Saturday , January 11 2025

News Group

जम्मू कश्मीर: राहुल भट्ट की हत्या के मामले में आज गृह मंत्रालय ने बुलाई अहम बैठक

जम्मू कश्मीर के बडगाम में हाल ही में हुई कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बीच गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सुरक्षा को लेकर अहम बैठक बुलाई.आज के बैठक में संभावित ड्रोन हमले पर भी चर्चा की गई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.इस बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा पुलिस महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अलावा सीमा सड़क संगठन के अधिकारी और सैन्य अधिकारी शामिल हुए।

खुद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा समीक्षा पर एक बड़ी बैठक की थी। गृह सचिव ने अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में LG जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा, गृह सचिव, IB चीफ, DGP जम्मू कश्मीर, मुख्य सचिव जम्मू कश्मीर, CRPF के डीजी कुलदीप सिंह, BSF के अधिकारी, ITBP के डीजी, DG BRO, सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद हैं. पहलगाम और बालटाल यात्रा मार्गों में जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों के 10,000 जवानों (सौ कंपनी) को तैनात किए जाने की संभावना है। इस यात्रा में तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

कार्ति चिदंबरम की बढ़ी मुश्किलें, 250 चीनियों को 50 लाख रुपये के बदले दिलाया था भारत का वीजा

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ CBI ने एक नया मामला दर्ज कर लिया है.उन्होंने 50 लाख रुपये की घूस के बदले 250 चीनियों को भारत का वीजा दिलवाने में मदद की।

इस संबंध में सीबीआई ने उनके खिलाफ एक नया केस भी दर्ज कर लिया है। मंगलवार सुबह ही दिल्ली से चेन्नै तक सीबीआई ने कांग्रेस के सीनियर पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति के 7 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इस मामले में सीबीआई टीम ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के घर और ऑफिस समेत 9 ठिकानों पर छापे मारे. ये छापेमारी चेन्नई, दिल्ली आदि में की गई थी.

मुंबई के तीन ठिकानों, कर्नाटक के एक और पंजाब और ओडिशा के एक-एक ठिकाने पर भी सीबीआई की रेड पड़ी है.सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि चीनी नागरिकों को ये वीजा किस दौरान दिलए गए थे।आरोप है कि कार्ति चिदंबरम ने 260 चीनियों का वीजा बनवाने में मदद के लिए 50 लाख रुपये की घूस हासिल की थी।

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में बारिश ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की मुश्किलें, 800 तीर्थयात्रियों को पांडुकेश्वर बैरियर पर रोका गया

उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा का आगाज हो गया इस बीच भारी बारिश ने चारधाम यात्रा में बाधा पैदा कर दी।मौसम विभाग  ने उत्तरकाशी (गंगोत्री-यमुनोत्री), चमोली (बदरीनाथ) और रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) में मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी  .

बदरीनाथ धाम से लेकर जोशीमठ तक भारी बारिश बारिश हो रही है।   बदरीनाथ और लामबगड़ क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश हो रही है। शाम छह बजे से लामबगड़ के समीप खचड़ा नाले में पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित अन्य पर्वतीय स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश भी हो सकती है.

चारधाम यात्रा पर रोजाना लाखों लोग आ रहे हैं. प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ रही है, इससे यात्रा मार्गों से लेकर चारों धामों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. जगह-जगह घंटों तक जाम लग रहा है. रुकने तक के लिए लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

RCB के हॉल ऑफ फेम में कोहली को इस बार नहीं मिली जगह, इन दो खिलाडियों ने जमकर बटोरी सुर्खियाँ

साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले दो क्रिकेटर बन गए हैं. डिविलियर्स और गेल ने अपने-अपने कार्यकाल के दौरान  पूरे इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाज़ी से खूब मनोरंजन किया ।

आरसीबी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जहां डिविलियर्स और क्रिस गेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरसीबी टीम के साथ बातचीत की. वीडियो की शुरुआत आरसीबी के खिलाड़ियों द्वारा दोनों लीजेंड खिलाड़ियों के लिए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ होती है.

