Saturday , January 11 2025

News Group

साल 2025 तक तैयार होगा दुनिया का पहला स्पेस होटल, कृत्रिम ग्रैविटी के प्रयोग से होगा निर्माण

दुनिया के पहले स्पेस होटल की झलक मिल गई है। इस होटल में आनेवाले यात्रियों को किसी लग्जरी होटल जैसा ही फील मिलेगा।ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी एक स्पेस स्टेशन बना रही है.

ऑर्बिटल असेंबली का कहना है कि इसके वॉयजर स्टेशन में 400 लोग रह सकते हैं, लेकिन ये 2027 तक ऑपरेशन होगा. जबकि पायनियर स्टेशन में 28 लोग ही रह पाएंगे, मगर वह 2025 तक ऑपरेशन हो जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अलग स्पेस होटल में कृत्रिम ग्रैविटी का प्रयोग किया जाएगा ताकि गेस्ट सामान्य तरह से चल-फिर सकें। इसका फायदा होगा कि लंबे समय तक के लिए रुकने वाले गेस्ट को असुविधा नहीं होगी। कम वक्त के लिए रुकने वाले गेस्ट भी बहुत आसानी से यहां कंफर्ट महसूस करेंगे।

स्पेस स्टेशन के भीतर मौजूद कमरों से बाहर देखने पर आपको पृथ्वी के होटलों जैसा नजारा नहीं दिखेगास्पेस स्टेशन के भीतर मौजूद कमरों से बाहर देखने पर आपको पृथ्वी के होटलों जैसा नजारा नहीं दिखेगा, बल्कि आप अपनी खिड़की के बाहर गहरे अंतरिक्ष को देख सकेंगे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों मिली हार पर दिखा धोनी का गुस्सा, बताया कहां हुई टीम की चूक

इंडियन प्रीमियर लीग का 49वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई की टीम बैंगलोर के 174 रन के लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम मजबूत शुरुआत के बावजूद 160 रन ही बना पाई और 13 रन से मैच गंवा बैठी। हार के साथ ही सीएसके के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी अब खत्म हो गई।

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स  को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब सीएसके की टीम पर प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

चेन्नई के कप्तान धोनी ने मैच के बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुशी जताई। धोनी ने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया और कहा, “हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोका था लेकिन बल्लेबाज़ों ने निराश किया। जब आप 20 ओवर गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग कर के आए हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि पिच कैसा खेल रही है।”

गोरखपुर की आदित्या यादव ने ब्राजील में लहराया परचम, डेफ ओलंपिक में जीता गोल्ड मैडल

उत्त प्रदेश के गोरखपुर की 12 साल की आदित्या यादव ने ब्राजील में डेफ ओलंपिक खेला व  निर्णायक मैच में अपनी टीम को जीत दिलाकर टीम चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाया।

भारत ने पहली बार बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।भारतीय समयानुसार गुरुवार को तड़के साढ़े तीन बजे फाइनल व रात करीब साढ़े नौ बजे जीता था सेमीफाइनल। अब छह मई मई को सिंगल, सात को डबल्स और आठ को मिक्स डबल्स में आगाज करेंगी।

पहला मैच 21-15, 17-21, 21-16 से जीतकर भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई थी। प्री क्वार्टर फाइनल में 3 मई को ब्राजील के खिलाफ आदित्या को खेलने का मौका नहीं मिला था।

गत 26 से 28 फरवरी तक नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित नेशनल सेलेक्शन ट्रायल में हुआ था। बैडमिंटन के ट्रायल में कुल 16 महिला खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था उसमें भारत ने 5-0 से ब्राजील को शिकस्त दी थी।

क्वार्टर फाइनल में तुर्की के खिलाफ भारत ने पहले ही तीन-एक से मुकाबला जीत लिया, जिसके कारण पांचवां मैच जो आदित्या को खेलना था, उस मैच की जरूरत ही नहीं पड़ी।

अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की ये शर्ट हुई 7.1 मिलियन पाउंड में नीलाम

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी  डिएगो माराडोना की  विवादित हैंड ऑफ गॉड गोल के दौरान पहनी हुई इस  फुटबॉल शर्ट को लंदन में 7.1 मिलियन पाउंड में नीलाम किया गया।

नंबर 10 शर्ट, जब माराडोना ने इंग्लैंड पर अपने देश की प्रसिद्ध 1986 विश्व कप क्वार्टर फाइनल जीत में दो बार स्कोर किया था, सोथबी द्वारा नीलाम किया गया था और बुधवार को 3.51 बजे तक केवल एक बोली को आकर्षित किया था।

