Saturday , January 11 2025

News Group

संकट के समय में पडोसी देश श्रीलंका की मदद करने को तैयार भारत विश्व बैंक संग मिलकर देगा 15.29 हजार करोड़ रूपए

श्रीलंका इस समय सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां महंगाई चरम पर है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, उनका आयात भी घट रहा है। ऐसे में भारत व चीन समेत कई पड़ोसी देशों ने श्रीलंका की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

श्रीलंका के वित्त मंत्री अली साबरी ने शनिवार को कहा, भारत और विश्व बैंक मिलकर श्रीलंका को 15.29 हजार करोड़ रुपये की मदद देने पर विचार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्थिक संकट से उबरने के लिए श्रीलंका कई देशों का रुख कर रहा है।

इस क्रम में श्रीलंका चीन और जापान से भी बातचीत कर रहा है। अली साबरी ने कहा कि विश्व बैंक अगले चार महीनों में 30 करोड़ से 60 करोड़ डॉलर का विस्तार करने की योजना बना रहा है, जिससे देश में दवा व आवश्यक वस्तुओं को सुरक्षित किया जा सके।

शुक्रवार को ही भारत के उच्चायोग ने कहा था कि नई दिल्ली ने इस साल जनवरी में दी 40 करोड़ डॉलर के स्वैप के कार्यकाल को भी बढ़ाया है। साबरी इस वक्त पुनर्वास पैकेज पर आईएमएफ से बातचीत के लिए वाशिंगटन में हैं।

श्रीलंका को भीषण आर्थिक संकट से निपटने के लिए कम से कम 4 अरब डॉलर चाहिए। साबरी आईएमएफ के अलावा विश्व बैंक, चीन व जापान से भी वित्तीय मदद के प्रयास कर रहे हैं।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के पल्ली गांव का कल दौरा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली गांव का दौरा करेंगे.प्रधानमंत्री पल्ली गांव से ही वहां के पंचायतों के प्रधानों से वर्चुवली संवाद भी करेंगे जिसके बाद मोदी पल्ली गांव के पंचायत भवन का दौरा करेंगे.

ग्राम पंचायत में अच्छा काम करने वाले पंचो को सम्मानित भी करेंगे. पल्ली अत्यधिक पिछड़े गांवो में आता है, लेकिन रविवार को 500 केवी क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र के चालू होने से यह देश का पहला कार्बन न्यूट्रल बन जाएगा. इसी दौरान UAE का प्रतिनिधिमंडल चार दिवसीय घाटी दौरे पर कश्मीर में निवेश के मंशे से आया है.

जम्मू-कश्मीर में जन औषधि केंद्रों का विस्तार करने और सस्ती कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए, 100 केंद्रों को बनाया गया है और इसे प्रधान मंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. ये केंद्र केंद्र शासित प्रदेश के सुदूर कोनों में स्थित हैं.

प्रधानमंत्री INTACH फोटो गैलरी का भी दौरा करेंगे, जिसमें क्षेत्र की ग्रामीण विरासत को दर्शाया गया है.  ग्रामीण उद्यमिता-आधारित मॉडल है, जिसे भारत में आदर्श स्मार्ट गाँव बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जल निकायों को ठीक करने के लिए, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री अमृत सरोवर नाम की एक नई पहल भी शुरू करेंगे.

अलवर में 300 साल पुराने 3 मंदिरों को तोड़ने पर मचा घमासान, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा घटनास्थल

राजस्थान के अलवर जिले में 300 साल पुराने 3 मंदिरों पर अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया. सोशल मीडिया पर 300 साल पुराने शिव मंदिर को जमींदोज करने का वीडियो तेजी से वायरल हो हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया.

बीजेपी के इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल, राजेंद्र सिंह शेखावत, बृजकिशोर उपाध्याय और भवानी मीणा शामिल हैं. वहीं कल भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा है कि ”राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर. करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज्म.”

अलवर के राजगढ़ में तीन हिंदू मंदिरों को गिराने का मामला सामने आया है. इसमें मास्टर प्लान को लेकर नगरपालिका बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसके बाद 81 लोगों को अप्रैल में नोटिस जारी किए गए थे कि सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमित जगहों को खाली कराया जाएगा.  मास्टर प्लान में अतिक्रमण की आड़ में राजगढ़ प्रशासन ने 300 साल पुराने मंदिर को गिरा दिया.

