Saturday , January 11 2025

News Group

गाजियाबाद की IMS यूनिवर्सिटी में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्टल की लिफ्ट टूटने से 10 छात्र हुए घायल

गाजियाबाद स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस परिसर के पीछे बने हॉस्टल की लिफ्ट टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में 12 छात्र थे, जिसमें से 10 घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार लिफ्ट में बीबीए, बीसीए और एमआईबी के घायल 10 छात्रों को मनीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कॉलेज से आ रही खबरों के अनुसार ओवरलोड होने के कारण लिफ्ट टूटने की घटना हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा आईएमएस के ध्रुव ब्वॉयज हॉस्टल में उस वक्त हुआ जब 12 छात्रों से भरी लिफ्ट पांचवें फ्लोर से नीचे आ रही थी। लिफ्ट टूटने से 10 छात्र घायल हो गए हैं।आईएमएस यूसी कैंपस के निदेशक अजय कुमार का कहना है कि, लिफ्ट में छह के बजाय 12 लड़के मौजूद थे। इनमें दो छात्र बिल्कुल ठीक हैं वहीं 10 को चोट लगी है।  इनमें से एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और उसका ऑपरेशन होगा।

 

दिल्ली में कल होगी बीजेपी-RSS की बड़ी बैठक, मध्य प्रदेश के आगामी चुनाव पर होगी विशेष चर्चा

 बीजेपी-संघ की समन्वय बैठक कल दिल्ली में बुलाई गयी है.बैठक में संघ के पदाधिकारी और मध्य प्रदेश बीजेपी कोर ग्रूप के नेता मौजूद होगे. बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बुलाई गयी है.

इस बैठक में राज्य में वर्तमान हालत और चुनाव की दृष्टि से संघ-बीजेपी के समन्वय पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश का दौरा करके लौटे है.

इस बैठक में मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज और उसके सीधे प्रभाव का आलोचनात्मक आकलन और सकारात्मक प्रभाव पर भी विस्तार से चर्चा होगी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते है.

बैठक के ज़रिए संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय और प्रबंधन को लागू करना होगा. अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर संकेत दे चुके हैं कि समान नागरिक संहिता को जल्द लागू किया जाएगा ऐसे में केंद्र सरकार की इन नीतियों के ज़रिए मध्य प्रदेश पर इसके असर के आकलन पर भी चर्चा होगी.

Loudspeaker विवाद के बीच Pune में पांच मस्जिदों के लोगों ने उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर उड़ जाएंगे होश !

मुंबई में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बीच पुणे में पांच मस्जिदों की इंतेजामिया समिति और समुदाय के कुछ अन्य वरिष्ठ लोगों ने ईद के दौरान डीजे नहीं बजाने का और इसके लिए एकत्रित की गई राशि का इस्तेमाल गरीबों और जरूरतमंदों के बीच करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा, ” इसलिए हमने इलाके की पांच मस्जिदों की एक कोर समिति बनाई है और उनके इमामों तथा अन्य सदस्यों तथा समुदाय के अन्य वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक की है और ईद के दौरान डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया है.”

सभी पांचों मस्जिदों में ध्वनि प्रदूषण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश का पालन हो रहा है और अजान के वक्त आवाज हमेशा कम रखी जाती है.

इसी कोर समिति के सदस्य एवं उर्दू के शिक्षक यूनुस सलीम शेख कहते हैं कि इस प्रकार की समिति का गठन सामाजिक मसलों से निपटने की दिशा में अच्छा कदम है.

स्थानीय निवासी और पूर्व पार्षद युसूफ शेख ने कहा कि ईद के जश्न के दौरान डीजे नहीं बजाने के फैसले को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और उन्हें उम्मीद है कि शहर के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही किया जाएगा.

सीतापुर में चौराहे पर अवैध अतिक्रमण को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई, प्रशासन की मौजूदगी में चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में सीतापुर के हरगांव नगर पंचायत के मुख्य चौराहे पर आज अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.

जिला प्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर पी.के. यादव, नायब तहसीलदार सदर सुधीर सिंह, अधिशाषी अधिकारी हरगांव अरविंद सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी सहित देहात कोतवाली सीतापुर की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ मुख्य मार्ग हाइवे के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया.

