Saturday , January 11 2025

News Group

French Election 2022: क्या एक बार फिर सत्ता में आ पाएँगे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों या नहीं ? जानिए यहाँ

 फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. इसमें एक दौर का मतदान हो चुका है. दूसरे और अंतिम दौर का मतदान 24 अप्रैल को है.मुकाबला रोचक हो चुका है क्योंकि पहले दौर में राष्ट्रपति पद के किसी भी प्रत्याशी को 50% वोट नहीं मिले हैं. इसीलिए दूसरे दौर का मतदान हो रहा है. मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों  लगातार दूसरी बार इस पद के लिए दावेदारी जता रहे हैं.

उन्हें सबसे नजदीकी चुनौती दे रही हैं मैरीन ली पैन . इनमें खास बात ये है कि अगर मैरीन ली पैन जीतती हैं तो वे फ्रांस की राजनीति में इतिहास कायम करेंगी. कारण कि आज तक वहां कोई महिला राष्ट्रपति नहीं चुनी जा सकी है.

मैरीन ली पैन फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. जाहिर तौर पर इतने अहम वैश्विक घटनाक्रम के बारे में जानने की दिलचस्पी कई लोगों की हो सकती है. तो, 5-प्वाइंट में इसे जानने-समझने की कोशिश करते हैं.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से मतपत्रों के जरिए होता है. करीब 45,543 निर्वाचित प्रतिनिधित इसमें हिस्सा लेते हैं. इनमें 33,872 तो महापौर होते हैं. अन्य विभिन्न स्थानीय निकायों, विभागों के चुने हुए प्रतिनिधि आदि.

मुथुकुमारसामी बी. यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के बने नए एमडी, आज भी होंगे कई तबादले

उत्तर प्रदेश शासन ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है। मुथुकुमारसामी बी. यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के नए एमडी बनाए गए हैं।

इसके अलावा राजस्व परिषद से संबद्ध आईएएस अधिकारी बृजेश नारायण सिंह को विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। 30 मार्च 2020 को नोएडा के जिलाधिकारी के पद से हटाए जाने के बाद से वह परिषद से सम्बद्ध थे।

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश को अब एसीईओ इन्वेस्ट यूपी की भी जिम्मेदारी शासन ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश कुमार को गलत पोस्टिंग के आदेश में सुधार कर लिया है। अमर उजाला ने इसका खुलासा किया था।

अब शासन ने प्रथमेश को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के साथ-साथ एसीईओ इन्वेस्ट यूपी की जिम्मेदारी दी है। यह पद इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ मुथुकुमारसामी बी. को एमडी उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन बनाए जाने से रिक्त हुआ है।

“शोभायात्रा और धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए” : मुख्यमंत्री योगी

देश के कई राज्यों में रामनवमी व शोभायात्राओं के कारण बढ़े सामाजिक तनाव को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को अफसरों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोई भी शोभायात्रा और धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए।

अनुमति देने से पूर्व आयोजकों से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए और इस दौरान किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए। माहौल खराब हुआ तो हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के हर किसी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। पूर्व से अनुमति से जहां माइक लगे हैं वहां माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए।

प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 980 है। विगत 24 घंटों में 01 लाख 14 हजार कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 205 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 81 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जंग के बीच किया बड़ा दावा कहा-“मारियूपोल पर पूरी तरह से हावी…”

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 57वां दिन है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन बार-बार जहां यूक्रेनी सेना को हथियार डालने के लिए चेतावनी दे रहे हैं वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की किसी भी तरह से झुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं.
इस बीच रूसी सेना मारियूपोल पर पूरी तरह से हावी हो गई है। बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त या अगले 24 घंटे में मारियूपोल पर कब्जा कर लेगी।पुतिन का दावा- रूसी सेना ने मारियूपोल पर पूरी तरह से किया कब्जा, शहर को आजाद घोषित किया रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 57वां दिन है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन बार-बार जहां यूक्रेनी सेना को हथियार डालने के लिए चेतावनी दे रहे हैं वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की किसी भी तरह से झुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच रूसी सेना मारियूपोल पर पूरी तरह से हावी हो गई है।पुतिन का दावा- रूसी सेना का मारियूपोल पर पूरी तरह से कब्जा रूसी सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर मारियूपोल पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है।  रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद मारियुपोल शहर पर जीत की घोषणा की है। पुतिन ने इस शहर को स्वतंत्र घोषित कर दिया है।

