Saturday , January 11 2025

News Group

एआर रहमान की बेटी खतीजा ने रियासदीन रियान के साथ किया निकाह, लोग दे रहे हैं शुभकामनाएं

मशहूर संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा ने शादी कर ली है। एआर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी खतीजा और रियासदीन रियान की तसवीर पोस्ट की है.

उनकी बड़ी बेटी खतीजा रहमान, रियासदीन रियान के साथ शादी के बंधन में बंध गई. रहमान ने दोनों की तसवीरें शेयर कर उन्हें आशीर्वाद दिया.इस पोस्ट पर फैंस  के साथ-साथ सेलेब्स भी शादीशुदा जोड़े को कमेंट और लाइक्स के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने कमेंट किया, ‘हार्दिक बधाई खतीजा और रियासदीन रियान। भगवान इस खूबसूरत जोड़ी को आशीर्वाद दें।’

एआर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी खतीजा और रियासदीन रियान की तसवीर पोस्ट की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को उनकी शादी के बारे में बताया.

तसवीर में खतीजा और रियासदीन साथ में बैठे दिख रहे है और उनके पीछे रहमान, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे खड़े है. दुल्हन बनी खतीजा प्रिंटेड ऑफ-व्हाइट आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही है.

IPL 2022: हैदराबाद की टीम को दिल्ली ने दी शिकस्त, Playoff के लिए बढ़ीं टीम की मुश्किलें

दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराकर आईपीएल 2022 में पांचवीं जीत हासिल कर ली है।  हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह हैदराबाद की लगातार तीसरी हार है।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी.

208 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। शशांक सिंह 10 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। शार्दुल की वाइड गेंद पर शशांक थर्ड मैन के ऊपर से चौका लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के पास गई। नोर्त्जे ने आसान कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन है।

पॉवेल ने 35 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 207 का विशाल स्कोर बनाया.हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार थी जबकि दिल्ली की 10 मैचों में यह पांचवीं जीत थी जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

 

मुंबई इंडियंस की टीम को लगा तगड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज चोट के कारण हुआ आईपीएल से बाहर

मुंबई इंडियंस की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेज गेंदबाजों टाइमल मिल्स चोट के कारण आईपीएल 2022 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.

मिल्स चोट के कारण बाहर हुए हैं। उन्होंने पांच मैचों में छह विकेट लिए थे। इस दौरान मिल्स काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 11.17 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए। मिल्स को मुंबई ने नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आठ मुकाबले हारकर मुंबई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.मुंबई इंडियंस ने टाइमल मिल्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को मौजूदा सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए साइन किया है.

मिल्स ने आईपीएल के इस सीजन 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए. फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘ मुंबई इंडियंस ने टाइमल मिल्स की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को साइन किया है.

टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने उन्हें हर हाल में टीम में शामिल करना चाहते थे। मिल्स ने अपने खराब प्रदर्शन से जयवर्धने को निराश किया।

इंडियन नेशनल बास्केटबाल लीग का आज से होगा आगाज, 750 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

 भारत में आज से शुरू हुई इंडियन नेशनल बास्केटबाल लीग  के मुकाबले इंदौर में 6 मई से आरंभ होंगे।लीग का उद्देश्य बास्केटबॉल को विकसित करना और देश के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना है। लीग का काफी इंतजार किया जा रहा है और पिछले दो सालों से इसकी मांग की जा रही है।

मध्य प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलविंदर सिंह गिल ने बताया कि बास्केटबाल को बढ़ावा देने और अधिक रोमांचक बनाने के उद्देश्य से 33 नेशनल लीग की शुरुआत की गई है।

लीग में हिस्सा लेने के लिए देश के कई राज्यों के 750 से ज्यादा खिलाड़ी और अधिकारी इंदौर के लिए रवाना हुए हैं। मुकाबले रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबाल काम्प्लेक्स परिसर में खेले जाएंगे।

इंदौर में 6 से 8 मई तक होने वाले टूर्नामेंट में चार वर्गों में मुकाबले होंगे। इस दौरान महिला, पुरुष के अलावा अंडर-18 बालक व बालिका वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।

 

क्या पडोसी देश हैं भारत में बढती महंगाई की असली वजह, भारत का भी हो जाएगा श्रीलंका जैसा हाल ?

आर्थिक विकास के मार्ग में महंगाई एक ऐसी फांस बनकर रह गई है, जिसका तत्काल स्थायी हल उपलब्ध ही नहीं है।  इसकी सबसे बड़ी वजह कंपोनेंट सप्लाई की कमी होना है. इसके अलावा फ्रेट कंटेनर के जरूरी पोर्ट पर फंसने की वजह से भी मैन्युफैक्चरर को कंपोनेंट की कमी हो रही है.आर्थिक संकट का अंदेशा पैदा करती है

कॉपर और एल्यूमीनियम जैसे मेटल्स की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा प्लास्टिक भी महंगे हुए हैं. करेंसी एक्सचेंज रेट्स बढ़ने से भी कीमतें बढ़ी हैं.समय-समय पर सरकारों द्वारा महंगाई को नियंत्रण में रखने के प्रयास भी किए जाते हैं।

पड़ोसी देशों में लगे लॉकडाउन की वजह से भी सप्लाई प्रभावित हो रहा है. AC और रेफ्रिजरेटर जैसे कूलिंग प्रोडक्ट्स में यूज होने वाले कंप्रेसर की सप्लाई भी भारत में प्रभावित हो रही है.

