Saturday , January 11 2025

News Group

 ‘मदर्स डे’ पर बेटे आर्यवीर के साथ एन्जॉय करती नजर आई नीति मोहन, शेयर किया ये मजेदार विडियो

बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक नीति मोहन आज अपने बेटे के साथ  ‘मदर्स डे’ मनाती नजर आ रही हैं ऐसे में सिंगर ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद खास तस्वीर भी शेयर की हैं.

सिंगर ने सोशल मीडिया एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘मदर्स डे’ को अच्छे से महसूस करने की बात कही हैइस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीति मोहन ने अपने लाडले को गोद में लिया हुआ है

आर्यवीर अपनी मां के साथ खेल रहा है। आर्यवीर अपनी मां नीति मोहन के चेहरे से मास्क हटा देता है। इस वीडियो में नीति मोहन भी इस मोमेंट को एंजॉय करती दिख रही हैं।

आपको बता दे की साल 2012 में नीति ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student Of The Year) में अपना पहला बॉलीवुड गाना ‘इश्क वाला लव’ गाया था. अपने पहले ही गाने से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. फिर इसके बाद नीति ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. ‘नैनो वाले ने’,  ‘मनवा लागे’, ‘जिया रे’, ‘नजर लाए ना’, ‘खींच मेरी फोटो’  जैसे सुपरहिट गाने गाकर नीति मोहन बॉलीवुड की टॉप सिंगर बन गईं.

टॉप खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह आजतक इस वजह से नहीं बन पाए T-20 WC में कैप्टन

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सुनहरे दौर का हिस्सा रहे थे।  भारत ने 2007 का टी20 विश्वकप और 2011 का आईसीसी विश्व कप जीता था.

युवराज सिंह कभी भी पूर्णकालिक कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व नहीं कर सके। इसके मलाल उन्हें आज भी है, क्योंकि वे कप्तान बनने के प्रबल दावेदार थे।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी चैपल 2005 से 2007 तक भारत के कोच थे.

इस दौरान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर दोनों के साथ उनका विवाद हुआ था. बाद में, अपनी बायोपिक ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ में उन्होंने कहा कि जिस तरह से चैपल हमारी साइड को संभाल रहे थे, उससे कई सीनियर प्लेयर असहमत थे

इंटरव्यू में उन्होंने कहा “मुझे कप्तान बनना था, फिर ग्रेग चैपल की घटना हुई. शायद मैं एकमात्र खिलाड़ी था जिसने सचिन तेंदुलकर का सपोर्ट किया.

युवराज सिंह ने कहा कि सब कुछ अच्छे के लिए होता है, मुझे वास्तव में भारतीय टीम का कैप्टन न होने का अफसोस नहीं है. यह एक बहुत बड़ा सम्मान होता लेकिन मैं हमेशा अपना साथी चुनूंगा. उनके कैरेक्टर के बारे में कुछ कहा जाता है”

युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स18 को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे कप्तान बनाया था। फिर ग्रेग चैपल की घटना घटी। चैपल या सचिन में से किसी एक को चुनना था। मैं शायद एकमात्र खिलाड़ी था, जिसने अपने साथी खिलाड़ी का समर्थन किया। ”

राजस्थान रॉयल्स की टीम को छोड़ अपने घर लौटे शिमरोन हेटमायर, फ्रेंचाइजी ने बताई ये वजह

राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर मैच के बीच अचानक अपने देश लौट गए हैं, असल में पहले बच्चे के जन्म के कारण क्रिकेटर को आईपीएल के बचे हुए मैच से बाहर होना पड़ा ।

रॉयल्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।रॉयल्स ने ट्वीट किया, ‘हम उनकी (हेटमायर) हर तरह से मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके और उनकी पत्नी निर्वाणी के साथ हैं।’

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शिमरॉन हेटमायर ने 16 गेंद पर 31 रन की पारी खेली थी. फ्रेंचाइजी ने बताया कि हेटमायर बच्चे के जन्म के बाद मुंबई लौटेंगे और आईपीएल के शेष मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जमाए थे. इस सीजन हेटमायर शानदार लय में हैं.

सीजन-15 में डेथ ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, हेटमायर ने डेथ ओवर्स में 209 रन बनाकर टीम राजस्थान के लिए फिनिशर की भूमिका को अंजाम देते नजर आए हैं.बता दें कि हेटमायर ने एक खास रिकॉर्ड इस सीजन बनाया है.

