Saturday , January 11 2025

News Group

शिवसेना सांसद संजय राउत ने की CM योगी की तारीफ कहा-“योगी हिंदुओं की राजनीति करते हैं यूपी में विकास कार्य किए हैं”

जब से महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की राहें जुदा हुई हैं, तब से आए दिन शिवसेना सांसद संजय राउत भाजपा पर तीखे हमले करते रहे हैं, लेकिन हाल ही में एक मीडिया चैनल से हुई बातचीत में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ की दिल खोलकर तारीफ की.

 संजय राउत से पूछा गया कि यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर तेजी से कार्रवाई हो रही है, राज ठाकरे सीएम योगी ती कारीफ कर रहे हैं. इस पर राउत ने कहा कि वह सीएम योगी का बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ हिंदुओं की राजनीति करते हैं और उन्होंने यूपी में विकास कार्य किए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जब भी वे अयोध्या जाते हैं और यदि इस बीच उनकी सीएम योगी से मुलाकात हो जाती है तो वे बेहद सम्मान और आदर के साथ एक-दूसरे से मिलते हैं.

राज ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वह पहले यूपी के मुख्यमंत्रियों को काफी कुछ ऊल-जलूल कहते थे, यहां तक की वह पहले सीएम योगी को टकलू कहकर संबोधित करते थे और उनकी कार्यशैली का मजाक उड़ाते थे.

 

दिल्ली: विज्ञान भवन में बोले पीएम मोदी-“यह संयुक्त सम्मेलन हमारी संवैधानिक खूबसूरती का सजीव चित्रण है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 2047 में जब देश अपनी आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तब हम देश में कैसी न्याय व्यवस्था देखना चाहेंगे?

प्रधानमंत्री ने कहा, यह संयुक्त सम्मेलन हमारी संवैधानिक खूबसूरती का सजीव चित्रण है। मुझे खुशी है कि इस अवसर पर मुझे भी आप सभी के बीच कुछ पल बिताने का अवसर मिला है।

पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में जहां एक ओर न्यायपालिका की भूमिका संविधान संरक्षक की है, वहीं विधायिका जनता की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। मुझे विश्वास है कि संविधान की इन दो धाराओं का ये संगम, ये संतुलन देश में प्रभावी और समयबद्ध न्याय व्यवस्था का रोडमैप तैयार करेगा।

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्रियों ने जेल में बढ़ रही कैदियों की संख्या पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, आज देश में करीब साढ़े तीन लाख कैदी ऐसे हैं, जो अंडर ट्रायल हैं और जेल में हैं। इनमें से अधिकांश लोग गरीब या सामान्य परिवारों से हैं। हर जिले में जिला जज की अध्यक्षता में एक कमेटी होती है ताकि इन केसेस की समीक्षा हो सके, जहां संभव हो बेल पर उन्हें रिहा किया जा सके।

 

कोरोना की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच होना चाहिए कितना अंतर ? केंद्र सरकार ने बताया

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार के सूत्रों ने कहा है कि दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक के बीच मौजूदा अंतर को फिलहाल कम नहीं किया गया है।

पहले की तरह दोनों खुराकों के बीच का अंतर नौ महीने का ही रहेगा। फिलहाल अंतर कम करने पर विचार नहीं किया जा रहा है। पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक के बीच के अंतर को कम करने के लिए राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) द्वारा सिफारिश किए जाने की उम्मीद है।

भारत ने 10 जनवरी से हेल्थकेयर और अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया था। सरकार ने मार्च में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को एहतियाती खुराक के लिए पात्र बनाते हुए कॉमरेडिटी क्लॉज को हटा दिया।

इसके अलावा, 4736567 स्वास्थ्य कर्मियों, 7447184 अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 14,545595 व्यक्तियों ने एहतियाती खुराक लिए हैं।

ईस्टर्न कमांड के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं जनरल मनोज पांडे ने आज से संभाला सेना प्रमुख का कार्यभार

देश को आज नया सेना प्रमुख मिल गया। भारतीय सेना के अनुभवी और पराक्रमी अधिकारी जनरल मनोज पांडे आज सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने एमएम नरवणे की जगह ली।

खास बात यह है कि जनरल मनोज पांडे कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जो सेना प्रमुख का पद संभालेंगे। आइए जानते हैं जनरल पांडे का सेना प्रमुख के पद तक पहुंचने का अब तक का सफरनामा।

जनरल पांडे का जन्म डॉ. सीजी पांडे और ऑल इंडिया रेडियो में अनाउंसर और होस्ट रह चुकीं प्रेमा के यहां हुआ था। उनका परिवार नागपुर से है। शुरुआती स्कूलिंग के बाद जनरल मनोज पांडे ने नेशनल डिफेंस अकेडमी ज्वाइन की।

