Friday , January 10 2025

News Group

त्रिपुरा: मुख्यमंत्री बिप्लब देब के इस्तीफा देते ही बीजेपी नेता माणिक साहा ने संभाला मुख्यमंत्री पद का कार्यभार

त्रिपुरा  में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बिप्लब देब के बाद आज, 15 मई को बीजेपी नेता माणिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपद ग्रहण कर ली है।

उन्हें राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शपथ दिलाई. डॉ. साहा राज्यसभा सांसद और राज्य में पार्टी के प्रमुख हैं। दंत शल्य चिकित्सा के प्रोफेसर डॉ. साहा से पूर्वोत्तर राज्य में बहुकोणीय मुकाबले के बीच विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत की ओर ले जाने की उम्मीद की जाएगी।

आनन-फानन में बुलाई गई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद देब ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में साहा के नाम की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह नए मुख्यमंत्री को हर तरह का सहयोग देंगे.

वे त्रिपुरा राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं.साहा के मुख्यमंत्री के रूप में नामित होने के बाद,बीजेपी ने शनिवार को कुछ नए चेहरों के साथ पार्टी की त्रिपुरा समिति का पुनर्गठन किया है. इस समिति में अब सात उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, छह सचिव और सात प्रवक्ता शामिल होंगे.

 

एक साल में कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा करेंगे राहुल गांधी, क्या पदयात्रा कांग्रेस को बना पाएगी मजबूत

कांग्रेस ने 2024 के आम चुनाव के लिए खास प्लान बनाया है. राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के जरिए पार्टी को फिर से मजबूरी से खड़ा करने की कोशिश में लगी हुई है .

राहुल गांधी अगले एक साल में कश्मीर से कन्याकुमारी  तक यात्रा करेंगे. G23 नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पार्लियामेंट बोर्ड बनाने की मांग की है. जान लें कि उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज (रविवार को) तीसरा और आखिरी दिन है.

सोनिया गांधी ने कांग्रेस में आमूलचूल बदलाव की पैरवी करते हुए कहा था कि असाधारण परिस्थितियों का मुकाबला असाधारण तरीके से किया जाता है.

इस चिंतन शिविर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं.तो दूसरी तरफ एक के बाद एक करके नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं।पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से अलग होने का ऐलान किया। सुनील जाखड़ ने  अचानक फेसबुक लाइव के जरिए कांग्रेस छोड़ने की बात कही।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए Akshay Kumar, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में अब नही लेंगे हिस्सा

कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार  हॉस्पिटल में एडमिट हो चुके हैं।अब कुमार Cannes Film Festival में हिस्सा नहीं लेंगे.

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, आप सभी की विशेज और प्रार्थनाओं केलिए शुक्रिया, ये काम कर रही हैं। मैं ठीक हूं लेकिन सावधानी के तौर पर मेडिकल अडवाइस पर मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गया हूं। जल्द लौटने की उम्मीद करता हूं। ध्यान रखें।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोरोना संक्रमित होने की खबर दी थी।54 वर्षीय अभिनेता ने संक्रमित पाए जाने के बाद कहा कि वो आगामी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट में हिस्सा नहीं लेंगे.

आज बताया है कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन अहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। अक्षय कुमार ने जल्द वापस आने की उम्मीद जताई है।

फिनलैंड और स्वीडन के NATO में शामिल होने पर क्या रूस पर पड़ेगा कोई बुरा असर, जानिए क्या हैं इस फैसले की वजह

रूस और यूक्रेन युद्ध को अब तीन महीने होने वाले है. यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के सुझाव की जहाँ एक तरह रूस उसे कई दिनों से सजा दे रहा हैं वही अब खबर आ रही हैं की फिनलैंड और स्वीडन नाटो की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं.

जिसपर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन का बड़ा बयान सामने आया हैं जहाँ उन्होंने कहा कि,” फिनलैंड और स्वीडन को नाटो में शामिल करने के पक्ष में तुर्की नहीं है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नाटो सदस्य होने के नाते तुर्की वीटो का इस्तेमाल करके दोनों देशों इसके सदस्य बनने से रोक सकता है।”

अर्दोआन ने कहा कि तुर्की, जो पहले से ही नाटो का हिस्सा है, स्कैंडिनेवियाई दशों के इस संगठन में शामिल होने के कदम पर सकारात्मक विचार नहीं रखता है।मालूम हो की रूस कई बार स्वीडन के एयरस्पेस में घुसपैठ कर चुका है. दोनों ही देश रूस से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि फिनलैंड और स्वीडन नाटो में शामिल होना चाहते हैं.

