Saturday , January 11 2025

News Group

कास्टिंग काउच पर छलका ईशा कोपिकर का दर्द कहा-“प्रोड्यूसर ने मुझे मिलने बुलाया व फिर …’

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अक्सर कास्टिंग काउच जैसी बातें सामने आती रहती हैं। अब इस पर ‘खल्लास गर्ल यानी एक्ट्रेस ईशा कोपिकर ने खुलासा किया है।

 इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि ” साल 2000 की बात है। एक मशहूर प्रोड्यूसर ने मुझे मिलने बुलाया था। इस दौरान उसने मुझसे कहा कि तुम्हें हीरो की नजरों में अच्छा बनना है मुझे कुछ समझ नहीं आता कि ये किस विषय में बात कर रहे हैंमुझे ये बात अजीब लगी मैंने प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि मैं यहां अपने टैलेंट और लुक्स की वजह से हूं अगर इससे मुझे काम मिलता है तो ठीक। फिर क्या था इसके बाद मुझे फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

उन्होंने आगे कहा, ”इस बात से मैं पूरी तरह टूट गई थी। मुझे लगता था कि आपका काम और आपके लुक्स यहां मायने रखते हैं, लेकिन नहीं यहां मायने रखता है कि आप एक अभिनेता की गुड बुक्स में हैं या नहीं और अभिनेता की गुड बुक्स का यही मतलब है। ”

2009 में ईशा ने होटेलियर टिम्मी नारंग से शादी कर ली थी. कपल की एक सात साल की बेटी भी है, जिसका नाम रिआना है। ईशा को पिछली दिनों वेब सीरीज धहानम में नजर आई थीं।

शाहरुख खान के साथ काम करेंगी सान्या मल्होत्रा, एक्टर के साथ हाई-ऑक्टेन स्टंट सीक्वेंस की करी शूटिंग

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में उनकी छोटी बेटी बबीता की किरदार निभाने वाली ‘सान्या मल्होत्रा’ ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है।

वह आए दिन नए-नए प्रोजेक्ट साइन कर रही हैं। पिछले दिनों वह ‘लव हॉस्टल’ में नजर आई थीं।इन सबके बीच, ऐसी अफवाहें हैं कि वह एटली की अगली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करेंगी। खैर, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

फिल्म के निर्देशक एटली ने हफ्ते भर के लिए हाई-ऑक्टेन स्टंट तैयार किए थे। सान्या ने इससे पहले कभी एक्शन सीन नहीं किए है लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए बंदूक चलाने के बेसिक तरीके सीख लिए हैं।

एटली की इस अपकमिंग फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और सान्या मल्होत्रा दोनों को ही फैंस हाई-इंटेंसिटी स्टंट सीन करते देखने वाले हैं।  कैमरे के सामने बंदूक के साथ सीन करने से पहले उन्होंने कुछ घंटों तक काफी प्रैक्टिस की।

एटली की फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रिया मणि, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ की रिलीज डेट का आखिरकार हुआ एलान

आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’  सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए एकदम तैयार है. फिल्म के निर्माताओं इसे इसी साल रिलीज करने के लिए 2 दिसंबर की तारीख को लॉक कर लिया है.

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. बता दें कि यह आयुष्मान की पहली एक्शन फिल्म है.

‘एन एक्शन हीरो’  के नए पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा- “2 दिसंबर 2022 तक धुंध में रहें.”. पोस्टर में आयुष्मान का बेहद ब्लर चेहरा दिख रहा है.

बता दें कि फिल्म की घोषणा कुछ समय पहले की गई थी और इसकी शूटिंग 2021 में शुरू हुई थी. फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के साथ, निर्माताओं ने रिलीज की तारीख तय कर ली है. फिल्म में आयुष्मान के साथ फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं.

फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं. फिल्म को लेकर निर्देशक का कहना है कि आयुष्मान और जयदीप को ‘एन एक्शन हीरो’ में एक साथ लाना धमाकेदार होगा. दोनों शानदार कलाकार हैं.