Uttar Pradesh: बलिया में आज सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से की ये अपील

उत्तर प्रदेश  सरकार द्वारा बलिया  जिले के सभी ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मरदह स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त  ने किया.  उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य और शासन की अन्य योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही.

सांसद ने कहा कि, स्वस्थ समाज ही स्वस्थ राष्ट्र बनाता है और आगे भी हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करेंगे. जैसे हमने मोहम्दाबाद में ट्रामा सेंटर दिया है वैसे ही कासिमाबाद में भी ट्रामा सेंटर बनेगा.

सांसद ने कहा, महिलाओं की चिकित्सा के लिए विशेष व्यवस्था कीजिए, इसके लिए मैं जिलाधिकारी से बात करूंगा कि सप्ताह में एक या दो दिन महिला डॉक्टर और बच्चों के डॉक्टर यहां आकर बैठें.
सांसद ने कहा, इस क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों को 5000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन के रूप में शासन द्वारा मिलेगा. आज के दिन में प्राकृतिक खेती के उत्पादन की बहुत ही जरूरत है. बनारस, इलाहाबाद और यह पूरब के साइड में गंगा के किनारे प्राकृतिक खेती का केंद्र हो सकता है.

कोलकाता में पुलिस ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, भारी मात्रा में बम और हथियार किये बरामद

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में बम और हथियार बरामद किए हैं.  बम और हथियार ऑटो में रखे गए थे.

कोलकाता के हरिदेवपुर में 41 पल्ली क्लब के पास एक ऑटो के अंदर से 19 बम, एक तमंचा और दो राउंड गोलियां भी बरामद की है. ये सभी बम और हथियार एक बैग में छिपाकर रखे गए थे. फिलहाल पुलिस ने ऑटो से बम और हथियार जब्त कर लिए हैं.

घटना के सामने आने के बाद हरिदेवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऑटोरिक्शा का मालिक कौन था और क्या बम एक जगह से दूसरी जगह पर स्थानांतरित किए जा रहे थे.

पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गैरेज से ऑटो किसने लिया था. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसने ऑटो और गोला-बारूद रखा है.  भारी मात्रा में बम और हथियार मिलने से इलाके के लोग डरे हुए हैं. फिलहाल पुलिस पड़ताल में पूरी तरह से जुट गई है.

पिता और भाई ने मिलकर 17 साल की लड़की को पहले उतारा मौत के घाट व फिर शव को पशु बाड़े में दफनाया

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी कोतवाली की पुलिस ने एक 17 साल की लड़की की हत्या कर उसका शव पशु बाड़े में दफनाने के मामले में मृतका लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की है.

जिसमें गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है. नरैनी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) नितिन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को शनिवार को बताया कि ‘गुढ़ा कला गांव के मजरे बजरंग चौराहे में 17 साल की एक लड़की को उसके परिजनों ने पशु बाड़े में बुधवार को दफना दिया था.

उन्होंने बताया कि ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए. सीओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत लड़की के पिता देशराज और उसके भाई धनंजय के खिलाफ झूठी शान के लिए हत्या करना (302) और उसके शव को चुपचाप दफनाने (201) का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि देशराज ने अपनी बेटी को घर के पिछवाड़े बने एक पशु बाड़े में बुधवार को दफना दिया था, कुछ ग्रामीणों ने सूचित किया कि लड़की की हत्याकर उसका शव दफनाया गया है. इस आधार पर कार्रवाई की गई.

Jodhpur में बनेगा राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट, 672.5 करोड़ रूपये की मिली मंजूरी

राजस्थान के जोधपुर में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट के लिए 672.5 करोड़ रूपये की मंजूरी मिल गई है.  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  की अध्यक्षता में फिनटेक डिजिटल विश्वविद्यालय, जोधपुर की समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी.

यह संस्थान जोधपुर में 66 बीघा भूमि में स्थापित किया जाएगा. गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में 400 करोड़ रूपये फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए आवंटित किये गये थे.

बता दें कि राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान को स्टेट ऑफ द आर्ट के रूप में विकसित किया जायेगा. संस्थान का परिसर शून्य अपशिष्ट, शून्य बिजली और शून्य पानी के साथ नेट जीरो कैंपस होगा.

