Saturday , January 11 2025

News Group

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने लाडले बेटे के लिए खरीदा इतना महंगा बेबी कोट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही बेबी बॉय के जन्म के बाद माँ बनी हैं . इस दौरान भारती के साथ पति हर्ष लिंबाचिया बेबी को कंबल में लपेटकर गोद में लिए हुए भी दिखाई दिए लेकिन अभी तक कपल ने बच्चे की तस्वीर नहीं साँझा की .

हाल की में एक्ट्रेस ने एक  तस्वीर भी शेयर की हैं  कपल के बेटे की नर्सरी की झलक देखने को मिली इसमें एक प्यारा व्हाइट कलर का बेबी कोट था जिसे रंगीन इंद्रधनुष-थीम वाले बेडस्प्रेड और एक नरम खिलौनों से सजाया गया था। अपने बेटे की कोट के बगल में पोज देते हुए यह जोड़ा प्यारा लग रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इस बेबी कोट की कीमत 31,500 रुपए है।

मुंबई के अस्पताल से भारती  और हर्ष जैसे ही बाहर निकले तो पैपराजी को जमकर पोज दिए. इसके बाद कार में बैठकर घर जाने लगीं. पैपराजी कॉमेडियन से लगातार सवाल पूछते रहे. फैंस भारती के लाडले की तस्वीर देखने के लिए बेहद एक्साइटिड है।

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी BJP, इन दो कद्दावर नेताओं के हाथ में सौपी जाएगी पार्टी की कमान

पांच राज्यों के चुनाव के चलते अब भाजपा में मिशन 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। 2022 के आखिर में दो और 2023 में नौ राज्यों के चुनाव होने हैं। पार्टी ने उन 150 से अधिक सीटों की सूची बनाई है जहां उसे अपनी स्थिति को मजबूत करना है.

पार्टी के दो कद्दावर नेताओं गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरों का कार्यक्रम भी बनाया गया है. अब दोनों ही नेता हर महीने देशभर में दौरा कर संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देंगे.

भाजपा का लक्ष्य इन सभी राज्यों में अपनी या एनडीए की सरकारें बनवाने का है, ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से सकारात्मक माहौल में उतरा जा सके। इसके लिए संगठन को चुस्त-दुरुस्त करना शुरू कर दिया गया है।

2023 का साल सबसे अहम होगा। इस साल में नौ विधानसभा चुनाव है। लोकसभा चुनाव से पहले का साल होने से यह चुनावी तैयारियों को लेकर भी अहम होगा। इन नौ राज्यों में चार पूर्वोत्तर के मेघालय, नागालैंड, मिजोरम व त्रिपुरा हैं।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को तेलंगाना में थे जहां उन्होंने एक बड़ी रैली को संबोधित किया था और आज वे केरल दौरे पर हैं. केरल से वापसी के बाद वे 12 मई को उत्तर प्रदेश जा सकते हैं.

अयोध्या के मलिन बस्ती में दलित परिवार के घर भोजन करेंगे CM योगी, बसंती ने बताया खाने का मेन्यू

उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं. CM योगी मलिन बस्ती में मनीराम के घर खाना खाएंगे. इसके बाद अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे.

यहां के एक मलिन बस्ती में मनीराम के घर पहुंचे जहां उन्होंने खाना खाया. खाना खाने के बाद मनीराम के पूरे परिवार ने योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो भी खिंचवाई.

हनुमानगढ़ी जाएंगे जहां दर्शन-पूजन के बाद वे रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, योगी आदित्यनात सुबह 11:05 रामकथा हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजकर 10 मिनट पर हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे. यहां से वे 11 बजकर 25 मिनट पर रामलला के दरबार में पहुंचेंगे.

मनीराम की पत्नी बसंती ने कहा कि आज खाने में दाल-चावल, लौकी की सब्जी, रोटी, रायता, सलाद बनाया था. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हमारा पूरा परिवार खाना खाया.

