Friday , January 10 2025

News Group

फिनलैंड और स्वीडन ने नाटो की सदस्यता के लिए दिया आवेदन, जिससे पुतिन को लगेगा दोहरा झटका

रूस के पड़ोसी देश फिनलैंड और स्वीडन ने व्लादिमीर पुतिन को एक साथ दोहरा झटका दिया है। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन  के महासचिव जेन्स स्टोल्टनबर्ग ने कहा कि-” फिनलैंड और स्वीडन ने नाटो में शामिल होने के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन दिया है।”

स्वीडन ने  रूस विरोधी सैन्य संगठन नाटो में शामिल होने का औपचारिकअनुरोध पर हस्ताक्षर कर दिया है।फिनलैंड अब औपचारिक आवेदन पर हस्ताक्षर कर आने वाले कुछ दिन में स्वीडन के साथ इसे नाटो मुख्यालय में जमा कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टोल्टनबर्ग ने दो नॉर्डिक देशों के राजदूतों से आवेदन प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ”मैं नाटो में शामिल होने के फिनलैंड और स्वीडन के अनुरोध का स्वागत करता हूं। आप हमारे निकटतम साझेदार हैं।”

स्वीडन की सरकार ने भी सोमवार को नाटो में शामिल होने के विचार की घोषणा की थी। नाटो के अधिकतर सदस्य देश जल्द से जल्द दोनों देशों का स्वागत करने को उत्सुक हैं।

आज सुबह आकस्मिक निरीक्षण के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंचे CM धामी, आरटीओ दिनेश पठोई को किया सस्पेंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार  यानी आज राजधानी देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहाँ 80 फीसदी कर्मचारी अनुपस्थित मिले.

कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने का फरमान सुनाने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह अचानक आरटीओ पहुंचे, जहां 80 फीसदी कर्मचारी डयूटी से नदारद थे।  मुख्यमंत्री ने आरटीओ को सस्पेंड कर दिया।

सीएम के एक्शन से अन्य विभागों में भी हड़कंप है।  कर्मचारियों व अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।   आरटीओ के साथ ही एआरटीओ के खिलाफ भी सस्पेंड की कार्रवाई की गई है।

परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नहीं हैं। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सुबह दस बजे दफ्तर नहीं पहुंचने वाले कई अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश किए गए.

उत्तराखंड: बोलेरो व एम्बुलेंस में जबरदस्त भिड़ंत के चलते हुआ बड़ा हादसा, दर्शन कर लौट रहे थे चारधाम यात्री

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीरी – बांसवाड़ा के बीच दो वाहनों की टक्कर हो गई, इस भीषण सडक हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं।

हादसा बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ। हादसे में मुंबई से केदारनाथ यात्रा पर आए चार यात्री घायल हो गए हैं। बोलेरो वाहन यात्रियों को सोनप्रयाग से ऋषिकेश लेकर जा रहा था.

गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बोलेरो और एंबुलेंस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दर्शन कर लौट रहे चार यात्री घायल हो गए। बोलेरो यात्रियों को सोनप्रयाग से ऋषिकेश लेकर जा रहा थी।

इसी दौरान बोलेरो भीरी बांसवाड़ा के बीच रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रही एंबुलेंस से टकरा गया।  इस बीच भीरी बांसवाड़ा में विपरीत दिशा से आ रही एम्बुलेंस से टकरा गया।

CAB अधिकारी के कमेंट से नाराज Wriddhiman Saha ने बनाया बंगाल क्रिकेट को छोड़ने का प्लान

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की दो दिन पहले ही बंगाल की रणजी टीम में वापसी हुई थी।बंगाल को 6 जून को झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है।

इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह अब कभी बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे। क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल ने उनके कमिटमेंट पर सवाल खड़े किए थे। वह इस बात से दुखी हैं.

