Saturday , January 11 2025

News Group

कोरोना की नई जंग में WHO ने फाइजर की ‘पैक्सलोविड’ को दिखाई हरी झंडी, इस चीज़ में होगी कारगर

कोरोना महामारी के इलाज के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी फाइजर की ‘पैक्सलोविड’ गोली की अनुशंसा की है। इसके पहले रेमेडिसिविर और मोलनुपिरविर को मंजूरी दी जा चुकी है।

डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को कहा कि वह फाइजर की एंटी वायरल गोली पैक्सलोविड के इस्तेमाल की अनुशंसा करता है। इसे अस्पताल में भर्ती किए जाने की जोखिम वाले हल्के व मध्यम श्रेणी के कोरोना रोगियों को दिया जा सकता है।  इससे निम्न व मध्यम आय वर्ग के देशों के लोगों को इलाज के लिए फिर कतारों में खड़े होने के लिए विवश होना पड़ सकता है।

डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि फाइजर ब्रांड नाम वाली दवाएं संगठन की पूर्व योग्यता सूची में शामिल की जाएंगी, लेकिन गुणवत्तापूर्ण स्रोतों से इनकी जेनेरिक दवाएं अब भी उपलब्ध नहीं हैं।

यूएन के अधीन कार्यरत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि फाइजर व दवाओं के पेटेंट पूल के बीच बहुत सीमित लाइसेंस समझौता है। इसके कारण अनेक देश जेनेरिक दवाओं से लाभ नहीं उठा पाते हैं।

डब्ल्यूएचओ ने फाइजर से मजबूती के साथ सिफारिश कर रहा है कि वह अपनी मूल्य व लाइसेंस नीति को आसान व पारदर्शी बनाए ताकि जेनेरिक दवा निर्माता भी इन दवाओं का उत्पादन कर सकें तथा सस्ती दरों पर लोगों को मुहैया करा सकें।

गोरखनाथ दरबार में बोले सीएम धामी-“चंपावत के विकास की वृहद कार्ययोजना तैयार कर…”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत के विकास की वृहद कार्ययोजना तैयार कर चंपावत को भारत के मानचित्र पर लाया जाएगा। गोरखनाथ दरबार में पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि डीडीहाट (पिथौरागढ़) मेरी जन्मस्थली है।

सरकार चंपावत सहित सभी पिछड़े जिलों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के साथ प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कदम उठाएंगे। धामी ने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा। इसके लिए कमेटी गठित की जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोरखनाथ दरबार में मत्था टेका और मंदिर की परिक्रमा की। दरबार में सीएम के साथ मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले विधायक कैलाश गहतोड़ी भी थे। महंत सोनूनाथ ने सीएम धामी को उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने मंच उप तहसील का संचालन शुरू कराने, चंपावत में एआरटीओ कार्यालय खोलने सहित दस घोषणाएं भी कीं।

मंदिर परिसर में हुई चौपाल में मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र के विकास के लिए हर स्तर पर काम करने का एलान किया। पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि सीएम धामी के इस क्षेत्र से प्रतिनिधि होने से विकास बुलेट ट्रेन की गति से होगा।

चारा घोटाला आरोपी लालू प्रसाद यादव को आज मिली जमानत, आरजेडी की खुशी हुई दोगुनी

 चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज जमानत मिल गई है. एक तरफ पटना में आज आरजेडी की ओर से इफ्तार और दूसरी ओर लालू की जमानत से खुशी दोगुनी हो गई है. लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और विधायक तेज प्रताप यादव  ने अपने पिता के आने पर अलग अंदाज में ट्वीट किया है.

तेज प्रताप ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा- “पिछड़ों को अधिकार दिलाकर सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत करने वाले मसीहा को आज हाईकोर्ट ने बेल दिया. एक बार फिर से स्वागत है बड़े साहब.”

तेज प्रताप ने कहा कि लगातार पूजा अर्चना की गई है जिसका फल मिला है. आज आरजेडी की ओर से इफ्तार है ऐसे में उन्होंने कहा कि सबको आमंत्रण दिया गया है. बेल भी हो गया है और इफ्तार भी है तो इसमें सब लोग शामिल हों.

पटना कब आएंगे इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि जो आगे की प्रक्रिया है वो होगी. बेल तो मिल गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम हर धर्म को मानने वाले हैं. इसलिए सबको न्योता भेजा है.

आज आजम खान से सीतापुर जेल में शिवपाल यादव ने की मुलाकात कहा-“ये बड़े दुर्भाग्य की बात है”

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज चल रहे शिवपाल यादव ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात की.  उन्होंने कहा कि सपा आजम खान के लिए संघर्ष करते नहीं दिख रही है, ये बड़े दुर्भाग्य की बात है.

