Saturday , January 11 2025

News Group

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में बदली हुई नजर आएगी आरसीबी, विश्व को देगी ये संदेश

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. टीम के सभी खिलाड़ी इस मुकाबले में रेड एंड ब्लैक में नहीं, बल्कि ग्रीन जर्सी में नजर आएँगे .

आरसीबी की टीम में ग्रीन जर्सी पहनने का चलन साल 2011 में शुरू हुआ. इसके बाद हर साल आईपीएल के मैच में टीम हरी जर्सी पहनती है. आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी इसलिए पहनती है, क्योंकि टीम को पूरे विश्व को एक संदेश देना है

आप किसी भी कीमत पर पर्यावरण को बचाएं और दुनियाभर में हरियाली लाएं। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे।हैदराबाद के खिलाफ रविवार को टीम दोपहर को साढ़े 3 बजे मैदान पर उतरेगी तो सभी खिलाड़ी ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे।

पर्यावरण की अनदेखी की तो एक समय ऐसा आएगा कि न तो पीने के लिए पानी होगा और न ही सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा। ऐसे में खुशहाल जीवन की कल्पना करना बेमानी होगा।

साउंड रनिंग ट्रैक मीट में पुरूषों के 5000 मीटर वर्ग में भारत के अविनाश साबले ने तोडा 30 साल पुराना ये रिकॉर्ड

टोक्यो ओलंपिक में 1500 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाले नॉर्वे के जैकब इंजेब्रिटसेन ने 13 मिनट 02.03 सेकंड में रेस जीती. 5000 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने ये रिकॉर्ड सिर्फ  13:25.65 मिनट में रेस पूरी कर बहादुर प्रसाद का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। बहादुर ने साल 1992 में यह रिकॉर्ड बनाया था।3000 मीटर स्टीपलचेज सबसे कम समय में पूरी करने का रिकर्ड अविनाश साबले के ही नाम है।

भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि हम अविनाश को 3000 और 5000 मीटर दोनों स्पर्धाओं में एशियाई खेलों में उतारने की सोच रहे हैं.

इस प्रतियोगिता में वो सातवें स्थान पर रहे थे। तीन हजार मीटर स्टीपल चेज का रिकॉर्ड इससे पहले भी उनके ही नाम था। साबले ने मार्च 2021 में फेडरेशन कप में 8: 20. 20 मिनट में दौड़ पूरी कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले अविनाश सेना के जवान हैं। 27 साल के इस एथलीट ने बहादुर प्रसाद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1992 में बर्मिंघम में आयोजित प्रतियोगिता में 13:29.70 मिनट में दौड़ पूरी की थी।

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी भिडंत, यहाँ देखें मैच से जुडी हर अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) सीजन का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच 8 मई (रविवार) को मुंबई में डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाना है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी गेम में सर्वश्रेष्ठ भाग्य नहीं देखा क्योंकि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों निराशाजनक 13 रन की हार देखी। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की राजधानियों के लिए चीजें आश्चर्यजनक रूप से अच्छी रहीं क्योंकि उन्होंने 21 रनों की शानदार जीत दर्ज की।

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2022 का मैच रविवार 8 मई को खेला जाएगा.चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच के बीच ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

SSC GD Constable: PET, PST के लिए आज जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)  ने एसएससी जीडी(GD) कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट  और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

 ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1:सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर .
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सर्च करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल सीबीटी भर्ती परीक्षाएं 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं और रिजल्ट 25 मार्च को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में कुल 2,85,201 उम्मीदवार पीएसटी और पीईटी राउंड के लिए सिलेक्ट हुए थे.

 

 

 

लखनऊ में रसोई गैस की कीमत में हुई इतने रूपए की बढ़ोतरी, अब आम आदमी को देने होंगे इतने पैसे

रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमत ने देश के आम आदमी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं सिर्फ इतना ही नहीं इसका असर पेट्रोल डीजल, सीएनजी, पीएनजी और  एलपीजी गैस सभी की कीमत ने आसमान छू लिया हैं

इस तरह घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 1000 को पार कर गया है। अब घरेलू सिलेंडर लखनऊ में 1037.50 रुपए का मिलेगा। अभी तक घरेलू सिलेंडर की कीमत 987.50 रुपए थी। इसी तरह छोटू सिलेंडर (5 किग्रा) अब 380.50 रुपए में मिलेगा।

पिछले कुछ महीनों से लगातार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं. करीब डेढ़ साल में 400 रुपये दाम बढे हैं. नवंबर 2020 में रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 594 रुपये थी जो आज करीब दोगुनी हो गई है.