देश के इस राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने लोगों के लिए जारी किया ये नियम

देश के विभिन्न राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के केस बढ़ने के मद्देनजर पंजाब सरकार ने राज्य में एहतियाती कदम फिर से लागू कर दिए हैं। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना दोबारा अनिवार्य कर दिया गया है।

राज्य के गृह मामले एवं न्याय विभाग की ओर से सभी जिला उपायुक्तों और डिविजनल कमिश्नर को गुरुवार को जारी किए गए पत्र में प्रदेश के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य करने की हिदायत दी गई है।

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। दो दिन में 50 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 24 घंटे में 15 नए सक्रिय केस मिले हैं, जिसके बाद इनकी संख्या 90 हो गई है। संक्रमण दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।

लुधियाना में सबसे अधिक 8, जालंधर में 5, मोहाली में 3, पठानकोट में 2 और तीन अन्य जिलों में 1-1 नया मरीज मिला है। अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटों में कोई भी गंभीर हालत में मरीज नहीं मिला है। 4 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

अखिलेश यादव के ‘बीजेपी के करीब वाले’ बयान पर बोले चाचा शिवपाल-“मैं बीजेपी के साथ हूं तो उन्हें…”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। अखिलेश यादव के शिवपाल यादव को इशारों ही इशारों में बीजेपी का करीबी बताते हुए उन्हें चले जाने की सलाह देने के एक दिन बाद शिवपाल का पलटवार सामने आया है।

शिवपाल ने अखिलेश के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि मैं बीजेपी के साथ हूं तो उन्हें तुरंत विधानमंडल से निकाल देना चाहिए। साथ ही शिवपाल यादव ने कहा कि वे जल्द ही आजम खान से मुलाकात करेंगे।

शिवपाल यादव से गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर अखिलेश को लगता है कि मैं गलत हूं, तो मुझे विधान मंडल दल से बाहर कर दें।’ उन्होंने कहा कि वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने, लेकिन सपा के विधायकों की बैठक में उन्हें बुलाया नहीं गया। मैं सपा के 111 विधायकों में से एक हूं।

ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन पहुंचे गुजरात, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा व की गौतम अडानी से मुलाकात

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं और गुरुवार सुबह 8.30 बजे ब्रिटिश प्रधानमंत्री सीधे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे। यहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने हवाई अड्डे पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

अब से कुछ देर पहले बोरिस जानसन साबरमती आश्रम भी पहुंचे और वहां उन्होंने चरखा चलाकर सूत भी काता। इसके अलावा महात्मा गांधी के शिष्य बने ब्रिटिश एडमिरल की बेटी मेडेलीन स्लेड या मीराबेन की आत्मकथा साबरमती आश्रम द्वारा यूके के पीएम बोरिस जॉनसन को उपहार में दी गई।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जोरदार स्वागत के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 08:25 बजे होटल हयात पहुंचें और इसके बाद 10:00 बजे साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचेंगे। इसके बाद 10:50 बजे उद्योगपति गौतम अडानी से भी उनकी मुलाकात होगी और दोपहर में 12:15 बजे हलोल में जेसीबी प्लांट का दौरा करेंगे।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जब कोई ब्रिटिश प्रधान मंत्री भारत के 5वें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के घर गुजरात का दौरा कर रहा है। ब्रिटेन में गुजरातियों की बड़ी आबादी रहती है।

 

सिविल सेवा दिवस के अवसर पर अधिकारियों को पीएम मोदी ने किया संबोधित कहा-“देश की एकता व अखंडता…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिविल सेवा अधिकारियों से देश की एकता व अखंडता से कोई समझौता ना करने का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी फैसला वह चाहे कितना भी आकर्षक क्यों ना हो, लेने से पहले उन्हें उसे एकता व अखंडता की तराजू में जरूर तौलना चाहिए।