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होगी जीत के लिए कड़ी टक्कर

IPL 2022 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सनराइजर्स हैदराबाद में भिड़ंत होने वाली है। आज इस सीजन का 54वां मैच खेला जाएगा। 8 मई को यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 3:30 बजे शुरू होगा।

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2022 में ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है और सबको काफी प्रभावित किया है।

दोनों टीमों की तुलना करें तो आरसीबी के 11 मैचों में 6 मैच जीतकर 12 अंक हैं। वहीं, एसआरएच के 10 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 अंक हैं। पॉइंट टेबल में आरसीबी अभी चौथे नंबर पर है तो वहीं, एसआरएच छठवें नंबर पर है। आरसीबी ने अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता था हार का क्रम तोड़ा था। उससे पहले लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई में टीम ने इस सीज़न अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 6 मैचों में जीत दर्ज की है। जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में टीम 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है।दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले तीन मैच लगातार हार चुकी है। आज एसआरएच हार का ये सिलसिला तोड़ने की कोशिश करेगी।

रिसर्च सहयोगी के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ ने प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च सहयोगी के पद पर अनुभवी उम्मीदवारो के लिए आवेदन जारी कर दिए है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- रिसर्च सहयोगी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 20-5-2022

स्थान- रूपनगर

आयु सीमा- आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स में पी.एच्डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

लखनऊ सहित इन जिलों में आज पेट्रोल-डीजल के साथ दिखा सीएनजी के दामों में बड़ा उछाल

भारत की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल डीजल  के ताजा भाव जारी कर दिये हैं।  पेट्रोज डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।लगातार बढ़ रही प्राकृतिक गैसों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के चलते सीएनजी के दामों में दो रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

सीएनजी के दाम अब लखनऊ में 85.80 पैसे प्रति किलोग्राम होगी। अभी तक लखनऊ में सीएनजी के दाम 83.80 पैसे प्रति किलोग्राम थे ।देश के प्रमुख महानगर के शहर मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये में और डीजल 104.77 रुपये में बिक रहा है।

लखनऊ के अलावा उन्नाव और आगरा में भी सीएनजी के दामों में वृद्धि की गई है। वहीं अयोध्या में अब सीएनजी के दाम 86.25 पैसे प्रति किलोग्राम होंगे।  अयोध्या में सीएनजी की दरें 84.25 पैसे प्रति किलोग्राम थी। ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी प्रवीण सिंह के मुताबिक, प्राकृतिक गैसों का विदेश से आयात होता है जिससे कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

पुणे- पेट्रोल 120.30 रुपये और डीजल 102.99 रुपये प्रति लीटर है

कानपुर- पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल का भाव 96.52 रुपये प्रति लीटर ह

लखनऊ- पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर है

नागपुर- पेट्रोल 120.17 रुपये और डीजल102.90 रुपये प्रति लीटर है

पटना- पेट्रोल 116.29 रुपये और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर है

ठाणे- पेट्रोल 120. 70 रुपये और डीजल 14.94 रुपये प्रति लीटर है

नासिक- पेट्रोल 120.60 रुपये और डीजल 103.28 रुपये प्रति लीटर है

रांची- पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर है

ग्वालियर- पेट्रोल 118.37 रुपये और डीजल 101.37 रुपये प्रति लीटर

Reliance Jio ने पेश किये चौथी तिमाही के नतीजे, सालाना राजस्व बढ़कर हुआ 77356 करोड़ रुपये

देश के सबसे अमीर उद्योगपति व  टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो  के मालिक मुकेश अंबानी की ने चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का  कर पश्चात मुनाफा 24 पीसी बढ़ गया और यह उछलकर 4,173 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए रिलायंस जियो का समेकित पीएटी वित्त वर्ष 2021 में 12,071 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये हो गया है।

जबकि, परिचालन से वार्षिक राजस्व में वित्त वर्ष 2021-22 में लगभग 10.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है और यह बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये हो गया, एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 70,127 करोड़ रुपये था।

परिचालन से वार्षिक राजस्व में वित्त वर्ष 2021-22 में लगभग 10.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। यह आंकड़ा बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 70,127 करोड़ रुपये था।

जिद्दी पिम्पल्स के निशान लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रहे हैं दूर तो आजमाएं ये स्टेप्स