जनरल मनोज पांडे को दिसंबर 1982 में बॉम्बे सैपर्स में कमीशन मिला, जो कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स की एक रेजिमेंट है। वह ब्रिटेन के कैमबर्ले के स्टाफ कॉलेज का भी हिस्सा रहे हैं। कोर्स पूरा होने के बाद वह भारत लौट आए और पूर्वोत्तर भारत की माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर नियुक्त किए गए। लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पहुंचने के बाद उन्होंने इथियोपिया और इरिट्रिया में यूनाइटेड नेशन्स मिशन में बतौर चीफ इंजीनियर काम किया।

 

गोरखपुर में नवजात बच्चे का कटा मिला सिर, पुलिस ने गांव वालों की मदद से की शिनाख्त की कोशिश

गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां सिकरीगंज इलाके के बुधनपार मार्ग पर एक नवजात बच्चे का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई।

हालांकि, मौके या फिर आसपास से उसका धड़ नहीं मिला है। इसी वजह से आशंका जताई जा रही है कि सिर को कहीं से लाकर फेंका गया है। उधर, गांव में चर्चा है कि बच्चे की बलि दी गई है। पुलिस ने जद्दू पट्टी निवासी संतोष सिंह की तहरीर पर हत्या और साक्ष्य छिपाने का धारा में केस दर्ज कर लिया है।

सिकरीगंज में दोपहर 1:30 बजे के करीब सबसे पहले संतोष सिंह ने ही बच्चे के कटे सिर को देखा। पास में ही एक पोल्ट्री फार्म भी है, जहां चहल-पहल रहती है। सिर मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई और फिर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने गांव वालों की मदद से बच्चे की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस घंटों आसपास जाकर उसके धड़ को ढूंढने का प्रयास करती रही। देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नवजात की हत्या पूर्व में की गई है, क्योंकि कटी गर्दन का खून सूखा हुआ था।

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नवजात का कटा सिर मिला है। कोशिश की जा रही है कि उसकी पहचान हो जाए। धड़ नहीं मिला है। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि कटे सिर को लाकर फेंका गया है।

क्या दुनिया में जल्द होने वाला हैं परमाणु युद्ध, उत्तर कोरिया के ‘तानाशाह किम जोंग’ ने दी ये चेतावनी

 उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर उनके देश को धमकी दी गई, तो वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से पीछे हटेंगे.

किम ने राजधानी प्योंगयांग में इस सप्ताह एक विशाल सैन्य परेड के आयोजन को लेकर अपने शीर्ष सैन्य अधिकारियों की प्रशंसा भी की है.
किम ने उत्तर कोरिया की सेना को परमाणु हथियारों से लैस करने के प्रयासों को जारी रखने को लेकर दृढ़ इच्छाशक्ति व्यक्त की है. किम ने कहा कि यह शत्रु देशों से लगातार बढ़ते परमाणु खतरों के मद्देनजर आवश्यक है.

उत्तर कोरिया ने इस विशाल सैन्य परेड में अपनी सेना के परमाणु कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे शक्तिशाली हथियारों का प्रदर्शन किया. परेड में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें भी प्रदर्शित की गयीं.

दरअसल किम जोंग उन सोमवार को आयोजित एक विशाल सैन्य परेड में शामिल हुए थे. परेड में उत्तर की कई नवीनतम मिसाइलें शामिल थीं, जिनमें इसकी सबसे बड़ी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM), ह्वासोंग -17 और हाल ही में परीक्षण की गई हाइपरसोनिक मिसाइल शामिल हैं.

मुख्यमंत्री के गृह जिले में यहाँ चला बुलडोजर, कांग्रेस नेता की 10 दुकानों और 2 घरों को प्रशासन ने तोड़ा

इस समय मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान  की सरकार का बुलडोजर माफियाओं के खिलाफ चल रहा है. लेकिन अब यह बुलडोजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के आष्टा पहुंच गया है.  प्रशासन ने बुलडोजर से अलीपुर के कांग्रेस नेता भैया मियां की 10 दुकानों और 2 घरों को तोड़ दिया है.

मामला कांग्रेस नेता और मुस्लिम समुदाय से जुड़ा होने के कारण मौके पर स्थानीय नेताओं का जमावड़ा लग गया. स्थानीय नेताओं ने यह जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को दी. इसके बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव कुछ देर में आष्टा पहुंच गए.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री अरुण यादव ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ उस इलाके का पैदल भ्रमण किया और जानकारी जुटा कर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों एसडीएम विजय मंडलोई, तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी, नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा के साथ रेस्ट हाउस पर बंद कमरे में करीब एक घंटे तक चर्चा की.

