Friday , January 10 2025

News Group

आज Gyanvapi Masjid में सर्वे का दूसरा दिन, 17 मई को अदालत में होगी रिपोर्ट की प्रस्तुती

ज्ञानवापी मस्जिद में रविवार को सर्वे का काम खत्‍म हो गया। आज सर्वे का दूसरा दिन हैं ।अब तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 50 फीसदी से अधिक का सर्वे हो चुका है। 17 मई को अदालत में इस मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी है।

रविवार सुबह आठ बजे से फिर से सर्वे की कार्रवाई जारी है। यदि आज कार्य पूरा हो जाता है तो ठीक नहीं तो सोमवार को भी कमिशन की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

पिछली बार हुए हंगामे को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने मंदिर के प्रवेश द्वार से काफी पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही पर रोक लगा दी थी। आम श्रद्धालु और शव यात्रा के आने-जाने पर कोई रोक नहीं लगाई गई।

करीब 80 फीसदी काम पूरा हो गया है। कल सुबह एक बार फिर 8 बजे टीम मस्जिद परिसर जाएगी और डेढ़ घंटे सर्वे का काम पूरा कर बाहर निकल जाएगी। आज सर्वे के दौरान टीम को जो सबूत मिले हैं, वे बहुत उत्‍साहवर्धक हैं।

उन्‍होंने बताया कि वीडियो के डॉक्यूमेंटेशन की वजह से आज सर्वे के काम में देरी हुई है। वहीं, यूपी सरकार के वकील ने बताया कि सर्वे के काम से दोनों पक्षों के लोग संतुष्‍ट हैं।

B’day Spl: Shiney Ahuja ने जब नौकरानी के साथ की थी घिनौनी हरकत काटनी पड़ी थी सात साल की सजा

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर Shiney Ahuja आज 15 मई को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर के चाहनेवाले उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बर्थडे विश कर रहे हैं.  पहली फिल्म के लिए ही फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी जीता था.

जून 2009 की बता है। शाइनी आहूजा की नौकरानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अभिनेता ने अपने आवास पर उसके साथ बलात्कार किया था। एफआईआर के बाद 14 जून को शाइनी आहूजा को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर तीन महीने बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।

तकरीबन एक साल बाद, कोर्ट की सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अदालत में शाइनी को पहचान लिया और अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उसके साथ कभी रेप नहीं हुआ। पुलिस ने 109 पन्नों की चार्जशीट में शाइनी पर दुष्कर्म और पीड़िता को गलत तरीके से बंधक बनाने का आरोप लगा दिया।

फिल्म में शाइनी आहूजा ने एक एनआरआई का रोल निभाया है, जो अपनी पत्नी (विद्या बालन) को अपने पुश्तैनी घर लेकर आता है और फिर चीजें गड़बड़ा जाती हैं.

शादी के 24 साल बाद सलमान खान के भाई-भाभी ने तलाक के लिए कोर्ट में दी अर्जी, बताई जा रही ये बड़ी वजह

सोहेल खान और सीमा सचदेव ने तलाक के लिए अर्जी दायर की है। आज दोनों को कोर्ट में स्पॉट किया गया है।पपराजी ने उन्हें दूर से ही क्लिक किया. सीमा और सोहेल ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

दोनों ने 24 साल की अपनी शादी को तोड़ने का फैसला किया है। आज सीमा पॉपुलर फैशन डिजाइनर हैं। उनका खुद का एक ब्रांड भी है। कई स्टार्स उनके आउटफिट्स पहनते हैं। वैसे सीमा के कई बुटीक भी हैं।

सोहेल और सीमा के अलग होने की सही वजह अभी तक पता नहीं है,  ये कपल कुछ वर्षों से अलग रह रहा है. बॉलीवुड वाइव्स के फैबुलस लाइव्स के पहले सीजन के दौरान, सीमा ने भी अपने घर में रहने का संकेत दिया था क्योंकि उनके बच्चों ने माता-पिता और अपने घर के लोगों के बीच अपना समय बिताना बंद कर दिया था.

