Friday , January 10 2025

News Group

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का को कुछ इस अंदाज़ में किया बर्थडे विश कहा-“मैं तुम्हारे बिना क्या…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया। वहीं उनके इस खास दिन को उनके पति विराट कोहली ने बड़े धूम धाम से मनाया।  अनुष्का इस वक्त विराट कोहली के साथ बायो-बबल में हैं और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के कैंप में ही हैं।

इसी के चलते अनुष्का का बर्थडे भी आरसीबी के स्टार खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट किया गया। अपनी पत्नी के बर्थडे पर विराट ने ग्रैंड पार्टी दी और उन्हें बेहद खास अंदाज में विश किया। आप देख सकते हैं विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की।

इस तस्वीर से ज्यादा स्पेशल तो इसके साथ लिखा गया कैप्शन है।  विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ की दो फोटोज शेयर कर लिखा है, “भगवान का शुक्र है कि आप पैदा हुईं। मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारे बिना क्या करूंगा।  अनुष्का के आस-पास के सबसे प्यारे लोगों के साथ शानदार दोपहर बिताई।”

इसी के साथ अनुष्का ने आगे लिखा, “अधिक आसानी से, दूसरों के ऊपर अपनी राय को महत्व देना, यह पुराना व्यवसाय बहुत अच्छा चल रहा है! हर किसी को इसे आजमाना चाहिए। सभी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद जो आपने मुझे भेजा है।  पीएस- मैंने मेरे जन्मदिन केक का सबसे बड़ा टुकड़ा खा लिया। ”

 

तलाक के बाद भी बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते हैं ऋतिक रोशन, छोटे बेटे के बर्थडे पर फैमिली ने किया लंच

बाॅलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2014 में अपना 14 साल लंबी शादी को तोड़ा। कपल के तलाक की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दो बेटे रिहान और रिदान हैं।

दोनों इसे सेलिब्रेट करने के लिए फैमिली लंच पर गए थे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लंच डेट के दौरान ऋतिक का कूल लुक देखने को मिला।

सुजैन व्हाइट एंड ब्लैक टाॅप और ब्लू जींस में स्टाइलिश दिखीं। सुजैन अपनी गाड़ी की तरफ जा रही थीं तो वहीं ऋतिक उनके पीछे चल रहे थे।देर रात को सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे रिदान के लिए एक पोस्ट लिखी थी।

उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था। कैप्शन में सुजैन ने लिखा-‘मेरे बर्थडे बॉय को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप ऐसे ही तरक्की करें और आगे बढ़ें।’

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइजर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा धमाकेदार मैच, देखें संभावित टीम

आईपीएल 2022 का रोमांच चरम पर है. सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है.

आईपीएल के इस सीजन का 47वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइजर्स  राजस्थान रॉयल्स  के बीच वानखेड़े स्टेडियम  में शाम साढ़े सात बजे से है. आज का मुकाबला केकेआर के लिए काफी अहम होने वाला हैं.

आईपीएल के इस सीजन में केकेआर को बने रहना है तो राजस्थान रॉयल्स  को हर हाल में हराना होगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए भी मुकाबला काफी अहम है. राजस्थान को अगर टॉप फोर में बने रहना है तो आज का मुकाबला उसको भी जीतना जरुरी है.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.

कोलकाता नाइट राइडर्स  की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा.

IPL 2022: धोनी की कप्तानी में CSK को नसीब हुई इस सीजन की पहली जीत, आठ मुकाबला खेलने के बाद खुला खाता

आईपीएल  के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स में दो बड़े बदलाव देखने को मिले. पहला तो ये कि आईपीएल लीग  शुरु होने से दो दिन पहले रविंद्र जडेजा को कप्तानी मिली, दूसरा ये कि आईपीएल के इस सीजन में सीएसके आठ मुकाबला खेलने के बाद फिर से एमएस धोनी को कप्तानी सौंप दी.

आईपीएल  के इतिहास में एमएस धोनी सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं. एमएस धोनी की ही कप्तानी में सीएसके चार बार आईपीएल चैंपियन बनी. इसके अवाला सीएसके एमएस धोनी  ही कप्तानी में सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल  खेलने वाली टीम है.

आईपीएल 2022 एमएस धोनी ने दोबारा से सीएसके की कमान संभालने के साथ ही आईपीएल के इस सीजन में अपनी कप्तानी में पहला ही मुकाबला जीताने में सफल हुए हैं.

आईपीएल के इस सीजन का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स  सनराइजर्स हैदराबाद  के बीच एमसीए स्टेडियम  में खेला गया. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम 13 रन से मुकाबला जीतने में सफल हुई.

