Friday , January 10 2025

News Group

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में दिखा दीपिका पादुकोण का ऐसा लुक, ट्रोल्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं।दीपिका जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुई हैं.

दीपिका की साड़ियों के चयन से नेटिजन्स बेहद प्रभावित हैं, इस बार भारत के लिए यह फेस्टिवल इसलिए भी और खास है क्योंकि इसमें हमारा देश ऑफिशियल कन्ट्री ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा ले रहा है।

यह वीडियो जर्नलिस्ट Ramin Setoodeh ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में होस्ट सबका नाम लेते नजर आ रहे हैं और उन्हें इंट्रोड्यूज़ कर रहे हैं।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘साड़ी की एक कहानी है, जिसे कहना मैं कभी बंद नहीं करूंगी।’

मगर उनके मेकअप को लेकर वह भड़के हुए नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। कुछ ने तो दीपिका को ‘देसी जूलिया फॉक्स’ कह डाला है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने छोड़ा सभी देशों को पीछे, यहाँ चेक करें आज का ताज़ा रेट

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर प‍िछले करीब डेढ़ महीने से म‍िल रही राहत के द‍िन पूरे होने वाले हैं. रूस-यूक्रेन जंग की वजह से कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगातार ऊंची बनी हुई है.

मार्च में पांच राज्‍यों के चुनावी नतीजे आने के बाद तेल कंपन‍ियों  की तरफ से तेल की कीमत में इजाफा क‍िया गया था.उस समय कंपन‍ियों ने 22 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के बीच 10 रुपये प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की थी. भारत में पेट्रोल की कीमत 1.35 अमेरिकी डॉलर प्रति लीटर है. रुपये में बात करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 105.41 रुपये है.

इस लिहाज से यह दुनिया में 42वें स्थान पर है. ब्रिटेन, हांगकांग, फिनलैंड, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, ग्रीस, फ्रांस, पुर्तगाल और नॉर्वे जैसे देशों में पेट्रोल की कीमत 2 डॉलर प्रति लीटर से ज्यादा है.

दूसरी तरफ अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच तेल के रेट को लेकर सरकार की च‍िंता भी बढ़ गई है. कीमतों पर लगाम लगाने के ल‍िए सरकार की तरफ से जल्‍द नई पॉल‍िसी की भी घोषणा क‍िए जाने की भी उम्‍मीद है

Share Market में एक बार फिर वापस लौटी रौनक, सेंसेक्स 237 अंकों के साथ 54555 के पार

पिछले डेढ़ महीने में 11 फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद निफ्टी बैंक इंडेक्स इस समय काफी आकर्षक नजर आ रहा है।सेंसेक्स 237 अंकों की बढ़त के साथ 54555 के स्तर पर कारेाबार कर रहा है तो वहीं, निफ्टी 91 अंक ऊपर 16350 के स्तर पर है।

अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिख रहा है। आज बाजार की ओपनिंग मजबूती के साथ हुई है।GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि अगर हम 2020 को अपवाद मान ले तो बैंक निफ्टी का PE इस समय अपने 5 साल के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। जो आगे बैंकिंग इंडेक्स की संभावित तेजी का अंदाजा लगाने के लिए अपने में पर्याप्त है।
जो लोग मध्यम से लंबी अवधि के निवेश नजरिए से निवेश करना चाहते है इस समय उनके लिए SBI और Kotak Mahindra Bank जैसे क्वालिटी बैंकिंग स्टॉक में दांव लगाने का बेहतर मौका है। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236 अंकों के बढ़त के साथ 54554 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ 16,318.15 के स्तर से की।

 

MAHAGENCO में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, जल्द ऐसे करें अप्लाई

MAHAGENCO ने मुख्य व्यवसाय विश्लेषक, वरिष्ठ व्यवसाय विश्लेषक, व्यवसाय विश्लेषक के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- मुख्य व्यवसाय विश्लेषक, वरिष्ठ व्यवसाय विश्लेषक, व्यवसाय विश्लेषक

