Saturday , January 11 2025

News Group

आईपीएल 2022: दिल्ली के खराब प्रदर्शन से गुस्से में आकर कोच रिकी पोंटिंग ने तोड़ दिया था ये…

आईपीएल 2022 में दिल्ली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सात मैच में चार हार और तीन जीत के साथ यह टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। टीम के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम को जीत की पटरी पर वापस लौटने के लिए सिर्फ लय की जरूरत है।

पोटिंग ने यह भी कहा कि उनकी टीम एक मैच में 36 से 37 ओवर तक अच्छा खेल दिखाती है, लेकिन तीन से चार ओवरों में पूरा मैच हार जाती है। इसी वजह से उनकी टीम निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर पाई है।रिकी पोंटिंग ने कहा “मुझे पता है कि हम जीत की पटरी पर लौटने के बेहद करीब हैं। हमें खुद पर विश्वास करना होगा, हमें यकीन करना होगा। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है। जो अब तक करते आए हैं और नतीजे अपने आप हमारे पक्ष में आएंगे। हमारी टीम इतनी बेहतर है कि नतीजे हमारे पक्ष में ही मिलें।”

पोंटिंग ने बताया कि एक कमरे में कैद होकर दिल्ली और राजस्थान का मैच देखना उनके लिए बहुत परेशान करने वाला था। पांच दिन बाद कमरे से बाहर आने वाले पोंटिंग ने कहा कि इस दौरान उन्होंने तीन-चार रिमोट तोड़ दिए थे

इंग्लैंड के लेगोलैंड थीम पार्क में पत्नी और बेटी के साथ मस्ती करते दिखे चेतेश्वर पुजारा, देखें तस्वीर

भारत के मशहूर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में हैं। पुजारा इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान इंग्लैंड के बर्कशायर के लेगोलैंड थीम पार्क में पत्नी और बेटी के साथ चेतेश्वर पुजारा ने जमकर मस्ती की।

इसकी जानकारी उन्होंने खुद स्वदेशी सोशल मीडिया मंच, कू ऐप के माध्यम से दी है। मंगलवार को उन्होंने पत्नी पूजा और बेटी अदिति के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।

पुराजा ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा “लेगोलैंड में मेरे परिवार के साथ एक अच्छा दिन बिताया।”
भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।

ससेक्स के लिए इस सीज़न में उन्होंने शुरुआती दो मैचों में दो बेहतरीन पारियां खेलते हुए लंबे समय से बड़ी पारी ना खेलने के सूखे को खत्म कर दिया है। पहले मैच में डर्बीशायर के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम के लिए मैच बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पुजारा ने ससेक्स की पहली पारी में लगातार गिरते विकेटों के बीच 206 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से 109 रन बनाए। इस पारी के बावजूद उनकी टीम महज 269 रन ही बना पाई।

रानू मंडल के बाद अपने गाने के दम पर सोशल मीडिया पर छाया ये ट्रक ड्राइवर, आपने देखा क्या ?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रानू मंडल के गाने का वीडियो तो आपको याद ही होगा, जिसने रानू को रातोंरात स्टार बना दिया था। अब सोशल मीडिया एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप बिना तारीफ किए खुद को रोक नहीं पाएंगे।

यह वीडियो एक ट्रक ड्राइवर का है, जो मोहम्मद रफी का गाना गा रहा है। ड्राइवर की आवाज लोगों के दिलों को छू रही है और वो वीडियो पर जमकर प्यार भी बरसा रहे हैं।

उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से कैप्शन पढ़ने का अनुरोध किया था। उन्होंने लिखा कि भले ही कमलेश अंकल ने अपना पूरा जीवन एक ट्रक डाइवर के रूप में निकाल दिया लेकिन आज भी वह दिल से हार्डकोर म्यूजिशियन हैं और मोहम्मद रफी के फैन हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि बहुत कहने पर उन्होंने झिझकते हुए इस गाने को गुनगुनाया है। मैं बस एक टेस्ट की तौर पर इस वीडियो को पोस्ट कर रहा हूं कि उन्हें दिखा सकें कि वह कैसे गाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

 

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं शिल्पा शेट्टी, यूजर ने इस विडियो पर कमेंट कर कहा, “ओवरएक्टिंग की दुकान”

शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री की बहुत पॉपुलर स्टार हैं. सोशल मीडिया पोस्ट्स, पब्लिक अपीयरेंस और कई चीजों की वजह से शिल्पा शेट्टी चर्चाओं का विषय बनी रहती है.

