Saturday , January 11 2025

News Group

श्रीलंका दौरे से पहले पकिस्तान की टीम के लिए आई बुरी खरब, तीन मैचों की वनडे सीरीज को किया गया रद्द

पाकिस्‍तान टीम के श्रीलंका दौरे पर  दोनों देशों के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया है। इस दौरे की श्रृंखला में एक बड़ा बदलाव आया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक सीरीज की पहली तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होनी थी. हालांकि इस वनडे सीरीज को वर्ल्ड सुपर लीग में शामिल नहीं किया गया था।

तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं थी।दोनों देशों के बोर्ड इसे निरस्त करने पर राजी हो गए हैं। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले सिल्वा ने क्रिकइन्फो को दी है।

पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुई वनडे सीरीज को खिलाड़ी की थकान से जोड़ा जा रहा है। बोर्ड ने क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इसे रद्द करने का फैसला किया है।

 क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से एकदिवसीय मैचों को हटाने का अनुरोध किया था, एसएलसी एक सप्ताह पहले लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) आयोजित करने की योजना बना रही थी।

आईपीएल 2022: प्लेऑफ की रेस में आज KKR से भिड़ेगी रोहित की MI, क्या मिलेगी प्लेऑफ में जगह

आईपीएल 2022 प्लेऑफ की रेस अब तेज हो गयी है.  आज MI और  KKR के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी साथ ही टीम अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी.

केकेआर को एमआई क्लैश से पहले अपने शेष तीन लीग गेम जीतने की जरूरत थी और एमआई पर इस जीत के साथ अब प्लेऑफ की योग्यता के लिए शिकार में बने रहने के लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की है।

तीनों गेम जीतने के बाद भी, केकेआर अधिकतम 14 अंक तक पहुंच जाएगा, इसलिए नेट रन रेट एक और कारक है जिसे क्वालीफाई करने के लिए कोलकाता को ध्यान में रखना चाहिए। नाइट राइडर्स को अपने बचे हुए गेम बड़े अंतर से जीतने होंगे।

केकेआर अब एक भी मैच हारने का जोखिम नहीं उठा सकता और हर मैच अय्यर की टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। यहां तक ​​कि एक भी हार आईपीएल 2022 से उनके निष्कासन की पुष्टि करेगी।

MI की संभावित XI:

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय/बासिल थम्पी, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ

KKR की संभावित XI:

एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर/अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन/बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अमन खान/अनुकुल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव/हर्षित राणा, शिवम मावी

 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज दिखा ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

आज जहाँ  देश भर में सीएनजी के दाम दो रुपये प्रति किग्रा बढ़ाए जा चुके हैं लेकिन पेट्रोल और डीजल को लेकर तेल कंपनियां थमी हैं। एक महीने से अधिक वक्त से पेट्रोल  और डीजल के भाव लगातार स्थिर बने हुए हैं.

पेट्रोल डीजल के दाम अभी स्थिर रहने से आम जनता की जेब पर और बोझ नहीं बढ़ा है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्ठिर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 120.51 और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 96.67
मुंबई 120.51 104.77
कोलकाता 115.12 99.83
चेन्नई 110.85 100.94

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

पिछले 34 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। इससे पहले धीरे धीरे कर 10 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा का बोझ पेट्रोल और डीजल के मद में आम आदमी की जेब पर आ चुका था।

मूल्यवृध्दि का दौर थमने से आम आदमी ने भी कुछ राहत भी महसूस की है क्‍योंकि पेट्रोल डीजल के साथ साथ अन्‍य मदों में भी महंगाई की मार पड़ रही है।मंगलवार को आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

गुजरात के दाहोद में आज आदिवासी सत्याग्रह रैली निकालेंगे राहुल गांधी, ट्राइबल वोट बैंक रहेगा टारगेट

गुजरात : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता  राहुल गांधी आज ( मंगलवार) को गुजरात के एक दिन के दौरे पर होंगे जहां वह दाहोद में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करेंगे.इस रैली के जरिए कांग्रेस जल, जमीन, जंगल के अधिकार को लेकर लोगों को जोड़ने की कोशिश करेगी.

राहुल गांधी सुबह 10 बजे दाहोद के नवजीवन कॉलेज ग्राउंड में आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित करेंगे. यहां पर राहुल 500 से ज्यादा आदिवासी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

आदिवासियों को कांग्रेस का पांरपारिक वोट बैंक माना जाता रहा है. साल 2017 के गुजरात विधनासभा चुनाव के बाद भाजपा ने कांग्रेस के 5 से अधिक आदिवासी विधायकों को अपने पाले में लाकर आदिवासी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की थी.

गुजरात में राहुल की आदिवासी सत्याग्रह रैली को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि गुजरात में ST-SC और आदिवासी समाज को मिलाकर करीब 40 सीट पर खासा प्रभाव है.

इसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा को आदिवासियों का अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ. राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान दक्षिण गुजरात से लेकर मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के आदिवासियों को साधने की कोशिश करेंगे.

11 मई को भारतीय मार्किट में दस्तक देगी नई टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स, लांच से पहले जानिए इसकी कीमत

भारत में लगभग हर हफ्ते कोई न कोई कार लॉन्च होती ही रहती है  इस सप्ताह टाटा मोटर्स अपनी टॉप सेलर इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी अपग्रेड मॉडल लॉन्च कर रही है.

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाटा मोटर्स अपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी का अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च करेगी, जिसका नाम टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 40kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा.

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स इलेक्ट्रिक कार में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है. नई नेक्सन ईवी में 40kWh बैटरी पैक होगा, जो मौजूदा मॉडल की 30.2kWh इकाई से 30 प्रतिशत बड़ा है. वर्तमान मॉडल में सिंगल चार्जिंग में 312 किमी की रेंज का दावा किया जाता है.

नई नेक्सॉन ईवी मैक्स में पार्क मोड, वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरिफायर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी।

इस हिसाब ने नए मॉडल में 400 किलोमीटर की रेंज मिलने की बात कही है जा रही है. जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 400 किलोमीटर तक की हो सकती है। साथ ही कंपनी नेक्सॉन ईवी मैक्स को 6.6kW AC चार्जर के साथ पेश करने वाली है, जिससे कि आप घर पर भी इसे जल्दी चार्ज कर सकेंगे।

जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

मल्टी-मटेरियल वायर आर्क एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस का विकास जिसमें ड्रॉपलेट इंटरेक्शन की मल्टी-फिजिक्स प्रॉब्लम, मेटलर्जिकल मॉडल और फेज फील्ड मेथड का इस्तेमाल करते हुए फ्री सरफेस प्रोफाइल शामिल है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- जूनियर रिसर्च फेलो (GATE)

कुल पद – 1

साक्षात्कार – 18-5-2022

स्थान- गुवाहटी

आयु सीमा- अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नहीं है ।

ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार 18-05-2022 को इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के मुताबिक इंटरव्यू के वक़्त उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

शाम के नाश्ते में परोसें गरमा गर्म खस्ता आलू कचौरी, देखें इसकी रेसिपी

 सामग्री :

3 कप सूजी (बारीक), 1 कप मैदा, 2 बड़ा चम्मच तेल, चुटकीभर मीठा पीला रंग, दूध अंदाज से, 1/2 चम्मच नमक, तलने के लिए तेल।250 ग्राम आलू (उबले व मैश किए हुए),2 छोटे चम्मच दरदरी सौंफ, 2 हरी मिर्च कद्दूकस की हुई, लाल मिर्च पावडर, अमचूर पावडर, चाट मसाला, अदरक (एक टुकड़ा कद्दूकस), नमक स्वादानुसार।

सरल विधि :

सबसे पहले सूजी और मैदा छानकर उसमें नमक, मीठा रंग व तेल मिलाकर दूध की सहायता से सख्त गूंथ लें। तत्पश्चात आलू में सभी मसाले मिलाएं और मिश्रण को एकसार कर लें।

अब गूंथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर उसे बेले और आलू मसाला भरकर कचोरियां तैयार कर लें। एक कड़ाही में तेल गर्म करके धीमी आंच पर कचोरियों को सुनहरी और कुरकुरी होने तक तल लें। अब गरमा-गरम एकदम कुरकुरी आलू कचौरी को हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ पेश करें।

विटामिन ए और सी युक्त ये हेयर सीरम आपके बालों को देंगे पोषण व उन्हें बनाएंगे सुंदर

बालों की सुंदरता किसी भी लड़की के लिए बहुत मायने रखती हैं जो उनके रूप को संवारने का काम करते है। इसके लिए युवतियां कई जतन करती हैं और बाजार में उपलब्ध कई सौंदर्य उत्पादों को इस्तेमाल में लेती हैं।

इन्हीं उत्पादों में से एक हैं सीरम जो बालों को पोषण देने का काम करता हैं और खराब हुए बालों को रिपेयर करने का काम करता हैं। लेकिन सीरम के इस्तेमाल से पहले यह जानना जरूरी हैं कि आप अपने बालों के अनुसार सीरम का चुनाव करें।

विटामिन ए का उत्कृष्ट स्रोत, गाजर अच्छी दृष्टि के साथ स्वस्थ खोपड़ी को बढ़ावा देता है। चमकदार सिर के लिए अपने बालों को कंडीशन करने के लिए अपने स्नैक्स या सलाद टॉपिंग में गाजर शामिल करें।

जिंक, आयरन और विटामिन बी पूरे गेहूं की रोटी और फोर्टिफाइड होल ग्रेन से बना हो सकता है। रात के खाने से पहले अपनी शाम के नाश्ते में इन्हें शामिल करें।

आपके शरीर में प्राकृतिक हेयर कंडीशनर सीबम बनाने के लिए विटामिन ए और सी की आवश्यकता होती है। आपके रोम छिद्र इसे सिकोड़ देते हैं। पालक, ब्रोकोली और स्विस चार्ड इन पोषक तत्वों के उत्कृष्ट स्रोत हैं। इसके अलावा, आपको हरी सब्जियों से भी आयरन और कैल्शियम मिलता है।

 

ग्लोइंग और फ्रेश स्किन के लिए बेहद कारगर हैं संतरे के छिलके का ये फेस पैक

ग्लोइंग और फ्रेश त्वचा पाने के लिए हम सब कुछ करते हैं, लेकिन हर दिन त्वचा पर फेस पैक लगाने से त्वचा अपनी ताजगी खोने लगती है। इसलिए हम आपके साथ कुछ ऐसे फेस पैक साझा करने जा रहे हैं, जिन्हें आप हर रोज ग्लोइंग और फ्रेश स्किन के लिए लगाती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

कृपया एक कप में दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें और इसमें एक चम्मच चंदन मिलाएं। चंदन आपकी त्वचा को होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करता है और कैल्शियम की भरपूर आपूर्ति करता है। क्या आपको पता है कि यह भी झुर्रियों को कम करता है या देरी करता है? कुछ गुलाब जल, (कप में एक मोटी पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त) जोड़ें और मिश्रण को तीन से चार मिनट के लिए हरा दें। फेस पैक लागू करें और पेस्ट को पानी से धोने से पहले पंद्रह मिनट के लिए अपने चेहरे पर रहने दें।

1 भाग शहद और 2 भाग संतरे के छिलके के पाउडर के साथ एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। शहद प्रभावशाली जीवाणुरोधी, मॉइस्चराइजिंग और एंटीसेप्टिक गुण प्रदान करता है जो आपकी त्वचा को पोषण और हाइड्रेट कर सकता है। मिश्रण को अपनी गर्दन, चेहरे पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक रहने दें। ग्लोइंग स्किन के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।

दूध और संतरे के छिलके के पाउडर का मिश्रण आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। एक चम्मच दूध के साथ-साथ एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं और इन्हें अच्छे से मिक्स करके एक मैला पेस्ट बनाएं। पेस्ट को दस से पंद्रह मिनट तक लगा रहने दें और गुनगुने पानी से धो लें। फेस पैक आपकी त्वचा के अंदर की नमी को बंद करने में मदद करेगा।

फटी एड़ियों से आपको छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर हैं ऑलिव ऑयल, देखें कैसे

हम आपको बताएंगे कि आप अपनी फटी एड़ियों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। पैरों पर अधिक गंदगी के कारण आपकी एड़ियों का फटना। ऐसी स्थिति में आपके पैर अच्छे नहीं दिखते। तो हम आपको एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आप 3 दिनों में अपनी फटी एड़ियों को पहले जैसा खूबसूरत बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं।

– ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से भी एड़ियां मुलायम बनती हैं। इसके लिए आपको बस हथेली पर ऑलिव ऑयल तेल की कुछ मात्रा लें और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद पैरों को आधे घंटे के लिए वैसे ही छोड़ दें। ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें।

– आप अपने पैरों की फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए ओटमील के पाउडर को थोड़े से जोजोबा ऑयल में मिलाते हुए एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और एड़ियो की दरारों पर लगाएं। कुछ देर बाद या उसके सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें।

– अगर आप की एड़ियां ज्यादा फट हुई हैं, तो एक छोटे बॉउल में तीन-चौथाई मात्रा में गुलाब जल और एक-चौथाई मात्रा में ग्लिसरीन लेकर मिश्रण बनाएं। फिर रात को सोते वक्त एड़ियों को पर लगाएं और अगली सुबह गुनगुने पानी से पैर धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने पर पैर और फटी एड़ियों में आराम मिलेगा।