Saturday , January 11 2025

News Group

राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, 20-21 मई को जयपुर में बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

राजस्थान : भाजपा ने इस साल  राजस्थान में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनावों व  2024 के आम चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जयपुर में 20-21 मई को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। पार्टी ने इस बैठक में पूरे देश के भाजपा पदाधिकारियों को इसमें बुलाया गया है।

20-21 मई  के बीच होने वाली इस मीटिंग की  की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे। पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन से जुड़े प्रमुख नेता इसमें मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस शासित राजस्थान में इस बैठक के आयोजन का राजनीतिक रूप से बहुत महत्व है क्योंकि हाल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भाजपा राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरने में जुटी हुई है।

राजस्थान में अगले साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में दोनों दलों की मीटिंग ने सियासी तापमान को अभी से बढ़ाना शुरू कर दिया है।

लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुंबई से आई बड़ी खबर, 250 से ज्यादा MNS कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार

मुंबई:  लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवी मुंबई के सनपाड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के सिटी हेड योगेश शेटे को हिरासत में लिया है। इसके अलावा लाउडस्पीकर विवाद के बीच 250 से ज्यादा MNS कार्यकर्ता गिरफ्तार किया गया है।

 

शादी समारोह के दौरान ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की वजह से मचा मातम, 2 लोगों की मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश:  चित्रकूट जिले में शादी समारोह  के दौरान  आसमानी फायरिंग की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई.  गोली लगने से मौके पर मौजूद अन्य दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला  रैपुरा थाना इलाके के इटावा महुलिया गांव से राजापुर थाने के छैबो गांव में शिवम भैया यादव पुत्र अवसरी के घर बारात आई थी. देर रात्रि दुल्हन बुधिया और दूल्हे शंकर की जयमाला के कार्यक्रम के दौरान बारात में शामिल रामलखन और रामकरण यादव हर्ष फायरिंग करने लगे.

मंगलवार की देर रात द्वार चार के दौरान बाराती पक्ष की ओर से की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग मातम में बदल जाएगी किसने सोचा था। लेकिन यह हादसा नोंनगरा गांव में हुआ। हर्ष फायरिंग के दौरान चार बारातियों को गोली लग गई।

इस मामले में राजापुर थाना प्रभारी अवधेश मिश्रा ने बताया कि यह घटना छैबो गांव की है. हर्ष फायरिंग के दौरान हुई है. बंदूक में कारतूस लोड करते समय यह हादसा हुआ है, जिसमें 2 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

राजधानी में बुलडोजर एक्शन का रूट मैप तैयार, यहाँ देखिए कब और कहां होगी अवैध निर्माण पर करवाई

दिल्ली: दिल्ली में अब अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का प्लान तैयार हो गया है. जहांगीरपुरी में गैरकानूनी कब्जे के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद अब अगला नम्बर ओखला के शाहीन बाग का हैं यहाँ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

कहां-कहां चलेगा बुलडोजर?

– 4 मईः एमबी रोड पर करणी सिंह शूटिंग रेंज के आसपास.

– 5 मईः कालिंदी कुंज मेन रोड पर कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन तक.

– 6 मईः श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप तक.

– 9 मईः शाहीन बाग मेन रोड (जी-ब्लॉक) और जसोला कनल से कालिंदी कुंज पार्क तक.

– 10 मईः न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड पर बौद्ध धर्म मंदिर और उसके आसपास.

– 11 मईः लोधी कॉलोनी के मेहर चंद मार्केट, साईं बाबा मंदिर के पास और जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के आसपास.

– 12 मईः धीरसेन मार्क, इस्कॉन मंदिर रोड, कालका देवी मार्ग और उसके आसपास.

– 13 मईः खड्डा कॉलोनी और उसके आसपास.

साउथ नगर निगम में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि “साउथ एमसीडी दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 9 मई से 13 मई तक अतिक्रमण विरोधी अभियान का पहला चरण शुरू करेगी.” इस ताल्लुक से साउथ और साउथ ईस्ट DCP को खत लिख कर अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की गई है. साउथ MCD के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा कि “यह केवल सामान्य अतिक्रमण अभियान है.”

तो इन 6 शर्तों के साथ Navneet Rana को मिली कोर्ट से जमानत, 11 दिन से थे गिरफ्तार

Navneet Rana Case: निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की जमानत पर अदालत का फैसला आ चुका है.राणा दंपति को 11 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था.

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई है. हनुमान चालीसा विवाद में मुंबई की अदालत ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा को जमानत दे दी है. मुंबई की सेशंस कोर्ट ने अपने फैसले में राणा दंपत्ति को राहत देते हुए शर्त रखी है.

राणा दंपति को किन शर्तों पर मिली बेल

– राणा दंपति मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया के सामने आकर नहीं कह सकते.
– सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकते
– जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है वैसा कोई काम वह फिर से नहीं कर सकते हैं
– राणा दंपति को जांच में सहयोग करना होगा.
– अगर इंवेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) पूछताछ के लिए बुलाता है तो जाना होगा, IO इसके लिए 24 घंटे पहले नोटिस देगा
– बेल के लिए 50-50 हजार का बॉन्ड भरना होगा

महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. इसका विरोध जताते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और पुलिस में शिकायत भी दी थी. इसके बाद राणा दंपति को गिरफ्तार किया गया था.

इन्टरनेट पर आग लगा रहा जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस अवतार, ग्रीन साड़ी में दिखाई कातिलाना अदाएं

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने ग्लैमरस और देसी अवतार से लोगों का दिल जीत लेती हैं।फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी  लुक्स से भी हर किसी को इंप्रेस कर लेती हैं।

जाह्नवी कपूर जितना अपनी एक फिल्म से कमाल नहीं दिखा पाई।सोशल मीडिया पर स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती हैं। एक बार फिर जाह्नवी ने अपने साड़ी लुक से लोगों का चैन चुराया।

उससे कई ज्यादा उन्होंने अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं।जिम लुक हो या फिर पार्टी लुक हर एक लुक में वह अपने फैंस को दीवाना बना देती हैं। जाह्नवी कपूर फिटनेस फिक्र मानी जाती हैं।

रोजाना जिम के बार स्पॉट हो जाती हैं। ऐसा ही उनका एक लुक काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह पिलाटे के लिए ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं।

लुक की बात करें तो जाह्नवी ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। मिनिमल मेकअप, कजरारे नैन जाह्नवी के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। एक्सेसरीज के लिए जान्हवी ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स को चुना है।

 

 

पति विराट कोहली के साथ जिम में पसीना बहाती नजर आई अनुष्का शर्मा, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये विडियो

बॉलीवुड  एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। कपल हमेशा से फैंस के लिए सोशल मीडिया पर  कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं।

विराट मैदान पर रन बना रहे हों या नहीं लेकिन वह मैच की तैयारी करने में अपना 100 फीसदी देने से कभी नहीं चूकते. वह मैदान पर क्रिकेट के अभ्यास के साथ-साथ अपने स्टेमिना और शारीरिक ताकत को दुरुस्त रखने के लिए जिम में कड़ा अभ्यास करते हैं.  जब जिम में किसी अपने का साथ मिल जाए तो फिर कहने ही क्या.

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है,  अनुष्का शर्मा भी उनके साथ एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं।कपल को लोग इतना पसंद करते हैं कि हर कोई इनसे जुड़ा नया अपडेट जानने के लिए एक्साइटेड रहता है।

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ वीडियो शेयर करते हुए उन्हें अपना फेवरेट बताया है। विराट कोहली की इस वीडियो पर अनुष्का शर्मा ने भी रिएक्ट किया है।

उसमें इस कपल को वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है। वीडियो में अनुष्का एक स्लीवलेस व्हाइट टॉप और ग्रे पैंट में नजर आईं, तो वहीं विराट ने ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स पहन रखा था।

 

26/11 हमले में शहीद मेजर उन्नीकृष्णन की बायोपिक ‘मेजर’ की Release Date हुई Out, खत्म हुआ फैंस का इंतज़ार

26/11 आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनी फिल्म मेजर रिलीज के पहले से काफी चर्चा में हैं।फैंस को भी इस धमाकेदार फिल्म ‘मेजर’ का लंबे समय से  बेसब्री से इंतजार है.