37 साल के साहा CAB अधिकारी के कमेंट से नाराज चल रहे हैं। सूत्रों ने साथ ही यह भी बताया कि साहा ने कहा है कि नॉक आउट मैच के लिए टीम का ऐलान करने से पहले उनसे संपर्क नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि साहा ने CAB के अध्यक्ष अविषेक डालमिया से बात की है और बंगाल क्रिकेट टीम छोड़ने के लिए उनसे NOC मांगी है।संयोग से यह उस समय था जब साहा ने एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ whatsapp को सार्वजनिक करते हुए पूरे भारतीय क्रिकेट जगत को हिला दिया था। उन्होंने यह भी बताया था कि भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए कहा था।

सहवाग ने लगाया शोएब अख्तर पर बड़ा आरोप कहा-“अख्तर गेंदबाजी के दौरान ‘चकिंग’ करते थे”

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज  ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर  को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि अख्तर गेंदबाजी के दौरान ‘चकिंग’ करते थे। 2000 के दशक में मैदान पर सहवाग और अख्तर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती थी।अख्तर के सामने यह अनुमान लगाना मुश्किल होता था कि उनकी हाथ और गेंद कहां से आएगी।

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18 के नए एपिसोड में संजय मांजरेकर को एक इंटरव्यू दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘शोएब अख्तर को पता था कि उनकी कोहनी मुड़ती है और वह चक्का गेंद फेंकते हैं.

नहीं तो ICC ने उन्हें बैन ही क्यों किया होता.’कई मैचों सहवाग अख्तर पर हावी रहे तो कभी अख्तर ने सहवाग को अपनी स्पीड का काफी परेशान किया था।शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैचों में 25.7 की औसत से 178 विकेट अपने नाम किए थे.

टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के साथ नजर आएँगे एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड, ये होगी संभावित टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इस टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और क्रिस ब्रॉड को भी जगह मिली है

बड़ी खबर ये है कि जॉस बटलर की इंग्लिश टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज एशेज सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ था.

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिछड़ना पड़ा और फिर एशेज सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले। जो रूट ने कप्तानी छोड़ दी, लेकिन वह खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े रहेंगे।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, मैथ्यू पॉट्स, जैक क्रॉले, ओली पोप, स्टुअर्ट ब्रॉड, एलेक्स लीस, जॉनी बेयरेस्टो, जेम्स एंडरसन, जो रूट, बेन फोक्स, जैक लीच, क्रेग ओवर्टन।

कान्स 2022 में बॉलीवुड सितारों ने जमकर बिखेरे जलवे, दीपिका से लेकर तमन्ना तक ये स्टार्स आए नजर

फ्रांस में होने वाले 75वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है।28 मई तक चलने वाले इस समारोह में इस साल पहली बार भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ का सम्मान दिया जा रहा है।

दीपिका पादुकोण इस साल कान्स की आठ सदस्यीय जूरी का हिस्सा हैं। दीपिका के अलावा मंगलवार को अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और उर्वशी रौतेला भी रेड कार्पेट पर दिखीं.. और उन्होंने अपने लुक के लिए काफी तारीफें लूटीं।अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से लेकर आर माधवन समेत तमाम स्टार्स इस दौरान नजर आए।

कान्स फिल्म फेस्टिवल इस साल भारतीयों के लिए बेहद खास रहा। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes 2022) में पहली बार भारत ‘कंट्री ऑफ ऑनर’  के रूप में शामिल हुआ।

बाहुबली स्टार तमन्ना भाटिया ने भी रेड कारपेट लुक सामने आया। वह ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में एकदम जलपरी वाले लुक में नजर आईं। खुद तमन्ना भाटिया ने इन तस्वीरों को शेयर कर सोशल मीडिया पर आग लगा दी।

फिल्म गैंगस्टर से डेब्यू कर बॉलीवुड में नाम कमाने वाली हिमाचल की इस लडकी के पास कभी नहीं थे कपड़े तक के पैसे

