Saturday , January 11 2025

News Group

आईपीएल 2022: आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी काटे की टक्कर, इस टीम को मिलेगी जीत

आईपीएल 2022  में अब आज संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स से भिडंत का प्लान बनाया हैं. दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी स्थिति को मजबूत करेंगी.

दिल्ली की कैपिटल्स असंगत रही हैं, और उनका गेंदबाजी आक्रमण टीम के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय रहा है। उनका नया गेंद आक्रमण अप्रभावी दिख रहा है, और राजस्थान रॉयल्स के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ पक्ष कम से कम इतना खर्च कर सकता है।

डीवाई पाटिल के मैदान में एक ऐसी पिच है जो गेंदबाजों को अच्छी उछाल देती है. लेकिन इस पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है.

मैच 07:30 PM IST से शुरू होगा और , आज , 2022 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच का सीधा प्रसारण Disney+ Hotstar पर किया जा सकता है।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम/रसी वैन डेर डूसन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे.

IPL 2022: हार्दिक की गुजरात टाइटंस ने फेयर प्ले के दम पर प्लेऑफ में बनाई अपनी जगह

राशिद खान की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा मुकाबले में 62 रन से हराया.  गुजरात की टीम इस आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन चुकी है.  हार्दिक की ये टीम फेयर प्ले के मामले में भी नंबर 1 पर बनी हुई है.

ऐसे में सवाल सभी के मन में उठ रहा है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ इन दोनों टीमों के साथ कि यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा.  CSK टीम भले ही मैच अपने नाम नहीं कर पा रही है.

एक मामले में दूसरी टीमों को टक्कर दे रही है.इसके साथ ही हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हमेशा से ऐसी टीम जानी जाती है जो भले ही मैच हारे लेकिन मैच खेल भावना से ही खेलती है. कभी भी दूसरी टीम के साथ लड़ाई में नहीं पड़ती है. इस आईपीएल की बात करें तो चेन्नई की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है फेयरप्ले की लिस्ट में. पहले नंबर पर गुजरात की टीम है.

गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (49 गेंद में नाबाद 63, सात चौके) के अर्धशतक के अलावा डेविड मिलर (26) के साथ उनकी चौथे विकेट की 52 और राहुल तेवतिया (16 गेंद में नाबाद 22, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट की 41 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 144 रन बनाए.

 

हरे निशान पर आज कारोबार करता दिखा शेयर बाजार, सेंसेक्स में दिखा 190 अंक का उछाल

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज भी कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। शेयर बाजार की बात करें तो इसमें अस्थिरता देखी जा रही है। इसी बीच, लॉजिस्टिक्‍स कंपनी Delhivery का IPO भी आज से बोली लगाने के लिए खुल रहा है।

भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन थोड़ी देर के कारोबार के बाद ही बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गए।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 190.34 अंक बढ़कर 54,555.19 पर पहुंच गया। इसी तरह शुरुआती सौदों में एनएसई निफ्टी 65.55 अंक उछलकर 16,305.60 पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एचडीएफसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी हुई।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 180.06 अंक की मजबूती के साथ 54,544.91 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 233.70 अंक की मजबूती के साथ 54,598.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गया।

सोने और चांदी की कीमत में आज देखने को मिली बड़ी गिरावट, सोना 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

शादियों के सीजन में सोने और चांदी की मांग बढ़ी है। आज बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई।अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं  घर ने निकलने से पहले इनकी ताजा कीमत जरूर चेक कर लें, ये आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  ऑफ इंडिया पर पर सोना वायदा  0.45 फीसदी या 226 रुपये की गिरावट के साथ 50,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान चांदी की वायदा कीमतमें करीब 0.53 फीसदी या 319 रुपये की गिरावट आई और यह 60,299 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना  अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों से पहले 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया। हाजिर सोना 0.3 फीसदी कमजोर होकर 1,832.06 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। पीली धातु पर मुख्य रूप से डॉलर इंडेक्स में मजबूती का असर दिख रहा है, जो लगभग 20 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है।

इंडियन  हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ( WTI) क्रूड डिमांड आउटलुक की चिंताओं के चलते 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला।इस अवधि में चांदी 61,473 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।

डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान दिल्ली ने डेटा एंट्री ऑपरेटर और लैब अटेंडेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- डेटा एंट्री ऑपरेटर और लैब अटेंडेंट

कुल पद – 2

अंतिम तिथि – 24 / 5 /2022

स्थान- दिल्ली

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

डेटा एंट्री ऑपरेटर

1

12वीं

लैब अटेंडेंट

1

10वीं

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

घर में बनाएं टेस्टी गुलाब जामुन, देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री-

ब्रेड स्लाइस- 10-12
दूध-1/2 कप
शक्कर1/2 कप

मिल्क पाउडर- 2 छोटे चम्मच
नारियल पाउडर- 2 छोटे चम्मच
पानी- 1 कप
घी- 2 छोटे चम्मच
खाने वाला पीला कलर- 1/4 छोटा चम्मच