हमेशा शिल्पा शेट्टी को पैपराजी से बात करते और उन्हें पोज देते देखा आ चुका है, शिल्पा शेट्टी काफी थकी हुई दखाई दी. हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने हल्की सी स्माइल पास करके पैपराजी को ग्रीट किया और साउथ सुपरस्टार यश की मूवी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की तारीफ भी की.

कुछ लोगों ने शिल्पा शेट्टी को इस बात पर ट्रोल करना शुरू किया है. कई ने उनके पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले के लिए ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “ओवरएक्टिंग की दुकान.”

एक और यूजर ने लिखा, “ये बस अपने पति की बनाई मूवी देखती है. उसके बारे में पूछो तो पूरा एक्स्प्लेन करके बताएगी.” एक यूजर ने तो शिल्पा शेट्टी को अनसक्सेसफुल अभिनेत्री तक कह डाला.

 

पहले पति फिर इकलौते बेटे के निधन ने टूटी सिद्धार्थ शुक्ला की माँ, अब कुछ इस तरह समय बिताती आई नजर

मुंबई: इंसानी जीवन कितना ही अस्थिर क्यों ना हो इसकी सबसे बड़ी हकीकत है मौत।जिंदगी कब किसी से मुख मोड़ ले ये किसी को पता नहीं। किसको पता था बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला जो सफलता की सीढ़ियां चलते चले जा रहे थे।

एक मां ये बेहद दुखदायक है, जिसके जीवन के अंतिम पड़ाव में उसका इकलौता बेटा यूं अचानक साथ छोड़ कर चला गया। ये दुख और भी तब बढ़ जाता है जब उस औरत का पति भी दुनिया में न हो लेकिन इकलौते बेटे के निधन से टूटी रीता शुक्ला ना केवल खुद को संभाला बल्कि सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज को फिर से हंसना सिखाया।

इन तस्वीरों में रीता मां आश्रम में बच्चों के साथ समय बिताती हुई दिखाई दीं। दरअसल, वह बच्चों के लिए लगाए गए समर कैंप में ऐक्टर की मां पहुंची थीं। अब फैन्स ने वहां बिताए पलों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। साथ ही उनके लिए दुआ की।

फैंस ने कुछ पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला स्टेज पर मां रीटा के लिए परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में लिखा है- ‘आई लव यू मॉम।’ साथ ही कैप्शन लिखा- ‘सबसे ज्यादा मजबूत और दयालु मां। ये अभी भी भगवान में भरोसा रखती हैं और सब तरफ प्यार फैलाती हैं।’

 

ईद में चार चाँद लगाने आ रही हैं ये तीन धमाकेदार फ़िल्में, लोग करवा रहे एडवांस बुकिंग

मई महीने के पहले इतवार को चांद दिखा तो ईद 2 मई को और नहीं दिखा तो 3 मई को पूरी दुनिया में मनाई जानी है। बॉक्स ऑफिस पर इस बार हिंदी फिल्मों की रौनक ईद पर कुछ खास नजर नहीं आ रही। ईद का फायदा उठाने के लिए इस शुक्रवार को पूरे देश की अलग अलग भाषाओं में करीब 19 फिल्में रिलीज हो रही हैं।

इनमें से अधिकतर की एडवांस बुकिंग भी खुल चुकी है। एडवांस बुकिंग को अगर फिल्म के कारोबार का शुरुआती पैमाना माना जाए तो फिर एक बार साउथ का सिनेमा हिंदी सिनेमा पर भारी पड़ता दिख रहा है।

प्रोड्यूसर नंबर वन का तमगा पाने के लिए बेकरार निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ‘बच्चन पांडे’ के बाद लगातार दूसरी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा दिखाती नहीं दिख रही है। फिल्म के ट्रेलर की हिंदी फिल्म जगत में काफी आलोचना हुई है।

फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की एडवांस बुकिंग के बुधवार दोपहर तक मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म तमाम एड़ी चोटी का जोर लगाकर भी 50 लाख रुपये तक बमुश्किल पहुंच पा रही है।  महाराष्ट्र के नासिक में ये बिक्री 56 फीसदी तक पहुंच रही है, लेकिन वहां सिनेमाघरों की तादाद ही बहुत सीमित है। मुंबई के दर्शकों के बीच भी ‘हीरोपंती 2’ ज्यादा असर नहीं दिखा रही। यहां बुधवार सुबह तक करीब 17 फीसदी सीटों की एडवांस बुकिंग हो पाई थी।

साउथ सिनेमा के जाने माने प्रोड्यूसर विजय बाबू के खिलाफ महिला ने रेप का केस किया दर्ज, काम देने के बहाने करते थे…

