Saturday , January 11 2025

News Group

असम: आज दीफू में ‘शांति, सद्भाव और विकास’ रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी, 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम का दौरा करेंगे और वहां के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, सद्भाव और विकास’ रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही वह शिक्षा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री सात कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पूरे असम में सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। दोपहर लगभग 01:45 बजे प्रधानमंत्री असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे और डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

हाल ही में भारत सरकार और असम सरकार द्वारा हाल ही में छह कार्बी उग्रवादी संगठनों के साथ शांति समझौते (एमओएस) पर हस्ताक्षर किए गए थे। प्रधानमंत्री पशु चिकित्सा महाविद्यालय (दीफू), डिग्री कॉलेज (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) और कृषि महाविद्यालय (कोलोंगा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग) की भी आधारशिला रखेंगे।

असम कैंसर केयर फाउंडेशन, जो कि असम सरकार और टाटा ट्रस्ट्स का एक संयुक्त उद्यम है, पूरे राज्य में फैले 17 कैंसर केयर अस्पतालों वाला दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा किफायती कैंसर केयर नेटवर्क बनाने की एक परियोजना कार्यान्वित कर रहा है।

इस परियोजना के प्रथम चरण के तहत 10 अस्पतालों में से सात अस्पतालों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि तीन अस्पताल निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। इस परियोजना के दूसरे चरण में सात नए कैंसर अस्पतालों का निर्माण होगा।

यूपी में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान के तहत, 72 घंटे के अंदर हटवाए गए 10923 अवैध लाउडस्पीकर

योगी 2.0 सरकार के सत्ता में आते ही अवैध अतिक्रमण और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. इस क्रम में धर्मस्थलों पर तय मानकों का उल्लंघन करने वाले अवैध लाउडस्पीकर को हटवाने का सिलसिला लगातार जारी है.

धर्मस्थलों पर तय मानकों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ समान कर्रवाई की जा ही है, फिर चाहे वह धार्मिक स्थल किसी भी धर्म से जुड़ा क्यों न हो. सीएम योगी ने निर्देश दिया कि लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

उनका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. अनावश्यक रूप से लगाये गए लाउडस्पीकर तत्काल उतार लिए जाएं. लाउडस्पीकर की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए. नए स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति न दें.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा में लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए थे. इसके बाद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकर की आवाज तय मानक के अनुसार कम की गई. सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है .

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे CM योगी, गोरखनाथ महाविद्यालय में गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मई को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। उप्र में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि तीन मई को पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक में बिथ्याणी स्थित गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में आयोजित समारोह में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत से उनके आवास पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भेंटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर उनसे भेंट करने वालों में मेयर सुनील उनियाल गामा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, विधायक खजान दास समेत कई नेता शामिल थे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने राज्य आंदोलन के बलिदानियों का अपमान करने वालों पर कानून की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की है। बुधवार को भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार से भेंट की।

पंजाब में जीत के बाद हरियाणा में सत्ता बनाने का केजरीवाल ने बनाया प्लान, 29 मई से चुनाव अभियान की होगी शुरुआत

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की आगामी रणनीति पूरे उत्तर भारत में पार्टी को शीर्ष पर ले जाने की है।  उन्होंने हिमाचल और हरियाणा को लेकर खास रणनीतियों पर काम शुरू कर दिया है।

केजरीवाल 29 मई को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कुरुक्षेत्र में बड़ी रैली कर हरियाणा में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी की हरियाणा विंग ने केजरीवाल की रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है।

पार्टी की हरियाणा विंग का प्रयास है कि एक बड़ी रैली के जरिए राज्य में आम आदमी पार्टी की उपस्थिति दर्ज करवाई जाए। इसके लिए सदस्यता अभियान को भी तेज कर दिया है। 29 मई को केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान दोनों दिल्ली से सड़क मार्ग से कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत और रूस के संबंधो पर दिया बयान कहा-“भारत ने जरूरत के चलते रूस से…”

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते सामरिक अभिसरण का हवाला देते हुए कहा कि भारत ने जरूरत के चलते रूस के साथ साझेदारी की थी क्योंकि अमेरिका उस समय भारत के साथ साझेदारी करने की स्थिति में नहीं था।