कंगना रनौतआज बॉलीवुड की ‘धाकड़’ एक्ट्रेस माना जाती हैं.लेकिन हम आपको बता दे की एक समय ऐसा भी था जब इस अदाकारा के पास अपने लिए ऐसे कपड़े खरीदने तक के पैसे नहीं थे।

साल 2009 में एक इवेंट के लिए जब कंगना रनौत पहुंचीं, तो उनके लुक ने कई लोगों को हैरान कर दिया था। इस अदाकारा ने उस समय लेमन येलो कलर की स्पगेटी स्ट्रैप्स ड्रेस पहनी थी, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन थी।

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने उस छोटी सी एज में ही अपने खर्चे खुद उठाने शुरू कर दिए थे. हालांकि वह अपने मेल फ्रैंड्स पर भी काफी डिपेंड रहती थीं. बता दें, कंगना रनौत ने 16 साल की उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था.

अपने सपनों को पूरा करने के लिए हिमाचल से निकल पड़ी थीं. एक्ट्रेस ने साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर से डेब्यू किया था. गैंगस्टर से पहले भी एक्ट्रेस ने मुंबई में पहले 3 साल तक स्ट्रगल किया था.

इस शॉर्ट फ्रॉक ड्रेस के साथ उन्होंने सिमिलर कलर और नेकलाइन डिजाइन की ब्रा को मैच किया था। उनके नैचरल कर्ली बालों को वन साइड पिन करते हुए उसमें गुलाब लगाए गए थे।

अपनी अपकमिंग फिल्म जनहित में जारी की टीम के साथ नुसरत भरूचा ने मनाया जन्मदिन

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा के पास आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रॉजेक्ट हैं। फिल्म जनहित में जारी का प्रमोशन भी कर रही हैं।हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘जनहित में जारी’का नया मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था ।

बीती शाम नुसरत भरूचा विनोद भानुशाली की ऑफिस पहुंची तो वे आश्चर्यचकित रह गईं वहां पर फिल्म से जुड़ी पूरी टीम अनूद सिंह, विनोद भानुशाली,विशाल गुरनानी,उनके फैंस और मीडिया उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

उनके फैंस तो फिल्म से जुड़े कुछ प्रॉप्स के साथ पहुंचे थे। उनकी फिल्म का टैगलाइन, “एक वोमानिया सब पे भारी… ये सूचना है जनहित में जारी” को मीडिया और उनके फैंस जोर जोर चीयर कर रहे थे और जिसे देख नुसरत अभिभूत हो गईं।

फिल्म ‘जनहित में जारी’ की बात करें तो ये एक असामान्य, प्रासंगिक और हंसी से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है और जय बंटू सिंह फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। जय बंटू सिंह पहली बार किसी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं।

बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, इस दिन लेंगे सात फेरे

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती है।दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। अब इन चर्चों पर अपडेट आया है।

मलाइका और अर्जुन को एक-दूसरे को डेट करते हुए चार साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। अब ये जोड़ा अपने रिश्ते को नाम देने के लिए तैयार है। खबरों के मुताबिक अर्जुन और मलाइका साल 2022 के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें कई सालों से आ रही हैं यहां तक कि मलाइका इन खबरों को यह कहते हुए नकार चुकी हैं कि वे बस अच्छे दोस्त हैं।

मलाइका और अर्जुन इस साल सर्दियों में नवंबर या दिसंबर तक शादी की योजना बना रहे हैं, क्योंकि दोन इस शादी में सिर्फ उनके परिवार के लोग और करीबी ही उपस्थित होंगे। रणबीर-आलिया और कटरीना-विक्की कौशल की तरह इनकी शादी भी सीक्रेट तरीके से ही मुंबई में होगी।

अभिनेता अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका अरोड़ा दूसरी बाद शादी के बंधन में बंधेंगी।दोनों ने एक-दूसरे के बारे में कभी बात नहीं की लेकिन अपने पर्सनल स्पेस में वे काफी खुश हैं। दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं और मलाइका और अर्जुन अगले साल तक शादी के बारे में सोच रहे हैं।