सीमा के क्लोदिंग स्टोर मुंबई और दुबई में भी है। सीमा फैशन लेवल बांद्रा 190 की को फाउंडर भी हैं।  इतना ही नहीं वह काफी समय से अलग भी रह रहे थे और अब तो दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर पति श्रीराम ने कुछ इस अंदाज़ में किया विश, सोशल मीडिया पर शेयर की ये ख़ास फोटो

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है. स्पेशल डे पर सोशल मीडिया पर फैंस माधुरी को जन्मदिन की खूब बधाइयां दे रहे हैं

एक्ट्रेस के पति श्रीराम नेने  ने दी है. श्रीराम ने माधुरी के नाम एक प्यारा सा ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है.तस्वीर में दोनों एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा-‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को जन्मदिन की बधाई, मेरी पत्नी, मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम्हें जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ मिले। आपको शानदार जन्मदिन और आने वाले कई अद्भुत वर्षों की शुभकामनाएं।’

डॉ श्रीराम नेने ने अपनी पत्नी माधुरी दीक्षित नेने के जन्मदिन पर उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है.फैंस उनकी इस फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. हर कोई अपने अंदाज में माधुरी को बर्थडे विश कर रहा है

आईपीएल 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगी प्लेऑफ के लिए बड़ी जंग

आईपीएल 2022 का 62वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के खेला जाएगा। दो नए कप्तान MS धोनी  और हार्दिक पंड्या के बीच उनके रणनीतिक कौशल की भी परीक्षा होगी.

सीएसके ने इस सत्र में जडेजा के बाद धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि मुंबई इंडियंस पंड्या को रिटेन नहीं कर सकी क्योंकि वह फिटनेस से जूझ रहे थे लेकिन गुजरात टाइटंस ने इस ऑलराउंडर को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा.

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी गुजरात की टीम इस मैच में जीत दर्ज करते हुए पहले स्थान पर रहना चाहेगी ताकि सेमीफाइन में उसे दो मौके मिल सकें जबकि चेन्नई पहले से ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है।  बारिश के खराब खेल खेलने की संभावना नहीं है। शाम को हवा की गति 37 किमी/घंटा तक जा सकती है।

पंड्या ने भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए नई टीम को शानदार शुरुआत कराई जिससे उसने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस को एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली लेकिन टीम ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स पर 37 रन की जीत से वापसी की.

 

थॉमस कप 2022 का फाइनल मैच आज, इंडोनेशिया से आज होगा भारतीय टीम का मुकाबला

थॉमस कप 2022: एच एस प्रणय ने निर्णायक पांचवें मैच में गजब का जज्बा दिखाया,भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में डेनमार्क को हराकर थॉमस कप के फाइनल मेंप्रवेश किया । थॉमस कप के फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना इंडोनेशिया से है.

भारत 1979 के बाद से कभी भी इस थॉमस कप के सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सका है. इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने इससे आगे का सफर तय किया है. भारत ने सेमीफाइनल में डेनमार्क को मात दे फाइनल में जगह बनाई.

भारतीय टीम 1979 के बाद से कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी।  2016 के चैम्पियन डेनमार्क को हरा दिया।फाइनल में एक बार फिर इस खिलाड़ी से देश को काफी उम्मीदें होंगी.

भारत की कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की दूसरी युगल जोड़ी को एंडर्स स्कारूप रास्मुसेन और फ्रेडरिक सोगार्ड से 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इस ट्वीट से उन्हें Bollywood से फिल्म के लिए मिल रहे ऑफर

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल एक ट्वीट से ‘रॉकस्टार’ बन गए हैं।उनके एक ट्वीट से अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कबाड़-धातु कारोबार से शुरुआत कर इतना बड़ा साम्राज्य स्थापित करने की अपनी कहानी बताई थी।

अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कबाड़-धातु कारोबार से शुरुआत कर इतना बड़ा साम्राज्य स्थापित करने की अपनी कहानी बताई थी।इस कहानी का खुलासा करने के बाद उनका ऐसा स्वागत हो रहा है, जैसा किसी ‘रॉकस्टार’ के लिए देखने को मिलता है। सिर्फ यही नहीं उन्हें किताब लिखने के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं और उनके जीवन पर फिल्म बनाने के लिए पैसे की भी पेशकश हो रही है।