आजम खान की जमानत पर फैसला न आने से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, कहा-“यह न्याय का माखौल उड़ाना है”

उत्तर प्रदेश: सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के धाकड़  नेता व रामपुर सीट से विधायक मोहम्मद आजम खान की जमानत पर फैसला न आने के मामले में नाराजगी जताई है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 137 दिन बाद भी फैसला क्यों नहीं हो पाया है? यह न्याय का माखौल उड़ाना है. आजम खान 87 में से 86 मामलों में जमानत पा चुके हैं,आजम खान की जमानत के समर्थन में उनके अधिवक्ता इमरान उल्लाह का कहना था कि उनके मुवक्किल के खिलाफ 89 मुकदमे दर्ज हैं.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की पीठ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हाईकोर्ट फैसला नहीं करता तो हम इस मामले में दखल देंगे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को अगली सुनवाई की तारीख दी है.

पिछले दो साल से आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. उनकी जमानत को लेकर भी जमकर राजनीति होती दिख रही है. समाजवादी पार्टी के अंदर ही एक अलग लड़ाई शुरू हो गई है.

रामपुर के अजीमनगर थाने में आजम खान पर फर्जी वक्फ बनाने व शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवॉल खड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज है. एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पिछले साल 4 दिसंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

CM केजरीवाल को धमकी देने वाले BJP नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देने के मामले में पंजाब पुलिस ने BJP नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को  गिरफ्तार कर लिया गया हैं । यह पूरा मामला शुक्रवार सुबह शुरू हुआ.

पंजाब पुलिस ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की.

बग्गा को लेकर जा रही पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया है। तकरीबन 11 बजे से ही कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस की टीम को रोककर रखा गया है।  पंजाब पुलिस ने हरियाणा के डीजीपी को एफआईआर की कॉपी भेजकर बताया है कि मामला अपहरण का नहीं है। बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले किया जाएगा।

पंजाब पुलिस के मुताबिक, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (बयान, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

यूपी की जनता पर अब बिजली संकट के साथ पड़ेगी महंगाई की मार, एक रुपये यूनिट तक बढेंगी बिजली दरें

उत्तर प्रदेश वासियों को  महंगाई का झटका लगा है। प्रदेश के बिजलीघरों के लिए विदेशी कोयले की खरीद उपभोक्ताओं को भारी पड़ सकती है।

उत्पादन निगम की ओर से शासन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 10 प्रतिशत विदेशी कोयले की खरीद से प्रदेश के सभी बिजलीघरों पर लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और दरों में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने   अचानक नई बिजली दरें जारी कर दीं। दो वर्षों बाद फिर से बिजली उपभोक्ताओं पर महंगी दरों का बोझ डाल दिया गया।

विद्युत उत्पादन निगम की ओर से सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के सभी बिजलीघरों के लिए कराए गए आकलन केअनुसार एक साल में कुल खपत का 10 प्रतिशत आयातित कोयला मंगाने पर लगभग 11,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त भार पड़ेगा।

प्रीपेड मीटर वालों को सहूलियत दी गई है। उन्हें अब टैरिफ पर दो फीसदी तक की छूट मिल सकेगी। अभी यह 1.25 फीसदी थी। आयोग ने 94 हजार से अधिक बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों को भी अब घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं में रख दिया है। इन्हें इसी श्रेणी के अनुसार बिल देना होगा।

हाई अलर्ट: बिना मास्क के घर से निकलना कही हो न जाएं आपकी सबसे बड़ी भूल, ये हैं कोरोना के नए लक्ष्ण

रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ अस्पतालों और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण दिखने से पहले ही लोगों के 25% फेफड़े डैमेज हो गए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, COVID-19 के तकरीबन 60% से 65% मरीजों को सामान्य रूप से खांसी जुखाम जैसी आम मुश्किल हो रही है। उनका ऑक्सीजन स्तर तेजी से घट रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे मामले भी हैं जिनमें संक्रमितों का ऑक्सीजन स्तर दो-तीन दिनों के भीतर ही 80% से नीचे गिर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या 200 से कम है, इसलिए घबराने वाली बात नहीं है। दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार के मुताबिक, अस्पताल में इस समय कोरोना के 12 मरीज भर्ती हैं।

दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में चार मई तक 186 मरीज भर्ती थे और होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4319 थी। हालांकि, बीते सप्ताह भर में दोनों मामलों में मरीजों की संख्या कम हुई है।

चारधाम यात्रा: आज सुबह खुले केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तो की भारी भीड़

ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आज शुभ मुहूर्त में शुक्रवार सुबह 06 बजकर 26 मिनट पर खोल दिए गए।  छह माह तक बाबा के भक्त धाम में ही आराध्य के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

बाबा केदारनाथ धाम को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 10 हजार से ज्यादा भक्त बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम में मौजूद रहे.  इस साल चारों धामों में पहली पूजा विश्व के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की जा रही है.

पंचकेदार में तृतीय भगवान तुंगनाथ के कपाट विधिविधान के साथ आज (शुक्रवार) पूर्वाह्न 11 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। बृहस्पतिवार को मक्कू स्थित भूतनाथ मंदिर में तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ की विशेश पूजा-अर्चना की गई।

इस मौके पर मक्कू के ग्रामीणों ने भगवान को लाल व पीले वस्त्र भेंट कर धाम के लिए विदा किया।विधिविधान और धार्मिक परंपराओं के तहत भगवान केदारनाथ के कपाट खोले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई।

फिल्म ‘धाकड़’ का ‘शी इज ऑन फायर’ सॉन्ग हुआ रिलीज, फैंस बोले-“कंगना बॉलिवुड में आग लगा देंगी…”

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के ट्रेलर लांच होते ही  तहलका मचा चूका हैं । फिल्म के सीन से लेकर कंगना के ऐक्शन वाले अंदाज की खूब जमकर चर्चा हुई.अब इस फिल्म का टाइटल सॉग्स भी रिलीज हो गया है।

गाने का नाम ‘शी इज ऑन फायर है।’ गाने में कंगना ग्लैमर के साथ टफ लुक में भी नजर आ रही हैं। कंगना ने अपने नए गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

गाने में कंगना के अलावा बादशाह और अर्जुन रामपाल भी नजर आ रहे हैं। इस गाने She’s On Fire में भी कंगना का धाकड़ अंदाज खूब दिख रहा है। इस गाने का टाइटल कंगना के किरदार एजेंट अग्नि पर बेस्ड है।

इस फिल्म में अग्नि जिस तरह अपने मिशन को पूरा करती हैं, उसी के जज्बे और साहस को इस नए गाने में भी खूबसूरती से दिखाया गया है।
रिलीज होते ही यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा है।

हॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं आलिया भट्ट, सामने आया एक्ट्रेस का नया शेड्यूल

आलिया भट्ट एक रोल पर हैं। अभिनेत्री करण जौहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सह-कलाकार आलिया भट्ट के चल रहे शेड्यूल को पूरा करने के कगार पर है और पहले से ही अपने नए उद्यम के लिए तैयार है।

आलिया अपने हॉलीवुड डेब्यू हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग शुरू करने के लिए मई के मध्य तक यूके रवाना हो जाएंगी। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल में आलिया के साथ गैल गैडोट और जेमी डोर्नन हैं।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के शेड्यूल को खत्म करने के ठीक बाद, आलिया अभी तक बिना टाइटल वाली इस जासूसी थ्रिलर के मैराथन शेड्यूल के लिए यूके रवाना होंगी.

लेकिन इसी बीच उनसे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है.  आलिया जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वो अपनी हॉलीवुड डेब्यू  फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’  की शूटिंग शुरू करने के लिए मई के मिड तक यूके रवाना हो जाएंगी. नेटफ्लिक्स ऑरिजिनल की इस फिल्म में आलिया के साथ हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट और जेमी डोर्नन जैसी अभिनेत्रियां नजर आएंगी.