Friday , January 10 2025

News Group

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सडक हादसा, जेवर में डंपर से टकराई कार 5 लोगों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया।आगरा से नोएडा जाने वाली लाइन में तड़के 5:00 बजे एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।जेवर टोल के नजदीक ओवरलोड डंपर से बोलेरो टकरा गई।

जब इनकी बोलेरो कार जेवर टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर थी तो पहले वह डंपर से जाकर टकरा गई, जिससे कार सवार सभी सात लोग घायल हो गए।

इनमें चन्द्र कांत नारायण बुराड़े निवासी महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे, स्वर्णा चन्द्र कान्त बुराड़े निवासी महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे, मालन विश्वनाथ कुंभार निवासी महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे, रंजना भरत पवार निवासी नियर गणपति मन्दिर सरवन गली मराठा नगर बारामती पुणे, नुवंजन मुजावर निवासी-गौंस-202 मुजावर गली हिरेकोड़ी हिरेकुडी बेलगम चिकोड़ी शामिल हैं

घायलों को आनन-फानन कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

 

मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोज़र जिसपर मचा बवाल, हिरासत में विधायक अमानतुल्लाह खान

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.मदनपुर खादर इलाके में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उस वक्त तनाव बढ़ गया. तीन मंजिला इमारत ढहाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी।

पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

उधर, अमानातुल्लाह ने भड़काऊ बयान दिया और कहा, पूरा इलाका और पूरा दिल्ली गिरफतार होगा, हम मकान नहीं तोड़ने देंगे. अमानातुल्लाह का कहना था कि मैं यदि अतिक्रमण होगा तो मैं निगम का साथ दूंगा लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो मैं गरीब लोगों के घरों को बचाने के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार हूं.

निगम द्वारा की गई कार्रवाई का स्थानीय निवासियों के एक वर्ग द्वारा विरोध किया गया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी आए. एक वीडियो में देखा गया था कि जनकपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा, ”हमें पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था.”

ताजमहल के 22 बंद पड़े कमरों को खोलने की याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कही ये बात…

आगरा स्थित ताजमहल में मौजूद 22 कमरों को खोलने की मांग की गई इसमें क पक्ष  हिन्दुओं का मंदिर बताने में लगा हुआ है, तो कोई इसे शिवमंदिर।सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते करते हुए कहा कि जनहित याचिका की प्रणाली का मजाक न बनाएं।

अपने विषय पर पहले सही से रिसर्च करें। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय में अपना नामांकन कराएं, यदि कोई विश्वविद्यालय आपको ऐसे विषय पर शोध करने से मना करता है तो हमारे पास आएं। याचिका पर सवा दो बजे फिर सुनवाई होगी।

दायर याचिका में कहा गया है कि ताजमहल है। इससे पता चल सके कि इनके अंदर किसी देवी देवता की मूर्ती या शिलालेख है या नहीं। चलिए आपको ताजमहल के इन बंद कमरों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

याचिका में यह भी दावा है कि ताजमहल के बंद दरवाजों के भीतर भगवान शिव का मंदिर है।याचिका में अयोध्या के महंत परमहंस के वहां जाने और उन्हें भगवा वस्त्रों के कारण रोके जाने संबंधी हालिया विवाद का भी जिक्र किया गया है।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत ने लिया बड़ा फैसला, कोर्ट ने की कमिश्नर बदलने की मांग

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए कमिश्नर को नहीं बदला जाएगा .कोर्ट ने सर्वे कमिश्नर को बदलने की मांग को खारिज कर दिया है। आज वाराणसी लोअर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।

अदालत ने इस मामले में 17 मई को सर्वे रिपोर्ट मांगी है। यानी इससे पहले सर्वे पूरा करना होगा। मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में कमिश्नर बदलने की मांग की थी। 3 दिन की सुनवाई के बाद कोर्ट ने बुधवार को इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

कोर्ट ने 17 मई को सर्वे रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। शासन प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई होगी। सुबह नौ से 12 तक सर्वे किया जाएगा। बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की मांग व तहखाने की वीडियोग्राफी कराने की वादी पक्ष की अपील पर बुधवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत में बहस पूरी हो गई थी।