 

Shehnaaz Gill ने पहली बार भाईजान को लेकर किया बड़ा खुलासा कहा-‘मेरे पास तो सलमान सर का नंबर तक…’

 पंजाब की कटरीना कैफ यानि शहनाज गिल टीवी से लेकर बॉलीवुड तक काफी फेमस हैं। बेशक शहनाज ने बीटाउन की फिल्मों में काम ना किया हो, मगर पंजाब में काफी नाम कमाया है।

यही नहीं उनके लाखों चाहने वाले हैं, जो उनको बहुत सराहते हैं और बहुत प्यार भी करते हैं। अभी हाल ही में शहनाज गिल भी बड़े-बड़े सितारों के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंची थी। जहां वो सलमान खान और किंग खान उर्फ शाहरुख खान से मिली थीं।

बता दें कि सलमान खान के साथ शहनाज गिल काफी क्लोज हैं और उनके साथ वो एक पर्सनल बॉन्ड भी शेयर करती हैं। यही कारण है कि शहनाज गिल उनके साथ अपने दिल की बातें खुलकर शेयर कर पाती हैं। मगर जब उनसे एक टॉक शो में उनसे पूछा गया कि वो सलमान के बारे में क्या सोचती हैं? तब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि ‘मेरे पास तो सलमान सर का नंबर तक नहीं है, ना ही मैं कभी सलमान सर से पर्सनली मिली हूं। जब कभी हम मिलते हैं, तो बात हो जाती है और वो बहुत अच्छे इंसान है, हर परिस्थिति को समझते हैं, सुनते हैं और फिर समझाते हैं। मैं उनकी काफी रिस्पेक्ट करती हूं और इसीलिए कभी मेरे मुंह से उनके लिए सलमान खान नहीं निकलता, मैं हमेशा उन्हें सलमान सर कहकर बुलाती हूं। इतना ही नहीं हम जब भी कभी मिलते हैं और आस-पास रहते हैं, तो मुझे उनसे शर्म आती है’।

आखिर में बता दें कि शहनाज का आगे कहना है कि ‘मैं शाहरुख खान से भी मिली हूं और उनकी फैन भी हूं। मगर मैं उनसे प्यार नहीं करती, मैं उनको शाहरुख खान ही कहकर बुलाती हूं, कभी-कभी मैं सोचती हूं कि सब उनसे इतना प्यार करते हैं तो मैं क्यों नहीं करती, मगर इतना सोचने के बाद मुझे लगा कि उनके साथ मेरी वो कनेक्टिविटी नहीं हैं’।

बर्फीली वादियों में गरमा गर्म जलेबी का लुत्फ़ उठाते नजर आए एक्टर सनी देओल, देखें विडियो

एक्टर सनी देओल सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय रहते हैं। एक्टर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज साझा करते रहते हैं। सनी ने एक वीडियो साझा कर दिया है किया है,  एक्टर बर्फीली वादियों में गरमा-गरम जलेबी का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे है।

 एक्टर ने ब्लू कैप और चश्मा से अपने लुक को कम्पलीट कर रखा है। एक्टर बर्फीली वादियों के मध्य बैठकर गरमा-गरम जलेबी का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो शेयर करते हुए सनी ने लिखा- ‘जलेबी मेडिटेशन।’

वर्क फ्रंट के बारें में बात की जाए तो सनी बहुत जल्द फिल्म ‘गदर-2’ में दिखाई देने वाले है। इस मूवी में एक्टर के साथ अमीषा पटेल दखाई देने वाली है। ये मूवी वर्ष 2001 में आई गदर का सीक्वल है। अनिल शर्मा मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं।

 

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कल होगा जबर्दस्त मैच, देखिए प्लेयिंग 11

खराब शुरुआत के बाद लगातार चार मैच जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक से डर गई थी।

दिनेश कार्तिक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गजों को रोकने के लिए। उमरा ने इस सीजन में अपनी तूफानी डिलीवरी से सबका ध्यान खींचा है। उनकी तेज गति ने श्रेयस अय्यर जैसे स्थापित बल्लेबाजों को भी परेशान किया है।

22 वर्षीय ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ अच्छी जोड़ी बनाई क्योंकि दोनों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच में सात विकेट लेकर मैच को पलट दिया। इन गेंदबाजों को शानदार लय में चल रहे अनुभवी डु प्लेसिस और कार्तिक को रोकने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक बार फिर शीर्ष क्रम के खिलाफ जोरदार पारी खेली। वह चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने टीम को 18 रन की शानदार जीत दिलाई।

कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन के अलावा हैदराबाद की टीम में कोई बड़ा नाम नहीं है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम के अलावा अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.

इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के इन लोगों की बढ़ी मुश्किलें

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत , तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर  और सहायक कोच प्रवीण आमरे  पर इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया गया है.

पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. ठाकुर पर 50 प्रतिशत का जुर्माना और आमरे पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है और साथ ही उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है.

आईपीएल-2022 में शुक्रवार को दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले गए मैच का है. आईपीएल ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

दरअसल, 20वें ओवर की तीसरी गेंद राजस्थान के गेंदाबाज ओबेड मैकॉय ने फुल टॉस फेंकी थी. इस पर दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पावेल ने छक्का मार दिया था.

इस बात से पंत नाराज थे और वह बाउंड्री के बाहर खड़े चौथे अंपायर से बहस कर रहे थे. उनके साथ थे ठाकुर. आमरे एक कदम आगे बढ़ते हुए मैदान में ही आ गए थे और अंपायरों से बहस करने लगे थे.

 

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु मलिक को करना पड़ा हार का सामना व राधिका ने जीता रजत पदक

भारतीय महिला रेसलर अंशु मलिक को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के खिताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा।इसके अलावा 65 भारवर्ग में राधिका  ने भी रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। मनीषा ने 62 भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

अंशु मालिक को गोल्ड मेडल के लिए हुए फाइनल मैच में जापान की सुगमी सकुरई के हाथों हार मिली। हरियाणा के निडानी गांव की रहने वाली अंशु ने पिछली बार अल्माटी में गोल्ड मेडल जीता था।

इस टूर्नामेंट में राधिका की तरफ से भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने भी रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि मनीषा सेमीफाइनल में जापान की नोनोका ओजोकी से हार जाने के बाद गोल्ड मेडल की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई थी।

बाद में उन्हें कांस्य पकड़ से संतोष करना पड़ा। इससे पहले मनीषा ने कजाखस्तान की अयालयम कैसिकोवा को 9-0 से मात देकर अच्छी शुरुआत की।

रिसर्च वैज्ञानिक सहित अन्य पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मंगलागिरी ने रिसर्च वैज्ञानिक, रिसर्च सहायक और अन्य रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- रिसर्च वैज्ञानिक, रिसर्च सहायक और अन्य

पद संख्या – 7

साक्षात्कार- 28 -4-2022

स्थान- मंगलागिरी

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

रिसर्च वैज्ञानिक

2

एम.बी.बी.एस

40 वर्ष

56000

रिसर्च सहायक

1

एम.एस.सी

40 वर्ष

35000

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 28-4-2022 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

जानिए आखिर कौन हैं नाजिया सलीम जिनका आज दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने बनाया डूडल

नाजिया इराक की समकालीन कला के परिदृश्य में जानी-मानीं प्रोफेसर, चित्रकार एवं प्रभावशाली कलाकारों में गिनी जाती हैं. उनका जन्‍म तुर्की में हुआ था. कई साल वह विदेश में रहीं और फिर ईराक की राजधानी बगदाद लौटीं.

Google Doodle में जो तस्वीर दिख रही है, वह भी नाजिया सलीम की ही एक कलाकृति है. तुर्की में इराकी कलाकारों के परिवार में जन्मीं नाजिया के पिता एक पेंटर थे और उनकी मां एक कुशल कढ़ाई कलाकार थीं.  उनके तीनों भाइयों ने कला क्षेत्र में ही काम किया, जिसमें जवाद भी शामिल थे. जवाद को इराक के सबसे प्रभावशाली मूर्तिकारों में से एक माना जाता है.

नाजिया ने पेरिस में रहते हुए फ्रेस्को और म्यूरल पेंटिंग में स्पेशलाइजेशन किया. स्नातक स्तर बाद उन्होंने कला और संस्कृति में खुद को रमा लिया और अपनी कला के सफर को जारी रखते हुए कई साल विदेश में बिताये.

15 फरवरी 2008 को उनका निधन हो गया.नाजिया सलीम ने बगदाद के फाइन आर्ट्स इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया जहां उन्होंने पेंटिंग की पढ़ाई की और ग्रेजुएशन की डिग्री ली.