ब्याज की दरों में कमी की जाती है। इसका उद्देश्य जहां व्यक्ति को आर्थिक संरक्षण देना होता है, वहीं उसकी क्रय क्षमता में गिरावट को रोकना भी होता है, वरना अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है। बढ़ती महंगाई ने कई देशों को आर्थिक संकट में डाला है।  श्रीलंका की आर्थिक बर्बादी है। आजकल अमेरिका में भी इसे लेकर खूब असंतोष है।

 

‘Audi A8 L’ के लिए भारत में कंपनी ने शुर की बुकिंग, 10 लाख रुपये की टोकन राशी के साथ करें बुक

 जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी नई सेडान ‘Audi A8 L’ के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है. ऑडी ए8 एल प्री-बुकिंग के लिए ग्राहक ऑडी की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम पर जा सकते हैं.

नई ऑडी ए8 एल कई मल्टीपल कस्टमाइज पैकेज के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें रिक्लाइनर के साथ रियर रिलैक्सेशन पैकेज, फुट मसाजर और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं. ऑडी ए8 एल को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत देकर बुक किया जा सकता है.

इंजन के संदर्भ में, नई ऑडी ए8 एल 3.0-लीटर टीएफएसआई इंजन का उपयोग करेगी जो 48 वी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलकर 340 एचपी की भारी शक्ति और 540 एनएम की पीक टॉर्क का मंथन करेगी। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘भारत में ऑडी ए8 एल के प्रशंसक हैं और हमें भरोसा है कि यह खूबसूरत सेडान अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगी. अच्छी मांग को देखते हुए हम हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में प्रमुख कारों पर ध्यान दे रहे हैं.’

 

वरिष्ठ रेजिडेंट के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान , बीबीनगर ने वरिष्ठ रेजिडेंट के रिक्त पदों पर अनुभवी उम्मीदवारो से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वरिष्ठ रेजिडेंट

कुल पद – 8

साक्षात्कार – 1 8 – 5 -2022

नौकरी स्थान – बीबीनगर

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री पास हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

कपूर की मदद से आप भी पा सकते हैं स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा

कपूर का इस्तेमाल आप पूजा में करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपूर का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी किया जाता है। स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के साथ ग्लोइंग स्किन के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जाता है। कपूर एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कप नारियल तेल में दो चम्मच कपूर को बारीक करके मिलाएं। एक चम्मच लेकर इसे अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें। इसे धोने की जरूरत नहीं है। नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है, जो बैक्टीरिया को दूर रखने और मुंहासे के इलाज में मदद करने में कारगर है।

आधा चम्मच कपूर का तेल लेकर इसमें एक बड़ा चम्मच बेसन और दो बड़े चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह ले मिलाएं और अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद अपने फेस को पानी से धों लें। बेसन आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। बेसन डेड स्किन को भी हटाता है और स्किन को फ्रेश भी करता है।

Maggi Noodles Biryani बनाने के लिए यहाँ देखें इसकी सरल रेसिपी

सामग्री:

मैगी- 1 पैकेट

शिमला मिर्च- 15 ग्राम (कटी हुई)

हरी इलायची- 2

पत्तागोभी 1/2 कप (बारीक कटी)

गाजर- 1/2 कप (बारीक कटी)

टमाटर- 1 (बारीक कटा)

हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी)

सौंफ- 1/4 छोटा चम्मच

ऑयल- 2 बड़े चम्मच

चिली पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच

विधि:

1. सबसे पहले पैन में ऑयल गर्म करके हरी इलायची , दालचीनी डालें।

2. इसमें प्याज, लहसुन डालकर भूनें।

3. अब पैन में टमाटर और शिमला मिर्च डालकर पकाएं।

4. टमाटर पकने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और सौंफ डालकर भूनें।

5. पैन में बाकी की सब्जियां और नमक डालकर पकाएं और गैस बंद कर दें।

6. एक अलग पैन में मैगी को पैकेज से पढ़ कर बनाएं।

7. अब सर्विंग बाउल में पकी हुई आधी सब्जी और आधी मैगी डालें।

8. इसके बाद मैगी पर सब्जी डालकर धनिया से गार्निश करें।

9. लीजिए आपकी मैगी नूडल्स बिरयानी बनकर तैयार है।

हाथों और पैरों की खूबसूरती के लिए रसोई में रखी इन चीजों का करें प्रयोग

महिलाएं अपनी खूबसूरती को लेकर बहुत सजग रहती है. खुद को परफेक्ट लुक देने के लिए वह बहुत मेहनत करती हैं. इसके साथ ही अपने हाथों और पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वह मैनीक्योर और पेडीक्योर का भी सहारा लेती हैं.

लंबे नाखून हर महिला की पसंद होते हैं. इन नाखूनों पर वह तरह-तरह नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं. यह उनके हाथ और पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है

संतरा हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी है. इसके साथ ही यह नाखून के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें भारी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो नाखून की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए आप संतरे का रस निकाल लें और उसमें नाखूनों को डुबोकर 10 से 15 मिनट रखें. बाद में इसे गुनगुने पानी से धो दें और बाद में मॉइश्चराइजर लगा दें.

नारियल के तेल को गुणों की खान माना जाता है. यह ना सिर्फ स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है बल्कि यह नाखूनों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. यह नाखूनों को पोषण देकर उन्हें मजबूत और चमकदार बनाता है. इसे यूज करने के लिए नारियल का तेल लें और उसमें 1/4 कप शहद और 4 बूंद रोजमेरी ऑयल मिला दें. बाद में इस मिश्रण को गर्म कर दें. इसमें नाखूनों को कम से कम 15 मिनट डुबोकर रखें. आप इसे हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें.