Saturday , January 11 2025

News Group

चार धाम यात्रियों की संख्या बढाने पर CM धामी करेंगे विचार, तय सीमा बढ़ाने के दिए संकेत

उत्तराखंड : प्रदेश  के CM पुष्कर सिंह धामी ने  चार धाम यात्रियों की 38 हजार की सीमा को बढ़ाने के कुछ संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वार्ता में ये भी कहा कि -“ऐसी कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है। तीर्थयात्रियों की संख्या अधिक बढ़ेगी तो इस पर विचार किया जाएगा।”

चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू हो गई हैं ,  गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल गए हैं . केदारनाथ के कपाट 6 और बद्रीनाथ के 8 मई को खुल जाएंगे. इससे पहले ऋषिकेश में बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन मुख्यालय में ऑनलाइन पंजीयन कराने वालों ने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

 शासन की ओर से तय की गई सीमा का पहले दिन से ही चौतरफा विरोध हो रहा था।  मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद थोड़ी भ्रम की भी स्थिति बनी है क्योंकि उन्हीं के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार को शासनादेश के हिसाब से यात्रियों की सीमित संख्या का हवाला देते नजर आए थे।

बायोमेट्रिक अधिकारी प्रेमानंद के अनुसार इस बार देश विदेश से दो लाख से ऊपर श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. कियोस्क का भी उपयोग किया जा रहा है.

 

IPL 2022: जय शाह ने फाइनल मैच को लेकर की बड़ी घोषणा, टूर्नामेंट के अंतिम 4 मैच का यहाँ होगा आयोजन

IPL 2022 के फाइनल मुकाबले पर आखिरकार बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. यह भी घोषणा हुई की सभी प्लेऑफ मैच 100% दर्शकों के साथ खेले जाएंगे

आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ राउंड  के मैचों की तारीख स्थानों का ऐलान किया गया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह  ने बताया कि टूर्नामेंट के ये अंतिम 4 मैच अहमदाबाद  कोलकाता में खेले जाएंगे.

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम  दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पर करीब एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है. आईपीएल के लीग मुकाबले 22 मई तक खेले जाने हैं, उसके बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी.

कोलकाता में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैचों का आयोजन होगा। 24 मई को क्वालीफायर-1 और 26 मई को एलिमेटर मैच खेला जाएगा। इसके बाद 27 मई को अहमदाबाद  में क्वालीफायर-2 और 29 मई को फाइनल मैच आयोजित होगा।

चारों मुकाबलों के दौरान स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैच देख सकते हैं।इस बार कोरोना की वजह से पूरा आईपीएल मुंबई-पुणे में आयोजित करवाया गया है.

ENG vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम का न्यूजीलैंड ने किया एलान, केन विलियमसन करेंगे वापसी

 न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अगले महीने से शुरू हो रहे ब्लैक कैप्स के इंग्लैंड दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी करेंगे।कोहनी की समस्या के कारण घरेलू सत्र से बाहर होने के बाद कप्तान केन विलियमसन पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।

वेलिंगटन फायरबर्ड्स के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को दौरे के लिए अपना पहला टेस्ट कॉल-अप मिला है। 31 वर्षीय, मार्च-अप्रैल में नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की श्रृंखला के लिए ODI और T20I पक्षों का हिस्सा थे, उन्होंने दो एकदिवसीय मैचों में 63 रन बनाए।

NZC चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कुछ नए चेहरों को भी सम्मानित किया है। ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को इस साल की शुरुआत में T20I और ODI में चुना गया था और अब उऩ्हें टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। विकेटकीपर कैम फ्लेचर, तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकर, तेज गेंदबाज जैकब डफी टीम में शामिल नए खिलाड़ी है।

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, कैमरन फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल। रचिन रवींद्र, हामिश रदरफोर्ड, टिम साउथी, ब्लेयर टिकर, नील वैगनर, विल यंग।

IPL 2022: धोनी की CSK और कोहली की RCB के बीच आज होगी कांटे की भिड़ंत, जानिए किसकी होगी जीत

आईपीएल 2022 में आज एक तरफ होंगे विराट कोहली दूसरी तरफ होंगे महेंद्र सिंह धोनी.आईपीएल 2022  में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है।  पिछली भिड़ंत में सीएसके ने आरसीबी को मात दी थी।

आज इस आईपीएल 2022 में पहली बार धोनी एक कप्तान के रूप में बेंगलुरु टीम के सामने मौजूद होंगे, दोनों टीम जीत से कम में राजी तो बिल्कुल नहीं होने वाली क्योंकि दोनों की स्थिति आईपीएल में अभी ठीक नहीं चल रही है.

