Saturday , January 11 2025

News Group

यूपी में ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के बीच आई बड़ी खबर, CM योगी ने अफसरों को दिया ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1621 एक्टिव केस हैं। इसमें 1556 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 50 लाख डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 11 करोड़ 15 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं। 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 88.72 प्रतिशत वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 193 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें, गौतमबुद्ध नगर में 66, गाजियाबाद में 36, लखनऊ में 21, मेरठ में 18 और कानपुर नगर में 17 नए केस शामिल हैं। इसी अवधि 159 लोग स्वस्थ भी हुए।

मुख्तार अंसारी से हैं पिस्टल सप्लायर विक्रम के कनेक्शन, गोपनीय सूचना मिलते ही छानबीन में लगी पुलिस

आगरा के थाना लोहामंडी पुलिस की गिरफ्त में आए पिस्टल सप्लायर विक्रम का पूर्व का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस को गोपनीय सूचना जरूर मिली है कि उसका वर्ष 2011 में पकड़े गए मुख्तार अंसारी के गुर्गों के साथ कनेक्शन रहा है।

लोहामंडी पुलिस ने  जीआईसी मैदान से गैलाना निवासी विक्रम को गिरफ्तार किया था। उसके पास पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए थे। पूछताछ में पुलिस को विक्रम ने बताया कि वह खंदौली निवासी जितेंद्र को पिस्टल की आपूर्ति करने आया था। पिस्टल उसने गैलाना निवासी पवन से खरीदी थी। 15 हजार की पिस्टल को वह 25 हजार में बेचता है।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि वर्ष 2011 में बाहुबली मुख्तार अंसारी को केंद्रीय जेल आगरा से दिल्ली कोर्ट पेशी पर ले जाया जा रहा था।

तब एक आरोपी विक्रम भी पकड़ा गया था। उसने पिता का नाम श्रीराम लिखाया था। सूचना दी गई है कि पिस्टल के साथ पकड़ा विक्रम वही है। इस पर थाना सिकंदरा पुलिस से जानकारी जुटाई गई।

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे से आज राजनाथ सिंह ने की मुलाकात, आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

नवनियुक्त थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने आज (सोमवार) देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बाते जा रहा हैं की  इस दौरान दोनों के बीच आगामी रणनीति को लेकर अहम बातचीत हुई।

जनरल मनोज पांडे ने पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे की जगह ली है। वह कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जो सेना प्रमुख का पद संभाल रहे हैं। थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे थल सेना के नेतृत्व का दायित्व सौंपा जा रहा है.

उन्होंने कहा था, भू-राजनीतिक स्थिति तेजी से बदल रही है और हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, भारतीय सेना का कर्तव्य है कि वह सभी सहयोगी सेवाओं के साथ समन्वय में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहे। मेरा प्रयास रहेगा कि मेरे पूर्ववर्तियों के कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।

भैंस की तलाश में निकली मां और दो बेटियां, बांध में डूबने से हुई मौत पुलिस ने तीनों शवों को निकाला

महाराष्ट्र के अकोला जिले में  बशीतकली थाना क्षेत्र के दगड़पर्व बांध में डूबने से मां और दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह तीनों शवों को बांध से निकाल लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला के पति ने बशीकली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दो बेटियों के साथ लापता भैंस की तलाश में  दोपहर करीब 3 बजे घर से निकली थी। देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो काफी तलाश करने के बाद भी उनकी कोई खबर नहीं मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मां-बेटियों को काफी ढूंढा। सोमवार सुबह तीनों के शव बांध में मिले। मृतकों की पहचान सरिता सुरेश घोगरे (40) और उनकी बेटियों अंजलि सुरेश घोगरे (16) और वैशाली सुरेश घोगरे (13) के रूप में हुई है।

टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए यूनिसेफ ने शुरू की बड़ी पहल, बच्चों के लिए शुरू किया ये अभियान

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की सबसे अहम उपलब्धियों में से एक है अलग-अलग बीमारियों से बचाने वाले टीके। कोरोना जैसी महामारी आने के बाद टीकों की अहमियत और बढ़ गई है।

ऐसे में यह जरूरी है कि कोई भी बच्चा जरूरी टीकों से वंचित ना रहे। टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से हर साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में वर्ल्ड इम्युनाइजेशन वीक मनाया जाता है।

जागरुकता को लेकर यूनिसेफ की इसी पहल को जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन, महान खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री करीना कपूर ने सराहा है।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा कि कल्पना करें कि हमारे देश में सभी बच्चों को ऐसी सभी बीमारियों का टीका लगा हो, जिन्हें वैक्सीन के जरिए रोका जा सकता है तो कैसा हो। यही वह भविष्य है, जो हम सभी बच्चों के लिए चाहते हैं। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए हमें मिलकर काम करने की जरूरत है।

करीना कपूर कहती हैं कि जब मैं पहली बार मां बनी तो मैंने यह सुनिश्चित किया कि बच्चे का टीकाकरण सही समय पर होता रहे ताकि वह स्वस्थ रहे। माता-पिता के तौर पर हमने अपने दूसरे बच्चे के लिए वैक्सीनेशन का वही शेड्यूल अपनाया क्योंकि हमने देखा है.

