Friday , January 10 2025

News Group

IPL 2022: प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई और हैदराबाद की टीम में आज का मैच आखिर होगा किसके नाम

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 65वां लीग मैच रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है.सनराइजर्स ने लगातार पांच जीतने के बाद लगातार पांच मैच गंवाए हैं।

यदि वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अन्य टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम की प्रार्थना करनी होगी।

आईपीएल-2022 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai ) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

यदि वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ता है तो वह निश्चित तौर पर बाहर हो जाएगा, क्योंकि सात टीम के 12 या इससे अधिक अंक हैं।

 

सोने चांदी में आज निवेश करने का बना रहे हैं प्लान तो खरीदने से पहले चेक करें ताज़ा रेट

हिंदू कलेंडर के हिसाब से शादी का सीजन शुरू हो गया है। एमसीएक्स सोना जून वायदा 0.16 फीसदी यानी 81 रुपये की तेजी के साथ 49, 954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

सोमवार को 10 ग्राम सोने की कीमतों में 0 15 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी ने 0 38 प्रतिशत का उछाल आया है। जिसके बाद चांदी के भाव 58,558 रुपये हो गये हैं।

एमसीएक्स चांदी जुलाई वायदा 0.32 फीसदी यानी 59,519 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.  पिछले हफ्ते  को सोना जून वायदा 49,873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, एमसीएक्स चांदी जुलाई वायदा 59,332 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

आप किसी भी तरह के भ्रम में न रहें। सोमवार को सोने की कीमतों की बात करें तो 10 ग्राम सोने के दाम 49,947 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये हैं। वहीं चांदी 58558 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेची जा रही है।

तीन महीने से ज्यादा निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को सोना बढ़ गया, क्योंकि कम अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड ने शून्य-यील्ड बुलियन की मांग को लगभग 1,800 डॉलर प्रति औंस के प्रमुख मनोवैज्ञानिक समर्थन स्तर से ऊपर रखा.

 हर महानगर में सोने और चांदी के दाम अलग होते हैं। ऐसे में अगर आप अपने शहर से सोने चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं और रेटों को लेकर असमंजस में हैं तो परेशान न हो।

Range Rover Sport का भारत में हुआ अनावरण, खरीदने से पहले यहाँ डालिए डिजाइन और फीचर्स पर नजर

नई रेंज रोवर स्पोर्ट का भारत में अनावरण कर दिया गया है।यह अपने आधुनिक, और सबसे उन्नत अवतार में शक्तिशाली पावरट्रेन के साथ आती है.नई रेंज रोवर स्पोर्ट 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा ऑपरेटेड है।

3.0 लीटर इंजन को आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन 345bhp की मैक्सिमम पॉवर और 700Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

2005 में पहली बार पेश की गई, रेंज रोवर स्पोर्ट ने दुनिया की सबसे शानदार आधुनिक लक्जरी कार के रूप में नए मानक स्थापित किये थे. नई रेंज रोवर स्पोर्ट असंदिग्ध रूप से एक रेंज रोवर है जिसमें दमदार डिटेलिंग इसके गतिशील रुख को और बढ़ाती है.

शॉर्ट ओवरहैंग्स, बोल्ड फ्रंट एंड, और फ्रंट और बैक पर स्टीपली रेक्ड ग्लेज़िंग कुछ चिर-परिचित रेंज रोवर स्पोर्ट स्टाइल हैं जिन्हें पिछले मॉडल से लिया गया है.

दूसरी ओर नई रेंज रोवर स्पोर्ट 234 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। भविष्य में हम उम्मीद करते हैं कि लैंड रोवर एसयूवी के हाइब्रिड और वी8 संस्करणों की पेशकश की जा सकती है।

कोरना अपडेट: देश में देखने को मिली कोरोना केस में बड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए इतने केस

कोरोना अपडेट :  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले में सोमवार को 11.5% मामले की कमी दर्ज की गई है.Corona के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 375 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।

संक्रमण की दैनिक दर 0.74% और साप्ताहिक दर 0.59% है. देश में अब तक कुल 4,25,82,243 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,241 हो गई है.

देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है.भारत में पिछले 24 घंटों में 2,202 नए कोविड मामले सामने आए, 2,550 रिकवरी और 27 मौतें दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 17,317 है।

राजस्थान लोक सेवा चयन आयोग में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

 राजस्थान लोक सेवा चयन आयोग ने संस्कृत डिपार्टमेंट में फर्स्ट ग्रेड की वैकेंसी निकालीं हैं.

 पदों का विवरण
RPSC ने संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के अलग-अलग विषयों के लिए 102 पदों पर वैकेंसी निकालीं हैं.

 आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर भर्ती के लिए आयुसीमा 21 से 40 साल तक तय की गई है.  सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक को 350 रुपए,  अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए को 250 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है.

चयन प्रक्रिया
उमीदवारों का चतयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. आवश्यकता होने पर आयोग द्वारा उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा.

 कैसे करें आवेदन
> ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक या एस.एस.ओ. पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा.

घर पर बनाए चिली गार्लिक नूडल्स, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

5-6 सुखी साबुत लाल मिर्च
गर्म पानी
2 चम्मच तेल
1 चम्मच लहसुन

1 प्याज
1 शिमला मिर्च
1 लाल और पीली शिमला मिर्च
1 गाजर
1/2 पत्ता गोभी
नमक स्वादानुसार
1/2  सोया सॉस
1 बड़ा चम्मच ग्रीन चिली सॉस
1 चुटकी काली मिर्च पाउडर
1 कटोरा उबले नूडल्स
1 छोटी कटोरी हरी प्याज

विधि

एक कटोरी में लाल मिर्च और गर्म पानी डाल कर 5 मिनट के लिए रखें. फिर मिक्सर में इसका पेस्ट बनाएं। एक पैन में तेल गर्म करें और इसमें लहसुन और 1 साबुत लाल मिर्च डालें अच्छे से पकाएं और लाल मिर्च के पेस्ट को मिलाएं। फिर इसमें प्याज, शिमला मिर्च, लाल और पीली शिमला मिर्च, गाजर और पत्ता गोभी मिलाएं। अच्छे से फ्राइ करें और नूडल्स एड करें। मिलाएं और इसमें सोया सॉस, ग्रीन चिली सॉस, काली मिर्च पाउडर, सफेद मिर्च और नमक मिलाएं। 2 मिनट तक पकाएं। गैस बंद करें और हरी प्याज के साथ गार्निश कर गर्म-गर्म सर्व करें।

एप्‍पल साइडर विनेगर और नीम का तेल बढ़ाएगा आपके चेहरे की चमक

नीम का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटी बनाने में किया जा रहा है। स्वास्थ्य को लेकर भी इसके कई तरह के फायदे बताए जाते रहे हैं। नीम के पत्तों में बेहतरीन औषधीय गुण होते हैं। आज भी भारत के कई इलाकों में मानसिक बीमारी को दूर करने के लिए नीम के पत्तों से झाड़ा लगाया जाता है।

अगर दांत का दर्द है, तो इसकी दातून का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको कोई छूत की बीमारी है, तो नीम के पत्तों पर लिटाया जाता है, क्योंकि यह आपके सिस्टम को साफ कर ऊर्जा से भर देता है। चाहे आप इसकी हरी पत्तियों, सूखी पत्तियों या तेल का सेवन करें, यह हर रूप में फायदेमंद होता है।

एप्‍पल साइडर विनेगर और नीम का तेल

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर
  • 1 बड़ा चम्‍मच नीम का तेल

विधि

  • सबसे पहले स्‍कैल्‍प पर एप्‍पल साइडर विनेगर लगाएं और 30 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
  • इसके बाद जब बालों से पानी टपकना बंद हो जाए तो बालों में नीम का तेल लगाएं। आप नीम का तेल बालों में डायरेक्‍ट भी लगा सकती हैं या फिर आप इसे अन्‍य किसी तेल जैसे- नारियल का तेल, बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिक्‍स करके भी लगा सकती हैं।
  • इसके बाद बालों को 15 मिनट के लिए टॉवल से बांध लें। आप नीम के तेल को बालों में रात भर के लिए लगा भी छोड़ सकती हैं या फिर एक घंटे बाद बालों को वॉश भी कर सकती हैं।
  • यदि आप ऐसा हफ्ते में 2 बार करती हैं तो आपके बालों में अनोखी शाइन आ जाएगी।

मुल्तानी मिटटी और दही का फेस पैक लगाने से दूर होंगे चेहरे के दाग धब्बे

जब यह अच्छी त्वचा की बात आती है, तो कई टन फेस वॉश और मॉइस्चराइज़र होते हैं, जो ट्रिक करने का दावा करते हैं, लेकिन हर कोई उत्पादों के एक समूह पर एक सुंदर भाग्य खर्च नहीं कर सकता है।

आप इसके बजाय अपनी दवा कैबिनेट या पेंट्री में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं और स्पष्ट त्वचा के लिए घरेलू उपचार का उपयोग कर सकते हैं। कुछ प्राकृतिक उत्पाद जो आपके पास पहले से ही हैं, वे घर पर ही काम कर सकते हैं और साथ ही फैंसी फेस वाश भी कर सकते हैं, और यह इन समाधानों को आजमाने के लिए चोट नहीं पहुंचा सकते हैं, क्योंकि वे प्राकृतिक हैं और आपके लिए एक पैसा भी खर्च नहीं होगा।