सड़क दुर्घटना में हुआ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स का निधन, शोक में डूबा खेल जगत

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और विश्व जगत को तीन महीने के अंदर दूसरा बड़ा झटका लगा है।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है।

वह 46 साल के थे और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों में से एक थे।यह हादसा हर्वे रेंज में शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ। ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ खिलाड़ी निधन के बाद क्रिकेट जगत सदमें है।

सायमंड्स के निधन पर इस खेल जुड़े मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने अपना शोक प्रकट कर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को स्वांतना दी है।साइमंड्स दो बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

हरभजन सिंह ने कहा, ”एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूं। बहुत जल्दी चले गए। परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं।’

दिग्गज माइकल बेवन ने लिखा, “दिल दहला देने वाला। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने एक और हीरो खो दिया। स्तब्ध। 2003 विश्व कप के साथी खिलाड़ी। अद्भुत प्रतिभा। श्रद्धांजलि सिम्मो।”

बी.टेक डिग्री धारकों के लिए रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे अप्लाई

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वरंगल ने जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- जूनियर रिसर्च फेलो

कुल पद – 2

अंतिम तिथि- 30-5-2022

स्थान- वरंगल

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में एम.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा आवेदनकर्ता का चयन।

इस तरह करें आवेदन- उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ फॉर्म भर सकते है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया गया है।

सन्डे स्पेशल में आज परोसें गरमा गर्म पनीर कोल्हापुरी, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

पनीर- 250 ग्राम

टमाटर- 4 (250 ग्राम)

हरी मिर्च- 2

अदरक

काजू- ¼ कप सूखा

नारियल- ⅓ कप(कद्दूकस किया हुआ)

तेल- 2-3 चम्मच

हरा धनिया- 2-3 चम्मच

तिल- 2 छोटे चम्मच

जीरा- आधा छोटा चम्मच

सौंफ- 1 छोटा चम्मच

गरम मसाला

मिर्च

साबुत लाल मिर्च- 2

नमक स्वादानुसार

लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर- ¼ छोटा चम्मच

हींग- 1 चुटकी

धनियां पाउडर- 1 छोटा चम्मच

कोल्हापुरी मसाला बनाने की विधि

-पैन को गरम करने रख दें और इसमें तिल, 1 छोटी चम्मच जीरा, सौंफ, दालचीनी, लोंग, काली मिर्च, छोटी इलाइची और बड़ी इलाइची को छील कर डालिए।

-पैन में तेल डालें। तेल गर्म होने के बाद जीरा डालकर इसमें हींग, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर हल्का सा भूनें।

-अब इसमें साबुत लाल मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू का पेस्ट डालें और इसे भूनिए।

-जब तक मसाला भूनता है तब तक पनीर काट कर तैयार कर लीजिए। पनीर को 1-1 इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लीजिए। मसाला थोड़ा भून जाने पर इसमें लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए, और तैयार कोल्हापुरी मसाला भी डाल दीजिए।

-मसाले में से तेल अलग होने लगे तब आधा कप पानी डाल कर थोड़ा सा पकने दीजिए। ग्रेवी में उबाल आने पर नमक और थोड़ा सा कटा हरा धनिया डाल कर मिक्स कर लीजिए।

मुल्‍तानी मिट्टी के सौंदर्य फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, डाले एक नजर

मुल्‍तानी मिट्टी ऐसा घरेलू तरीका है जो आपको एक साथ कई समस्‍याओं से निजात दिलवाएगी स्किन के लिए  बालों के लिए ये बेहद ही फायदेमंद होती है मुल्‍तानी मिट्टी एक बेहतरीन फेस पैक, क्‍लींजर  नेचुरल स्‍क्रब है इसलिए आज हम आपको मुल्‍तानी मिट्टी के सौंदर्य फायदा बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी अपनाएं  स्किन को खूबसूरत बनाएं

 

बेहतरीन क्लींजर
मुल्तानी मिट्टी में पाया जाने वाला मैग्नीशियम क्लोराइड चेहरे पर क्लींजर के रूप में कार्य करता है अगर मुल्तानी मिट्टी को प्रतिदिन ठीक ढंग से प्रयोग किया जाए तो इससे चेहरा तो क्लीन रहता ही है, अगर आप इसे गाजर के जूस के साथ मिलाकर लगाती हैं, तो आप चेहरे के दाग-धब्बों से निजात पा सकती हैं

