Saturday , January 11 2025

News Group

WHO ने किया ये बड़ा खुलासा, कोरोना के बाद बच्चों के बीच तेज़ी से बढ़ रहा ‘हेपेटाइटिस’ का खतरा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बच्चों में अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के लगभग 170 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से कम से कम एक की मौत की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।

मामले 1 महीने से 16 साल की उम्र के हैं, जिनमें 17 बच्चों (लगभग 10%) को लीवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 तक, डब्ल्यूएचओ यूरोपीय क्षेत्र के 11 देशों और अमेरिका के डब्ल्यूएचओ क्षेत्र के एक देश से अज्ञात मूल के तीव्र हेपेटाइटिस के कम से कम 170 मामले सामने आए हैं।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन जहां कोरोना अपने चरम पर है वहा बच्चों में एडेनोवायरस संक्रमण में वृद्धि देखी गई है लेकिन इनमें से किसी भी मामले में एक्यूट वायरल हेपेटाइटिस (हेपेटाइटिस वायरस ए, बी, सी, डी और ई) का कारण बनने वाले सामान्य वायरस का पता नहीं चला है।

पश्चिमी यूक्रेन में तैनात हुई ब्रिटेन की एसएएस स्पेशल फोर्सेस, जिससे रातों रात बढ़ी रूस की चिंता

रूस की शीर्ष जांच एजेंसी ने कहा कि वह एक रूसी मीडिया रिपोर्ट में किए गए उन दावों की जांच करेगी जिसमें आरोप लगाया गया था कि ब्रिटिश एसएएस स्पेशल फोर्सेस के लड़ाके को पश्चिमी यूक्रेन में तैनात किया गया है.

एक रूसी रक्षा सूत्र के हवाले से कहा कि एसएएस के करीब 20 सदस्यों को लवीव क्षेत्र में तैनात किया गया है. एक बयान में जांच समिति ने कहा कि वह रिपोर्ट की जांच करेगी, जिसमें कहा गया है कि इन्हें युद्ध में यूक्रेनी सेना की मदद करने के लिए भेजा गया है.

वहीं, ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम स्पेशल फोर्सेस पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं.” ब्रिटेन ने कहा कि उसने इस साल की शुरुआत में स्थानीय सैनिकों को एंटी-टैंक हथियारों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग देने के लिए सैन्य प्रशिक्षकों को यूक्रेन भेजा था, युद्ध शुरू होने से पहले 17 फरवरी को ब्रिटिश सरकार ने कहा था कि दूतावास की सुरक्षा में लगे सैनिकों को छोड़कर सभी सैनिकों को वापस बुला लिया है.

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रूसी जांच समिति ने इन दावों की जांच के लिए क्या कदम उठाने की योजना बनाई है, लेकिन नाटो बलों की यूक्रेन में संभावित उपस्थिति की जांच का तथ्य अहम है.

भाजपा और शिवसेना के बीच बढ़ा विवाद, नीतेश राणे ने उद्धव ठाकरे को दिया ओपन चैलेंज कहा-“सिर्फ 24 घंटों के लिए पुलिस…”

महाराष्ट्र में कभी ‘पक्के दोस्त’ रहे भाजपा और शिवसेना में लगातार ‘दुश्मनी’ बढ़ती ही जा रही है.हनुमान चालीसा विवाद के बाद शुरू हुए घटनाक्रम में अब भाजपा के नेता नीतेश राणे ने उद्धव ठाकरे को बड़ी चुनौती दी है.

नीतेश राणे ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा, “अगर हर दिन पुलिस की सुरक्षा में ठाकरे के गुंडे महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं पर हमला करते हैं तो यह बहादुरी नहीं है. मातोश्री में बैठे तथाकथित ‘मर्द’ सिर्फ 24 घंटों के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दें. हम तय करेंगे कि यह सब रुक जाए. राज्य प्रायोजित कायर!”

शनिवार शाम को भाजपा के नेता किरीट सोमय्या, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने के लिए धार पुलिस स्टेशन गए थे. किरीट सोमय्या का आरोप है कि वापसी में उनकी कार पर शिव सैनिकों द्वारा पथराव किया गया. पथराव की वजह से उनकी कार का शीशा टूट गया और वह घायल गए.

नवनीत राणा द्वारा मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद शनिवार को संजय राउत ने उन्हें मातोश्री के खिलाफ बयानबाजी न करने की सलाह दी था.