साउथ इंडस्ट्री इन दिनों चर्चा मे बनी हुई है। एक तरफ जहां ये डिबेट चल रही है कि साउथ सिनेमा बॉलीवुड से बेहतर है वही अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरी साउथ इंडस्ट्री को ही शर्मिंदा कर दिया।

ये मामला किसी और से नहीं बल्कि मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू से जुड़ा है। एक्टर विजय बाबू के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है।

एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने फिल्मों में काम दिलाने के बदले एक महिला के साथ शोषण किया। जानकारी के मुताबिक, कोझिकोड़ की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने विजय बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक उन्हें 22 अप्रैल को शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया कि अभिनेता विजय बाबू ने कोच्चि के एक फ्लैट में उसका यौन शोषण किया था।

केस दर्ज किए पांच दिन से भी ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन पुलिस ने अभी तक एक्टर को पूछताछ के लिए तलब नहीं किया। पुलिस ने विजय बाबू के ठिकाने का भी अब तक खुलासा नहीं किया है।

बता दे, कई हिट फिल्मों में काम करने वाले विजय बाबू, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वह एक्टर होने के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। साथ ही उनका ‘फ्राइडे फिल्म हाउस’ नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है।

एल.एल.बी पास युवाओं के लिए रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

सरकारी नौकरी- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने ज्यूडिशियल मेंबर के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश कर रहे है। जिन युवाओं ने एल.एल.बी पास कर ली हैं , वो इन पदो के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- ज्यूडिशियल मेंबर

पद संख्या – 12

अंतिम तिथि- 2 – 5 -2022

स्थान- जबलपुर

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एल.एल.बी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव प्राप्त हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता जन्मतिथिकी तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं

 

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने शहर का रेट

लगातार कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद आज 22 वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई भी बदलाव नहीं किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल  इस वक्त $102 के करीब कारोबार कर रहा है.

गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने आखिरी  पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे. इसके बाद से पिछले 22 दिनों से पेट्रॉल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिल्ली समेत चार मेट्रो शहरों का हाल

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 96.67
कोलकाता 115.12 99.83
मुंबई 120.51 104.77
चेन्नई 110.85

गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की आशंका को देखते हुए कच्चे ताल की कामत वैश्विक स्तर पर जनवरी माह से ही से बढ़ने शुरू हो गए थे. इसके बाद देखते ही देखते फरवरी माह में कच्चे तेल की कीमत $100 प्रति बैरल तक पहुंच गया।

ऐसा नहीं है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के महंगा होने की वजह से बढ़ी हुई, बल्कि इसकी एक वजह इस पर लगाने वाला टैक्स भी उतना ही जिम्मेदार है। आइए आपको बताते हैं कि पेट्रोल डीजल पर कितना वसूला जा रहा है टैक्स.

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स की बात करें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 105.41 रुपए है. इसका बेस प्राइस मात्र 56.32 रुपए है. इसके अलावा किराया के तौर पर 0.20 रुपए प्रति लीटर एड किया जाता है. इस तरह पेट्रोल की कीमत 56.52 रुपए हो जाती है.

4 मई को LIC लॉन्च करेगी आईपीओ, इश्यू साइज घटने के बावजूद होगा देश का सबसे बड़ा IPO

LIC के आईपीओ की तस्वीर साफ हो गई है। देश की सबसे बड़ी कंपनी 4 मई यानी बुधवार को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। यह इश्यू 9 मई को बंद हो जाएगा। खास बात यह है कि इश्यू साइज घटने के बावजूद यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

LIC ने कहा है कि सरकार इस आईपीओ के जरिए कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। आईपीओ में एक शेयर की कीमत 902-949 रुपये तय की गई है।

सरकार एलआईसी के कुल 22.13 करोड़ शेयर इस आईपीओ के जरिए बेचेगी। इस तरह वह इस इश्यू से करीब 20,557 करोड़ रुपये जुटाएगी। पहले सरकार की योजना इस आईपीओ से करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की थी।

इनवेस्टर्स को LIC के आईपीओ में एक लॉट यानी कम से कम 15 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। अगर कोई इनवेस्टर ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगाना चाहता है तो वह 15 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकता है।

रिटेल इवनेस्टर्स को प्रति शेयर एलआईसी के शेयर में 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। एलआईसी अपने कर्मचारियों को भी प्रति शेयर 45 रुपेय का डिस्काउंट देगी। इसके मुकाबले पॉलिसीहोल्डर्स को कंपनी प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट देगी।