 

19 वीं सीनियर एशियन महिला वालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेंगी गाजीपुर की अनन्या राय

गाजीपुर के रेवतीपुर गांव की अनन्या राय का 19वीं सीनियर एशियन महिला वालीबाल के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। कोलकाता में सहायक पोस्टमास्टर के पद पर तैनात अनन्या राय चीन के वांगजू में 10 से 25 सितंबर तक होनी वाली 19 वीं सीनियर एशियन महिला वालीबाल में भाग लेंगी।

वीरबहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर से इंटर की शिक्षा पूरी होने के बाद कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले वह 2014 में अंडर -17 में थाईलैंड में, 2017 में चीन में अंडर -19 के ब्रिक्स गेम के अलावा अफ्रीका, ब्राजील, रूस सहित अन्य देशों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वहीं अनन्या ने बताया कि आज उसके लिए स्वर्णिम दिन है।

इससे पहले वो नौ सितंबर तक होने वाली भुवनेश्वर के कीट विश्वविद्यालय में कोचिंग कैंप के लिए रवाना हो गई। वह लगभग चार महीने के कोचिंग के बाद चीन के लिए रवाना होगी।

21 जुलाई 1998 को रेवतीपुर गांव के धन्नीराय पट्टी निवासी शिक्षक राजेश राय के घर जन्म लेने वाली अनन्या वॉलीबाल महिला वर्ग के विभिन्न वर्गों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। प्रा. शिक्षा रूद्रपुर में लेने वाली अनन्या बचपन से ही वॉलीबाल खेलने की शौकीन रही।

 

देश में एक दिन में 3,157 नए मामले आए सामने, कोरोना की चौथी लहर से क्या होगा कोई बड़ा खतरा ?

देश में दो महीने से भी ज्यादा समय के बाद कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे बताया गया की, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,157 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,82,345 हो गई।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,38,976 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,38,976 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 189.23 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी के दाम में दिखी बड़ी गिरावट, यहाँ देखिए नया भाव

अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने के भाव में 1.20 फीसदी प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. सोने की तरह चांदी में भी नरमी है.

एमसीएक्स पर मई वायदा चांदी की कीमत 1.26 फीसदी प्रति किलोग्राम फिसल गई है. आपको बता दें कि इस साल 3 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इस शुभ अवसर पर सोना और कीमत धातु खरीदने की परंपरा है.

 सोमवार को स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी गिरकर 1,888.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 1.3 फीसदी लुढ़कर 1,668.90 डॉलर प्रति औंस हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय तृतीया से पहले सोने और चांदी के बेस इंपोर्ट प्राइस में कटौती हुई है. गोल्ड बेस इम्पोर्ट प्राइस में 23 डॉलर प्रति 10 ग्राम की कटौती हुई है, जबकि चांदी की बेस इम्पोर्ट प्राइस में 50 डॉलर प्रति किग्रा की कटौती हुई.

गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 32 नए जिलों में शुरू हो रहा है. नियम 20, 23 और 24 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी पर लागू होगा. इन जिलों में असेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स (AHC) शुरू किया गया है.

 

अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी के CTO बने भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी, सीआईए ने की पुष्टि

एक और भारतीय ने विदेश में अपना परचम लहराया है. दिल्ली के स्कूल में पढ़े नंद मूलचंदानी को अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) का पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) नियुक्त किया गया है.

सीआईए ने अपने एक बयान में बताया कि, “25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ मूलचंदानी अब सुनिश्चित करेंगे कि एजेंसी अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ कैसे उठाएगी. सीआईए ने ये भी कहा कि, मूलचंदानी रक्षा विभाग (डीओडी) में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा उनके पास निजी सेक्टर का भी अनुभव है.”

वहीं इस जिम्मेदारी को लेकर मूलचंदानी भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि, “मैं सीआईए में शामिल होने और अपनी नई भूमिका को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और डोमेन विशेषज्ञों की इस एजेंसी की अविश्वसनीय टीम के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं.

सीआईए के निदेशक विलियम जे. बर्न्स ने कहा कि, “मैंने हमेशा टेक्नोलॉजी पर फोकस किया है. मुझे खुशी है कि नंद हमारी टीम में शामिल हुए हैं और इस महत्वपूर्ण नई भूमिका में वह अपने व्यापक अनुभव को लेकर आएंगे.”

 

अर्थव्यस्था में रिकवरी के बीच बेरोजगारी के आंकड़ों ने बढ़ाई परेशानी, अप्रैल में 7.83 फीसदी हुई दर

देश की अर्थव्यस्था में  तेजी से रिकवर हो रही है, तो वही देश का GST कलेक्शन भी नए मुकाम पर पहुंच रहा है,  दूसरी तरफ  बेरोजगारी की समस्या कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है।

मुंबई के  सीएमआईई रोजगार के आंकड़ों के अनुसार  श्रमिक भागीदारी पर भी पैनी निगाह रखती है और इसके आंकड़े जारी करती है। जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, श्रमिक भागीदारी में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में ये बात सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल महीने के दौरान भी बेरोजगारी में इजाफे के मामले में शहरी क्षेत्र आगे रहा है। शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी घटी है।

इसमें बताया गया कि देश के कामगारों में नौकरी ढूढ़ने वालों की दर मार्च 2022 में कम होकर 39.5 फीसदी रह गई, जबकि मार्च 2019 में यह आंकड़ा 43.7 फीसदी पर था।

AIIMS Bathinda में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान , बठिंडा ने परियोजना सहायक के रिक्त पदों पर अनुभवी उम्मीदवारो से आवेदन मांगे है। यदि आपने संबंधित विषय में स्नातक डिग्री पास कर ली है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए साक्षाताकर में हिस्सा ले सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- परियोजना सहायक

कुल पद – 1

साक्षात्कार – 1 3 – 5 -2022

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉयोलोजिकल साइंस में स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 1 3 – 5 -202 2 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।