सिविल सेवा दिवस के अवसर पर यहां स्थित विज्ञान भवन में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान करने के बाद सिविल सेवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने फैसलों में यह जरूर देखना चाहिए कि वह देश की एकता और अखंडता में कहीं रुकावट तो पैदा नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री ने दूसरा लक्ष्य वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप नवीनता और आधुनिकता को अपनाना और तीसरा लक्ष्य एकता व अखंडता से समझौता ना करना है। उन्होंने कहा, ‘… व्यवस्था में हम कहीं पर भी हों, लेकिन जिस व्यवस्था से हम निकले हैं, उसमें हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है देश की एकता और अखंडता। यह लक्ष्य कभी भी ओझल नहीं होना चाहिए’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोई भी निर्णय…वह चाहे कितना भी लोकलुभावन हो या आकर्षक हो, उसे उस तराजू पर जरूर तौलिए कि कहीं देश की एकता और अखंडता में वह बाधक या रूकावट तो नहीं पैदा करेगा।’

करोड़पति दरोगा धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज, दो साल पहले किया था ये काम

मेरठ की हस्तिनापुर सेंच्युरी में दो साल पहले आलीशान फॉर्म हाउस बनाकर सुर्खियों में आए करोड़पति दरोगा धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मेरठ के मेडिकल थाने में उनके खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया गया. दरोगा धर्मेन्द्र सिंह इन दिनों लखनऊ में तैनात हैं.

जब हस्तिनापुर की सेंचुरी में धर्मेंद्र सिंह ने आलीशान फॉर्म हाउस बनवाया था. एंटी करप्शन टीम ने दो साल तक इस मामले की गहन जांच की जिसमें आरोपी दरोगा की संपत्ति आय से 143 गुना अधिक मिली है. इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण जानकारी भी सामने आई हैं जिसके तहत हस्तिनापुर सेंच्युरी में पक्के निर्माण की इजाजत ही नहीं है

हस्तिनापुर थानाध्यक्ष रहते हुए धर्मेंद्र सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग किया और पक्का निर्माण कर फार्म हाउस बना दिया. जांच में फार्म हाउस की जमीन दरोगा की पत्नी के नाम निकली है इसके अलावा कई और जगह भी दरोगा ने करोड़ों की संपत्ति खरीदी है.

अलीगढ़ में रहने के दौरान भी उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. हस्तिनापुर में फार्म हाउस बनाने और मामला उजागर होने के बाद से ही दरोगा धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ एंटी करप्शन जांच चल रही थी. जो अब जाकर पूरी हुई है.

हरीश रावत ने सीएम धामी को लेकर कही ये बड़ी बात-“रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय…”

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने अंदाज में राज्य सरकार को आगाह किया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ‘रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय, टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गाठ बन जाय’।

बीते दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

साथ ही राज्य में असामाजिक तत्वों के सत्यापन के लिए एक मुहिम चलाई जाएगी, ताकि माहौल खराब न हो। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद तमाम लोग अपने-अपने ढंग से व्याख्या कर रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस पर टिप्पणी की है।

इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उत्तराखंड छोटा राज्य है। यदि सहिष्णुता का मिजाज बिगड़ गया तो हमारी आजीविका पर विशेष तौर पर पर्यटन से जुड़ी हुई आजीविका पर दूरगामी कुअसर पड़ेगा। हमें प्रत्येक स्थिति में परस्पर सौहार्द बनाए रखना है।हरीश रावत ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले कोरोना की चौथी लहर की दस्तक पर चिंता जताई है। उन्होंने सरकार से अभी से जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन में यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ेगी।

सहिष्णुता का मिजाज बिगड़ गया तो हमारी आजीविका पर विशेष तौर पर पर्यटन से जुड़ी हुई आजीविका पर दूरगामी कुअसर पड़ेगा। हमें प्रत्येक स्थिति में परस्पर सौहार्द बनाए रखना है।