1. कभी कभी ज्यादा देर तक धुप में रहने और वायु प्रदूषण के कारण हमारे चहेरे की रौनक खो जाती हे जिससे चहेरे पर दाग धब्बे बन जाते हे। इन सब से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिटटी बोहत लाभदायक होती हे और दही के साथ मिलाकर लगाने से निखार आता हे।

2. मुहासे आज सबसे बड़ी प्रॉब्लम बनती जा रही हे त्वचा की अच्छे से देखभाल नहीं होने के कारण ये हमारे चहेरे की सुंदरता को नष्ट कर देते हे। इसके लिए मुल्तानी मिटटी और निम का पेस्ट साथ में मिला कर लगाने से मुहासों में राहत मिलती हे।

3. उम्र के बढ़ने से हमारे चहेरे पर झुर्रियों का आना सम्भाविक होता हे जिससे आप का चेहरा रोनक खोने लगता है। .लेकिन मुल्तानी मिटटी का पैक लगाने से इस समस्या का कुछ हद तक समाधान किया जा सकता है।

4. मुल्तानी मिटटी के उपयोग बालो की सुंदरता को बनाये रखने में भी किया जाता है। जिससे बाल मजबूत घने और काले रहते है। इस पैक का उपयोग सप्ताह में एक बार जरूर करना चाहिए। मुल्तानी मिटटी के साथ साथ दही और नीबू को मिलाकर लगाने से ज्यादा लाभ मिलता है।

कोहनी के कालेपन की वजह से होना पड़ता हैं शर्मिंदा तो जान ले इससे निजात पाने का तरीका

कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय उन लोगों के बहुत ही आवश्‍यक हैं जो इस प्रकार की समस्‍या से परेशान हैं। अक्‍सर देखा जाता है कि शरीर के अन्‍य हिस्‍सों की अपेक्षा कोहनी की त्‍वचा का रंग बहुत ही डार्क या गहरा होता हैं।

नारियल तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को साफ करने में मदद करते हैं। इसके लिए आपको बस सोने से पहले घुटनों व कोहनियों की नारियल तेल से मालिश करनी है। फिर अगली सुबह नहा लेना है।

इस लिए अधिकांश महिला और पुरुष अक्‍सर इस कालेपन को छिपाने का प्रयास करते हैं। लेकिन आप कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में कोहनी का कालापन दूर करने के कुछ प्रभावी घरेलू उपाय मौजूद हैं।

गर्मियों में लोग खासतौर पर नींबू पानी पीना पसंद करते हैं। ऐसे में आप नींबू के छिलकों से अपने घुटनों व कोहनियों का कालापन दूर कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस नींबू के छिलकों को 15 मिनट घुटनों और कोहनियों पर रगड़ें। आप चाहें तो इसके साथ थोड़ी मलाई भी यूज कर सकती हैं। इससे घुटनों पर जमा गंदगी साफ होगी और इसका कालापन दूर होगा।

 

सौंफ आपकी सेहत को चुस्त-दुरुस्त रखने में हैं अत्यंत फायदेमंद, देखिए कैसे

आमतौर पर सौंफ का उपयोग माउथ फ्रेशनर के रूप में किया जाता है। इसके अलावा, भारतीय रसोई में सौंफ का उपयोग मसाले के रूप में भी किया जाता है।

क्या आप जानते हैं कि आपके किचन की यह छोटी-सी चीज आपको सेहतमंद बनाए रखने में कितनी बड़ी भूमिका निभाती है? कभी सोचा है कि सौंफ खाने के फायदे कितने हैं? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं।  साथ ही यह भी बताएंगे कि सौंफ आपकी सेहत को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में किस प्रकार से सहायता करती है।

– बादाम, सौंफ और मिश्री को समान मात्रा में पीसकर रोज रात में और दोपहर में खाना खाने के बाद खाने से याददाश्त तेज होती है।

– अनियमित पीरियड्स की दिक्कत से जूझ रहीं महिलाएं सौंफ का सेवन करें। इसके लिए आप गुड़ के साथ सौंफ का सेवन करें।

– हर रोज सौंफ खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है।

– आप सौंफ को मिश्री के साथ खा सकते हैं। खाली पेट सौंफ का सेवन करने से खून साफ होता है, जिससे चेहरे पर निखार आता है।

– मुंह से आने वाली दुर्गंध से राहत पाने के लिए आप हर रोज दिन में 3 बार आधा चम्मच सौंफ चबाएं। आपको काफी फर्क दिखेगा।