18 अगस्त 2021 को 5 महिलाएं ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मां श्रृंगार गौरी, गणेश जी, हनुमान जी समेत परिसर में मौजूद अन्य देवताओं की रोजाना पूजा की इजाजत मांगते हुए हुए कोर्ट पहुंची थीं।

 

बॉबी देओल की पॉप्युलर वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने, इस रोल में नजर आए एक्टर

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भले भी अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हो, अब खबर ये आ रही हैं की  फैंस की एक्साइमेंट को हाई करते हुए मेकर्स ने पॉप्युलर वेब सीरीज ‘आश्रम 3’  के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया हैं.

उनकी वेब सीरीज ‘आश्रम’ के बीते दो सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में लोग बेसब्री से इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। कुछ देर पहले ही जारी हुए सीरीज के इस टीजर में बॉबी देओल एक बार बाबा के चोले में अपने आश्रम में लोगों के साथ नजर आ रहे हैं।

‘आश्रम 3’ (Ashram 3) का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. MX प्लेयर ने ‘आश्रम 3’ के प्रोमो वीडियो को शेयर किया है. साथ ही ‘आश्रम 3’ के ट्रेलर रिलीज डेट को भी रिवील कर दिया है.

1 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो में लोग उनके नाम के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं।बॉबी देओल की इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का ट्रेलर कल यानी 13 मई को जारी किया जाएगा। नए सीजन में बाबा निराला की नई करतूतों और दिलचस्प ट्विस्ट के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं।  साथ ही मेकर्स ने सीरीज के टीजर की रिलीज डेट भी जारी कर दी है।

फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह ने लिया गुजराती थाली का आनंद, देखें तस्वीर

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन में बिजी हैं। अभिनेता, जो इस समय अहमदाबाद में हैं, को प्रचार गतिविधियों के दौरान एक विशाल गुजराती थाली का आनंद लेते देखा गया।

अनजान लोगों के लिए, अभिनेता ने फिल्म में एक गुजराती लड़के की भूमिका निभाई है।रणवीर सिंहतस्वीरों में रणवीर कलरफुल पैंट सूट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने चश्मा लगाया हुआ है। एक्टर काफी कूल लग रहे हैं। एक्टर के सामने बड़ी सी थाली पड़ी हुई है.

जिसमें कम से कम 30 से ज्यादा सब्जी, रोटी, पूरी, मिठाई, रायता, चावल और भी बहुत कुछ दिखाई दे रहा है। रणवीर इन 56 भोगों का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

सोनाली बेंद्रे जल्द ‘द ब्रोकन न्यूज’ के साथ करेंगी डिजिटल डेब्यू, इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की सूचना

सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो पर्दे पर अपने काम से सबका दिल जीतती आई हैं। सोनाली बेंद्रे अब  जल्द ही ‘द ब्रोकन न्यूज’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं,ये एक ब्रिटिश श्रृंखला ‘प्रेस’ का भारतीय रूपांतरण है।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि मैं अभी भी इस बात की प्रक्रिया में लगी हूं कि यह असल में हो रहा है!! आखिरकार…खबर सामने है। सेट पर वापस आना, क्रिएटिव प्रोसेस में वापस आना, सह अभिनेताओं और निर्देशक से बातचीत करना…किरदार में जान डालना बहुत अच्छा लगता है।
उन्होंने आगे ये भी कहा की :-“मैं @ जी5 के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करके बहुत खुश हूं, हमने एक साथ बहुत कुछ किया है और यह परिवार जैसा लगता है। मुझे इस शो का कॉन्सेप्ट शुरू से ही पसंद है और मुझे इस पर बहुत गर्व है कि यह कैसे निकला.. इसे देखने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकती।”
इसमें सोनाली के साथ जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर, इंद्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, आकाश खुराना, किरण कुमार समेत कई सितारे नजर आएंगे।

शिल्पा शेट्टी के फैंस के लिए आई बुरी खबर, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक बताई ये बड़ी वजह

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी उन जानी मानी  ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं जो सोशल मीडिया  पर पल पल की जानकारी देती थीं।अब एक्ट्रेस ने इस बीच बड़ा कदम उठाया हैं अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुपरस्टार ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा की है।

अभिनेत्री ने एक काली तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन दिया, “एकरसता से ऊब चुकी हूं, सब कुछ एक जैसा दिख रहा है… सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं जब तक कि मुझे एक नया अवतार नहीं मिल जाता है।”🙆🏻‍♀️.”

