Saturday , January 11 2025

News Group

मेट गाला 2022 में नताशा पूनावाला ने की रेड कार्पेट पर धमाकेदार एंट्री, आउटफिट ने बटोरी सुर्खियाँ

मेट गाला 2022 में भारतीय  बिजनेसवुमेन नताशा पूनावाला ने जमकर सुर्खियाँ बटोरी  है।इस साल के मेट गाला में एंटरप्रेन्योर नताशा पूनावाला ने सब्यसाची की गोल्डन साड़ी में अपनी शानदार एंट्री से लोगो का दिल जीता. उनका यह लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

देसी ग्लैमर और अमेरिकन इंस्पिरेशन वाली इस आउटफिट में अब नताशा पूनावाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।

अगर हम उनके सब्यसाची की गोल्डन साड़ी के बारें में बात करें तो, उनकी ट्युल साड़ी की ट्रेल सिल्क थ्रेड से तैयार किया गया है जिसपर बीड्स की बारीक सजावट है.

 आउटफिट को भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है। मेट गाला 2022 के लिए नताशा पूनावाला के बस्टियर टॉप को शिअपरेल्ली से डिजाइन करवाया गया।  नताशा को मेट गाला नाइट की बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है।
सब्यसाची मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर  पोस्ट साझा करते हुए  बताया कि मेट गाला के लिए नताशा पूनावाला एक ऐसी ड्रेस चाहती थीं, जिसमें भारतीय चमक के साथ-साथ भारत के विभिन्न कल्चर की भी झलक हो।

मौनी रॉय के साथ मस्ती करते नजर आए रणवीर सिंह, एक्ट्रेस को कहा-“ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह”

रणवीर सिंह  बॉलीवुड के सबसे बैंकेबल स्टार हैं. एक्टर ने  एक से बढ़कर एक फिल्में की है और हर कोई उनकी फिल्में देखकर उनका दीवाना हो जाता है.

रणवीर सिंह अब अपनी अगली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. रणवीर सिंह इन दिनों ‘जयेशभाई जोरदार’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. रणवीर सिंह फिल्म का प्रमोशन डीआईडी लिटिल मास्टर के सेट पर पहुंचे.

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय के साथ वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह @imouniroy.

वीडियो में रणवीर कहते दिख रहे है, ‘मौनी जी, देश में हीट वेव चल रही है, कुछ तो रहम करो. एक्टर ने आगे कहा, “वैसे भी अगर यहां चीजें बहुत गर्म हो जाती हैं, तो मैं तैयार होकर आया हूं. इसके बाद वो फायर एक्सटिंगिशर उठा लेते है.

तनुश्री दत्ता का महाकाल के दर्शन से पहले हुआ भयावह कार एक्सीडेंट, बोलीं-‘दिन एडवेंचर्स रहा लेकिन…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की कार का एक्सीडेंट उस वक्त हो गया, जब वो महाकाल के दर्शन के लिए रास्ते में थीं। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी.

जिसमें उन्होंने मंदिर दर्शन के अलावा अपनी चोट की फोटो भी फैंस के साथ शेयर करते हुए घटना के बारे में बताया।तनुश्री दत्ता बीती दिनों उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी।

दर्शन करने जाने के दौरान उनके साथ हादसा हो गया। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी जिसमें उन्होंने मंदिर दर्शन के अलावा अपनी चोट की फोटो भी फैंस के साथ शेयर करते हुए घटना के बारे में बताया।

एक तस्वीर में तनुश्री अपने पैर पर लगी चोट दिखा रही हैं।जैसे ही यह खबर उन्होंने फैंस के साथ साझा की, लोग उनकी सलामती की प्रार्थना करने लगे।

44वें चेस ओलंपियाड में देखने को मिलेगा भारत का दबदबा, विश्वनाथन आनंद निभाएंगे मेंटर की भूमिका

 44वें चेस ओलंपियाड में पहली बार चार भारतीय टीमें शिरकत करेंगी.  खेलों के इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय दल उतरेगा। दो टीमें ओपन वर्ग में और दो टीमें महिला वर्ग में खेलेंगी।

विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भारतीय दल के मेंटर की भूमिका निभाएंगे। 28 जुलाई से 10 अगस्त को चेन्नई में होने वाले ओलंपियाड के ओपन वर्ग की मुख्य टीम में 2020 ओलंपियाड का स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, के शशिकिरन के अलावा 19 साल के अर्जुन एरिगेसी और एसएल नारायणन होंगे।

आनंद ने कहा कि इन दिनों वह बहुत कम इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। कई ओलंपियाड खेलने के बाद उन्हें लगा कि अब यहां युवाओं को खेलने का मौका देना चाहिए। देश में इस वक्त निहाल, प्रगनाननंदा, गुकेश और अर्जुन जैसे कुछ और प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी हैं।

भारतीय शतंरज महासंघ के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने कहा कि टीम में अनुभव और युवाओं का मिश्रण है।  अपने घर में भारतीय टीम के लिए यह ओलंपियाड ऐतिहासिक होगा।

 

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कोहली ने शुरू की तैयारियां, देखिए ये विडियो

विराट कोहली फिलहाल  आईपीएल खेल में बिजी चल रहे हैं.  अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर है और वो अभी से ही इस टूर्नामेंट की तैयारियों में अभी से ही जुट गए हैं.
विराट कोहली ने खुद के लिए एक लक्ष्य भी तय कर लिया है.  उन्होंने खुद को टी20 फॉर्मेट की जरूरत के मुताबिक, तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है.

इसमें शंकर बसु, जो पहले भारतीय टीम के साथ स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में काम कर चुके हैं, ने कहा, ‘हम मसल मास बनाने की कोशिश कर रहे हैं. टी20 में भी बल्लेबाज को ताकत की जरूरत होती है. इस फॉर्मेट के लिए आपका ताकतवर होना जरूरी है. यानी आपकी मांसपेशियां मजबूत होनी जरूरी है. टी20 विश्व कप भी करीब है. तो कोहली सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर अलग-स्तर की वेट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.’

उनके ट्रेनर ने खुलासा किया है कि कोहली खुद को आतिशी टी20 प्लेयर के रूप में बदल रहे हैं. इसके लिए वह अपना मसल मास बढ़ाने में जुटे हैं.  एक वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

 

रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर बैन लगाने वाले फैसले की नोवाक जोकोविक ने की आलोचना

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर अब खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा हैं ।  ग्रैंड स्लैम विंबलडन में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट ने प्रतिबंध लगा दिया है।

राफेल नडाल ही नहीं बल्कि  दुनिया  के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने भी यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण इस साल के विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को खेलने से रोकने के फैसले की आलोचना की है।

जोकोविक ने कहा, ‘यह अलग मामला है लेकिन इस साल के शुरू में मैं भी इसी तरह की स्थिति से गुजरा था। यह जानकर निराशा होती है कि आप किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। मेरी राय स्पष्ट है और मैं उस पर कायम हूं कि मैं विंबलडन के फैसले का समर्थन नहीं करता। मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है, यह सही नहीं है।’

विंबलडन 27 जून से शुरू हो रहा है। विंबलडन के प्रतिबंध के कारण जिन प्रमुख खिलाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा उनमें मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन डेनिल मेदवेदेव, आंद्रे रुबलेव और फ्रेंच ओपन उपविजेता अनास्तासिया पावलुचेनकोवा शामिल हैं।

 

 

iPhone 12 खरीदने पर यहाँ आपको मिलेगा 15900 रुपये तक सेविंग करने का मौका, जानिए कैसे

iPhone 12 खरीदने की चाहत रखने वाले यूजर्स के लिए खास मौका सामने आया है. इस फोन पर अब तक की सबसे बड़ी डील नजर आ रही है, जिसके बाद यूजर्स 15900 रुपये तक सेविंग करने का मौका मिल रहा है.

Flipkart ने Big Saving days Sale की शुरुआत हो चुकी है. क्रेजिएस्ट ऑफर ऑन आईफोन लिस्टेड है और उससे पता चलता है कि ए14 बायोनिक चिपसेट पर काम करने वाला आईफोन 12 सस्ते में मिल रहा है.

आईफोन के इस ऑफर पर ने के बाद हम आईफोन 12 के पेज पर पहुंच जाते हैं, जहां आईफोन 12 के स्पेसिफिकेशन को लिस्टेड किया गया है. इसकी कीमत 57999 रुपये में लिस्टेड है, जिसमें 128 जीबी वेरियंट मिलती है.

पुराना फोन देने पर 13 हजार तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है, यानी अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो ऐसे में आपको iPhone 12 64GB वेरिएंट 43999 रुपये में पड़ेगा। इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट, क्रेडिट-डेबिट ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। बैंक डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये में मिल जाएगा।

बीएमडब्ल्यू मिनी ने मैनुअल गियरबॉक्स के उत्पादन पर लगाईं रोक, प्रवक्ता ने बताई ये बड़ी वजह

 बीएमडब्ल्यू मिनी ने अपने सभी मैनुअल ट्रांसमिशन वाहनों (मैनुअल गियरबॉक्स ) के उत्पादन पर अस्थाई रोक लगाने का फैसला किया है.बीएमडब्ल्यू मिनी के प्रवक्ता ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग और सेमीकंडक्टर चिप की कमी कारण सप्लाई चेन में दिक्कतें आ रही हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे, उत्पादन फिर से शुरू कर दिया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में दावा किया गया है कि यह कार महज 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

डिजाइन के मामले में मिनी हमेशा से एक शानदार कार रही है और इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को तीन दरवाजों वाले मॉडल में पेश किया जाने वाला है. मिनी कूपर SE के साथ आड़ी ग्रिल, कंट्रास्ट कलर के ओआरवीएम और ग्रिल पर अलग से एक पुर्जा लगाया गया है.

इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार को सिग्नेचर गोल आकार के हेडलैंप्स के साथ लगे एलईडी डीआरएल, नए 1-इंच के चौकोर डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं. 2022 मिनी कूपर SE के केबिन में 8.8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है.

थ्री-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक मिनी कूपर एसई में 32.6kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है. बैटरी पैक को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 184 hp की पावर और 270 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है.

 

 

AIIMS दिल्ली में नौकरी का सपना अब होगा पूरा, रिक्त पदों पर निकली भर्ती

नौकरी: AIIMS दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट एवं डेमोंस्ट्रेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 16 मई 2022

शैक्षणिक योग्यता:-
विभिन्न पदों के लिए एमडी/ डीएनबी सहित शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. जिसकी डिटेल भी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

आयु सीमा:-
उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय किए गए है. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को इसमें छूट का प्रावधान है.

ऐसे करें आवेदन:-
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

आवेदन शुल्क:-
पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.  SC, ST और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 1200 रुपए निर्धारित है.

 

पनीर दही भल्ले घर में बनाने के लिए जरुर देखे ये सरल रेसिपी

पनीर दही भल्ले बनाने की सामग्री
200 ग्राम पनीर
2 उबले आलू
2 चम्मच अरारोट
बारीक कटी हुई हरी मिर्च

एक टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरक
एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक चम्मच भूना हुआ जीरा
स्वादानुसार सेंधा नमक
तेल

ऐसे बनते हैं पनीर से दही भल्ले
सबसे पहले एक कांच के बर्तन में पनीर को कद्दूकस कर लीजिए और आलू को छील कर कद्दूकस कर लीजिए. अब इसमें अरारोट डाल कर मिला दीजिए.अब इस मिश्रण में नमक, अदरक और हरी मिर्च डालकर इसे अच्छे से गूंथ लीजिए. अब पनीर के वड़े बनाने के लिए मिश्रण तैयार है.

इस मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण निकाल कर उसे गोल कर लीजिए और बाद में हथेली से दबाकर चपटा करें. अब आप वड़े को गर्म तेल में डालिए और 4 से 5 वड़े बनाकर कढ़ाही में डालिए. वड़ों को पलट-पलट कर सुनहरा होने तक तल लीजिए.

तले हुए वड़े किसी प्लेट पर बिछे नैपकिन पेपर पर निकाल कर रख लीजिए. इसी तरह सारे बड़े बनाकर तैयार कर लीजिए.