नितिन अग्रवाल ने बताया अखिलेश यादव को ‘ट्विटर नेता’ व कहा-“घर बैठकर राजनीति कर रहे हैं अखिलेश”

यूपी  के हरदोई  में आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने सपा  अध्यक्ष अखिलेश यादव  को ट्विटर नेता बताते हुए कहा कि जमीन की हकीकत उनको दिखाई नहीं दे रही है.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में 800 दंगे हुए, जबकि योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है. उन्हें गलतफहमी में रहने की आदत हो गई है. नितिन अग्रवाल ने कहा यूपी में कानून का राज स्थापित है .

हरदोई के सीएसएन पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नितिन अग्रवाल ने शिवपाल यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था, “सपा ने आजम खान के लिए संघर्ष नहीं किया और मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में अगर आवाज उठाते तो शायद पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनते” इस पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि कानून सबके लिए एक है.

अखिलेश यादव के लगातार ट्विटर पर हमलावर होने को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा कि वे ट्विटर नेता हो गए हैं, क्योंकि जनता उनके साथ नहीं है. ट्वीट करके और घर बैठकर राजनीति कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव के लिए उनकी शुभकामनाएं हैं कि वह ट्विटर राजनेता बन जाएं, क्योंकि हकीकत उनको दिख नहीं रही है.

बिहार के एक थाने से सामने आई हैरतंगेज तस्वीरें, पुलिसकर्मी की काली करतूत का विडियो हुआ वायरल

 बिहार के सीवान जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडीयो में साफ-साफ दिख रहा है कि एक महिला न्याय के लिए थाना परिसर में पहुंची है और वहां एक पुलिसकर्मी जो टेबल पर बैठा है, उसे अपने आंचल से पैसे निकाल कर दे रही है.

सीवान जिले में बीते दिनों रंगबाज होमगार्ड का भी वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में कट्टा लेकर बार-बार मारने की धमकी दे रहा था. साथ ही उसके साथ कुछ और लोग भी दिख रहे थे.

जो हाथों में तेजधार हथियार लिए हुए थे और बार-बार किसी को मारने के लिए बोल रहे थे. जमीन विवाद में हथियार प्रदर्शन का वायरल वीडियो जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा पंचायत के मखदुमपुर गांव का बताया गया था.

इस संबंध में जब सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से बात की गई थी तो उन्होंने बताया था कि पत्रकारों द्वारा वीडियो संज्ञान में लाया गया है. वीडियो देखने के बाद जांच की जाएगी. एसपी ने कहा कि अगर वीडियो में दिख रहा शख्स होमगार्ड का जवान होगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उसे जेल भी भेजा जाएगा.

 

एक बार फिर अपने भड़काऊ बयान के चलते सुर्ख़ियों में आए साक्षी महाराज कहा-“पुलिस बचाने नहीं आएगी…”

भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. स्वामी साक्षी महाराज ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. उत्तर प्रदेश की उन्नाव सीट  से लोकसभा सांसद ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा- “आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास!”

उन्होंने लिखा- “अगर नहीं है तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी,जब यह लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा, ऐसे मेहमानों के लिये कोल्ड ड्रिंक की एक दो पेटी, कुछ ओरिजनल वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए।। जय श्री राम।।”

इससे पहले लाउडस्पीकर विवाद के दौरान साक्षी महाराज ने कहा था “लाउडस्पीकर से नहीं हनुमान चालीसा बजाई जानी चाहिए और ना ही अजान पढ़ी जानी चाहिए. उन्होंने कहा सरकार का जो भी निर्देश हो उसे सभी को मानना चाहिए.”

 

उत्तर प्रदेश: ओबीसी चेहरे और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को आखिर क्यों करना पड़ा चुनाव का सामना

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 250 से ज्यादा सीटें हासिल कर बड़े बहुमत से सरकार बना ली थी, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि उसके बड़े ओबीसी चेहरे और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा था।

अब भाजपा की ही एक रिपोर्ट में सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य की हार की वजह बताई गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश भाजपा ने 80 पन्नों की एक रिपोर्ट में 2017 के मुकाबले सीटें कम होने की वजह बताई है ।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अपना दल और निषाद पार्टी से गठबंधन के बाद भी कुर्मी और निषाद बिरादरी का अपेक्षित समर्थन भाजपा को नहीं मिल सका है, जबकि इन पार्टियों को भाजपा का वोट ट्रांसफर हुआ है।

भाजपा ने ओबीसी जातियों का समर्थन कम होने को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है और माना जा रहा है कि आने वाले समय में इन्हें अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए पार्टी की ओर से प्रयास किए जाएंगे।  ओबीसी वोटर्स का एक हिस्सा भाजपा से अलग हुआ है और सहयोगी दलों का वोट उस पैमाने पर ट्रांसफर नहीं हुआ, जितनी उम्मीद की जा रही थी।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि लीडरशिप इस बात को लेकर चिंतित है कि राज्य में भाजपा की ओर से दो महीने तक सदस्यता अभियान चलाया गया और इसके बाद भी सीटें कम हो गईं।