अब तक इसकी कीमत 362.50 रुपए थी। हांलाकि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले व्यवसायिक सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कुछ राहत दी है। व्यवसायिक सिलेंडर 2458 की बजाए 2448 रुपए में मिलेगा।

Hyundai Creta Knight Edition आज भारतीय मार्किट में देगा दस्तक, डाले एसयूवी के फीचर्स पर एक नजर

भारत में लोगों को Hyundai Creta Knight Edition के फेसलिफ्ट का बेसब्री से इंतजार है और यह एसयूवी जल्द ही अपडेट होकर आने वाली है। जो की आज ऑटो मार्किट में दस्तक देगी.

भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड के मूल्य 19.5 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यह सिर्फ टॉप ZX वेरिएंट में पेश की जा चुकी है. इसकी तुलना में, टॉप ऑफ द लाइन पेट्रोल ऑटो सिटी जेडएक्स का मूल्य 15.07 लाख एक्स शोरूम रुपये है.

एक्स शोरूम मूल्य में हाइब्रिड सिटी पेट्रोल सिटी की तुलना में लगभग 4.4 लाख रुपये महंगा कर दिया गया है. Hyundai Creta Petrol 1.5 IMT ट्रांसमिशन ऑप्शन को Creta S वेरिएंट में पेश किया गया है । क्रेटा एस पेट्रोल मैनुअट ट्रांसमिशन से आईएमटी वेरिएंट की कीमत 23 हजार रुपये ज्यादा है।

ह्यूंदै ने अपने 2 वेरिएंट को डिसकंटीन्यू करने के साथ ही क्रेटा के 5 नाइट वेरिएंट्स पेश किए हैं, जो कि Creta Petrol 1.5L ऑप्शन में S IMT, S+ MT Knight, 1.5 SX (O) IVT Knight के साथ ही Creta Diesel 1.5L में S+ Knight MT और SX (O) AT Knight हैं।

होंडा सिटी भारत में मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में एक प्रमुख प्लेयर रही है, एक ऐसा सेगमेंट जो हाल के दिनों में सभी साइज की SUV के लिए बढ़ती प्राथमिकता की वजह से सिकुड़ गया है.

देश में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का सिलसिला, केंद्र ने स्पुतनिक बूस्टर शॉट को दी मंजूरी

देश: दुनिय के सबसे अधिक आबादी वाले देश भारत में कोरोना वायरस  महामारी का संक्रमण पिछले 4 हफ्ते से लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले  24 घंटे में कोरोना के 3805 नए मरीज मिले हैं, 22 लोगों की मौत हुई है।

फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (जिसके पास भारत में रूसी एंटी-कोविड वैक्सीन के विपणन और वितरण का अधिकार है) ने CoWIN प्लेटफॉर्म पर विकल्प उपलब्ध कराने के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स, अस्पतालों और सरकार के साथ भी चर्चा शुरू कर दी है।

सरकारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि,  रोजाना 3 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं।  3,545 नए मामले सामने आए थे।देश के लगभग 68% मामले सिर्फ 3 राज्यों से सामने आए हैं। ये हैं- दिल्ली, हरियाणा और यूपी। दिल्ली पिछले कई दिनों से कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। गुरुवार को यहां कोरोना के 1,365 नए केस सामने आए, इससे एक दिन पहले यहां 1,354 नए केस मिले थे।

डॉ रेड्डी के बयान में कहा , “इस हफ्ते, स्पुतनिक वी (या स्पुतनिक लाइट) के घटक 1 को निजी केंद्रों में प्रशासन के लिए मंजूरी दे दी गई थी, जो उन लोगों के लिए एहतियाती खुराक के रूप में थे, जिन्होंने स्पुतनिक वी को अपने प्राथमिक टीके के रूप में प्राप्त किया था। “