 ये फिल्म टॉलीवुड  की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर की एक झलक अपने आप में सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म में एक्ट्रेस सई मांजरेकर के लुक को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि कैसा होगा एक मेजर की लव लेडी का लुक ?

एक्ट्रेस सई मांजरेकर का भोला सा लुक जिसे देख फैंस अपना दिल हार बैठेंगे। स्कूल का यूनिफॉर्म पहने अदिवी शेष के बगल बैठ ,उन्हें प्यार से निहारती हुई सई के हाव भाव.

मेजर संदीप और ईशा का रिश्ता कितना मजबूत था जो स्कूल से शुरू होकर आगे एक मजबूत रिश्ते में बंध गया। ईशा के हाथो से लिखे संदीप के नाम ये मेसेज उनके अमर प्यार की गहराई को दिखाता हैं। फिल्म का टीज़र  रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि फिल्म मेजर एक बायोपिक बेस्ड फिल्म है, जिसे शशि किरण टिक्का ने लिखा है. इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया और महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित किया गया है.

Karan Johar के फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से एक्टर ने शो Koffee with Karan को कहा अलविदा

बॉलीवुड के डायरेक्टर व एक्टर करण जौहर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी व्यस्त है।  जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना असल में अपने सुपरहिट सेलीब्र‍िटी होस्‍ट शो ‘कॉफी व‍िद करण’ को अब करण जौहर ने अलव‍िदा कह द‍िया है.

करण जौहर ने एलान कर दिया है कि इस शो का सातवां सीजन अब नहीं आएइसी बीच उन्होंने एक ऐसा ऐलान किया है जिससे उनके चाहने वालों के दिल टूटे हैं।

 इस शो का सातवां सीजन अब नहीं आएगा। बीते दिनों खबरें थी कि करण जौहर अपने इस शो का नया सीजन जल्‍द लेकर आने वाले हैं और मई में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर करण ने भारी मन के साथ इस शो का नया सीजन न लाने की बात कर दी है।

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए ल‍िखा है, ‘ हेलो, कॉफी व‍िद करण प‍िछले 6 सीजन से आपके और मेरे जीवन का ह‍िस्‍सा हैं। मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्‍चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है। साथ ही मैं भारी मन से आपको बता रहा हूं कि अब कॉफी व‍िद करण का नया सीजन नहीं आ रहा है.’

 

 

बॉलीवुड में अक्षय कुमार को पूरे हुए 30 साल, YRF ने फिल्म पृथ्वीराज का पोस्टर शेयर कर दी बधाई

आज बॉलीवुड के जाने माने खिलाड़ी उर्फ़ अक्षय कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना  30 साल का लम्बा सफ़र तय कर लिया। 1991 में 25 जनवरी को अक्षय कुमार की डेब्यू फ़िल्म सौगंध रिलीज़ हुई थी।

फिल्म ‘सौगंध’ (1991) से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने से लेकर खिलाड़ी फ्रैंचाइजी में एक्शन, हेरा फेरी में कॉमेडी, टॉयलेट: एक प्रेम कथा में महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने तक अक्षय कुमार ने हर बार अपनी फिल्मों से लोगों को सरप्राइज दिया है।

जब हिंदी सिनेमा में शाह रुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और अजय देवगन का उदय हो रहा था। ऐसे में टॉल एंड हैंडसम अक्षय कुमार ने एक्शन हीरो के रूप में बड़े पर्दे पर आकर तहलका मचा दिया था।

वायआरएफ ने अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पृथ्वीराज का नया पोस्टर साझा कर अभिनेता के 30 सालों का जश्न मनाया है। वायआरएफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है। यश राज फिल्म ने लिखा, ‘सिनेमा में अक्षय कुमार के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हैं! अनावरण वीडियो अभी देखें! 3 जून को केवल अपने नजदीकी थिएटर में यश राज फिल्म के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जश्न मनाएं।’