ब्लिंकन ने सांसदों से  को कहा, ” भारत की बात करें तो, उनके साथ संबंध दशकों पुराने हैं और भारत ने जरूरत के चलते रूस से साझेदारी की थी क्योंकि तब हम एक साझेदार बनने की स्थिति में नहीं थे।”

उन्होंने कहा, ” अब, हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अमेरिका और भारत के बीच सामरिक अभिसरण बढ़ रहा है।” ‘सीनेट एप्रोप्रिएशन सबकमेटी ऑन स्टेट फोरेन ऑपरेशन’ की कांग्रेस में सुनवाई के दौरान सांसद विलियम हैगर्टी के एक सवाल के जवाब में ब्लिंकन ने कहा, ” यकीनन, चीन इसका बड़ा हिस्सा है।”

उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है कि इस साझेदारी में सबसे महत्वपूर्ण और मूलभूत साझेदारियों में से एक बनने की क्षमता है…” ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय नेतृत्व के साथ सीधे जुड़ने के लिए काफी प्रयास किए हैं।” उन्होंने कहा, ” हमने क्वाड को बढ़ावा दिया, जो भारत को ऑस्ट्रेलिया, जापान और हमसे जोड़ता है।”

वेडिंग सेरेमनी में फाफ डुप्लेसी के साथ जमकर ठुमके लगाते दिखे विराट कोहली, देखें ये तस्वीर

आईपीएल 2022 में बायो-बबल के बीच भी खिलाड़ी जमकर मस्ती कर रहे हैं.  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग सेरेमनी में टीम के साथियों ने जमकर डांस किया है.

आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी सेरेमनी में ब्लैक कुर्ता पजामा पहनकर आए थे. उन्होंने शाहबाज अहमद और आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ खूब मस्ती की. टीम के अन्य खिलाड़ी भी जमकर थिरके.विराट कोहली का बल्ला इन दनों चल नहीं रहा है. उन्होंने आईपीएल के 9 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. पिछली तीन पारियों में वह दो बार खाता खोलने में ही असफल रहे हैं. ऐसे में क्रिकेट के कई जानकार विराट कोहली आईपीएल से हट जाने की सलाह दे रहे हैं.

इसके बावजूद आरसीबी टीम प्रबंधन ने उन पर पूरा भरोसा जताया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्हें तीसरे नंबर की जगह ओपनिंग करने के लिए भेजा गया है.

 

17 साल की उम्र में क्रिकेट को अपना कैरियर चुनने वाले उमरान मलिक ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से किया सबको हैरान

 उमरान मलिक जब 18 साल के थे तब जम्मू-कश्मीर अंडर -19 टीम का हिस्सा बने। उमरान ने पहली बार 17 साल की उम्र में लेदर बाॅल से खेलना शुरु किया।

यह वाक्या कूच बिहार ट्राॅफी के दौरान का है। प्रैक्टिस सेशन चल रहा था और अपनी तूफानी गेंदबाजी से उमरान ने भारत के अंडर -19 चयनकर्ताओं को चौंका दिया। उस वाक्ये को याद कर उमरान ने क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा था, वे (सलेक्टर्स) वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने आए थे। उन्होंने मुझे सीमेंट के विकेट पर नेट्स में गेंदबाजी करते देखा और पूछा, तुम कौन हो? तुम इतनी तेज गेंदबाजी कर रहे हो तुम मैच क्यों नहीं खेल रहे हो?”

पिछले साल मलिक, जो अब 22 साल के हैं, आईपीएल में खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के केवल चौथे क्रिकेटर बने थे। जैसे ही वह अपने शुरुआती गेम में गेंदबाजी करने के लिए दौड़े, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए स्पीडोमीटर ध्यान में आ गया।

मलिक के लंबे, स्थिर रन-अप और और शानदार छलांग ने कमेंटेटरों और प्रशंसकों को उनके एक्शन की तुलना वकार यूनिस से की। हालांकि उमरान कहते हैं कि उन्होंने किसी को काॅपी नहीं किया और यह उनका नैचुरल एक्शन हैं।  टेनिस-बॉल क्रिकेट में उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें लेदर-बॉल क्रिकेट को आजमाने के लिए प्रेरित किया।

IPL 2022: Gujarat Titans के राशिद खान ने आईपीएल में दर्ज़ किया इतिहास, 20वें ओवर में लगाए तीन छक्के

आईपीएल का 15वां सीज़न काफी रोमांचक होता जा रहा है.  15वें सीजन से आईपीएल में इंट्री करने वाले नई टीम गुजरात टाइटंस सब पर भारी नजर आ रही है.