अनार और मलाई का लिप मास्‍क दूर करेगा आपके होठो से कालापन, देखिए कैसे

अनार और मलाई का लिप मास्‍क
इसे बनाने के लिए अनार का जूस निकाल लें. इसके बाद इसमें ठंडी मलाई और विटामिन ई मिलाएं. फिर तैयार मास्‍क को अपने होंठों पर लगाएं और इन पर हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ देर बाद गुनगुने पानी से होंठों को साफ कर लें. आप यह सप्‍ताह में कम से कम दो बार कर सकते हैं.

ब्राउन शुगर और एलोवेरा का लिप मास्‍क
इस लिप मास्‍क को बनाने के लिए ब्राउन शुगर के साथ एलोवेरा जेल को मिलाया जाता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. इसके इस्‍तेमला से होंठों की नमी बरकरार रहती है.

बिरयानी बनाने का मन हैं तो जरुर देखी ये सिंपल रेसिपी

सतरंगी बिरयानी बनाने के लिए सामग्री-
-20 ग्राम लाल गाजर
-20 ग्राम फ्रेंच बीन्स
-20 ग्राम बेल पेपर

-20 ग्राम ब्रॉकली
-20 ग्राम चुकंदर
-20 ग्राम हरी जुकीनी
-20 ग्राम पीली जुकीनी
-125 ग्राम बिरयानी चावल
-20 ग्राम ब्राउन प्याज
-30 ग्राम दही
-स्वादानुसार नमक
-10 ग्राम पुदीना
– मिर्च पाउडर
-1  केसर पानी
-2 हरी मिर्च
-1 ग्राम गरम मसाला
-10 (मिली.) खाना पकाने का तेल

बनाने की वि​धि-
सतरंगी बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को टुकड़ों में काटकर ब्लांच करके अलग रख दें। अब चावल को लगभग 80 प्रतिशत पका लें। मिट्टी के बर्तन में, सब्जियां डालें, हल्दी पाउडर, दही, काजू का पेस्ट, मिर्च पाउडर, केवड़ा पानी, केसर का पानी, पुदीने की पत्तियां, भूरे प्याज डालकर अच्छी तरह मिलाएं। पके हुए चावल और देसी घी को कारमेलाइज्ड प्याज और गरम मसाला पाउडर के साथ डालें। रोटी के साथ पॉट को सील करके 15 मिनट के लिए ओवन में रखें। आपकी सतरंगी बिरयानी तैयार है।

बालों को स्ट्रेट करने के लिए लेती हैं रिबॉन्डिंग का सहारा तो जरुर पढ़े ये खबर

ब्यूटी ट्रीटमेंट के नाम पर महिलाएं रिबॉन्डिंग करवा रही हैं। रिबॉन्डिंग करवाने से बाल सीधे हो जाते हैं। स्ट्रेट बाल महिलाओं को काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।महिलाएं अपने लुक और फैशन को लेकर काफी सहज रहती हैं।

इन दिनों खुले बालों का फैशन है। खुले बालों के लिए सिल्की बाल होने चाहिए। जिन महिलाओं के सिल्की बाल नहीं है वह ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद से अपने बालों को सिल्की और सीधा करवा रही है।

लेकिन रिबॉन्डिंग के बाद बालों को काफी नुकसान होता हैं। क्योंकि रिबॉन्डिंग के दौरान केमिकल और हीट का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि बालों को लिए काफी नुकसान दायक होता हैं। चलिए जानते है कि रिबॉन्डिंग और हेयर स्ट्रेटनिंग से बालों को कौन कौन से साइड इंफेक्ट्स होते है।

हेयर स्ट्रेटनिंग यानी रिबॉन्डिंग के दौरान बालों को सीधा करने के लिए केमिकल और हीट का इस्तेमाल किया जाता है। इसी हीट की वजह से बालों की मॉइश्चराइजर कम हो जाता है। वहीं केमिकल की वजह से बालों का नैचुरल मॉइश्चराइजर खत्म हो जाता है। जिसके बाद नए बाल रुखें और बेजान आते है।