तेल- तलने के लिए

विधि-

1. सबसे पहले बाउल में ब्रेड और थोड़ा-थोड़ा दूध मिलाकर आटा गूंद लें। 2. इसमें मिल्क, नारियल पाउडर डालकर मुलायम आटा तैयार करें।
3. आटा गीलने पर इसमें थोड़ा मिल्क पाउडर मिलाएं।
4. अब इसमें घी और खाने का कलर मिलाएं।
5. तैयार आटे से नींबू के आकार के गोले बनाएं।
6. पैन में तेल गर्म करके गुलाब जामुन तल लें।
7. अलग पैन में शक्कर और पानी डालकर चाशनी बनाएं।
8. गुलाब जामुन को चाशनी में डालकर 1 उबाल आने तक पकाएं।
9. अब इसे आंच से उतारकर ढककर 2-3 घंटे तक अलग रखें।
10. इसे सर्विंग डिश में निकाल कर सर्व करें।

30 की उम्र के बाद बढ़ जाती हैं सफ़ेद बालों की समस्या इसे ऐसे करें कण्ट्रोल

भारतीय पकवानों में तड़का लगाने के काम आते हैं, कढ़ी पत्ते। इसे ‘मीठी नीम’ भी कहा जाता है। इनमें कई सारे औषधीय गुण भी पाये जाते हैं। इनकी महक और स्वाद से खाने में तो स्वाद आता ही है, साथ में यह ढेर सारे स्वास्थ लाभ से भी भरपूर्ण है।

असमय ही बाल सफेद होना आजकल आम बात है, यह जानना जरूरी यह है कि बालों का सफेद होने का कारण क्या है। क्योंकि मात्र 20 या 30 की उम्र में ही बाल सफेद होना शुरु हो जाते हैं।

अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं, तो करी पत्ते से अपना घरेलू तेल बनाएं. इसके लिए एक पैन में आधा कटोरी नारियल का तेल लें. इसमें कुछ साफ करी पत्ते डालकर गर्म करें. जब ये मिक्सचर अपना रंग बदलने लगे, तो गैस बंद कर दें. ठंडा होने पर तेल को बोतल में छान लें. सोने से पहले बालों पर इसका इस्तेमाल जरूर करें.

करी पत्ता डैंड्रफ भी दूर कर सकता है. इसके लिए करी पत्ते को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसमें दही मिलाकर अपने पूरे सिर पर अच्छी तरह से लगाएं. सूखने पर इसे धोकर शैम्पू कर लें. सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल जरूर करें.

सॉफ्ट त्वचा के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए करी पत्ते को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर साफ पानी से धो लें. इससे चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं.

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के साथ उसे सॉफ्ट करेगा ये घरेलू फेस पैक, डाले एक नजर

गर्मियों में खीरा सभी घरों में आसानी से मिल जाता है। लोग स्लाद के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं। इससे शरीर को ठंडक मिलती है और वजन घटाने के लिए भी यह काफी मददगार है। इसके अलावा खीरा चेहरे के लिए यानि कि चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी काम आता है।

खीरे में विटामिन-के,विटामिन सी और मैगनीज पाया जाता है जो त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद है। गर्मियों में अक्सर त्वचा पर कई तरह की समस्याएं हो जाती है तो ऐसे में खीरे का इस्तेमाल करके त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाया जा सकता है। आइए जानिए खीरे के फायदे

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
-एक मीडियम साइज का खीरा
-10 पुदीने की पत्तियां-एक बड़ा चम्मच शहद

ऐसे बनाएं फेस पैक
-खीरे को मोटी स्लाइस में काट लें और 2 स्लाइस को प्यूरी बनाने के लिए साइड में रख दें.
-खीरे को अच्छे से ब्लैंड कर लें. शहद और पुधीने की पत्तियों को इसके साथ अच्छे से ब्लैंड करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं.
-अब खीरे के दो टुकड़ों को अपनी आंखों पर लगा कर रखें. इससे आपके डार्क सर्कल ठीक होंगे और साथ ही आंखों की थकान भी दूर होगी.
-इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखें और फिर साफ पानी से मुंह धो लें. आपको असर साफ नजर आएगा.