27 अप्रैल को हुए मुकाबले हैदराबाद को मात देकर गुजरात ने जीत हासिल की. जिसमें राशिद खान की गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्ला भी उनका खूब चला. अब राशिद खान ने आईपीएल में इतिहास बना लिया है.

जिन्होंने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अंत के ओवर में यानी कि 20वें ओवर में सफलतापूर्वक तीन छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी अक्षर पटेल का नाम शामिल हैं अब ये कारनामा कर दिखाया है

अफगानिस्तान के शानदार खिलाड़ी राशिद खान ने. सिर्फ ये तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया हैं. आपको बता दें कि धोनी ने 2016 में यह कारनामा राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स की ओर से खेलते हुए किया था.

आईपीएल में अंत के ओवर में कि 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रनों का पीछा करने के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. इससे पहले 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने पंजाब किंग्स  के खिलाफ आखिरी ओवर में 23 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की थी.

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, सीनियर सिटीजन को मिलेगा लाभ

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल में भले ही रेपो रेट या रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया हो, लेकिन बैंकों का ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी है.

बैंक पहले 18 महीने 1 दिन से 21 महीने में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर 6 फीसदी ब्याज देता था, लेकिन अब इस अ​वधि के लिए दर 6.5 फीसदी होगी. इसका अर्थ यह हुआ कि कस्टमर्स को अब 50 आधार अंकों यानी .5 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.

फिनकेयर बैंक की नई ब्याज दरें 27 अप्रैल, 2022 से लागू हो गईं हैं. इसी तरह 21 महीने 1 दिन से 24 महीने में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर ब्याज दर 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दी गई है.

24 महीने 1 दिन से 30 महीने के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी, 30 महीने 1 दिन से 36 महीने के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी है. वहीं, 36 महीने 1 दिन से 42 महीने और 42 महीने 1 दिन से 48 महीने के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी है.

48 महीने 1 दिन 59 महीने और 59 महीने 1 दिन से 66 महीने की डिपोजिट पर भी ब्याज दर 6.75 फीसदी है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ​सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपोजिट पर नियमित ब्याज के अलावा .5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दरें देना जारी रखेगा. इसका मतलब यह हुआ कि सामान्य कस्टमर्स की तुलना में उन्हें इन फिक्स्ड डिपोजिट पर .

WhatsApp से लेनदेन करने पर अब मिलेगा तगड़ा Cashback, डिजिटल भुगतान सेवा के लिए किया प्रोत्साहित

 मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप  ने पुष्टि की है कि वह अपनी डिजिटल भुगतान सेवा पर अधिक उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए भारत में कैश-बैक अभियान चला रहा है।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक समाचार एजेंसी को बताया, ‘हम अपने उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप पर भुगतान करने के लिए प्लटफॉर्म पर लाने के लिए चरणबद्ध तरीके से कैशबैक प्रोत्साहन की पेशकश करने वाला एक अभियान चला रहे हैं।’

व्हाट्सएप के अनुसार, ‘यदि आप प्रचार के लिए योग्य हो जाते हैं, तो आपको ऐप के भीतर एक बैनर, या किसी पात्र प्राप्तकर्ता को पैसे भेजते समय एक गिफ्ट आइकन दिखाई देगा। एक बार चुने जाने के बाद, आप अपने किसी भी पंजीकृत व्हाट्सएप संपर्क को पैसे भेज सकते हैं और प्रति सफल लेनदेन पर 11 रुपये कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।’

इसके अलावा व्हाट्सएप ने कहा कि वह क्यूआर कोड भुगतान, संग्रह अनुरोधों पर किए गए भुगतान या प्राप्तकर्ता की यूपीआई आईडी दर्ज करके किए गए भुगतान के साथ-साथ व्हाट्सएप का उपयोग करने वाले तीसरे पक्ष के ऑनलाइन ऐप पर भुगतान के लिए कैश-बैक की पेशकश नहीं करेगा।