नेचरल स्क्रबर
पिसे बादाम या संतरे के छिलके को पीसकर मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें इसका पेस्ट बना लें इस पेस्ट से दो से तीन मिनट फेस की मसाज करें यह परफेक्ट स्क्रब का कार्य करता है यह पेस्ट फेस के ब्लैकहेड्स  वाइटहेड्स को तो क्लीन कर ही देता है, साथ ही स्किन भी हेल्दी बनती है डेड सेल्स को समाप्त कर यह स्किन को डीपली क्लीन करता है

मैट लिपस्टिक से मेकअप को दे टच-अप लेकिन इसे लगाते समय इन चीजों का रखें ध्यान

अक्सर जिन लड़कियों को मेकअप का शौक होता  है, उनके बैग में कम से कम एक लिक्विड लिपस्टिक जरूर मिल जाएगी। अन्य लिपस्टिक की अपेक्षा ये ज्यादा समय तक टिकती है और इसका कलर भी काफी इन्टेस होता है। इसका एक कोट ही आपके लिप्स को बेहद खूबसूरत कलर देता है। अगर आप भी लिक्विड लिपस्टिक की शौकीन हैं तो इन बातों को जरूर फॉलो करें…

लिक्विड लिपस्टिक या मैट लिपस्टिक में एक अच्छा टच-अप या बेस पाने के लिए, परफेक्ट दिखने के लिए लिक्विड लिपस्टिक लगाने से पहले और इसके दौरान आपको कुछ चीजें करनी होंगी।

अपने होठों पर तरल या मैट लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें। क्योंकि लिक्विड लिपस्टिक होंठों को लगाने के बाद महीन रेखाओं में बस जाती है। इस वजह से, आपके होंठ उप लिपस्टिक की चिकनी परिष्करण नहीं आते हैं। इसलिए इसे एक अच्छा आधार और स्पर्श देने के लिए अपनी लिपस्टिक को एक्सफोलिएट करना महत्वपूर्ण है।

आप हफ्ते में 2-3 बार इस लिप स्क्रब से अपने होठों को धीरे से स्क्रब कर सकती हैं। यह न केवल मृत त्वचा को हटा देगा बल्कि शुष्क होंठों से छुटकारा पाने और रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा। जिससे आपके होंठ प्राकृतिक रूप से सुंदर दिखेंगे और लिपस्टिक आपके होंठों पर अधिक समय तक टिकेगी।

यदि आप भी बालों को सुंदर बनाने के लिए लगाती हैं ब्लीच यो जान लें इसके नुक्सान

अपने बालों का कलर चेंज करने के लिए या इन्हें शाइनी बनाने के लिए कई महिलाएं ब्लीच करती हैं। लेकिन वे यह नहीं जानती हैं कि बालों को गलत तरह से ब्लीच करने से उन्हें नुकसान हो सकता है। इसलिए बालों को ब्लीच करने से पहले और ब्लीच करते हुए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है।

एक बार जब आप अपने बालों को ब्लीच करते हैं, तो ये उसमें नमी और प्रोटीन संतुलन को बनाए रखने में विफल रहता है. नतीजे के तौर पर, आपके बाल झड़ने या टूटने लगते हैं

रंग भरने में बहुत समय नहीं लगता है, लेकिन ये बालों की जड़ को बुरी तरह प्रभावित करता है. इसलिए आप बालों को रंगने के बाद अपनी खोपड़ी पर जलन का अहसास कर सकते हैं. ऐसा ब्लीच के मजबूत रसायों की वजह से होता है.

हेयर ब्लीच कई तरह की आती हैं, जैसे क्रीम, आॅयल, लिक्विड और पावडर। आप अपनी पसंद के अनुसार ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। सभी हेयर ब्लीच समान रूप से काम करते हैं। हेयर ब्लीच हमेशा बालों के अंतिम सिरे से लगाते हुए ऊपर की ओर जाएं। इससे ब्लीच अच्छी तरह बालों में लग जाती है।

अगर वास्तव में यह वास्तव में दर्दनाक या खुजली हो जाता है, तो फौरन ब्लीच को हटा दें. आपको ब्लीच से एलर्जी हो सकती है या रासायनिक जलन, जो दोनों आपके लिए ठीक नहीं है. वास्तव में, ब्लीच एक मजबूत रसायन होता है.