Saturday , January 11 2025

News Group

भतीजे अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच बोले चाचा शिवपाल-“सपा में अपमान के सिवाय कुछ नहीं मिला”

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से काफी नाराज चल रह हैं. चाचा-भतीजे की नाराजगी अब जगजाहिर हो चुकी है.

शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है. शिवपाल ये भी कहते हैं कि अगर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सबको साथ लेकर चलते तो 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आसानी से सत्ता से हटाया जा सकता है

शिवपाल यादव ने कहा कि उनका सपा के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ था,उन्होंने सिर्फ सपा में शामिल होकर चुनाव लड़ा था. शिवपाल ने तंज कसते हुए कहा कि अग अखिलेश उन्हें गठबंधन में मानते थे तो फिर चुनाव से पहले हुई गठबंधनों की बैठकों में क्यों नहीं बुलाया गया.

शिवपाल यादव आगे कहते हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले रथयात्रा निकालकर वे प्रदेश के सभी जिलों में गए थे. कार्यकर्ताओं की चाह थी कि सपा-प्रसपा का मिलन हो जाए. अखिलेश को भी नेता मान लिया था.

Yamuna Expressway पर अब वीकेंड के दौरान नहीं लगेगा जाम, जेवर टोल प्लाजा पर होगा ये बदलाव

यमुना एक्सप्रेस-वे  के जेवर टोल प्लाजा पर वीकेंड के दौरान लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने बड़ी पहल की गई है. जाम को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे के जेवर टोल प्लाजा पर पहले 8 लाइनों को फास्ट्रैक किया गया था.

फिर बाद में इसे बढ़ाकर 12 किया गया.  अभी भी जाम की स्थिति को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर 24 लाइनों को फास्ट्रैक किया जाएगा. इसके लिए बगैर फास्टैग  वाले वाहनों के लिए अलग से बूथ बनाए जा रहे हैं.

जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगा होगा, उनके लिए टोल प्लाजा पर सेंसर लगाए जा रहे हैं, जिससे वह गाड़ियां लेफ्ट में हो जाएंगी और जाम नहीं लगेंगे. इस महीने में यमुना एक्सप्रेस-वे की सभी लाइनों को फास्ट्रैक से दुरुस्त किया जाएगा.

इसके साथ ही जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं लगा होगा, उनको टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले ही केस लाइन में भेजा जा सके, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही टोल प्लाजा पर सेपरेट लाइन बनाई जा रही है, ताकि लोग आसानी से टोल प्लाजा पार कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.  वहीं जाम से लोगों को भी निजात मिल पाएगी और आसानी से वह अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे.

 

महिला इंस्पेक्टर को सट्टेबाज ने ट्रेप करवाया, सट्टा चलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, ऐसे फूटा भंडा

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक महिला इंस्पेक्टर को सट्टेबाज ने ट्रेप करवा दिया. महिला इंस्पेक्टर सट्टा चलाने के लिए सट्टेबाज पर दबाव बना रही थी. इसके अलावा सट्टेबाज से सट्टा चलाने के नाम पर रिश्वत भी मांग रही थी.

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार द्वारा थाना क्षेत्र के सट्टेबाज रितेश राठौर पर सट्टा चलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. उनके द्वारा ₹20000 मासिक बंदी की भी मांग की जा रही थी.

इसके बाद उनके खिलाफ ट्रेप की कार्रवाई की गई. जैसे ही रितेश राठौर ने ₹29000 इंस्पेक्टर मुन्नी परिहार को दिए, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर उन्हें पुलिस थाने पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने इंस्पेक्टर से ₹29000 की नकदी भी जब्त कर लिए है.

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि फरियादी रितेश राठौर गल्ले का काम करता था लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसी के कारण वह सट्टे के कारोबार से जुड़ गया.

नवनीत राणा और रवि राणा को सेशंस कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, 29 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीस पाठ करने के एलान के बाद विवादों में आई अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को सेशंस कोर्ट से मंगलवार को कोई राहत नहीं मिली है.

राणा की ज़मानत याचिका कर 29 तारीख़ तक पुलिस को उनका जवाब देने के निर्देश कोर्ट ने दिए गए हैं. कोर्ट ने कहा कि इसके बाद सुनवाई की तारीख़ रखी जाएगी.

इससे पहले, नवनीत राणा और रवि राणा की ज़मानत याचिका पर मुंबई के सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने राणा दंपत्ति की ज़मानत याचिका का विरोध किया. उन्होंने कहा कि निचली अदालत में अभी ज़मानत अर्ज़ी पर कोई फ़ैसला नही आया है.

इधर, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने नवनीत राणा और उनके पति पर मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया है. वह दोनों के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते भी नजर आ रहे हैं.

लाउडस्पीकर विवाद के चलते औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लागू, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लगा दी गई है. औरंगाबाद के पुलिस कमिश्नर की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है.  इसको देखते हुए औरंगाबाद पुलिस ने 9 मई तक जिले में धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है.

राज ठाकरे जिले में धआरा 144 लागू होने से राज ठाकरे को झटका लगा है. ऐसे में राज ठाकरे की औरंगाबाद में सभा होगी या नहीं इस पर संदेह है. औरंगाबाद में शहर 1 मई को होने वाली रैली के मद्देनजर मनसे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि राज ठाकरे की सभा को रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है. हालांकि मनसे पदाधिकारियों ने कहा कि हम इन तमाम मुश्किलों के बावजूद ऐतिहासिक सभा का आयोजन करेंगे. हमें यह विश्वास है कि राज ठाकरे की इस जनसभा को पुलिस इजाजत जरूर देगी.