यहां नाले पर पड़ी टिन शैडों को जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया.  हरगांव क्षेत्र में लोगों ने अपनी दुकानों और मकानों के आगे अवैध अतिक्रमण किया है जिसको आज प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाकर हटवाया गया.

एसडीएम सदर अनिल कुमार ने बताया कि, लोगों ने अपनी दुकान और मकान के आगे नालियों पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसे तुड़वाया जा रहा है. अब आगे इसके बाद कोई भी अवैध अतिक्रमण करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

हरियाणा में Aam Aadmi Party को हासिल हुई बड़ी कामयाबी, बंताराम वाल्मिकी ने पार्टी से मिलाया हाथ

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी को हरियाणा में इसी कड़ी में एक और बड़ी कामयाबी मिली है.

इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस में भी रहे बंताराम दो दशक पहले हरियाणा की रादौर विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे थे. वह अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. आम आदमी पार्टी ने बंताराम के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आप के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता ने बंताराम का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में वाल्मिकी के अनुभव और समाज में उनकी छवि से आप को हरियाणा में और मजबूती मिलेगी.

बता दें कि आम आदमी पार्टी की नज़रें 2024 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव पर हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल खुद भी हरियाणा के भिवानी जिले से संबंध रखते हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव में कामयाबी मिलने की उम्मीद है.

Uniform Civil Code पर बोले दानिश अंसारी-“बीजेपी की सरकार सभी पक्षों से बातचीत करके…”

देश में समान नागरिक संहिता को लेकर चर्चा और विरोध के बीच उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मामलों के राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार सभी पक्षों से बातचीत करके और जनता की राय से ही समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगी.

अंसारी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में समान नागरिक संहिता का मामला तूल पकड़ने से जुड़े एक सवाल पर कहा, ”समाज के आगे बढ़ने के साथ चीजें भी बदलती है. मगर हमारे लिए जनता की राय सबसे महत्वपूर्ण है. हम सभी पक्षों से बातचीत कर और जनता से पूछ करके ही समान नागरिक संहिता की तरफ आगे बढ़ेंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री ने कहा, ”हम जमीनी स्तर पर जाकर लोगों को, खासकर मुस्लिम समाज को समान नागरिक संहिता के बारे में बताएंगे. हम कौमी चौपाल के माध्यम से सरकार की मंशा को लोगों के सामने रखेंगे.  बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता का राग अलापना फ़िज़ूल बयानबाजी के अलावा और कुछ नहीं है.

पिछले कुछ समय से देश में समान नागरिक संहिता का मुद्दा चर्चा में है. यह बीजेपी के एजेंडे में शामिल एक प्रमुख मुद्दा भी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गत 23 अप्रैल को भोपाल में भाजपा की एक बैठक के दौरान कहा था कि सीएए, राममंदिर, अनुच्छेद-370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों के फैसले हो गए हैं.

आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए लाठजार्च के विरोध में हरीश रावत ने रखा एक घंटे का मौन उपवास

सेवा बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे पूर्व आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए लाठजार्च के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कड़ी धूप में एक घंटे का मौन उपवास रख कर अपना विरोध दर्ज कराया।

इससे पूर्व उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगार नौजवानों को जिस तरीके से निर्मम लाठीचार्ज कर पीटा जा रहा है, वह निंदनीय है।
जिन लड़के-लड़कियों ने कोरोनाकाल में मानवता की सेवा की, जिनको सबने कोरोना योद्धा कहा, उनको पीटा जाना कहां तक उचित है।

उन्होंने सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर हम अपने ही बच्चों के साथ संवाद नहीं बना पा रहे हैं तो इससे ज्यादा दुख की बात क्या हो सकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तेजनापूर्ण क्षणों में कांग्रेस पार्षद की ओर से अमर शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कहना अत्यधिक दु:खद और निंदनीय है। वह कांग्रेस पार्षद के इस आचरण के लिए सारे राज्य के लोगों और राज्य आंदोलनकारियों से माफी मांगते हैं।

यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस ने उठाया बड़ा कदम, इस देश के लिए प्राकृतिक गैस की सप्लाई की बंद

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 63वें दिन भी जारी है। यूक्रेन को कई बार आत्मसमर्पण करने की समय सीमा देने के बाद रूसी सैनिक मारियुपोल में लगातार बमबारी कर रहे हैं।

 संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं इसके बाद गुटेरेस  यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए कीव जाएंगे।

रूस ने रोकी पोलैंड और बुल्गारिया को प्राकृतिक गैस की सप्लाई रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को बुधवार से अपनी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद कर दी है। रूस ने यह कदम दोनों देशों द्वारा प्राकृतिक गैस के लिए रूबल में भुगतान करने से इनकार करने के बाद उठाया है।

गुटेरेस ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने युद्ध संकट पर स्पष्ट चर्चा की है और यह स्पष्ट है कि यूक्रेन में जो हो रहा है, उस पर दो अलग-अलग दृष्टिकोण हैं। महासचिव ने एक मानवीय संपर्क समूह की स्थापना का प्रस्ताव दिया जिसमें रूस, यूक्रेन और संयुक्त राष्ट्र शामिल हैं।

कराची यूनिवर्सिटी के पास हुए ब्लास्ट में 3 चीनी नागरिकों की मौत से भड़का ड्रैगन, दे दी ये चेतावनी

पाकिस्तान में कराची यूनिवर्सिटी के बाहर हुए धमाके में अपने 3 नागरिकों की मौत से चीन भड़क गया है।चीन ने पाकिस्तान को चेतवनी देते हुए उसे पाक में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने और कराची विश्वविद्यालय में हुए आत्मघाती हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हुए ताजा हमले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि चीनी नागरिकों का खून यूं ही नहीं बहाया जा सकता और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों से यकीनन इसकी कीमत वसूली जानी चाहिए।

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी स्थित कराची विश्वविद्यालय में मंगलवार को बुर्का पहने एक आत्मघाती महिला हमलावर ने एक कार को विस्फोट कर उड़ा दिया जिसमें तीन चीनी नागरिकों और एक अन्य की मौत हो गई। विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के पास हुए इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सहायक विदेश मंत्री वू जियानघाओ ने चीन में पाकिस्तानी राजदूत को तत्काल फोन किया और गहरी चिंता जताई। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान वू ने कहा की पाकिस्तानी पक्ष को तुरंत घटना की गहन जांच करनी चाहिए.

पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बीएलए के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला ”ब्रिगेड की पहली महिला आत्मघाती हमलावर” शैरी बलूच उर्फ ब्रम्श ने किया था।

 

रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों को लेकर आई बड़ी खबर, AELTC ने बैन को लेकर दिया ये बयान…

 ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष इयान हेविट ने रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों पर इस साल के विंबलडन में बैन के कारणों को लेकर फिर से बयान जारी किया है। हेविट ने कहा कि 27 जून से शुरू होने वाले इस साल के विंबलडन में रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगाना बहुत कठिन निर्णय था।

हेविट ने  को एक बयान में कहा, ‘हम मानते हैं कि यह एक असाधारण स्थिति है, जो हमें अकेले टेनिस के हितों से बहुत आगे ले जाती है। यूके्रन पर रूस के चल रहे आक्रमण की दुनियाभर में 140 से अधिक देशों ने निंदा की है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘उस प्रतिक्रिया के हिस्से के रूप में यूके सरकार ने रूस के प्रभाव को सीमित करने के उद्देश्य से यूके में खेल निकायों और आयोजनों के लिए दिशात्मक मार्गदर्शन निर्धारित किया है। हमने उस दिशात्मक मार्गदर्शन को ध्यान में रखा है।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन, फैसला लेना काफी कठिन था। हम मानते हैं कि हमने परिस्थितियों में सबसे अधिक जिम्मेदारी वाला निर्णय लिया है और वास्तव में इस असाधारण और दुखद स्थिति में हमने जो निर्णय लिया है, उसके अलावा वर्तमान परिस्थिति में और कोई चारा भी नहीं था।’