Saturday , January 11 2025

News Group

अतिक्रमण अभियान पर CM केजरीवाल का सख्त विरोध कहा-“63 लाख लोगों को बेघर करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”

दिल्ली : देश की  राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ जारी एमसीडी के एक्शन का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विरोध किया है। उन्होंने आगे कहा की -“63 लाख लोगों की दुकानों या मकानों पर बुलडोजर चल सकता है। ये आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा.”

प्रेसवार्ता के दौरान केजरीवाल ने कहा कि बीते कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम का बुलडोजर चल रहा है। उनका कहना है कि हम आने वाले कुछ महीनों तक यह अभियान चलाएंगे और दिल्ली से अतिक्रमण हटाएंगे।

केजरीवाल बोले, हम खुद भी अतिक्रण के खिलाफ हैं। हम नहीं चाहते कि दिल्ली खराब दिखे।  उसमें से एक है कि दिल्ली पिछले 75 सालों में जैसा बसा है वह प्लान्ड तरीके से नहीं बसा। दिल्ली जिस तरह से बनी उसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा दिल्ली एन्क्रोच्ड(अतिक्रमण कर बनी) कही जा सकती है। तो प्रश्न उठता है कि क्या 80 प्रतिशत दिल्ली को तोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 15 साल से नगर निगम में बीजेपी का राज रहा इस दौरान उन्होंने खुद गैरकानूनी ढंग से कई बिल्डिंग बनवाईं।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सामने आया बड़ा बयाना, 1992 के पहले मंदिर-मस्जिद की जगह था ये…

वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है.सर्वे टीम में एडवोकेट कमिश्नर के साथ दो सहायक भी शामिल हैं.अलावा वादी और प्रतिवादी के साथ ही दोनों पक्षों के वकील भी मस्जिद परिसर में सर्वे टीम के साथ मौजूद हैं.

इस बीच खबर ऐया हैं की काशी करवत मंदिर के महंत पं. गणेश शंकर उपाध्याय बीते दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि 1992 के पहले तो कोई मंदिर-मस्जिद का विवाद नहीं था। मुझे आज भी याद है कि हम लोग बड़े आराम से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में खेलने कूदने के लिए जाया करते थे।

ज्ञानवापी पहुंच गए थे ज्ञानी जैल सिंह महंत परिवार के महेश उपाध्याय ने बताया कि उनको वह वाकया आज भी याद है जब ज्ञानी जैल सिंह बतौर गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए थे। जब उन्होंने छत्ताद्वार से प्रवेश किया तो वह मस्जिद को ही मंदिर समझकर अंदर आ गए थे।

काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद अयोध्या बाबरी मस्जिद के विवाद से मिलता जुलता है. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और डीएम कौशल राज खुद मौके पर मौजूद हैं.

अनन्या, जाह्नवी और शनाया ने की लेट नाईट पार्टी, इस हाल में स्पॉट हुई गर्ल गैंग जमकर लूटी महफिल

अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर ने एक साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड किया.तीनों को दोस्तों के साथ डिनर डेट के दौरान स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में जाह्नवी गोल्डन क्रॉप टॉप और ग्रीन शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही है। जान्हवी कपूर ने अपने OOTN को बिल्कुल स्टाइलिश रखा क्योंकि उन्होंने हरे रंग की अशुद्ध चमड़े की मिनी स्कर्ट के साथ पीले रंग का क्रॉप टॉप पहना था।

उसने एक जोड़ी ठाठ ऊँची एड़ी के जूते भी पहने थे। धड़क अभिनेत्री ने अपने बालों को नरम लहरों में पहना था, जबकि उनका मेकअप बिल्कुल निर्दोष लग रहा था। वह अपने साथ एक हैंडबैग भी ले गई थी। अनन्या ने भी तापमान बढ़ा दिया क्योंकि उसने एक स्पेगेटी क्रॉप टॉप और गुलाबी रंग में एक मिनी स्कर्ट वाला एक प्यारा को-ऑर्ड सेट पहना था।

अनन्या पिंक कलर की ड्रेस में गॉर्जियस लग रही है और शनाया क्रीम कलर की शॉर्ट में स्टनिंग लग रही है।उन्हें बांद्रा में देखा गया. इस दौरान सभी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

बॉलीवुड के इस जाने माने कपल ने तोडा 11 साल पुराना रिश्ता, इस वजह से मजबूरन लेना पड़ा सेपरेशन का फैसला