भाजपा का सबसे खराब प्रदर्शन गाजीपुर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ जैसे जिलों में रहना है। इन तीन जिलों की 22 सीटों में से भाजपा को एक भी नहीं मिल पाई।

मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी-“देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, साथियों, देश के प्रधानमंत्रियों के योगदान को याद करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव से अच्छा समय और क्या हो सकता है।

देश के लिए यह गौरव की बात है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन-आंदोलन का रूप ले रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, इतिहास को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ रही है और ऐसे में पी.एम. म्यूजियम युवाओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है जो देश की अनमोल विरासत से उन्हें जोड़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, आप सब जानते हैं कि 18 मई को पूरी दुनिया में इंटरनेशन म्यूजियम डे मनाया जाएगा।  क्यों न आने वाली छुट्टियों में आप अपने दोस्तों की मंडली के साथ स्थानीय म्यूजियम देखने जाएं। आप अपना अनुभव #MuseumMemories के साथ जरूर साझा करें।

प्रधानमंत्री ने कहा, इस समय आजादी के 75वें साल में आजादी के अमृत महोत्सव में देश जिन संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहा है, उसमें जल संरक्षण भी एक है। अमृत महोत्सव के दौरान देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। आप कल्पना कर सकते हैं कि यह कितना बड़ा अभियान है। प्रधानमंत्री ने कहा, वो दिन दूर नहीं जब आपके अपने शहर में 75 अमृत सरोवर होंगे.

जम्मू में पीएम मोदी की जनसभा पर कांग्रेस ने कसा शिकंजा कहा-“कभी दिल्ली से एक सरकारी फाइल चलती थी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.पीएम मोदी ने कहा, “कभी दिल्ली से एक सरकारी फाइल चलती थी, तो जम्मू-कश्मीर पहुंचते-पहुंचते 2-3 हफ्ते लग जाते थे. मुझे खुशी है कि आज 500 किलो वॉट का सोलर पावर प्लांट सिर्फ 3 हफ्ते के अंदर यहां लागू हो जाता है, बिजली पैदा करना शुरु कर देता है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आपके माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी को जिन मुसीबतों के साथ जिंदगी जीनी पड़ी, आपको कभी भी ऐसी जिंदगी जीनी नहीं पड़ेगी, ये मैं आपको करके दिखाऊंगा.” उन्होंने कहा कि आजादी का यह अमृतकाल भारत का स्वर्णिम काल होने वाला है.

पीएम ने कहा, “केंद्र सरकार की योजनाएं अब यहां तेजी से लागू हो रही हैं, जिसका सीधा फायदा जम्मू कश्मीर के गांवों को हो रहा है. बिजली कनेक्शन हो, पानी कनेक्शन हो, स्वच्छ भारत अभियान के तहत टॉयलेट्स हो, इसका बड़ा लाभ जम्मू कश्मीर को मिला है.”

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में बरसों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है।” पीएम ने कहा, “पिछले 2-3 सालों में जम्मू कश्मीर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं.”

 

 

तो क्या सच में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का हो चुका है ब्रेकअप, फैंस की बढ़ी चिंता

आए दिन किसी ना किसी स्टार कपल के ब्रेकअप की खबरें मायानगरी में छाई रहती है, हाल ही में बॉलीवुड के परफेक्ट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के ब्रेकअप की खबरें सामने आई।

भले ही दोनों स्टार्स ने अपना रिलेशन कभी ऑफिशियल नहीं किया था  उनके अफेयर की चर्चा काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में चल रही थी। दोनों को अक्सर साथ में शहर में घूमते और एयरपोर्ट भी साथ देखा जाता था।

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो फैंस के साथ शेयर की है। इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर तुर्की में है और वहीं से उन्होंने अपनी एक शानदार तस्वीर पोस्ट की है, इस फोटो में वह समंदर के बीच नजर आ रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करने के साथ ही अभिनेता ने कैप्शन में स्टीव मार्टिन का कोट लिखा है-रोशनी के बिना दिन कुछ ऐसा है जैसे कि रात।’ इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ शूटिंग, लाइफ और वाटरबेबी लिखा है।

सिद्धार्थ के अलावा कियारा ने भी अपनी एक खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसमें वो फूलों को प्यार से निहारती और उन्हें देखकर स्माइल करती नजर आ रही हैं। अपनी फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-मुस्कुराहट फैलाओ, हंसी को बढ़ावा दो और प्यार को पैदा करो’