दूसरी ओर, आरसीबी ने पिछले तीन गेम हारने के बाद अपनी सारी लय खो दी है। उनकी बल्लेबाजी क्रम को एक बड़ा झटका लगा जब उन्हें SRH द्वारा 68 रन पर आउट कर दिया गया और तब से वे उबर नहीं पाए हैं।

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी गेम में फॉर्म में वापसी की क्योंकि उन्होंने सीजन का अपना पहला अर्धशतक बनाया। आगे बढ़ते हुए कोहली को अपनी फॉर्म को बरकरार रखना होगा ताकि उनकी टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिल सके।

अब तक दस मैचों में आरसीबी के लिये छह ही अर्धशतक बन सके हैं जिनमें से दो कप्तान फाफ डु प्लेसी ने बनाए हैं। इससे साबित होता है कि उसकी बल्लेबाजी किस स्तर की रही है।

Gold-Silver Price: सोने-चांदी में निवेश करने से पहले जरुर जान ले आज का मार्किट रेट

 सोने-चांदी के भाव में आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है, सोने का भाव लाल निशान में खुलकर कारोबार कर रहा हैं, चांदी भी लाल निशान में कारोबार कर रही. आज सोने का जून वायदा 50650 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से सोने-चांदी के रेट्स में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है. बुधवार को सोने-चांदी का रेट  जारी कर दिए गए हैं.

दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का दाम 200 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड 47,000 के रेट पर हैसोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को और 24 कैरेट गोल्ड 230 रुपये की गिरावट के साथ 51,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है.

इस दौरान देशभर में महज 500 करोड़ की बिक्री हुई थी. एक साल बाद मई, 2021 में भी संक्रमण की दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन लगा और फिर अक्षय तृतीया पर कारोबार लगभग ठप रहा. इस बार ग्राहकों के उत्‍साह ने कारोबारियों के नुकसान की भरपाई कर दी.

LIC के IPO खुलते ही इनवेस्टर्स की लगी होड़, रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 18 फीसदी भरा

LIC के आईपीओ को इनवेस्टर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है।  शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है। बीएसई सेंसेक्स 11 बजे तक 446 अंक गिरकर 56,494.98 अंक पर कारोबार कर रहा है।  एनएसई निफ्टी 145 अंक टूटकर 16,923 अंक पर कारोबार कर रहा है।

पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा 24 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा भी 18 फीसदी भर चुका है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 4 फीसदी सब्सक्राइब हो जाने की खबर है।

बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। ईद के अवसर पर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद बुधवार को सेंसेक्स 126 अंकों की तेजी के साथ 57,102.86 अंक पर खुला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी 20 अंक चढ़कर 17,089.90 अंक पर खुला था। शुरुआती कारोबार में मारुति, पावरग्रिड, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई में तेजी थी।

इनवेस्टर्स ने LIC के IPO में जिस तरह से रिस्पॉन्स दिखाया है, उससे इस इश्यू के कुछ ही घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाने की उम्मीद है।  इस इश्यू में कंपनी ने इनवेस्टर्स को डिस्काउंट दिया है। इसलिए इस इश्यू को लेकर इनवेस्टर्स में बहुत उत्साह है।

 

राष्ट्रीय पोषण संस्थान में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

राष्ट्रीय पोषण संस्थान ने वरिष्ठ रिसर्च फेलो के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वरिष्ठ रिसर्च फेलो

कुल पद – 2

साक्षात्कार- 17-5-2022

स्थान- हैदराबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.एस.सी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

स्वीट पोटैटो चाट घर पर बनाने के लिए देखे इसकी रेसिपी

स्वीट पोटैटो चाट बनाने की सामग्री

– 2 उबला बारीक कटा आलू

– तेल आवश्यकतानुसार

– कटा हुआ टमाटर

– कटा हुआ खीरा

– 2 टेबलस्पून मीठा चटनी

– 1 से 1/2 चम्मच धनिया की हरी चटनी

– 2 टेबलस्पून दही

– 1/2 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर

– 1/2 चम्मच लाल मिर्चा पाउडर

– 1/2 चम्मच काला नमक

– मसाला चना दाल (सजाने के लिए)

– भुजिया (सजाने के लिए)

