Saturday , January 11 2025

News Group

गृह मंत्री ने गुवाहाटी में रैली को संबोधित करते हुए कहा-“असम सरकार को मैं कोविड मैनेजमेंट…”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  दो दिवसीय असम के दौरे पर हैं। गुवाहाटी में रैली के दौरान आज (मंगलवार) जहां एक तरफ अपनी सरकार की तरफ से किए गए वादों को पूरा करने का दावा किया व सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं.

संबोधन से पहले शाह ने असम पुलिस को ‘प्रेसिडेंट कलर अवार्ड’ भी दिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि असम पुलिस और राज्य की जनता को बधाई दी। उन्हें ये भी कहा की “अपने घर की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह हमारा काम है. ”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि असम सरकार को मैं कोविड मैनेजमेंट की भी बधाई देता हूं. टीका आने से पहले ऑक्सीजन से लेकर सारी सुविधाओं की व्यवस्था करना और टीका आने के बाद जंगल हो या पहाड़ी क्षेत्र, गांव हो या शहर, टीकाकरण अभियान यहां सफल हुआ है. कोविड के खिलाफ असम ने मजबूती से लड़ाई लड़ी है.

शाह ने कहा कि आजादी के समय असम पुलिस बल की संख्या 8 हजार थी और आज असम पुलिस की संख्या 70 हजार से भी ऊपर उठी है 2014 में असम में हमारे पास सिर्फ 5 सीटें थीं. 2016 में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ा. तब 30% सीटें जीतकर 60 सीटों के साथ हमने सरकार बनाई

लाउडस्पीकर विवाद पर बोले CM बोम्मई-“सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण तरीके से लागू…”

महाराष्‍ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद अब देश के कई  अलग-अलग हिस्सों व राज्यों में आग की तरह फैल रहा हैं । इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण तरीके से लागू करना सुनिश्चित करेगी।

बोम्मई ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया था। तत्कालीन राज्य सरकार ने भी 2002 में इस संबंध में एक आदेश जारी किया था। कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण ढंग से लागू करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।’

वह गायत्री पीठ मठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। बोम्मई ने कहा कि धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। साथ ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिशों के अनुरूप एक आदेश भी जारी किया है।

श्रीलंका में नहीं थम रहा विवाद, मॉब लिंचिंग का शिकार होते-होते बचे पीएम महिंदा राजपक्षे

श्रीलंका में पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की गिरफ्तारी की मांग तेज होती जा रही है। बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने उनके घर की तरफ कूच कर दिया.

महिंदा राजपक्षे पर सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों के विरुद्ध हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। इस हिंसा में अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ‘टेंपल ट्रीज’ में घुसने एक प्रयास किया। यह एक औपनिवेशिक युग की दो मंजिला इमारत है, जहां श्रीलंका के प्रधानमंत्री और उनका परिवार रहता है।

श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के बीच महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस घटनाक्रम से कुछ घंटे पहले महिंदा राजपक्षे के समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था, जिसके मद्देनजर पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया और राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया गया।

कोरोना रिटर्न: इस देश में घर से बाहर निकलने को तड़प रहे लोग, सरकार ने लगाईं सख्त पाबंदियां

चीन में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कई जिलों में जारी नोटिस में कहा गया कि निवासियों को घर में रहने का आदेश दिया गया है  इस अवधि के दौरान गैर-जरूरी आपूर्तियां प्राप्त करने पर रोक लगाई गई है।

यह स्पष्ट नहीं है कि किस वजह से नए सिरे से सख्ती बरतने की जरूरत पड़ी जबकि शहर में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शंघाई में बीते 24 घंटों के दौरान 3,947 नए मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हो गई। नए मामलों लगभग सभी में बीमारी के लक्षण नहीं थे।

शंघाई में लगातार 6 हफ्तों से लॉकडाउन जारी है। बताया जा रहा है कि यहां संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबंधों को और कड़ा किया गया है. हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

पिछले 24 घंटे में देश में 5,280 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 3,507 घरेलू केस हैं. मौजूदा लहर में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिलिन प्रांत है. इसके अलावा चीन का तकनीकी हब कहे जाने वाले शेनझेंग प्रांत में भी सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं. महामारी की वुहान से हुई शुरुआत के बाद से दूसरी बार ये सर्वाधिक मामले हैं.