इस साल फरवरी में 68 वर्षीय अग्रवाल ने पहले बिहार से मुंबई की अपनी यात्रा के बारे में ट्वीट किया। फिर उन्होंने अपनी लंदन यात्रा के बारे में बताया जहां उन्होंने वैश्विक स्तर पर एक बड़ी प्राकृतिक संसाधन कंपनी की अगुवाई की। 2001 में उस समय चर्चा में आए थे जब उनकी कंपनी ने सरकारी एल्युमीनियम कंपनी बाल्को का अधिग्रहण किया था।

गेंहू के निर्यात पर प्रतिबंध लगते ही ताज़ा भाव में दर्ज हुई 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी

गेंहू के निर्यात पर रोक लगा दी है. गेंहू के निर्यात पर रोक तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है. गेहूं के निर्यात पर रोक लगने से भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है। सरकार ने जमाखोरी पर लगाम कसने के लिए यह रोक लगाई है.

व्यापारियों ने बताया कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना जारी कर गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। गेहूं को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है।

कारोबारी जिन्हें लेटर ऑफ क्रेडिट (एलओसी) जारी हो चुके हैं, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से गेहूं की कीमतों में लगातार तेजी आई है। किसानों को एमएसपी से ज्यादा कीमत बाजार में मिलने लगी। कंपनियों ने आर्डर रोक दिए हैं। पोर्ट पर पहुंचा गेहूं भी होल्ड कर दिया गया है। जिन कारोबारियों ने खरीद की थी।

बड़ी-बड़ी कंपनियां बिचौलियों की मदद से गेहूं खरीदकर निर्यात करने लगी थीं।गेंहू के निर्यात पर रोक लगाए जाने का फैसला गेंहू आपूर्ति संकट की वजह नहीं लिया गया है. कॉमर्स सेक्रेटरी  बी वी सुब्रमण्यम ने बताया है कि यह फैसला बढ़ती महंगाई को कंट्रोल में लाने के लिए लिया गया है.

एक जून से दिल्ली सचिवालय में होगा ये बड़ा बदलाव, पर्यावरण मंत्री ने दी जानकारी व दिशा-निर्देश जारी

दिल्ली सचिवालय में एक जून से एकल प्रयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगेगा।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी।इतना ही नहीं खाने के लिए प्रयोग होने वाली कटलरी पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.

 इसके तहत पहले चरण में दिल्ली सचिवालय के कार्यालय में एकल इस्तेमाल वाले पेन और पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
राय ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एकल प्रयोग प्लास्टिक के विकल्प जैसे कागज से बने प्लेट, कप, स्ट्रा का इस्तेमाल दिल्ली सचिवालय परिसर में हो।
पिछले साल अगस्त में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने एक जुलाई 2022 से पॉलीस्टाइनिन और विस्तारित पॉलीस्टाइनिन सहित पहचान की गई वस्तुओं के निर्माण, आयात, स्टॉकिंग, वितरण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी।
साथ ही एकल इस्तेमाल प्लास्टिक से बने बैनर, पोस्टर और खाने के लिए प्रयोग होने वाली कटलरी पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

‘मिर्जापुर 2’ की इस एक्ट्रेस का हॉट अवतार देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने, बिकिनी पहनकर बढाया पारा

माधुरी यापोपुलर वेब सीरीज  मिर्जापुर 2 में माधुरी यादव का किरदारा निभाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार Isha Talwar ने  अब अपना एक अलग ही रूप दिखाया हैं .

उन्होंने बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं.ईशा तलवार  ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपना बोल्ड अंदाज दिखाया है.

बिकिनी पहनकर पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं. उनके इस हॉट लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं.ईशा तलवार मिर्जापुर 2 में भले ही संस्कारी बहू की तरह दिख रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें एक से बढ़कर एक शानदार हैं.

ईशा की इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.सीरीज में उन्होंने दिव्येंदु के साथ कुछ इंटीमेट सीन्स भी दिए थे, जिसकी खूब चर्चा हुईसीरीज में माधुरी यादव सीएम सूर्य प्रताप यादव की विधवा बेटी हैं. आगे की स्लाइड में आपके लिए एक स्पॉयलर है.