कुल पद – 4

अंतिम तिथि-23 -5- 2022

स्थान- मुंबई

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

मुख्य व्यवसाय विश्लेषक

1

एम.बी.ए और 8साल का अनुभव हो

40 वर्ष

वरिष्ठ व्यवसाय विश्लेषक

1

एम.बी.ए और 5 साल का अनुभव हो

40 वर्ष

व्यवसाय विश्लेषक

2

बीबी.ए

40 वर्ष

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

चाय के साथ परोसें कुरकुरे मूंग दाल के पकोड़े, यहाँ देखें इसकी सरल विधि

सामग्री:

– 500 ग्राम मूंग दाल

– एक बड़ा चम्मच लहसुन-अदरक पेस्ट

– 2 से 3 हरी मिर्च बारीक कटी

– आधा कप हरा धनिया बारीक कटा

– एक चुटकी हींग

– एक छोटा चम्मच चाट मसाला

– एक छोटा चम्मच गरम मसाला पाउड

– स्वादानुसार नमक

– तेल

विधि:-

– मूंग की दाल साफ करके धो लें और इसे एक बर्तन में 7 से 8 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें।

– जब दाल फूल जाए तो उसे दोनों हाथों से रगड़कर उसका छिलका अच्छी तरह अलग करके दाल को पानी से निकाल लें. आप चाहें तो बिना छिलके वाली मूंग दाल इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

– अब मूंग दाल को मिक्सर में थोड़ा मोटा पीस लें. दाल का पेस्ट गाढ़ा रहना चाहिए और ध्यान रखें कि यह पेसट पतला न हो।

– दाल के मिक्सचर को हैंड ब्लेंडर या चम्मच से चलाते हुए अच्छी तरह फेंट लें।

– अब गैस पर एक कड़ाही में तेल गर्म करें और हाथ में दाल का मिक्सचर लेकर मिश्रण के पकौड़े बनाकर तेल में डालें। एक बार में 6 से 7 पकौड़े तेल में डालकर मध्यम आंच पर सेकें।

– पकौड़ों को एक बड़े चम्मच से पलट-पलट कर चारों तरफ से हल्के ब्राउन होने तक फ्राई करें और फिर उन्हें कड़ाही से निकालकर एक प्लेट में टिश्यू पेपर लगाएं। उसमें पकौड़े रख लें।

पोषण तत्वों की कमी की वजह से आप भी हो सकते हैं बालों के झड़ने का शिकार

अत्यधिक बाल गिरना एक बड़ी परेशानी हो सकती है। इससे कई बार महिलाओं एवं पुरुषों में आत्मविश्वास भी प्रभावित होने लगती है। अनुवांशिक तौर पर बालों के गिरने को एंड्रोजेनेटिक एलोपेशिया या मेल पैटर्न बाल्डनेस के तौर पर जाना जाता है।

 

यह पुरुषों और कुछ महिलाओं में बालों के गिरने का सबसे सामान्य कारण के तौर पर जाना जाता है। इसके जीन आपको पिता या माता के पक्ष के परिवार से मिल सकते हैं। हालांकि, इस गुण के आपके भीतर की संभावना तभी ज्यादा होती है जब आपके माता-पिता दोनों को बालों के गिरने की समस्या हो।

बाल का गिरना पोषण तत्वों की कमी की वजह से हो सकता है. आरा हेल्थ के मुताबिक, ऐसी स्थिति में प्रोटीन से भरपूर डाइट जैसे अंडे की सफेदी, दूध, दूध से बने प्रोडक्ट्स, चिकन, दालें और अनाज का सेवन करें.

अगर आपका हीमोग्लोबिन लेवल नीचा हो तो आयरल सप्लीमेंट्स इस्तेमाल करें. कमी होने पर विटामिन बी12 और विटामिन डी3 का सप्लीमेंट्स लिया जा सकता है.

रोजाना के जरूरी डोज में बायोटिन सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल करें. बायोटिन विटामिन बी के परिवार का हिस्सा है. ये आसानी से पानी में घुल जानेवाला विटामिन है. उसे विटामिन एच भी कहा जाता है.