सीएम मान के दिल्ली दौरे पर दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर लगी मुहर

पंजाब के सीएम भगवंत मान दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. भगवंत मान के दिल्ली दौरे के दूसरे दिन दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए. भगवंत मान ने दावा किया है कि इस एग्रीमेंट के साथ पंजाब के विकास में मदद मिलेगी और यह राज्य के लिए काफी बेहतर अनुभव साबित होगा.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस एग्रीमेंट को अनोखा बताया है. उन्होंने कहा, ”दोनों राज्यों की सरकारों ने नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. मैं समझता हूं कि ये भारत के इतिहास में बहुत अनोखा मामला है जब किसी राज्य की सरकारें एक दूसरे से कुछ सीखने के लिए एग्रीमेंट साइन कर रही हैं.”

मोहल्ला क्लीनिक में, मान ने मरीजों से बातचीत की. मरीजों ने पंजाब के मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें डॉक्टर से मिलने और दवा लेने में सिर्फ 10 मिनट लगते हैं. मान ने कहा, ”दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की पूरी दुनिया ने तारीफ की है. हम भी पंजाब की बेहतरी के लिए इस मॉडल से सीखेंगे.”

 

Chhattisgarh:सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग हुआ अनिवार्य, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

कोरोना महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. कई हिस्सों में इस माहमारी के मरीज भी बढ़ने लगे है. यही कारण है कि एहतियात बरती जा रही हैं. छत्तीसगढ़ में तो सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, अस्पतालों, कार्यालयों में मास्क पहनाना एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी निर्देश के अनुसार सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, अस्पतालों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, कार्य स्थलों एंवं फैक्ट्री आदि में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क, फेस कवर करना होगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को संकेत देते हुए कहा कि कोरोना जैसी भयंकर बिमारी से बचने के लिए सावधानियां बरते. समस्त प्रदेशवाशियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है.और लोगों से अपील की.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से भी ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं. हम लाेग भी इस पर विचार करेंगे. अगर आवश्यकता पड़ी तो इससे सुरक्षा के जो उपाय हैं उसके लिए निश्चित रूप से आदेश जारी करेंगे.

देश में अब 6 से 12 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका, DCGI ने दी Covaxin को हरी झंडी

 देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है. अब 6 से 12 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका.

इस टीकाकरण के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई. इससे पहले मार्च के महीने में 12 से 15 साल तक के बच्चों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया गया था. अब DCGI ने 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगाने का फैसला लिया है.

दरअसल कोरोना वायरस के पिछले लहर में बच्चों पर ज्यादा गहरा असर नहीं पड़ा था लेकिन इस नए वेरिएंट XE का चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि को स्कूल खुलने के बाद इन मामलों में बढ़ातरी हो सकती है.

अब मंजूरी के बाद सरकार जल्द ही एक गाइडलाइंस जारी कर सकती है जिसमें बताया जाएगा कि देश में कब और कैसे ये वैक्सीनेशन शुरू करना चाहिए.

चीन से वायरल हो रहे ये डरावने वीडियो, बीजिंग के कुछ इलाकों में लगा लॉकडाउन तो कही कोविड टेस्ट हुआ अनिवार्य

शंघाई में बेकाबू कोरोना लहर के बाद चीन ने राजधानी बीजिंग में इसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए सारे संसाधन झोंक दिए हैं। चीन इस वक्त ओमिक्रॉन की लहर से जूझ रहा है।

चीन अपनी ‘जीरो कोविड नीति’ में बिल्कुल भी ढील देने के मूड में नहीं है जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। सबसे बड़ा शहर शंघाई सख्त लॉकडाउन और संक्रमण से बढ़ती मौतों की दोहरी मार झेल रहा है।

कोरोना का डर इस कदर फैल चुका है कि बीजिंग के कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है और एक जिले में कोविड टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है।

चीन नहीं चाहता है कि उसे शंघाई की तरह बीजिंग में भी लॉकडाउन करना पड़े। सोमवार को उसने बीजिंग के बिजनेस, विदेशी दूतावास वाले चाओयांग जिले में व्यापक कोरोना परीक्षण शुरू किया। पांच दिनी अभियान के तहत अस्थाई जांच केंद्रों पर सोमवार को लंबी कतारें नजर आईं।

 रात आठ बजे तक ही 37 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके थे। देर रात तक अधिकारियों ने बताया कि इनमें से करीब पांच लाख की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी। मंगलवार को भी टेस्ट जारी रहेंगे .

 ये जांच बुधवार और शुक्रवार को भी दोहराई जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार चीनी मुख्यभूमि में संक्रमण के स्थानीय प्रसार के 1,908 मामले सामने आए जिनमें से 1,661 मामले शंघाई से सामने आए।

एलन मस्क की ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने की डील पर व्हाइट हाउस ने जताई इस बात की चिंता

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. इस डील की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इसे लेकर व्हाइट हाउस ने भी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि व्हाइट हाउस ने ट्विटर और एलन मस्क के बीच हुए सौदे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

जेन साकी ने कहा कि “राष्ट्रपति बाइडन ने लंबे समय से गलत सूचना फैलाने के लिए ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शक्ति के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं और उन पर बात भी की है. यह चिंता अब भी कायम है.” उन्होंने कहा कि, “व्हाइट हाउस व्यक्तिगत लेनदेन पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा.”

जेन साकी ने मीडिया को बताया कि, व्हाइट हाउस धारा 230 को रद्द करने की वकालत करता रहेगा, क्योंकि यह कानून ऑनलाइन कंपनियों को उपयोगकर्ताओं द्वारा पोस्ट की गई सामग्री पर जवाबदेही से बचाता है.

साकी ने कहा कि, “हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ नियमित रूप से जुड़े रहते हैं. यहा सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, लेकिन इसकी बेहतरी के लिए जो कदम उठाए जा सकते हैं, वो उठाए जाएंगे.