Friday , January 10 2025

News Group

इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा उर्फी जावेद का ऐसा शर्मनाक विडियो, एक्ट्रेस ने पार की सारी हदे

बॉलीवुड की जानी  मानी एक्ट्रेस और अपने बोल्ड लुक के लिए पोपुलर उर्फी जावेद का नाम सुनते ही हर किसी के मन में अजीबोगरीब फैशन सेंस सामने आ जाते हैं।

अपने कपड़ों की वजह से शुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद, अपने डांस से भी काफी शोहरत हासिल कर रही हैं अब उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसकी वजह से उनको काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा।
साथ ही लोग उन्हें ऐसा नहीं करने की नसीहत दे रहे हैंऐसा ही एक वीडियो उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वह बादशाह के गानों पर डांस कर रही है.हाल ही में एक विडियो वायरल हुआ हैं  वीडियो को उर्फी जावेद के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी पहले काले रंग की ब्रालेट में झूलती नजर आ रही हैं और फिर उसके बाद वह अपनी बनियान बेल्ट मांगती हैं. इसके बाद उर्फी टॉप उतारकर सिर्फ बेल्ट पहने नजर आ रही हैं।

29 मई को उज्जैन का दौरा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 59वें आयुर्वेद सम्मेलन में होंगे शामिल

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन जाएंगे और भगवान महाकाल के दर्शन के बाद कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें सत्र का उद्घाटन करेंगे.

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अधिवेशन के संयोजक वैद्य एसएन पांडे और समन्वयक वैद्य विनोद बैरागी ने बताया कि अधिवेशन में निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ की वैज्ञानिक कान्फ्रेंस होगी।

वैज्ञानिक सत्र में आयुर्वेद आहार स्वस्थ भारत का आधार, आयुर्वेदिक औषधियों का मुक्त व्यापार आदि विषय पर विद्वानों के व्याख्यान होंगे।

राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन उज्जैन में आ गया है और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी प्रोटोकॉल के मद्देनजर सभी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

विषय विशेष को प्रमाणित रूप से प्रतिष्ठापित करने को 27 मई से 30 मई तक अकादमी परिसर में राष्ट्रीय आरोग्य मेला लगाया जाएगा, जिसमें भारत की ख्यात आयुर्वेद फार्मेसी कंपनियां अनुभूत औषधियों का प्रदर्शन करेंगी।

 

 

 

एलआईसी आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर, आज होगा शेयर का आवंटन

एलआईसी के बहुप्रतीक्षित आईपीओ में आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मई थी .और आज  एलआईसी आईपीओ शेयर का आवंटन  हो सकता है.

इस आईपीओ का साइज 21,008.48 करोड़ रुपये का है, इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति रुपये ​इक्विटी शेयर तय किया गया है. भारतीय जीवन बीमा निगम की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए बोली लगाने के के बाद अब सभी की निगाहें एलआईसी आईपीओ आवंटन पर टिकी है.

बिडिंग की अंतिम तारीख करीब होने के साथ ही अब इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को यह जानने की इच्छा हो रही होगी कि इसके अलॉटमेंट की स्थिति कहां और कैसे देखें.

बाजार के जानकारों का कहना है कि एलआईसी के आईपीओ ने टियर-2 और टियर-3 शहरों से बड़ी संख्या में नए निवेशकों को आकर्षित किया है. उनका सुझाव है कि निवेशकों को एलआईसी के शेयर छोटी अवधि के बदले लंबी अवधि के नजरिये से खरीदना चाहिए.

जिन लोगों ने पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे बीएसई (BSE) की वेबसाइट या इसके रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर एलआईसी आईपीओ आवंटन की स्थिति ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

 

तो इस दिन से भारत में शुरू होगी 5G Service, जिससे इस तरह बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया

5G Mobile Network: अगर आप 5जी मोबाइल नेटवर्क का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है की  5G Service की शुरुआत अगस्त-सितंबर महीने से हो सकती है।

अगले 2 से 3 दिनों में टेलिकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम उपलब्ध करा दिया जाएगा. ये कंपनियां ऑरिजिनल इक्विमेंट मैन्यूफेक्चरर और तकनीकी प्रदाता कंपनियों एरिक्शन, नोकिया, सैमसंग और सी-डॉट के साथ गठजोड़ करेंगी.