 

बालों को स्टाइलिश बनाने के साथ लुक को परफेक्ट करेंगे रंग-बिरंगे फूलों से बने ये गजरे

अक्सर इंसान की कुछ ऐसी आदते होती है जिनके बारे में उनको खुद ही पता नहीं होता है। और भारत में लड़की का बालों में फूलों का गजरा लगाना उसके परिवार में खुशी और समृद्धि लाने से जोड़ा जाता है। माना जाता है कि फूल लगाने से मां लक्ष्‍मी घर में निवास करती हैं और वह घर को छोड़ कर कभी नहीं जाएंगी। रंग बिरंगे फूल बालों को देखने में खूबसूरत ही नहीं बल्‍कि हर फूल की अपनी अगल-अलग परिभाषा होती है। उनके पीछे जरुर कोई महत्‍व छुपा होता है।

चमेली गजरा

बुने हुए चमेली के फूलों का गुच्छा सभी को परफेक्ट लुक दे सकता है। अगर आप कुछ पारंपरिक लुक के बारे में सोच रही हैं तो यह सही विकल्प होगा। आप इसे लहंगा या साड़ी के साथ पहनना चुन सकती हैं, क्योंकि चमेली के फूल आपके हेयरडू के साथ सुंदर लगते हैं। खासकर जब आप कांची पट्टू साड़ी पहनने की योजना बना रहे हों। आप उन्हें अपने ब्रैड के चारों ओर लपेट भी सकते हैं।

गेंदे का फूल

जबकि अधिकांश महिलाएं जागरूक नहीं हैं, मैरीगोल्ड आपके बालों के लिए एकदम सही आभूषण है। यह उज्ज्वल है और आपको समान रूप से जीवंत बनाता है। मैरीगोल्ड्स का एक धागा आपके बालों (इस फूल) के चारों ओर बाँधा जा सकता है जो रेशम की साड़ियों और लहंगे के साथ अच्छा लगता है।

आर्किड

हालांकि एक अंतरराष्ट्रीय फूल होने के नाते, आर्किड देसी पोशाक के साथ अच्छा लगता है। यदि आप एक झिलमिलाता lehenga पहनने की योजना बना रहे हैं, तो आप ऑर्किड के साथ सजी एक हेअरस्टाइल के साथ लुक को पूरा कर सकते हैं। अन्य फूलों के विपरीत, इसे अपने गोखरू के किनारे पर उपयोग करें।

गुलाब का केश

गुलाब कई भारतीय महिलाओं के लिए एक व्यक्तिगत पसंदीदा फूल है। गुलाब सुंदरता, सुंदरता और प्रेम का प्रतीक है। विशेष रूप से लाल गुलाब बहुत खूबसूरत लगते हैं जब एक lehenga या साड़ी के साथ पहना जाता है। आप रोटी के एक तरफ या पूरे बालों में गुलाब का गुच्छा बांधकर एक अद्भुत रूप बना सकते हैं।

एंटी-एजिंग समस्याओं से आपको निजात दिलाएगा गुलाब, यहाँ जानिए कैसे

गर्मियों की तेज धूप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के संपर्क में रहने से स्किन से जुड़ी कई प्रॉबल्म देखने को मिलती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लड़कियां महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं.

सेहत के साथ-साथ गुलाब का पौधा त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह एंटी-एजिंग समस्याओं को दूर करने के लिए साथ-साथ त्वचा में चमक भी बढ़ाता है। साथ ही इससे स्किन कोमल व मुलायम भी होती है। इसके लिए आप गुलाब की पत्तियों और बादाम को पीसकर चेहरा पर 10-15 मिनट तक लगाएं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर आपको खुद फर्क दिखाई देगा।

एक बोल में दो टी-स्पून चावल का आटा लें और इसमें चार चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें एक टी-स्पून पिघला हुआ घी ऐड करें। इसे अच्छे से मिक्स करें और पैक को डाउन स्ट्रोक के साथ चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट पर इसे हल्के गरम पानी से धो लें। इस पैक से स्किन की ड्राईनेस की समस्या दूर हो जाएगी और स्किन का नैचरल ग्लो बढ़ जाएगा।

एलोवरा ना सिर्फ चेहरे की रंगत निखारने में मदद करता है बल्कि इससे एक्ने व पिंपल्स जैसी परेशानियां भी दूर रहती हैं। साथ ही यह स्किन के विषैले टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है। आप इससे चेहरे की 10-15 मिनट मसाज कर सकते हैं या इसके जूस को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

सफेद ब्रेड का ज्यादा सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए हैं लाभदायक या हानिकारक ?