डिविलियर्स और गेल इस सम्मेलन में वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े। एबी डीविलियर्स ने स्वीकार करते हुए कहा कि आरसीबी हॉल ऑफ फेम में उनके शामिल होने की संभावना ने उन्हें भावुक कर दिया है।

उन्होंने कहा, “वहाँ बैठे लड़कों के लिए क्या ही अद्भुत विशेषाधिकार है। सच कहूं तो काफी भावुक हूं। जैसा कि आप जानते हैं, मैं क्रिकेट से थोड़ा बाहर हो गया हूं।  मुझे विश्वास है कि यह सीजन विशेष होने वाला है।”

जब दिल्ली कैपिटल्स की जीत पर कुलदीप यादव का हुआ ये हाल, मैदान पर किया ये देखिए Video

आईपीएल 2022 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से मात दी.मिशेल मार्श की 48 गेंदों पर 63 रनों की पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में 159/7 अर्जित करने में मदद की. इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया है वहीं इस हार के बाद पंजाब किंग्स की राह बेहद मुश्किल हो गई है।

कुलदीप यादव के भड़कने की वजह दरअसल कुछ और भी थी. ये खिलाड़ी अपने पहले दो ओवर में दो विकेट ले चुका था और दिल्ली का स्कोर महज 159 रन था. ऐसे में कुलदीप लगातार विरोधी टीम पर दबाव बना रहे थे. पॉवेल की मिसफील्ड से पंजाब से दबाव कम हो रहा था जो कुलदीप को कतई अच्छा नहीं लगा.

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए थे। मिचेल मार्श ने 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। यह सीजन में उनका दूसरा और लगातार भी दूसरा पचासा था।कुलदीप ने लियम लिविंगस्टन का विकेट लिया जिन्होंने इस गेंदबाज पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की.
पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत ठीकठाक थी लेकिन इसके बाद गुच्छों में टीम के विकेट गिरे।

फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखेंगी 2017 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर चुकी मानुषी चिल्लर

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की स्टार कास्ट से सजी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से संयोगिता की पहली झलक सामने आई है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एक साथ फिल्म स्क्रीन शेयर करते नज़र आने वाले है।

अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज में मानुषी पृथ्वीराज की प्रेमिका संयुक्ता की भूमिका करती दिखेंगी। ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा मूवी है। इस फिल्म में राजा महाराजा के costumes का इस्तेमाल किया गया है। लीड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मेकअप रूम में ली गई एक शैडो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फिल्म

फिल्म में भव्य महल और राजशाही देखने को मिलेगी।फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर से शुरू हो चुकी है। जो 2020 की दीवाली पर रिलीज होगी। डायरेक्शन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में आशुतोष राणा और सोनू सूद भी नजर आ सकते हैं।

 

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के सेट पर कुछ इस लुक में नजर आई शहनाज़ गिल

बिग बॉस 13′ फेम शहनाज गिल  बड़े पर्दे पर डेब्‍यू के लिए खूब एक्‍साइटेड है। शहनाज़ को लेकर पिछले दिनों खबर आयी थी की वह सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है।

अब शहनाज़ गिल की एक वीडियो वायरल हो रही है जो इसी फिल्म के सेट की बताई जा रही है। वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की फिल्म की शूटिंग के लिए शहनाज़ पूरी तरह से ट्रेडिशनल ड्रेस में तैयार हो कर बालो में गजरा लगाए जा रही है।

फरहाद सामजी के डायरेक्‍शन में बन रही इस‍ फिल्‍म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े भी हैं। यही नहीं, फिल्‍म में नई एंट्री राघव जुयाल  की भी हुई है। सलमान खान ने अपना जो लुक शेयर किया है.