यह शर्ट इंग्लैंड मिडफील्डर स्टीव हॉज के संग्रह में शामिल जी, जिन्होंने अनजाने में मैच के दौरान माराडोना को गेंद पास की थी। उनके पास पर गोल कर माराडोना ने अपनी टीम को जीत दिलाई ती और मैच के बाद स्टीव के साथ शर्ट बदल ली थी।

मैराडोना के परिवार, एक यादगार फर्म और देश के फुटबॉल संघ से मिलकर एक अर्जेंटीना प्रतिनिधिमंडल ने गुस्से के बीच खुद शर्ट खरीदने के लिए लंदन की यात्रा की, जिसे उनकी सहमति के बिना बेचा जा रहा था, लेकिन कल रात यह पता नहीं चला कि क्या वे सफल रहे हैं।

22 जून 1986 को फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना के 25 वर्षीय माराडोना ने इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में इतिहास रच दिया था। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल मैचों में से एक में माराडोना ने दो सबसे असाधारण और विवादित गोल किए थे।

सोने-चांदी की कीमतों में आज देखने को मिला भारी उछाल, यहाँ चेक करें नया रेट

सोना और चांदी की कीमतों में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सोना एक बार फिर महंगा हुआ.आज गुरुवार को सोने की कीमतों  में उछाल देखी गई.   ग्लोबल लेवल पर भी गोल्ड की डिमांड फेड के ऐलान के बढ़ गई है

 चांदी में गिरावट का दौर जारी है. गुरुवार को सोना के दामों में 600 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई. इसी के साथ सोना 24 कैरेट 52,950 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जबकि सोना जेवराती 50,600 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना 18 कैरेट 42,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

इसी तरह 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 562 रुपये बढ़कर 51,413 रुपये प्रति 10 ग्राम का हो गया है. 916 और 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमतें भी क्रमश: 518 रुपये और 424 रुपये बढ़ी हैं. अब इनकी ताजी कीमत 47,284 रुपये और 38,715 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं.

सोना की कीमतों में उछाल के बावजूद कारोबारी रंगत बनी हुई है. चांदी की कीमतों में कमी से थोक खरीद फिर से उछाल पर है. सोना 24 कैरेट 52,950 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है, वहीं चांदी भी 63 हजार 350 रुपए प्रति किलो बोली गई है.

ICICI Bank ने उठाया बड़ा कदम, फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया 40 बीपीएस का इजाफा

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने कर्ज की ब्याज दर को  बढ़ाने के बाद अब फिक्स्ड डिपॉजिट  की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है.

जी हां, केंद्रीय बैंक की घोषणा के बाद सबसे पहले निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर (ईबीएलआर) में बढ़ोतरी की घोषणा की। बैंक ने इसे 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया है।

नई दरें चार मई 2022 से प्रभावी मानी जाएंगी। दरों में बढ़ोतरी की जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर साझा की है। यहां बता दें कि बाहरी बेंचमार्क उधार दरें रेपो दर जैसे बाहरी बेंचमार्क के आधार पर बैंकों द्वारा निर्धारित उधार दरें हैं.

यह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर वाणिज्यिक बैंक उधार दे सकते हैं। होम-ऑटो समेत अन्य लोन देते समय बैंक ईबीएलआर और आरएलएलआर पर क्रेडिट जोखिम प्रीमियम (सीआरपी) जोड़ते हैं।

एक दिन पहले बुधवार को ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और सीआरआर बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके बाद से ही यह उम्मीद जताई जाने लगी थी कि एफडी (FD) की ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने सहायक के रिक्त पदों को भरने के लिए युवा और योग्या उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सहायक

कुल पद – 462

अंतिम तिथि- 1-6-2022

स्थान- दिल्ली

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

पनीर स्टफ्ड पकौड़ों बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री

– 1/4 बाउल बेसन
– 1/2 चम्मच लाल मिर्च

– 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
– 1/4 चम्मच हींग
– 8 पनीर स्लाइस
– 1 चम्मच चाट मसाल

– 1/4 बाउल मैदा
– नमक स्वादानुसार
– 1 चम्‍मच हरा धनिया (कटा हुआ)