नीम का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटी बनाने में किया जा रहा है। स्वास्थ्य को लेकर भी इसके कई तरह के फायदे बताए जाते रहे हैं। नीम के पत्तों में बेहतरीन औषधीय गुण होते हैं। आज भी भारत के कई इलाकों में मानसिक बीमारी को दूर करने के लिए नीम के पत्तों से झाड़ा लगाया जाता है।

अगर दांत का दर्द है, तो इसकी दातून का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको कोई छूत की बीमारी है, तो नीम के पत्तों पर लिटाया जाता है, क्योंकि यह आपके सिस्टम को साफ कर ऊर्जा से भर देता है। चाहे आप इसकी हरी पत्तियों, सूखी पत्तियों या तेल का सेवन करें, यह हर रूप में फायदेमंद होता है।

एप्‍पल साइडर विनेगर और नीम का तेल

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर
  • 1 बड़ा चम्‍मच नीम का तेल

विधि

  • सबसे पहले स्‍कैल्‍प पर एप्‍पल साइडर विनेगर लगाएं और 30 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
  • इसके बाद जब बालों से पानी टपकना बंद हो जाए तो बालों में नीम का तेल लगाएं। आप नीम का तेल बालों में डायरेक्‍ट भी लगा सकती हैं या फिर आप इसे अन्‍य किसी तेल जैसे- नारियल का तेल, बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिक्‍स करके भी लगा सकती हैं।
  • इसके बाद बालों को 15 मिनट के लिए टॉवल से बांध लें। आप नीम के तेल को बालों में रात भर के लिए लगा भी छोड़ सकती हैं या फिर एक घंटे बाद बालों को वॉश भी कर सकती हैं।
  • यदि आप ऐसा हफ्ते में 2 बार करती हैं तो आपके बालों में अनोखी शाइन आ जाएगी।

बंगाली डिश भापा दोई घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

भापा दोई बनाने की सामग्री:
1 कप कंडेंस्ड मिल्क

1 कप फूल फैट हंग कर्ड (दही)
1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर
1 टीस्पून पिस्ता
5-6 किशमिश

भापा दोई बनाने की विधि:
– सबसे पहले एक बॉउल में कंडेंस्ड मिल्क, दही और कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. ध्यान रहे कि गांठ बिल्कुल न पड़े.
– तैयार मिश्रण को अब एक प्लेट में डालें और हाई हीट पर 40 सेकेंड्स के लिए माइक्रोवेव में रख दें. – तय समय के बाद माइक्रोवेव का स्विच बंद कर दें.
– तैयार है भापा दोई. आप इसे गर्म या ठंडा जैसा मनचाहे पिस्ते और किशमिश से गार्निश कर सर्व कर सकते हैं.

डल और ड्राई स्किन की समस्या से आपको निजात दिलाएगा कोको पाउडर

कोको पाउडर का नाम लेते ही मन में सबसे पहला ख्याल चॉकलेट का आता है। कोको पाउडर का इस्तेमाल चॉकलेट, केक, मिल्क शेक बनाने के साथ ही सालों से स्वास्थ्य लाभ के लिए भी किया जाता रहा है।

शोध पर आधारित कोको पाउडर से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। कोको पाउडर का उपयोग किस तरह से शरीर को लाभ पहुंचा सकता है, यह जानने के लिए आगे पढ़ते रहें यह लेख।

कोको पाउडर के फायदे बताने से पहले हम यह भी स्पष्ट कर देते हैं कि यह किसी भी बीमारी का उपचार नहीं है, बल्कि इसे खुद को स्वस्थ रखने और छोटी-मोटी शारीरिक समस्याओं से बचाव के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

1. डल स्किन

सामग्री

एक चम्मच कोको पाउडर
आधा चम्मच दही
आधा चम्मच एलोवेरा जेल

बनाने की विधि

आपको इन तीनों चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है. इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक लगाएं रखें और बाद में गुनगुने पानी से धोएं. इसके बाद चेहरे पर मॉश्चराइज लगाएं ताकि त्वचा हाइड्रेट रहता है. आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार लगाएं.

2. ड्राई स्किन

सामग्री

एक चम्मच कोको पाउडर
आधा चम्मच शहद
आधा चम्मच केला

बनाने का तरीका

इसके लिए आपको एक पक्का हुआ केला चाहिए और बाकी चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक लगाएं रखें और बाद में मुंह धोएं. आपको इस मास्क को गुनगुने पानी से धोना है.