सूत्रों से जब पूछा गया कि देश में पहली ‘5जी कॉल’ कब हो सकेगी, तो उन्होंने कहा कि यह अगस्त-सितंबर में संभव होगी। यहीं नहीं, रिलायंस जियो इंफोकॉम स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी मोबाइल नेटवर्क का ट्रायल करेगी. सूत्रों ने कहा कि 5जी के लिए स्पेक्ट्रम 20 साल या 30 साल के लिए दिया जाए, यह मुद्दा अभी खुला है।

5जी आने से होंगे ये सभी बदलाव

  1. 5जी आने के बाद ऑटोमेशन का दबदबा बढ़ेगा, फैक्ट्रियों में रोबोट का यूज बढ़ेगा
  2. ई-कॉमर्स, टेली हेल्थ और ऑनलाइन लर्निंग की पहुंच देश के गांव-गांव तक हो जाएगी
  3. ड्राइवरलेस कार, वर्क फ्रॉम होम, स्मार्ट सिटी, क्लाइड-गेमिंग ​आदि का उपयोग बढ़ेगा
  4. ड्रोन यूज तेजी से बढ़ेगा, बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा

गुवाहाटी उच्च न्यायालय में रिक्त पदों पर निकली 15 वैकेंसी, B.Tech डिग्री धारक करें अप्लाई

गुवाहाटी उच्च न्यायालय में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर पद पर भर्ती निकली है.  सीनियर टेक्निकल ऑफिसर पद पर कुल 15 वैकेंसी है.  नोटिफिकेशन गुवाहाटी उच्च न्यायालय के पोर्टल ghcitanagar.gov.in पर जाकर चेक करना है.

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 25 मई 2022

शैक्षणिक योग्यता:-
गुवाहाटी हाईकोर्ट में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों को MCA/ B.E/ B.Tech (कंप्यूटर साइंस/आईटी)/डोएक बी लेवल/फिजिक्स/मैथमेटिक्स/स्टेटिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.

ऐसे करना है आवेदन:-
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- ‘The Office of the Registrar, Gauhati High Court, Itanagar Permanent Bench, Naharlagun, Arunachal Pradesh- 791110.

 

आज शाम नाश्ते में बनाए कटोरी चाट, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

आलू – 2 (उबले और मैश्ड)
अंडा -1
कॉर्नफ्लोर – 1 बड़ा चम्मच उबले
काले चने- 1 कप कटा
खीरा और गाजर – 1 कप (उबला व बारीक कटे)
मकई – 1/2 कप
दही – 2 बड़े चम्मच नमक
काली मिर्च, चाट मसाला धनिया- स्वाद अनुसार यह
मूंगफली- एक मुट्ठी
सेव- जरूरत अनुसार

विधि

. सबसे पहले ओवन को 280 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करें।
. एक बाउल में मैश्ड आलू, अंडा, कॉर्नफ्लोर और थोड़ा नमक मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को छोटी-छोटी कटोरी के पीछे चिपकाएं ताकि कटोरी की शेप जाएं।
. इसे सुनहरा भूरा होने तक बेक्ड करें।
. इसे ठंडा होने पर इन्हें कटोरे से अलग करें।
. अब एक बाउल में बाकी की सामग्री मिलाएं।
. मिश्रण को आलू कटोरी में भरें।
. ऊपर से सेव व मूंगफली से गार्निश करके सर्व करें।

सन टैनिंग को कम करने में बेहद कारगर हैं जैतून का तेल, देखिए इसके फायदे

ऑलिव के पेड़ की पत्तियों और फलों से निकले लिक्विड को ऑलिव ऑयल कहा जाता है। इसका इस्तेमाल दवाईयां और खाना बनाने के लिए किया जाता है। ऑलिव ऑयल का बोटेनिकल नाम ओलिया यूरोपा एल है, जो कि ओलियसी फैमिली का है। ऑलिव ऑयल को हार्ट अटैक और स्ट्रोक , ब्रैस्ट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, ओवेरियन कैंसर और माइग्रेन आदि से बचाव के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सन टैनिंग करे कम – जैतून का तेल त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखने के साथ ही इसे खूबसूरत भी बना देता है। यह सन टैनिंग को कम करके चेहरे खोई हुई चमक को भी वापस ला देता है। यह प्रभाव ऑलिव ऑयल में पाए जाने वाला फैट व एंटीऑक्सीडेंट की वजह से होता है।

हड्डियां बनाए मजबूत  ऑलिव ऑयल ऑस्टियोपोरोसिस की बीमारी जिसमे शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती है और जल्दी फ्रैक्चर होने का दर रहता है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए ऑलिव ऑयल बहुत लाभदायक है। ऑलिव ऑयल शरीर के रोगों को दूर करने के साथ त्वचा की ग्लोइंग भी बढ़ा देता है।

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल – भोजन में यदि ऑलिव ऑयल को शामिल किया जाए तो इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।