देश में जारी बिजली संकट के बीच अमित शाह ने आज बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के कई राज्यों में जारी कोयला व बिजली संकट को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।  इसमें ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी मौजूद हैं।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने दिल्ली में बिजली संकट को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा दी जारी जानकारी को गुमराह करने वाला बताते हुए नाराजगी जताई है। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन के एनटीपीसी के कुछ संयंत्र में कोयला भंडार की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र को लिखे पत्र के जवाब में सिंह ने रविवार को पत्र लिखकर संयंत्रों में कोयले की सही स्थिति बताई है।

सिंह ने पत्र में जानकारी दी है कि दादरी संयंत्र में 202400 टन कोयला है, जो 8 दिन से अधिक के लिए पर्याप्त है। ऊंचाहार संयंत्र में 97620 टन कोयला है और इससे 4 दिन से अधिक काम चल सकता है।

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली का संकट गहराने लगा है। दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को कटौती भी की गई। हालांकि, केंद्र सरकार ने दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों से कहा है कि मांग के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाए।

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान

श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली ने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। आज प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।

उत्तरकाशी में शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव स्थित गंगा मंदिर से मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई।सुबह 6 बजे से ही पंचकेदार गद्दीथल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। केदारनाथ के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी टी. गंगाधर लिंग बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति को पंचकेदार गद्दीस्थल के गर्भगृह से सभामंडप में विराजमान किया।

6 मई को सुबह 6.25 बजे खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट ओंकारेश्वर मंदिर की परिक्रमा के बाद बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली धाम के लिए प्रस्थान किया। डोली पहले पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।

यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी मां यमुना की डोली उनके शीतकालीन पड़ाव खरसाली से मंगलवार सुबह 8.30 बजे यमुनोत्री के लिए रवाना होगी। उनके भाई शनि समेश्वर देवता की डोली भी उन्हें धाम तक छोड़ने जाएंगे।

बुधवार से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए सोमवार को ऋषिकेश और हरिद्वार से 40 बसें रवाना करने की तैयारी चल रही है। रोटेशन की कंपनियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

आमिर खान की बेटी इरा ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी देखने के बाद इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये पोस्ट कहा…

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में हिट रही थी। आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है

आमिर खान की बेटी इरा खान ने गंगूबाई काठियावाड़ी’ देखने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आप अपने आसपास हो रहे गलत को बदलने के लिए एक उग्र इच्छा शक्ति विकसित कर सकते हैं क्योंकि आपने जो आघात अनुभव किया है, वह आपको बड़ी लहरों की सवारी करने और कई बाधाओं को दूर करने के लिए सक्षम बनाता है…फिर भी आप वेश्यावृत्ति को वैध बनाने का प्रबंधन नहीं करते हैं’।

इरा ने आगे लिखा, ‘आपके पास पैसा, बुद्धि, कौशल, कनेक्शन,ड्राइव, जुनून और ग्रेट टाइम हो सकता है…आप इसे सच में बुरी तरह चाह सकते हैं और अपने वास्तविक कठिन प्रयास कर सकते हैं, आप विश्व की भूख को मिटा सकते हैं, जलवायु परिवर्तन को रोक सकते हैं, भेदभाव को समाप्त कर सकते हैं, लिंग समानता का अधिकार प्राप्त कर सकते हैं..’

इसके आगे इरा ने एडम प्रोजेक्ट का एक कोट भी साझा किया है और इसके आगे उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी की तारीफ करते हुए लिखा, गंगूबाई ने जीत हासिल की और उन्होंने जो हासिल किया, इससे उन्हें सच्ची कृतज्ञता, गर्व और खुशी महसूस हुई।

फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के लिए यूपी के CM Yogi से कंगना रनौत ने की मुलाकात, मिला ये अद्भुत तोहफा

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत  की फिल्म धाकड़ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था.फिल्म में वो काफी दमदार लुक में दिखी थी. मूवी के प्रमोशन को लेकर एक्ट्रेस बिजी चल रही है. एक्ट्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तसवीरें पोस्ट की हैं. साथ ही इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हाल के चुनावों में जबरदस्त जीत के बाद आज मुझे महाराज @myogi_adityanath जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

यह एक अद्भुत शाम थी. महाराज जी की करुणा, चिंता और जुड़ाव की गहरी भावना मुझे विस्मित करती है. मैं खुद को सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हूं.

कंगनौ रनौत की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर साथ में दिखेंगे. कंगना के साथ काम करने को लेकर नवाजुद्दीन ने अपना एक्सपीरियंस बताया था.

आज हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को पूरे हुए 42 साल, एक्ट्रेस ने फैंस संग शेयर की ये अनसीन फोटो

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अपने समय के सबसे सुपरहिट जोड़ियों में से एक रहे हैं.हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह फैंस को काफी पसन्द आती है. कपल अपनी शादी की 42वां सालगिरह मना रहे है.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की आज शादी की सालगिरह है. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपने पति संग अनसीन फोटो शेयर कर लिखा, आज हमारी शादी की सालगिरह है.

मैं इन सभी वर्षों की खुशियों के लिए भगवान को धन्यवाद देती हूं. हमारे प्यारे बच्चों और पोते-पोतियों, हर जगह हमारे शुभचिंतकों को धन्यवाद देती हूं! मैं रियल में खुद को धन्य महसूस कर रही हूं.