बनाने की विधि

पनीर स्टफ्ड पकौड़ा बनाने के लिए सबसे पहले घुले हुए बेसन में नमक, लाल मिर्च, हींग और हरी मिर्च, चाट मसाला और हरा धनियाडाल कर इन्‍हें मिक्‍स कर लें। अब पनीर स्लाइड पर चाट मसाला, नमक डालकर, स्टफिंग रखकर दूसरी पनीर स्लाइस से कवर पर मैदे में लपेटकर बेसन में डुबोकर डीप फ्राई करें। जब ये सुनहरे हो जाएं तो निकाल लें और इमली की चटनी या टमैटो सॉस के साथ गरमा-गरम सर्व करें।

चेहरे पर मौजूद ब्‍लैक हेड्स को साफ करने के लिए आप भी जरुर अपनाए ये सरल नुस्खे

धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर गंदगी जम जाती है। जिसको कितना भी मॉइश्चराइजर या फेसपैक के जरिए साफ किया जाए लेकिन नाक और चिन यानी ठोढ़ी के पास काले-काले धब्बे से जमा हो जाते हैं जो देखने में बेहद खराब लगते हैं।

हालांकि पार्लर में जाकर इनसे छुटकारा मिल सकता है। लेकिन घर पर भी इन आसान तरीको से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाया जा सकता है।

आप आलू की स्‍लाइस की मदद से भी अपने चेहरे के ब्‍लैक हेड्स साफ कर सकती हैं. इसके लिए बस आलू की स्‍लाइस से ब्‍लैक हेड्स वाली स्किन पर मसाज करें और बाद में साफ कर दें. इससे भी फायदा मिलेगा.

चीनी और नमक के मिश्रण को ब्‍लैक हेड्स पर लगा कर मसाज करने से भी ब्‍लैक हेड्स साफ होने लगते हैं. इसके अलावा बेसन में दही और थोड़ा सा नमक मिला कर यह मिश्रण ब्‍लैक हेड्स वाली जगह पर लगाएं, चेहरा भी साफ होगा और ब्‍लैक हेड्स भी धीरे-धीरे साफ होने लगेंगे.

गुलाब जल में नमक मिला कर ब्लैक हेड्स की जगह लगाएं. इसके बाद इस मिश्रण को ब्‍लैक हेड्स वाली जगह पर रगड़ें. सप्‍ताह में इसको कई बार करें. धीरे-धीरे ब्लैक हेड्स साफ होने लगेंगे.

बढती उम्र के साथ चेहरे पर होने लगी हैं झुर्रियां तो यहाँ देखिए इससे निजात पाने का तरीका

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, तनाव, नींद की कमी और अनुचित आहार अक्सर त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, और ये सब वजह ना चाहते हुए भी आपको झुर्रियां दे जाती है।

सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें घर पर मौजूद सामग्री के इस्तेमाल से इसका उपचार किया जा सकता है। इसलिए इसे युवा से लेकर बुजुर्ग तक इस्तेमाल कर सकते है, इसके कोई साइड-इफ़ेक्ट्स भी नहीं हैं। तो चलिए इस लेख में हम आपको झुर्रियां क्या है और ये कैसे होती हैं और इनसे कैसे निजात पा सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे।

कई लोगों को उम्र से पहले ही झुर्रियां होने लगती हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह होती है अनियमित लाइफस्टाइल, तनाव और प्रदूषण. आइए, जानते हैं उम्र से पहले क्यों हो जाती हैं झुर्रियां?

* अगर आप ज़रूरत से ज़्यादा मीठा खाती हैं, तो ये आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि ज़रूरत से ज़्यादा मीठा खाने से भी उम्र से पहले ही झुर्रियां पड़ने लगती हैं.
* यदि आप प्रदूषण में ज़्यादा रहती हैं, तो इसका असर भी आपकी त्वचा पर पड़ सकता है. प्रदूषण में ज़्यादा रहने से त्वचा पर उम्र से पहले झुर्रियां पड़ सकती हैं.
* नींद पूरी न होने से भी चेहरे पर जल्दी झुर्रियां पड़ने लगती हैं.
* सिगरेट-शराब की लत भी स्किन के लिए अच्छी नहीं होती. जिन लोगों को सिगरेट-शराब की लत होती है, उनके चेहरे पर भी जल्दी झुर्रियां पड़ने लगती हैं.
* तनाव हमारी सेहत की तरह ही स्किन के लिए बहुत हानिकारक होता है. जो लोग बहुत तनाव में रहते हैं, उनकी त्वचा पर भी जल्दी झुर्रियां पड़ने लगती हैं.