस्सा रहे अफसर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ कम से कम तीन बैठकें कीं. अधिकारी ने कहा, एक औपचारिक थी और बाकी अनौपचारिक.पाकिस्तान में हालात पहले से ही खराब हैं अब बाढ़ ने वहां स्थति ज्यादा बिगाड़ दी है. ऐसे में पाकिस्तान के मानवता के आधार पर गेहूं की मदद करने में कोई बुराई नहीं है

रूसी पक्ष के साथ हालिया बातचीत के दौरान हमने जो चर्चा की है, उसमें देरी से भुगतान पर तेल आयात करने की संभावना हैरूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान पुतिन ने कहा कि रूस पाकिस्तान को गेहूं गैस उपलब्ध करा सकता है.

 

दोस्तों संग प्रियंका ने सेलिब्रेट किया पति निक जोनस का 30वां बर्थडे, ग्रैंड पार्टी का VIDEO हुआ वायरल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इंडस्ट्री के पाॅपुलर कपल्स में से एक हैं। निकयंका अक्सर फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं ऐसे में निक जोनस का 30वां बर्थडे था और प्रियंका ने इस मौके को धूम धाम से सेलिब्रेट किया उन्होंने कई तस्वीरें भी शेयर की जिसमे वो अपने पति का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही है.

इसे देखकर लग रहा है निक ने अपने जन्मदिन पर खूब एंजॉय किया.अमेरिकन सिंगर निक जोनस आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में यह दिन उनके फैंस, परिवार और उनकी लेडीलव प्रियंका चोपड़ा के लिए बहुत खास है. हाल में उनके सेलिब्रेशन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

पीसी ने लिखा-‘बर्थडे मुबारक हो मेरे प्यार। आपके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहे और आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे। आई लव यू निक। यह एक ऐसा वीकेंड रहा जिसने मुझे खुशी से भर दिया।’

वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि प्रियंका ने निक के जन्मदिन को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. दोनों काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा और अपने सभी दोस्तों के साथ स्कॉट्सडेल नेशनल गोल्फ क्लब में अपना 30वां बर्थडे मनाया. जन्मदिन के दिन निक ने जमकर गोल्फ खेला और रात में शानदार पार्टी की.पार्टी का थीम व्हाइट था और निक के माता-पिता, भाई-जो, फ्रैंकी और केविन शामिल हुए.

एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत रंजन के बर्थेडे बैश में कपूर सिस्टर्स ने लुटी महफ़िल, देखें ये ख़ास तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने सिजलिंग लुक्स और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. स्टार किड हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है और जब भी वह बाहर निकलती है तो सिर घुमा लेती है।जाह्नवी कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत रंजन  के बर्थेडे बैश में कपूर सिस्टर्स का हॉट लुक अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

बीती रात अक्षत रंजन  के इस बैश में स्टार किड्स का काफी जमावड़ा नजर आया। अनुराग कश्यप की बेटी अलाया कश्यप भी इस पार्टी में शामिल हुईं। सभी ने मिलकर खूब मस्ती की। खुशी कपूर ने अपनी इंस्टास्टोरी में इस पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है।

अपने स्टाइल गेम और अभिनय की होड़ के अलावा, जान्हवी कपूर अक्सर अपने निजी जीवन के लिए सुर्खियों में रहती हैं। समय-समय पर, हम अभिनेत्री के बारे में एक या दूसरे हैंडसम हंक के साथ डेटिंग के बारे में कई रिपोर्टें देखते हैं। उनकी कई अफवाहों में प्रेम रुचि, अक्षत राजन का नाम हमेशा सूची में सबसे ऊपर है।  अक्षत और जान्हवी अच्छे के लिए अपने रास्ते अलग करने से पहले एक गंभीर रिश्ते में थे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने के बाद लकी अली का नया खुलासा, “इस जगह पर बदतमीजी बहुत है, सीखने के लिए कुछ नहीं”

सिंगर लकी अली ने अपनी आवाज के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साल 2017 में लकी के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले ने सभी को शॉक कर दिया।वह 37 वर्ष साल के थे जब उनका पहला एल्बम सुनो 1996 में रिलीज हुआ था।

फेमस कॉमेडियन महमूद के बेटे अली आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। लकी अली ने म्यूजिक इंडस्ट्री के रिटायरमेंट के फैसले ने सभी को हैरत में डाल दिया था। एक पुराने इंटरव्यू में लकी अली ने बॉलीवुड छोड़ने की काफी शॉकिंग वजह बताई थी।

लकी से जब बॉलीवुड छोड़ने के पीछे की वजहों को लेकर सवाल पूछा गया तो सिंगर ने बताया थी कि यहां बदतमीजी बहुत है, बीते कुछ सालों में बॉलीवुड काफी बदल गया है।गायक-अभिनेता ने कहा था, ‘इस जगह पर बदतमीजी बहुत है। इन दिनों जो फिल्में बन रही हैं उनमें प्रेरणा की कमी है और मुझे लगता है कि ऐसी फिल्मों से सीखने के लिए कुछ नहीं है।’

इन दिनों बॉलीवुड में जिस तरह की फिल्में बन रही उनका समाज पर बहुत गलत प्रभाव पड़ रहा है। इन फिल्मों की वजह से आज कल लोग ज्यादा हिंसक होते जा रहे हैं।  लकी पिछले काफी समय से लगातार लाइव शो और कॉन्सर्ट कर रहे हैं।

मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा ‘डॉक्टर जी’ के रिलीज का हुआ ऐलान, साथ दिखेंगे आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत

 आयुष्‍मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्‍म ‘डॉक्‍टर जी’ की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है.फिल्म 14 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक देगी।अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित, डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना एक मेडिकल छात्र की भूमिका में हैं।

स्क्रीन्स पर अलग अलग भूमिकाओं में नजर आने वाले एक्टर आय़ुष्मान ने हमेशा अपनी दिलचस्प कहानियों से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है।  आयुष्मान खुराना एक बार फिर अपने असली अंदाज में प्रभावशाली कॉमेडी के अपने सिग्नेचर ब्रांड के साथ एक और ऐसा सब्जेक्ट लेकर आ रहें है, जो एक खास विषय को बढ़ावा देने का वादा करता है।

एक मेल गायनोकोलॉजिस्ट के रूप में कदम रखते हुए, अभिनेता ने पहला पोस्टर साझा किया है जो हमें गायनोकोलॉजिस्ट बनने के लिए उनकी मेडिकल जर्नी की दुनिया की एक झलक पेश करती है। ऐसे में यह देखते हुए कि 2022 में बहुत कम कॉमेडी फिल्में देखी गई हैं.

‘विक्‍की डोनर’ से लेकर ‘अनेक’ तक स्क्रीन्स पर अपनी अनोखे किरदारों के लिए मशहूर इस फिल्‍म में एक बार फिर दर्शकों को जमकर हंसाने वाले हैं। अपने सिग्नेचर ब्रांड के साथ ही आयुष्‍मान एक और ऐसा सब्जेक्ट लेकर आ रहें है, जिस पर खूब चर्चा होने वाली है।

Rhea Chakraborty ने सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोशूट शेयर कर लगाईं आग, देखें ये तस्वीरें

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपनी फिल्मों और किरदारों से ज्यादा निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रही हैं.लेटेस्ट तस्वीरें में रिया अंदाज़ काफी ग्लैमरस लग रहा है. फोटो में उनकी खूबसूरती और फिगर देखते ही बन रहा है.

रिया सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारण लंबे वक्त तक विवादों में रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कठिन वक्त झेला है. आखिरकार वह अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट आई हैं. ऐसे में वह किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं.

फोटो में रिया को व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा सकता है. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए रिया ने लाइट मेकअप किया है और बालों को ओपन ही रखा है.

रिया ने अपने नए इंस्टाग्राम पर अपनी कुल चार फोटोज शेयर की है. जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठकर अलग-अलग अंदाज में पोज देती दिख रही हैं.  सिजलिंग और रिवीलिंग फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा, ‘सूरज आप में भी चमकता है’.

BCCI और MPL ने भारतीय पुरुष और महिला टी20 टीम के लिए लॉन्च की ये नई जर्सी

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार जर्सी का अनावरण राष्ट्रीय टीम ने नहीं, बल्कि मुंबई की अंडर19 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने खेल के कुछ सुपरफैन के साथ किया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक एमपीएल (MPL) स्पोर्ट्स ने भारतीय पुरुष और महिला टी20 टीम के लिए जर्सी लॉन्च की।BCCI के आधिकारिक प्रतीक चिन्ह के साथ डार्क ब्लू और स्काई ब्लू के मिश्रण के साथ जर्सी का निर्माण किया गया है, यह जर्सी उस योग्यता का प्रतीक है जो खेल की मांग है।

नई सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिलियन चीयर्स की जगह नई जर्सी का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, खिलाड़ी वनडे में बिलियन चीयर्स जर्सी के साथ खेलना जारी रखेंगे.किट प्रायोजक ने एक विज्ञप्ति में कहा, जर्सी विभिन्न लिंगों और आयु समूहों में फैले प्रशंसकों के लिए है और ये आप सभी के लिए है.

बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर जीता डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

बेंगलुरु एफसी ने करीबी फाइनल मैच में मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर पहली बार डूरंड कप खिताब जीता।बेंगलुरू एफसी के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री का भी यह पहला डूरंड कप खिताब है.

शिव शक्ति (11वां मिनट) और एलेन कोस्ट (61वां मिनट) ने विजयी टीम के गोल जमाए, जबकि मुंबई एफसी का एकलौता गोल अपुइया ने 30वें मिनट में किया। कोस्टा ने कप्तान छेत्री की कॉर्नर किक को दिशा दिखाते हुए बॉल को नेट में पहुंचाया, जिसकी बदौलत बेंगलुरु एफसी ने 2-1 से जीत दर्ज की।

इस बात का फायदा उठाते हुए शिव ने बॉल को गोलकीपर के सिर के ऊपर से नेट में पहुंचाया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। मुंबई सिटी के लिए मैच का एकमात्र गोल अपुइया किया.

मुंबई को खेल के पहले ही मिनट में फ्री-किक मिली, लेकिन द ब्लूज ने खेल के 10वें मिनट में शिवा शक्ति के पांचवें टूर्नामेंट गोल से शुरूआती बढ़त बना ली.मुंबई सिटी ने कुछ देर बाद वापसी की और अपुइया ने 30वें मिनट में फ्री किक को गोल में तब्दील किया। पहले हाफ में 1-1 की बराबरी के बाद कोस्टा ने 61वें मिनट में गोल किया जो नर्णिायक साबित हुआ।

 

लवलीना और शिव थापा को एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप से पहले सौपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

अनुभवी शिवा थापा और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन अगले महीने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में क्रमश: भारतीय पुरुष और महिला चुनौती की अगुवाई करेंगी।इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच किया जायेगा।

मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन, तीन बार की एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता अमित पंघाल और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता रोहित टोकस और सागर अहलावत ने ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जहां जरीन ने टूर्नामेंट को आराम दिया, वहीं पंघाल, टोकस और अहलावत चोटिल हैं। विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद लवलीना खुद को साबित करना चाहेंगी।

पिछले टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाली 24 साल की लवलीना 75 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी क्योंकि वह पेरिस ओलंपिक की तैयारी शुरू करेंगी जिसमें उनका वेल्टरवेट 69 किग्रा वर्ग नहीं होगा।पिछले संस्करण में, उन्होंने प्रतिष्ठित आयोजन में लगातार पांचवां पदक, एक रजत हासिल किया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गया।

 

पिछले छह महीने में इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, निवेश से पहले जरुर पढ़ ले ये खबर

एकबार फिर से त्योहारों का सीजन शुरू होने रहा है। बड़ी तादाद में लोग नवरात्रि, धनतेरस, दिवाली जैसे त्योहारों के मौके पर सोना और चांदी खरीदना पसंद करते हैं।ग्लोबल मार्केट के कारोबारी हलचल का असर देश के सर्राफा बाजार पर भी पड़ रहा है। देश में सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है।

अक्टूबर एक्सपायरी वाली एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 49,190 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं दिसंबर एक्सपायरी वाली सिल्वर फ्यूचर में 0.13 प्रतिशत की मामूली तेजी है।इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना  13 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49328 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला।

पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना  585 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। 56,796 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। बीते छह महीने में औसत रूप से देखा जाए तो सोना छह हजार रुपये प्रति दस ग्राम की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।