ब्रेकफास्ट से लेकर स्नैक्स तक में अक्सर ब्रेड को शामिल किया जाता है। इनदिनों यह बेहद सुविधाजनक आहार बन गया है, जिसे कभी ब्रेड सैंडविच तो कभी ब्रेड टोस्ट के रूपों में अपनी डाइट में शामिल किया जाता है। लेकिन कई लोग इससे होने वाले नुकसान से बिल्कुल अंजान है।

ब्रेड में नमक की मात्रा ज्यादा होती है. इसका ज्यादा सेवन आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. वैसे ब्रेड के एक टुकड़े के सेवन से कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन नियमित इसके सेवन से आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

खासकर सफेद ब्रेड का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि अन्य खाद्य पदार्थों की तुलना में महत्वपूर्ण पोषक तत्व नहीं होते हैं। अगर आप पोषक तत्वों की कमी को पूरा करना चाहते हैं तो इसकी जगह पर साबुत अनाज से रोटी खाएं। आइए जानते हैं क्यों ब्रेड नहीं खाना चाहिए।

ब्रेड में कार्ब, नमक और रिफाइंड शुगर होते हैं. ये सेहत के लिहाज से सही नहीं है. इसका रोज सेवन करने से वजन भी बढ़ सकता है.अगर आप बहुत ज्यादा ब्रेड खाते हैं तो आपको कब्ज हो सकती है. रोज नाश्ते में ब्रेड खाने से भी आपको हो सकती है.

अधिकांश सफेद ब्रेड में फ्रुक्टोस कॉर्न शुगर की मात्रा ज्यादा होती है। सफेद ब्रेड को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले अनाज मेंनुकसानदेह फाइटिक एसिड भी होता है जो शरीर में कैल्शियम, आयरन और जिंक को सोखने की प्रक्रिया को रोकता है.

दांत के दर्द से परेशान हैं तो लहसुन का ये घरेलू उपाए एक बार जरुर आजमाएं

दांतों पर चढ़ी बैक्टीरिया युक्त एक चिपचिपी परत होती है। वहीं, मसूड़ों के ऊपर-नीचे विकसित होने वाली बैक्टीरियल परत को टार्टर कहते हैं। इससे मसूड़ों की बीमारी होने का डर बना रहता है।

लहसुन सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है. पेट और ब्लड सर्कुलेशन के लिए सिर्फ लहसुन फायदेमंद नहीं बल्कि दांतों में दर्द के इलाज के लिए भी लहसुन रामबाण इलाज है. लहसुन की एक कली के काफी फायदे होते हैं. इसमें एन्टीबैक्टीरियल गुण दांत के दर्द से राहत दिलाते हैं.

लहसुन की एक कली पीसकर लगाने या नमक में डुबोकर चबाने से दांत दर्द में राहत मिलती है.जब मसूड़ों में मौजूद बैक्टीरिया प्रोटीन व खाने वाली चीजों से मिलते हैं, जिसके कुछ अंश दातों में रह जाते हैं तो प्लैक (plaque) की समस्या हो सकती है।

दांत के दर्द से परेशान हैं तो तीन से चार बूंद सरसों के तेल में एक चुटकी नमक डालकर दांतों और मसूड़ों पर हल्के हाथ से मसाज करें. इससे न सिर्फ दांतों में दर्द से आराम मिलेगा बल्कि मसूड़े भी मजबूत होंगे हैं.सरसों के तेल का इस्तेमाल अगर आप नियमित करते हैं, तो यह आपके दांतों की चमक कभी भी फीकी नहीं पड़ेगी.

संतरे के छिलके को 2-3 मिनट तक दांतों पर रगड़ें। इससे भी दांतों की सफाई हो जाएगी। आप चाहें तो इसका पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं।जिसमें टार्टर और प्लाक भी शामिल है। इसका कारण कहीं ना कहीं खराब डाइट, स्मोकिंग, तंबाकू या सही तरीके से ब्रश न करना है।