दिग्विजय सिंह ने जिला प्रशासन पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन पर सीधे आरोप लगाता हूं कि उन्होंने 115 नंबर में जितने मकान और दुकान हैं उन्हें नोटिस नहीं दिया और सिर्फ भैया मियां की दुकानें और मकान तोड़ दिए यही मेरी आपत्ति भी है.

 

लखनऊ सहित इन बड़े शहरों में तेज़ी से हो रही धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर पर कार्रवाई, अबतक हुआ ये…

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने या फिर उनकी आवाज कम करवाए जाने का काम लगातार किया जा रहा है. प्रदेश भर में अब तक 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि सीएम योगी के निर्देश के बाद धार्मिक स्थलों से अब तक 45,773 लाउडस्पीकरों को हटाया गया है, जबकि 58,861 लाउडस्पीकरों की आवाज को तय मानकों के स्तर तक लाया गया है.

प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, बरेली गौतमबुद्धनगर जैसे तमाम शहरों में भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है.

आगरा में 1618 लाउडस्पीकर हटाए गए जबकि 2739 स्पीकरों की आवाज कम की गईमेरठ में 7330 लाउडस्पीकर हटाए गए और 9798 लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है.

बरेली में 9835 लाउडस्पीकर हटे और 13,716 लाउडस्पीकरों की आवाज मद्धम हुई लखनऊ जोन में 5143 लाउडस्पीकर हटे और 7805 लाउडस्पीकरों की आवाज कम हुई वाराणसी जोन में 4407 लाउडस्पीकर हटे और 4742 की आवाज कम हुई

 

चीनी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को वापस आने की चीन ने दी इजाजत

चीन ने कोविड-19 महामारी के कारण लागू की गई वीजा और उड़ान पाबंदियों के कारण लगभग दो साल से भारत में फंसे ‘कुछ’ भारतीय स्टूडेंट्स को वापस आने की इजाजत देने संबंधी योजना की घोषणा की. इस घोषणा से चीनी विश्वविद्यालयों में दाखिला लिए हजारों भारतीय स्टूडेंट्स को राहत मिली है.

भारतीय दूतावास ने कहा कि चीन लौटना चाह रहे भारतीय छात्र आठ मई तक मिशन की वेबसाइट पर एक ‘गूगल फॉर्म’ भरकर जरूरी जानकारी दे दें.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, ‘पढ़ाई के लिए चीन लौटने को लेकर भारतीय छात्रों की चिंताओं को हमारा देश काफी अहमियत देता है. हमने अन्य देशों के छात्रों के चीन लौटने की प्रक्रिया और अनुभव को भारतीय पक्षों के साथ साझा किया है.’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय स्टूडेंट्स की वापसी के लिए काम शुरू हो चुका है. भारतीय पक्ष को केवल उन स्टूडेंट्स की लिस्ट देनी है, जिन्हें वास्तव में चीन वापस आने की जरूरत है.’

झाओ ने कहा, ‘चीन में बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. भारत को ऐसे स्टूडेंट्स के बारे में जानकारी जमा करने के लिए कुछ समय की जरूरत हो सकती है.’

 

 

पति रितेश से रिश्ता खत्म करने के बाद राखी सावंत ने हटवाया रितेश के नाम का टैटू, फैंस संग शेयर किया वीडियो

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती है। लम्बे समय से उनके और रितेश के बीच चल रही टेंशन की वजह से राखी लाइमलाइट में है।

शो के दौरान कई बार रितेश को राखी के साथ रूखा व्यवहार करते हुए देखा गया था, हालांकि हमेशा अपने बेबाक बोलो से सबको चौंका देने वाली राखी उनसे कुछ नहीं कहती थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके पति रितेश उन्हें छोड़ न दें।  शो के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।

एक वीडियो शेयर कर उन्होंने फैन्स के साथ इसे शेयर किया। साथ ही राखी ने कहा कि कभी भी प्यार में पागलकर किसी के नाम का टैटू नहीं करवाना नहीं चाहिए।

इस वीडियो में वह अपने शरीर पर से रितेश के नाम का टैटू हटवाती नजर आ रही हैं, साथ ही वह यह कहती भी दिखाई दे रही हैं कि ‘तीन साल की शादी, रितेश तू परमानेंटली मेरी जिंदगी और बॉडी से आउट, जिंदगी में इसलिए कभी कोई टैटू नहीं करवाना चाहिए, प्यार में पगला जाते हैं। फैंस राखी के इस कदम के लिए उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि राखी और रितेश ने साल 2019 में शादी की थी। राखी की शादी की खबरों का खुलासा होने के बाद यह भी खुलासा हुआ था कि रितेश पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है।