प्रारंभ में संस्थान के लिए 1,400 छात्रों की क्षमता की सोच रखी गई थी. अब यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रमों की संख्या को देखते हुए छात्रों की संख्या को 4,000 तक संशोधित किया गया है. छात्रों के लाभ और आगामी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीज के लिए राजस्थान राज्य में आईटी वातावरण बनाने के लिए सुविधाओं को तदनुसार संशोधित किया गया है.

इसमें शिक्षण, अनुसंधान और विकास के लिए अत्याधुनिक आईटी सुविधाएं होंगी.समीक्षा बैठक में विभिन्न प्रखंडों की योजनाओं एवं उन्नयन की स्वीकृति भी प्रदान की गई.

रूस ने अपनी सैन्य इकाइयों को मारियुपोल बंदरगाह से पूर्वी यूक्रेन भेजना किया शुरू, ये हैं अगला प्लान

रूस और यूक्रेन के बीच युद्धग्रस्त देश के औद्योगिक गढ़ पर नियंत्रण को लेकर संघर्ष शुरू हो सकता है क्योंकि यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया है कि रूस ने अपनी सैन्य इकाइयों को मारियुपोल बंदरगाह से पूर्वी यूक्रेन भेजना शुरू कर दिया है.

इस बीच, रूस ने शुक्रवार को बताया कि युद्धपोत मोस्कवा में आग लगने के बाद एक सैनिक की मौत हो गई और 27 अन्य लापता हो गए. यह पोत एक सप्ताह पहले यूक्रेन के मिसाइल हमले के बाद डूब गया था. रूसी सेना ने पहले बताया था कि उसमें सवार सभी लोगों को बचा लिया गया है.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने युद्धपोत पर एक हमले को स्वीकार नहीं किया. उसका कहना है कि गोला बारूद के विस्फोट के बाद उसमें आग लग गई. उसने हालांकि यह नहीं बताया कि यह यह कैसे हुआ. निर्देशित मिसाइल क्रूजर का नुकसान मास्को के लिए एक अपमानजनक झटका था.

इसने शहर के अज़ोवस्टल स्टील प्लांट की मुख्य इमारत को आग की लपटों में घिरा भी दिखाया. यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने कहा कि क्रेमलिन ने यूक्रेन में लड़ाई में सीरिया .

महापौर कार्यालय ने बताया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के उन 2,000 लड़ाकों को निशाना बनाया है जो अभी भी विशाल अज़ोवस्टल संयंत्र के अंदर छुपे हुए हैं. मारियुपोल के मेयर के सलाहकार पेट्रो एंड्रीशचेंको ने कहा, ”हर दिन वे अज़ोवस्टल पर कई बम गिराते हैं. लड़ाई, गोलाबारी, बमबारी बंद नहीं हो रही.”

बिहार दौरे पर अमित शाह ने की पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं.इस दौरान अमित शाह ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है.  अमित शाह मुख्यमंत्री से बिना मिले ही वापस दिल्ली जाने वाले थे अब ताजा जानकारी के मुताबिक अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है.

 अमित शाह भोजपुर जिले के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम में शिरकत के बाद अमित शाह सासाराम में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और सासाराम मेडिकल और मैनेजमेंट के छात्रों और अन्य पाठ्यक्रमों में 700 से ज्यादा छात्रों को डिग्री देंगे.

जानकारी के मुताबिक गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के इस पहले दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य नेता भी शामिल होंगे.

 

चारधाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद, एक लाख से अधिक यात्रियों ने कराया पंजीकरण

प्रदेश में तीन मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्री ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं।

यात्रियों को क्यूआर कोड जारी होने से न केवल यह पता लग सकेगा कि पंजीकरण करने वाले यात्री ने दर्शन किए हैं या नहीं, बल्कि तीर्थयात्रियों और उनके वाहनों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। क्यूआर कोड यात्रियों को दिए जाने वाले रिस्ट बैंड में रहेगा। जिसे प्रत्येक धाम में स्कैन किया जाएगा। इससे पर्यटन विभाग को यह पता रहेगा कि कौन सा यात्री कहां पर है।

कोविड महामारी से स्थिति सामान्य होने के बाद इस बार बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। यात्रा में आने वाले यात्रियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।

गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्री टोल फ्री नंबर 1364 या 0135-2559898, 0135-2552627 और 0135-3520100 पर पंजीकरण, यात्रा मार्गों की स्थिति, मौसम की जानकारी, बुकिंग की स्थिति, ऑनलाइन बुकिंग और हेलीकाप्टर सेवा की जानकारी ले रहे हैं।