स्वीट पोटैटो चाट बनाने की विधि

– स्वीट पोटैटो चाट बनाने के लिए सबसे पहले उबलें हुए आलू को तेल डालकर डीप फ्राई करें। – जब पोटैटो अच्छी तरफ फ्राई हो जाए, तो उसे एक बर्तन में निकाल लें।

– अब फ्राई आलू में हरी धनिया की चटनी, मीठी चटनी, सारे मसालें, बारीक कटा हुआ खीरा, बारीक कटा हुआ टमाटर, दही और अनार के दाने डालकर उसे मिलाएं।

– जब सारी सामग्री अच्छी तरह मिल जाए, तो ऊपर से सजाने के लिए बारीक कटा हुआ प्याज, मसाला चाट, सेव भुजिया और मैदा की बनी क्रिस्पी पूरी डालकर सजाएं और चाय के साथ सर्व करें।

 

चेहरे से एक्सट्रा ऑयल निकालने के लिए हफ्ते में दो-तीन बार लगाएं ये फेस मास्क

आज के समय में हर महिला स्किन से जुड़ी कई समस्या से परेशान रहती है। इनमें से ही एक परेशानी है स्किन का ज्यादा ऑयली होना। कुछ महिलाओँ को चेहरे पर बार-बार एक्सट्रा ऑयल जमा होने की समस्या से जुझना पड़ता है।

इससे राहत पाने के लिए वैसे तो मार्किट में कई तरह की क्रिम, मॉश्चराइर, फेस मास्क आदि मिलते है। मगर ये कुछ समय के लिए असर दिखाते है। इसके साथ ही मंहगे होने से हर कोई इन्हें खरीदे में सक्षम नहीं होता है।

फेस पैक बनाने की सामग्री

मुल्तानी मिट्टी- 2 टेबलस्पून
पपीते का पल्प- 1 टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून

फेस पैक बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में पपीते का पल्प निकालें और उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
– थोड़े समय के बाद एक अलग कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, पपीते का पल्प और शहद को डालें।
– सभी सामग्री को मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट तैयार कर लें।

कैसे लगाएं?

– सबसे पहले चेहरे को ताजे पानी या रोज वॉटर से साफ करें।
– अब इस फेस मास्क को हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन से मसाज करते हुए लगाएं।
– 15-20 मिनट या पैक के सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए ही उतारे।
– उतारते समय चेहेर को ज्यादा रगड़े न नहीं तो स्किन में रेशैज हो सकते है।
– इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो कर दोबारा रोज वॉटर से टोनिंग करें।
– आप चाहे तो वॉटर बेस्ड मॉश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकती है।

 

रोज-रोज पार्लर जाकर नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, घर में पाए ग्लोविंग लुक

हम सारा दिन बाहर रहते है, उस दौरान हमारी त्वचा हवा में मौजूद रसायनों, प्रदूषण, सूर्य की हानिकारक किरणों और धूल मिट्टी के संपर्क में आती है जो त्वचा पर केवल दुष्प्रभाव ही करती है।हमारे पास इतना समय और धन भी नहीं कि हम रोज-रोज पार्लर में जाकर फेशियल करा सकें, इसलिए हम घर पर फेशियल करना ज्यादा उचित समझते है।अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। आप साबुन इस्टम करने के बजाय रूई की मदद से कच्चा दूध इस्तेमाल करे तो ज्यादा बेहतर होगा। दूध सारी गंदगी निकाल देता है और प्राकृतिक सौंदर्य उत्पाद है।

संतरे के छिलके

संतरे के छिलकों को सुखाकर इनका पाउडर बना लें. इस पाउडर में शहद और दूध मिलाकर फेस पर लगाएं. लगाने से पहले इससे थोड़ा सा हल्के हाथों से मसाज कर लें क्योंकि ये फेसमास्क के साथ साथ बेहतर स्क्रब भी होता है. मसाज के बाद सूखने दें. फिर हल्के गुनगुने पानी से मुंह को धोएं. संतरे को विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. इसके छिलके में क्लीजिंग, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.

पपीते के छिलके

पपीते के छिलके को अच्छे से साफ करके मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें. फिर इसमें नींबू और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. अगर समय कम हो तो छिल्के को सीधेतौर पर भी हल्के हाथों से रगड़ सकते हैं. पपीते में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, जो शुष्क त्वचा को नमी देता है. स्किन की टेनिंग को भी दूर करता है.