Payal Rohtgi ने लॉक अप से निकलते ही किया बड़ा खुलासा, बोलीं-“परिवार की खुशी के लिए शादी का समय आ गया है”

बॉलीवुड एक्ट्रेस और जानी मानी हॉट मॉडल पायल रोहतगी हमेशा किसी न किसी बात के चलते विवादों में छाई रहती हैं. अब बड़ी खबर ये आ रही हैं की एक्ट्रेस ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है। वह जल्द ही बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह संग सात फेरे लेंगी।

पायल रोहतगी संग्राम सिंह संग के साथ 12 साल से लीव इन में रह रही हैं। संग्राम लॉकअप में आकर एक्ट्रेस को प्रपोज भी कर चुके हैं। ‘लॉक अप’ से बाहर आने के बाद पायल ने कहा, वह संग्राम को बारह साल से जानती हैं।

शो से जुड़े पायल के क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. शो के पहले ही दिन होस्ट कंगना रनौत संग उनकी बहस ने जमकर चर्चा बटोरी थीं. शो में अपने परफॉर्मेंस को लेकर कभी पायल खूब ट्रोल होती हैं तो कभी फैन्स से खूब वाहवाही लूटती हैं.

हमारी सगाई भी हो चुकी और हम एक ही साथ रहते हैं। हम दोनों सीधे सरल परिवार से हैं। हमारे परिवार के अपने संस्कार और नैतिक मूल्य हैं। हमारे परिवार के लोग हमसे कुछ अपेक्षा रखते हैं। पश्चिमी देशों से ज्यादा हम अपने परिवार को महत्व देते हैं। इस लिए अब समय आ गया है कि अपने परिवार की खुशी के लिए शादी कर लें।’इस खबर के सामने आते ही दोनों के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

 

फिल्म ‘अवतार 2’ के ट्रेलर ने बढ़ाई फैंस की बेताबी, धमाकेदार ट्रेलर को देख दिए ऐसे रिएक्शन

हॉलीवुड मार्वल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ के साथ-साथ ‘अवतार 2’ भी सुर्खियों में छाया है। फैंस बहुत दिनों से इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहें हैं।  फिल्म ‘अवतार 2’ का ट्रेलर भी दिखाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। लोग इसके लिए क्या रिऐक्शन दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेर में कोई डायलॉग नहीं, लेकिन क्रिस्टल नीले समंदर और महासागर का जो नजारा है वह लाजवाब है।

ये फिल्म 16 दिसंबर 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी। टाइटेनिक फेम निर्देशक जेम्स कैमरून की इस मचअवेटेड फिल्म को निर्माता ने कल ही सोशल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया था।

इसे मेकर्स ने टीज़र ट्रेलर का नाम दिया है। इस टीज़र ट्रेलर में फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया है। लेकिन इस ट्रेलर में पेंडोरा की आश्चर्यजनक दुनिया की झलक दिखाई दे रही है।

‘अवतार’ के फैन्स के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था। ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ के साथ ‘अवतार: द वे ऑफ द वॉटर’ के ट्रेलर ने धमाका मचा दिया है।

अपनी बेटी को एक हाथ से पकड़ने पर ट्रोल हुई देबीना बनर्जी तो एक्ट्रेस ने यूँ दिया मुँह तोड़ जवाब

टीवी ऐक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अभी जल्दी पैरेंट्स बने हैं । कभी देबिना अपनी लाडली को लोरी गाकर सुलाती दिखती हैं, तो कभी उन्हें दुलारती हुई नजर आती हैं।

कपल ने अपनी लाडली का एक इंस्टाग्राम पेज भी बनाया है जहां उसकी फोटो-वीडियो वह पोस्ट करती रहती हैं।वह अपनी बेटी को सुलाने के लिए लोरी गा रही थीं लेकिन उसे दोनों हाथ के बजाए एक हाथ से साइड में पकड़ा था।

एक यूजर ने लिखा था- ‘सेलेब्स रील्स बनाने में बहुत बिजी रहते हैं। जिस वजह से वह बच्चों को पकड़ने का बेसिक तरीका भी फॉलो नहीं कर पाते हैं। देबिना बनर्जी ने भी इसका अच्छे से रिप्लाई किया जिसमे उन्होंने कहा की, ‘कई सारे सवाल हैं आप लोगों के पास। मैंने बच्चों को ऐसे क्यों पकड़ा है मैं क्यों अपनी सास को मम्मी नहीं बुलाती… और भी कोई सवाल? मैं केवल इतना कह सकती हूं कि मेरे आस-पास कुछ प्रोटेक्टिव हैंड्स हैं। और आप ये चीज देख भी सकते हैं।’