यदि आपके बालों में भी मौजूद हैं रुसी तो इसे हटाने के लिए आजमाएं ये सिंपल स्टेप्स

आपको बालो से रुसी हटाने के उपाय के बारे में बताएंगे तथा आप इस समस्या से यदि परेशान है तो इन नुस्खों को आजमा कर अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। आपको बता दे की यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है।

यह आमतौर से हर किसी को होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे-जैसे देश दुनिया में पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है वैसे वैसे हमारे दिनचर्या में भी असर आ रहा है। हमारे खानपान की वजह से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है।

सीबम का मतलब मालासेज़िया के लिए अधिक काम है और इसलिए खोपड़ी पर अधिक एसिड का उत्पादन होता है। मालासेज़िया के गुणन को गति देने वाले कुछ कारक उम्र, हार्मोन और तनाव हैं। डैंड्रफ के दुर्लभ कारणों में भी शामिल हैं- ‘कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस’, जो कि शैंपू, एयर-स्प्रेस स्टाइलिंग जैल, कंडीशनर, आदि की प्रतिक्रिया के कारण होता है।

बालों को कैसे रखें, आपके शिशु का स्कैल्प स्वस्थ रहता है, जबकि आप डॉन इसके बारे में ज्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि रूसी को अलविदा करने के लिए पर्याप्त समाधान उपलब्ध हैं।

चाय के पेड़ का तेल एंटी-बैक्टीरियल और विरोधी भड़काऊ गुणों के साथ, यह रूसी के लक्षणों को कम कर सकता है। चाय के पेड़ का तेल कवक से लड़ने में प्रभावी होता है जो डैंड्रफ का कारण बनता है, जिसमें सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस की स्थिति भी शामिल है! अपने रूसी से दूर करें नारियल का तेल नारियल तेल हाइड्रेशन का एक उत्कृष्ट और प्राकृतिक स्रोत है खाड़ी में सूखापन। आप इसकी प्रभावकारिता बढ़ाने के लिए अपने शैम्पू और कंडीशनर में नारियल तेल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं।

शरीर से थकान को मिटाने के लिए बेहद कारगर हैं मटर का सेवन

मटर में कई पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. डायबिटीज, कमजोर हड्डियों और थकान में मटर का सेवन मुफीद है. मटर प्रोटीन और फाइबर का प्राकृतिक स्रोत है. फाइबर पेट साफ रखने में मददगार साबित होता है.  कुछ मामलों में मटर का सेवन कम करना चाहिए. आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताएंगे कि मटर कब नहीं खानी चाहिए और कब खानी चाहिए

थकान में मटर कारगर
क्या आप हर समय खुद को थका और उदास महसूस करते हैं? अगर हां, तो ऐसे में आपको अपनी किसी डाइट में मटर को जरूर शामिल करना चाहिए. मटर प्रोटीन हासिल करने का प्राकृति स्रोत होने के साथ शरीर को ऊर्जा देने का भी काम करता है. मटर के इस्तेमाल से आपकी थकान दूर होगी और आप ज्यादा सक्रिय रह सकेंगे.

डायबिटीज रोगियों के लिए
डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए मटर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. दिन के एक भोजन में किसी न किसी रूप में मटर शामिल करना मुफीद साबित होगा. मटर में मौजूद प्रोटीन आपके शरीर में इंसुलिन लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. इसके अलावा मटर के इस्तेमाल का ये फायदा होगा कि आपके ब्लड में ग्लूकोज का लेवल बढ़ नहीं पाएगा. इससे शुगर लेवल को सामान्य बनाए रखने में मदद मिलती है.

कमजोर हड्डी के लिए
कमजोर हड्डी की शिकायत वाले लोगों को भी नियमित रूप से मटर खाना फायदेमंद रहेगा. दिन में एक बार किसी भी भोजन में मटर को शामिल कर इस्तेमाल कर सकते हैं. मटर में पाया जानेवाला विटामिन के हड्डियों का व्यास सही बनाए रखने और मजबूती देने का काम करता है. शरीर के लिए विटामिन के के महत्व से इंकार नहीं किया जा सकता. उसकी कमी से हड्डियां खोखली और ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या से जूझना पड़ सकता है. ऑस्टियोपोरोसिस हड्डी से जुड़ी एक बीमारी है. ऐसी स्थिति में फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है.

पेट के कैंसर को रोके

मटर पेट के कैंसर से सुरक्षा प्रदान कर सकता है. 2009 में मैक्सिको शहर में किए गए एक रिसर्च से पता चला कि मटर और फलिया के रोजाना सेवन से पेट के कैंसर का खतरा 50 फीसद तक कम हो गया.

कब पहुंचता है नुकसान?
अगर आपको पेट फूलने की समस्या से जूझना पड़ता है तो मटर का सेवन कम कर देना चाहिए. पाचन ठीक नहीं होने से मटर का अधिक सेवन गैस बनाने का काम करेगा. कब्ज होने पर भी मटर के इस्तेमाल से बचना चाहिए. एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि मटर उसी वक्त फायदेमंद हो सकता है, जब आपका पेट ठीक हो.

जिन लोगो को दस्त की समस्या है या जो लोग अधिक मात्रा में मटर का सेवन करते है तो उनको इसका सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए. वहीं जो लोग अपना वजन कम करना चाहते है तो उन लोगों को मटर का सेवन नहीं करना चाहिए क्यूंकि मटर में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है.