चेहरे की झुर्रियां करे दूर – ऑलिव ऑयल से चेहरे की मालिश करने से चेहरे झुर्रियां दूर हो जाती है। साथ ही चेहरे पर निखार भी आ जाता है। जैतून के तेल को सिर पर लगाने से रूसी की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है।

आयोडाइज्ड साल्ट की कमी के कारण आपके शरीर में भी हो सकती हैं थायरॉइड की परेशानी

खानपान में अत्यधिक ट्रांस फैट, सैचुरेटेड फैट वाली चीजें लेने और तनाव से हाई कोलेस्ट्रॉल, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, थायरॉइड की संभावना बढ़ती है. अल्कोहल और वायरल इंफेक्शन से भी डायबिटीज होती है. आयोडाइज्ड साल्ट की कमी से थायरॉइड की परेशानी होती है. सामान्यत: 150 माइक्रोग्राम लेनी चाहिए

सुबह सूर्योदय से पहले जागें
सुबह छह से पहले उठने की आदत डालें. रात में दस बजे तक बिस्तर पर जाएं. दवाओं के साथ परहेज भी करें. नियमित व्यायाम करें. शारीरिक गतिविधि से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. इन बीमारियों में लाभ मिलता है.

इनफर्टिलिटी : वर्किंग कपल में परेशानी बढ़ी
हाल ही एक रिसर्च में पाया गया कि जो लोग पूरी नींद नहीं लेते हैं, उनमें स्पर्म काउंट कम होता है. वर्किंग कपल में तनाव और प्रदूषण से भी फर्टिलिटी कम होती है. पुरुषों में टाइट अंडरगारमेंट, स्मोकिंग, अल्कोहल कारण है. खुश रखें. हफ्ते में एक दिन आउटिंग पर जाएं. चाइनीज और जंक फूड में पाया जाने वाला मोनो सोडियम ग्लूटामेट स्पर्म काउंट घटाता है.

जागरूक रहें
महिलाओं में हाइपो थायरॉइड,पीसीओडी और पुरुषों में मम्स इन्फेक्शन से स्पर्म बनने में परेशानी होती है. शीघ्रपतन भी प्रमुख कारण है. ज्यादा चिकनाई वाली चीजें न लें.

दूध जैसी त्वचा चाहिए तो हफ्ते में एक बार जरुर लगाए ये मिल्क मास्क

दूध हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें भारी मात्रा में कैल्शियम होता है जो हमें कई तरह के लाभ देता है जिसमें हड्डियों को मजबूत करना प्रमुख है. लेकिन, यह सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है.

आज हम आपको उन टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप दूध की मदद से बेबी सॉफ्ट स्किन पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

 मिल्क मास्क 
दूध- 3 बड़े चम्मच
दही- 2 चम्मच

बनाने की विधि
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 3 बड़े चम्मच दूध लें.
अब इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं और मिश्रण तैयार कर लें.
अब इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
आप चाहे तो रात भर के लिए भी यह मास्क यूज कर सकती है.
सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
कुछ ही दिनों मे चेहरे से झुर्रियां कम होने लगेगी.

क्या आप जानते हैं स्वास्थ्य के साथ साथ आपकी इन समस्याओं का इलाज़ हैं गन्ने का रस

मुंह की दुर्गंध हो या बेकार इम्यूनिटी, दोनों ही बातें अक्सर आदमी के लिए कठिनाई का सबब बन जाती हैं.  इसमें आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम व मैग्नीशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरीके से लाभ पहुंचाने का काम करते हैं। इतना ही नहीं गन्ने को चबाने से मुंह में बनने वाली लार का निर्माण भी अच्छी मात्रा में होता है.

यह लार गन्ने में उपस्थित कैल्शियम के साथ मिलकर ऐसे एंजमाइम्स का निर्माण करते हैं जो दांतों व मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं.गन्ने का रस खनिजों में बेहद समृद्ध माना जाता है.आपको जानकर हैरानी होगी कि यह दांतों की समस्या से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक की रोकथाम कर सकता है। इसमें पोटेशियम व मिनरल्स उपस्थित होते हैं, जो एंटी-बैक्टेरियल्स की तरह कार्य करते हुए दांतों की सड़न व सांस की बदबू को रोकने में मदद करते हैं.

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आप गन्ने के रस का सेवन कर सकते हैं. इम्यूनिटी निर्बल होने पर आदमी जल्दी संक्रमण की चपेट में आकर बीमार पड़ जाता हैगन्ने का रस प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने की वजह से संक्रमण से लड़कर आदमी की इम्यूनिटी बूस्ट करता है.