उनकी छापे जाने लायक फैशन तस्वीरें, संडे बिंग्स और वेलनेस इंस्पिरेशन पोस्ट का इंटरनेट पर बहुत बड़ा फैन बेस है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 25.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं ट्विटर पर 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

उनका पहला लुक भी काफी पहले रिवील कर दिया गया था। इस शो से रोहित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी हैं।

 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का हुआ आगाज, 26 मई को करनाल में मशाल के स्वागत को लेकर तैयारियां हुई तेज़

हरियाणा की मेजबानी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार से हुआ ।खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से जिला स्तर पर तैयारियों का पूरा जोर है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने यूथ गेम्स का शुभंकर (मस्कट), लोगो, जर्सी और थीम गीत लांच किया।

इस दौरान प्रशिक्षकों सहित साइकिलिंग और स्केटिंग के खिलाड़ी फुल ड्रेस में खेलों का प्रचार करते हुए आएंगे। नमस्ते चौक से कलंदरी गेट, घंटाघर चौक, आंबेडकर चौक से पंचायत भवन के रास्ते से खिलाड़ी कर्ण स्टेडियम में पहुंचेगे।

यात्रा मार्ग में आने वाली सभी स्कूलों के बाहर विद्यार्थी फूल बरसाएंगे और प्रत्येक चौक पर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए बैनर लगाए जाएंगे।

खेल 4 से 13 जून तक पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में होंगे। केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि डोप टेस्ट पास करने पर ही खिलाड़ी खेलों में हिस्सा ले पाएंगे।

जगह-जगह स्वागती गेट के अलावा स्कूलों के विद्यार्थी मार्ग में फूल बरसाएंगे। इस संबंध में संबंधित स्कूलों के मुखियाओं से संपर्क किया जा रहा है।

ये खेल बहुत इंतजार के बाद आए हैं। कोरोना महामारी के कारण तीन बार इसकी तिथि स्थगित हुई। अब इन खेलों का आगाज हो रहा है। खेलों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

IPL 2022 में आखिर किस गेंदबाज के हाथ लगेगी इस सीजन की पर्पल कैप, रेस हुई दिलचस्प

आईपीएल 2021 के सीजन के पिछले सीजन में  हमने देखा था कि तेज गेंदबाजों का जलवा था, लेकिन इस बार आईपीएल 2022 में स्पिनर अपना दमखम दिखाने में सफल हुए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं बुधवार को खेले गये 58वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मं चहल 1 विकेट लेने में कामयाब हुए है वहीं दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को एक भी विकेट नहीं मिल पाया है।

मौजूद समय की बात करें तो आईपीएल के 15वें सीजन के आधे से ज्यादा लीग मैच खेले जा चुके हैं और टॉप 3 में से दो स्पिनरों का कब्जा पर्पल कैप की रेस में है। इस लिस्ट में चहल और आरसीबी के स्टार गेंदबाज वनिंदु हसरंगा के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव इस लिस्ट में 18 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर आ चुके हैं तो इसके साथ ही पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा 18 विकेट के साथ चौथे स्थान पर है।

ब्रावो कई बार पर्पल कैप की रेस में रहे हैं और वे एक बार विजेता भी रहे हैं। वहीं, उमेश यादव इस समय पर्पल कैप की रेस में पांचवें पायदान पर हैं, जो पहले कुछ मैचों में नंबर वन पर थे।चहल हसरंगा से केवल 2 ही विकेट आगे चल रहे हैं।