इन सब के बीच देबिना और गुरमीत के पैरेंट्स ने बेबी का फेस का खुलासा किया है। बताया है कि बेटी बिलकुल अपने पापा-मम्मी की तरह दिखाई देती है।

ख़ास अंदाज़ में Aamir Khan की बेटी Ira ने मनाया 25वां जन्मदिन, बिकनी पहनकर सबके सामने काटा केक

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने  अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर छाई हुई हैं.माता-पिता, आमिर खान और रीना दत्ता दोनों ने भाग लिया।

उसने दो केक काटने की रस्में निभाईं, एक उसके प्रेमी और फिटनेस कोच नुपुर शिखर के साथ, और दूसरी उसके माता-पिता और भाई आज़ाद राव खान के साथ।

तस्वीरों को देखकर पता चल रहा है कि जन्मदिन को खास बनाने के लिए पूल पार्टी रखी गई थी. आयरा खान ने अपने जन्मदिन पार्टी की कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए  ने कैप्शन में दिल वाला इमोजी शेयर किया है.
अन्य तस्वीरों में आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ बिकिनी पहने हुए पूल में काफी रोमांटिक दिखाई दे रही हैं. फिर चौथी तस्वीर में वह आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव के साथ पूल में नजर आ रही हैं.

 

2018 में दिल्ली में गुपचुप तारीखे से शादी करने वाली नेहा धूपिया, विवाह से पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट!

आज यानी 10 मई को अंगद बेदी और नेहा धूपिया  दोनों की शादी को चार साल पूरे हो चुके हैं और आज वह अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। अंगद और नेहा एक प्यारी सी बेटी और बेटे के माता-पिता भी हैं।

रीयल लाइफ में भी काफी ओपन, स्पष्ट बोलने वाली नेहा बहुत जल्द अपने और अंगद बेदी के दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं, हाल ही में उन्होंने बेबीबंप की तस्वीर के साथ अपनी दूसरी प्रेंग्नेंसी का खुलासा किया था।

नेहा और अंगद ने शादी ही इसलिए की थी क्योंकि नेहा शादी से पहले ही गर्भवती हो गई थीं। इस बात का खुलासा नेहा ने एक इंटरव्यू में किया था। लेकिन उन्होंने इसके बाद जो कहा था उसने जहां नेहा और अंगद का सच बयां किया था

साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वालीं नेहा धूपिया एक समय में बॉलीवुड बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार थीं। उन्होंने कयामत, शीशा और जूली जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई थी।

आईपीएल 2022: युज़वेंद्र चहल ने मैदान में अचानक कर दिया कुछ ऐसा काम जिसे देख पत्नी संजना भी रह गई हैरान

आईपीएल जहां एक तरफ बल्लेबाजों की लीग मानी चाहती है   आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में 5 विकेट लिए.  ग्राउंड में मौजूद उनकी वाइफ संजना गणेशन भी खुशी से झूम उठीं.

मुंबई इंडियंस की बॉलिंग जब खत्म हुई, तब उसके बाद संजना गणेशन ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि मेरा पति फायर है. संजना ने इसी के साथ फायर इमोजी भी शेयर कीं

युज़वेंद्र चहल नंबर एक पर मौजूद है. उन्होंने 11 मैच खेले हैं, 44 ओवर डाले हैं. साथ में 22 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. अपने आईपीएल 2022 में अभी तक चहल ने एक बार चार विकेट एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया हुआ है.

जसप्रीत बुमराह ने जब कमाल किया, तब संजना गणेशन ग्राउंड में ही थीं. और बुमराह के इस कमाल को लाइव देख रही थीं और उन्होंने हर विकेट पर स्टैंडिंग ओवेशन भी दी. मुंबई इंडियंस ने संजना गणेशन की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह पंजे का इशारा कर रही हैं.वसीम जाफर, रवि शास्त्री समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स, फैन्स ने जसप्रीत बुमराह की इस धांसू बॉलिंग की तारीफ की.