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और आजम खान के बीच यह मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली. इस दौरान उन्होंने आजम के मामले को लेकर सपा को कटघरे में खड़ा किया.

शिवपाल यादव ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में सपा के कई सदस्य हैं. अगर सुनवाई न होती तो धरने पर बैठ जाते, प्रधानमंत्री नेता जी की बात जरूर सुनते.  यादव ने कहा कि आजम खान के मुकदमे बहुत छोटे-छोटे हैं, इस पर ध्यान देना चाहिए था. ये बात सपा को याद रखना चाहिए. सीनियर नेता होते हुए भी उनकी मदद नहीं हो पा रही है. मैं आजम खान के साथ हूं.

शिवपाल यादव ने कहा कि उचित समय आने पर राजनैतिक निर्णय लिया जाएगा. अभी कहना जल्दबाजी है. आजम के लिए सपा को संघर्ष और आन्दोलन करना चाहिए था. लेकिन नहीं हुआ ये बहुत बड़ा दुर्भाग्य है. इससे पहले आजम खां के समर्थकों द्वारा सपा से मुखर होने के बाद इस मुलाकात के पीछे भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. हैं.

Uttar Pradesh: बेनामी संपत्तियों का मालिक निकला मजदूर, 3 चीनी मिलों और 600 बीघा जमीन का हैं मालिक

उत्तर प्रदेश  के सहारनपुर में खेत में मजदूरी करने वाला नसीम 3 चीनी मिलों और 600 बीघा जमीन का मालिक निकला है. नसीम गोल्डन एग्रीकल्चर लिमिटेड में डायरेक्टर है.  चर्चित खनन कारोबारी मोहम्मद हाजी इकबाल के यहां नौकरी करता है.  थाना मिर्जापुर पुलिस ने खनन कारोबारी हाजी मोहम्मद इकबाल के सहयोगी गैंगस्टर के आरोपी को पकड़कर जेल भेजा है.

वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मिर्जापुर को कासमपुर पुलिया के पास से पकड़कर जेल भेजा गया. आरोपी नसीम के नाम कई बेनामी अकूत संपत्तियां हैं.

नसीम के दोनों बेटे मजदूरी करते हैं. उसके खुद के नाम 85 बीघा साथ ही बेटे नदीम के नाम 35 बीघा जमीन है. ये सभी संपत्तियां इकबाल उर्फ बाल्ला की हैं, जो इकबाल द्वारा इसके नाम कराई गई हैं.

इससे पहले भी इकबाल के सहयोगी और गैंगस्टर के आरोपी पूर्व प्रमुख राव लईक को एसटीएफ द्वारा जेल भेजा जा चुका है. हाजी इकबाल के यहां आयकर विभाग से लेकर तमाम एजेंसियां कई बार रेड डाल चुकी हैं.

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पूर्व में जनपद सहारनपुर के बेहट सर्कल के अंतर्गत अवैध खनन की काफी शिकायत आती रहती थी. इसी के क्रम में हम लोगों ने एसआईटी का गठन किया है.

CM योगी के आदेश के बाद धार्मिक स्‍थलों और आयोजनों में लाउडस्पीकर की आवाज हुई कम

धार्मिक स्‍थलों और आयोजनों में लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर छिड़े विवाद के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेश की सभी सराहना कर रहे हैं. उन्होंने आदेश दिया है कि धार्मिक स्‍थलों और आयोजनों में लाउडस्पीकर की आवाज को इतना ही रखा जाए कि वो परिसर के बाहर न जाए. इससे किसी को कोई परेशानी भी नहीं होनी चाहिए.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को ये आदेश जारी किया. उन्‍होंने कहा है कि सभी धर्म के लोगों को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार उपासना प‍द्धति को मानने की स्‍वतंत्रता है.

सीएम योगी के आदेश का असर देखने को मिल रहा है. गोरखनाथ मंदिर प्रशासन ने इस आदेश के बाद मंदिर में मंत्रोच्‍चार का प्रसारण करने वाले लाउडस्‍पीकर की आवाज को कम कर दिया है. इसकी वजह भी साफ है. सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर यानी गोरक्षपीठ के महंत हैं. नाथ पंथ की सबसे बड़ी पीठ होने के नाते वे इस पंथ के अगुवा भी हैं.

गोरखनाथ मंदिर के टेक्नीशियन छोटे लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यना‍थ के आदेश के बाद लाउडस्‍पीकर की आवाज को कम कर दिया गया है. जो भी लाउडस्‍पीकर मंदिर परिसर में लगे हैं, उनका मुख्‍य भाग मंदिर की ओर है.

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी कहते हैं कि सीएम का आदेश आया है. जिसमें धार्मिक स्‍थलों मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा कहीं पर भी लाउडस्‍पीकर की आवाज को कम करने को कहा गया है.