उसमें वह लंबे बालों में ऐक्‍शन अवतार में नजर आ रहे हैं।जब से ये वीडियो आई है शहनाज़ के फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे है। इस लुक में शहनाज़ काफी खूबसूरत दिख रही थी।

Vicky Birthday: कैटरीना कैफ और ख़ास दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क में विक्की कौशल ने यूँ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

विक्की कौशल ने अपना बर्थडे अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अपने दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया. अब एक्टर ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तसवीरें पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

विक्की कौशल  ने एक दिन पहले न्यूयॉर्क में अपना 34वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने दो तस्वीरें और एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. पहली तस्वीर में वह कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए झूले पर पर आराम करते हुए नजर आ रहे हैं.

तसीवरों में विक्की कौशल केक काटते दिख रहे है और उनके साइड में कैटरीना कैफ नजर आ रही है. वीडियो में कैट उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए सुनाई दे रही है. एक अन्य तसवीर में विक्की अपने दोस्तों के साथ पोज देते नजर आए.

फोटोज पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है.इसके बाद एक वीडियो है, जिसमें कैटरीना  और उनके दोस्त ‘हैप्पी बर्थडे’ सॉन्ग गाते हुए नजर आ रही हैं.

आमिर खान की नई पत्नी के साथ नजर आई बेटी इरा, किस करते हुए शेयर की ये ख़ास तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान  इन दिनों अपने तलाक को लक्सर सुर्ख़ियों में हैं।हाल ही में आमिर की बेटी इरा ने अपना बर्थडे मनाया जिसकी उन्होंने कुछ तस्वीर  भी शेयर की जिसमें वह अपने दोस्तों और अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ पूल टाइम एन्जॉय करती दिख रही हैं।

हालाँकि उसके बाद से लगातार आमिर का नाम उनकी दंगल को-स्टार फातिमा सना शेख  के साथ जुड़ रहा है। उन्होंने फिल्म में आमिर की बेटी का किरदार निभाया था। अब इन सभी के बीच कुछ ऐसा हुआ है कि लोगों ने इसे कन्फर्म मान लिया है।

जी दरअसल आमिर की बेटी आइरा खान  ने फातिमा सना शेख  को किस करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके वायरल होते ही सोशल मीडिया की हलचल बढ़ गई है। आइरा ने कुछ दिनों पहले ही अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

आखिरी तस्वीर में इरा ‘दंगल’ की अभिनेत्री फातिमा सना शेख के गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहीं हैं। जहां इंटरनेट पर बहुत सारे लोगों ने इरा के कमेंट सेक्शन में अपने पिता के सामने स्विमसूट पहनने की पसंद पर सवाल उठा रहे थे, वहीं पाश्र्व गायिका सोना महापात्रा ने इरा का बचाव किया था।

करीना कपूर खान ने शेयर किया बेटे तैमूर का ये थ्रोबैक विडियो जिसे देख हर किसी के उड़ गए होश

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान इंटरनेट पर काफी पॉप्‍युलर हैं। वह बॉलिवुड के सबसे प्‍यारे स्‍टार किड्स में से एक हैं। करीना इन दिनों शूटिंग पर बेटे जेह को साथ लेकर गई हैं पपराजी उनकी कूल तस्‍वीरें क्‍लिक करते हैं।

करीना जो कि हाल ही में अपने इंस्‍टाग्राम डेब्‍यू को लेकर चर्चा में थीं, फैंस के साथ अपने अपडेट्स शेयर कर रही हैं।इस वीडियो को शेयर कर करीना ने कैप्शन दिया है ‘प्ले टाइम’.

5 साल के तैमूर पीले रंग के टीशर्ट और ब्लैक कलर के ट्राउजर में लाल रंग का हेलमेट पहने और हार्नेस कमर में बांधे दिख रहे हैं. करीना ने Pharrell Williams के गाने हैप्पी को वीडियो के साथ शेयर किया है.

करीना कपूर इससे पहले भी तैमूर अली खान के स्विमिंग से लेकर प्ले टाइम की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. वहीं कलिम्पोंग में जेह के साथ बिताए गए लम्हों को कैद कर इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. अपना डेयर डू करवाते और मेकअप करवाते फोटो शेयर किया था जिसमें करीना चेयर पर बैठी हैं और उनके ठीक सामने वाली चेयर पर जेह बैठे हुए हैं.