बॉलिवुड ऐक्टर और आमिर खान  के भांजे इमरान खान अपनी फिल्म जाने तू या जाने ना से फेमस हुए थे।  एक्टर ने अपनी पत्नी अवंतिका मलिक के साथ अपनी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है।

दोनों ही लंबे समय से एक- दूसरे से अलग रह रहे थे। बीते कई समय से इमरान खान के पत्नी अवंतिका मलिक के साथ रिश्ते खराब चल रहे थे। दोनों के बीच दूरियां इस हद तक बढ़ गई थी कि यह कपल बीते कुछ साल से अलग ही रह रहे थे। ऐसे में अब दोनों ने इस रिश्ते का अंत करने का फैसला कर लिया।

रिपोर्ट्स ऐसी हैं कि करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों ने दोनों के बीच सब ठीक करने के लिए कई हथकंडे आजमाए। अलग हुए इमरान खान और अवंतिका मलिक  को फिर से मिलाने के लिए सभी ने भरपूर कोशिशें की।

इमरान ने लंबे अफेयर के बाद साल 2011 में अवंतिका मलिक के साथ शादी की थी। इसके बाद साल 2014 में यह कपल एक बेटी इमारा के पेरेंट्स बने। बेटी के जन्म के बाद से ही दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई।

माँ बनने के बाद इतनी बदल गई अनुष्का शर्मा की जिंदगी, कहा-” लोग एक वर्किंग मां के जीवन…”

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  दोनों ही चाहते हैं कि उनकी बेटी वामिका तस्वीर या फिर वीडियो सोशल मीडिया में नहीं आएं.एक्ट्रेस इन-दिनों अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर रही हैं.

अनुष्का ने  कहा, “काम-जीवन संतुलन बनाना निश्चित रूप से महिलाओं के लिए कठिन है. मुझे नहीं लगता कि लोग एक वर्किंग मां के जीवन और भावनाओं को समझते हैं, क्योंकि दुनिया इतनी पुरुष प्रधान है.”

एक्ट्रेस ने आगे कहा की “मैं एक महिला हूं, यहां तक​कि जब तक मैं मां नहीं बन गई, तब तक मुझे भी यह समझ नहीं आया. आज, मेरे मन में महिलाओं के लिए इतना अधिक सम्मान और प्यार है, और भाईचारे की इतनी मजबूत भावना है. मैंने हमेशा महिलाओं के लिए बात की है.”

आपको बताते चलें कि 11 जनवरी के दिन वामिका का जन्म हुआ था. साथ ही वामिका का मतलब है दुर्गा. विराट और अनुष्का दोनों ही वामिका के चेहरे को छुपाते हुए साथ की फोटो शेयर करते रहते हैं.

फिल्म Dhak Dhak का फर्स्ट लुक हुआ आउट, इन चार महिलाओं पर आधारित होगी पूरी कहानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स में बनने जा रही फिल्म ‘धक धक’ की घोषणा की है।’धक-धक’ फिल्म आपके लिए ऐसी चार महिलाओं की एक आकर्षक कहानी सामने लाने वाला है.

जिन्होंने अपने जीवन में मोटर बाइक्स को अहमियत दी है।फिल्म के पहले पोस्टर में चारों एक्ट्रेसेस अलग अलग बाइक पर राइड करते हुए नजर आ रही हैंं। वहीं फिल्म का यह पहला लुक फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है

‘धक धक’ का निर्माण तापसी पन्नू, प्रांजल खंडडिया और आयुष माहेश्वरी द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का कहानी पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा द्वारा लिखी गई है और इसके साथ ही तरुण दुडेजा ने ही इसका निर्देशन किया है।

निर्माता तापसी पन्नू कहती हैं कि ”आउटसाइडर्स फिल्म्स में हमारा लक्ष्य ऐसी फिल्में बनाना है जो अर्थपूर्ण और मनोरंजक हों। हमने दर्शकों को एक ऐसा दृश्य अनुभव देने का प्रयास किया है जो उन्होंने शायद ही कभी स्क्रीन पर देखा हो।”

इन चारों ने भारत के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास तक पहुंच अपना पूरा जीवन ही बदल दिया।  इन चारों अभिनेत्रियों का यह अवतार काफी अलग है। बता दें कि फिल्म को तरुण डुडेजा डायरेक्ट करेंगे तो वहीं परिजत जोशी ने इसकी कहानी लिखी है।

 

 

सुशांत सिंह की मौत के बाद कियारा आडवाणी ने किया बड़ा खुलासा कहा-“वह सिर्फ दो घंटे सोते थे क्योंकि”

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा ने भी सुशांत को लेकर अपने दिल की बात कही,एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म ‘एम .एस धोनी’ और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की।

कियारा आडवाणी  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दोस्त और को-एक्टर सुशांत को याद किया.