भोपाल के जंबूरी में गरजे अमित शाह, मेगा शो कार्यक्रम वन समितियों के सम्मेलन में होंगे शामिल

मध्य प्रदेश  में 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने दांव पेंच खेलने शुरू कर दिए हैं. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लगातार वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े इवेंट कर रही है.

भोपाल को होर्डिंग, बैनर-पोस्टर से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आठ घंटे भोपाल में रहेगें. वो सबसे बड़े मेगा शो कार्यक्रम वन समितियों के सम्मेलन में शामिल होगें.

इसके साथ ही जिला पुलिस, क्यूआरएफ, एसएएफ, एसटीएफ समेत पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात किया गया है. अमित शाह का काफिला शहर में जहां-जहां से भी गुजरेगा ट्रैफिक पुलिस बैरिकेड लगाकर उन रास्तों को बंद कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के राजनीतिक पंडित अमित शाह के दौरे के सियासी मायने निकाल रहे हैं. 2018 के परिणाम के बाद से बीजेपी का आदिवासी वोटों पर पूरी तरह फोकस है.  आदिवासी रिजर्व 47 सीट में से सिर्फ 16 पर बीजेपी काबिज है. वहीं 2013 में बीजेपी के पास 32 सीटें थीं.

सितंबर में जबलपुर दौरे के दौरान शाह आदिवासियों को साधते नजर आए थे. गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वो शामिल हुए थे.

कर्नाटक: जब टीचर ने कक्षा में हिजाब पहनने की नहीं दी इज़ाज़त तो 12वीं कक्षा की दो छात्राओं ने कर दिया ये…

कर्नाटक में 12वीं कक्षा की दो छात्राओं ने एग्जाम देने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें हिजाब पहनकर परीक्षा हॉल में बैठने की इजाजत नहीं मिली. ये दोनों छात्राएं वहीं हैं जिन्होंने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी.

दोनों छात्राओं ने आज हिजाब पहनकर 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने की अनुमति मांगी और फिर परीक्षा केंद्र से वापस लौट गईं. इन दोनों छात्राओं का नाम आलिया असदी और रेशम है जो बुर्का पहनकर परीक्षा देने आईं थी

करीब 45 मिनट तक उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से अनुमति मांगने की कोशिश की लेकिन राज्य सरकार के प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले कोर्ट के आदेश के चलते अनुमति नहीं दी जा सकी जिसके बाद वो बिना परीक्षा दिए केंद्र से चली गईं.

इस लड़ाई में 17 साल की लड़की ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से अपील की है कि उनके भविष्य को बर्बाद होने से रोक लें. आलिया असादी ने कहा कि हिजाब पर लगे प्रतिबंध के चलते कई छात्राएं प्रभावित हो रही हैं.

 

दिल्ली में पीएम मोदी के साथ रक्षा और कारोबार समेत कई मुद्दों पर आज ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने की बात

 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के साथ रक्षा और कारोबार समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत की. इसके बाद उन्होंने संयुक्त बयान में कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध मजबूत हुए हैं.

बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है. ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए एक भारत विशिष्ट खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है.

ब्रिटिश पीएम ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और नियम-आधारित रखने में दोनों देशों का साझा हित है. दोनों देश वायु, अंतरिक्ष और समुद्री खतरों से निपटने के लिए सहमत हुए हैं.

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान यूक्रेन युद्ध का मामला भी उठाया. संयुक्त बयान के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया.

उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की भी स्थापना की. हमने रोडमैप 2030 को भी लांच किया था. FTA के विषय में दोनों देशों की टीम काम कर रही है और बातचीत में प्रगति हो रही है.

सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में हुई आयुष शर्मा की एंट्री, बताई जा रही ये वजह

बॉलीवुड कोविड 19 के बाद फिर से ठीक हो रहा है और लगातार किसी ना किसी तरह की फिल्में चर्चा में हैं। इस वक्त सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली चर्चा में हैं।

कुछ समय पहले उन्होने घोषणा की थी कि वह कभी ईद कभी दिवाली का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जो फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।

फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में होंगी और यह भी बताया गया है कि दक्षिण के सुपरस्टार वेंकटेश भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

एक हालिया रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि श्रेयस तलपड़े और अरशद वारसी, जो जाहिर तौर पर फिल्म का हिस्सा थे, जो अब बाहर हो चुके हैं। जी हां,  सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा और ज़हीर इकबाल इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं।

सलमान खान लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और किसी ना किसी तरह का पोस्ट सामने आता रहता है। आखिरी बार वो आयुष शर्मा के साथ ही फिल्म अंतिम का हिस्सा बने थे और उनको काफी पसंद किया गया था।

इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर से जोया यानि कैटरीना नजर आने वाली हैं। लेकिन इस बार विलेन भी एक स्टार होने वाला है, खबरें हैं कि इमरान हाशमी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।