कियारा ने कहा- ‘औरंगाबाद में हम फिल्म का कोई गाना शूट कर रहे थे। मुझे याद है कि पूरे दिन शूटिंग करने के बाद लगभग आठ बजे हमारा पैकअप हुआ। उसके अगले दिन सुबह 4 हमारी फ्लाइट थी.

वो सिर्फ दो घंटे सोते थे और कहते थे कि इंसान को सिर्फ दो घंटे की ही नींद की जरूरत होती है।  उनका दिमाग सिर्फ दो घंटे के लिए ही रेस्ट मोड पर जाता है और इसलिए उन्हें सिर्फ दो घंटे की ही नींद चाहिए होती है। जून 2020 में, सुशांत सिंह राजपूत  के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर ने न केवल बॉलीवुड बिरादरी, बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया.

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर आज हरिद्वार में लगी भक्तों की भारी भीड़, भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

उत्तराखंड : बुद्ध पूर्णिमा के पवन अवसर पर आज जहाँ देशभर में ख़ुशी देखने को मिल रही हैं वही हरिद्वार में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है।आज श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर देश की खुशहाली की कामना की

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया था।हरिद्वार के हर की पैड़ी घाट पर आस्था का जनसैलाब दिखा। ब्रह्मकुंड में स्नान करने की होड़ श्रद्धालुओं में दिखाई दी।

सोमवार की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सुबह से ही गंगा नदी में श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखा। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा नदी में उतर कर स्नान किया।यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार आएंगे।

लखनऊ को हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पक्का किया दूसरे स्थान, प्लेऑफ में क्या करेगी कोई बड़ा कमाल

आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम का दबदबा कायम है। राजस्थान ने भी इस बीच 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लखनऊ को आठ विकेट पर 154 रन पर रोक दिया।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने शीर्ष बल्लेबाज जोस बटलर को मात्र 11 के स्कोर पर  गंवाया। बटलर दो रन ही बना सके। अंक तालिका की स्थिति 13 में से 10 मैच जीतने वाली गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है।

इस टीम का पहला क्वालीफायर खेलना तय हो चुका है। वहीं, राजस्थान की टीम दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के पास 16 अंक हैं। 14 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है।

यशस्वी जायसवाल ने 29 गेंदों पर 41, कप्तान संजू सैमसन ने 24 गेंदों पर 32, देवदत्त पडिकल ने 18 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 39, रियान पराग ने 16 गेंदों पर 19 और जिमी नीशम ने 12 गेंदों पर 14  रन बनाकर राजस्थान के स्कोर को कुछ सम्मान दिया।

Thomas Cup 2022: 73 साल बाद भारतीय टीम को नसीब हुई जीत, उत्तराखंड के इस खिलाडी ने देश का नाम किया रौशन

भारतीय पुरुष टीम ने 73 साल में पहली बार थामस कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।वही इस मैच में पहला सिंगल जीतने वाले उत्तराखंड निवासी लक्ष्य सेन ने कहा 14 बार जो टीम जीत चुकी थी, उस टीम को हराना सपने सरीखा रहा।

थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में प्रतिष्ठित बैडमिंटन के थामस कप के लिए विश्वस्तरीय टूर्नामेंट खेला गया।  इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 14 बार की चैंपियन रही इंडोनेशिया को सीधे मुकाबले में 3-0 से मात देते हुए भारत ने इस खिताब पर कब्जा किया।
थॉमस कप के फाइनल में भारत ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया की टीम को हराकर इतिहास रचा। लक्ष्य सेन और सात्विक चिराग की जोड़ी के बाद किदांबी श्रीकांत ने तीसरा मैच जीता और भारत को पहली बार थॉमस कप का चैंपियन बना दिया अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि पर नगर के लोगों ने खुशी जताई है।

भारत की तरफ से लक्ष्य सेन, सात्विक साईराज, रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी व किदांबी श्रीकांत ने मैच जीतकर भारत को चैंपियन बनाया। थामस कप खिताब जीतने वाला भारत छठा देश बना है।