Saturday , January 11 2025

News Group

दिल्ली में फिर शुरू हुआ कोरोना पाबंदियों का दौर, मास्क न पहनने पर देना होगा 500 रुपए का जुर्माना

दिल्ली में कोरोना के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में फिर पाबंदियां लगाने का विचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में मास्क को फिर अनिवार्य किया जा सकता है.

इतना ही नहीं मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की मीटिंग जारी है और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाए जा सकते हैं.

बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को लेकर पहले ही एसओपी जारी कर दी है.

DDMA की बैठक में फैसला हुआ है कि कोरोना के चलते अब स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. हालांकि, स्कूलों के लिए अलग से एसओपी जारी की जाएगी. इसमें कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक जमावड़ों पर नजर रखी जाएगी.

 

रणबीर-आलिया की शादी के बाद बॉलीवुड में शुरू हुआ वेडिंग सीजन, क्रिकेटर संग शादी के बंधन में बंधेंगी ये एक्ट्रेस

आलिया और रणबीर की शादी के बाद अब सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की खबर सामने आ रही है। अथिया शेट्टी और केएल राहुल, दोनों कपल की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई है। अथिया शेट्टी और केएल राहुल पिछले तीन साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और फैंस दोनों को जल्द से जल्द शादी करते हुए देखना चाहते हैं।

जानकारी के अनुसार शेट्टी के करीबी सूत्रों ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। दंपति के माता-पिता आथिया और केएल राहुल को बहुत पसंद करते हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो केएल राहुल और अथिया शेट्टी 2022 यानि इस साल के लास्ट तक शादी कर लेंगे। वहीं दोनों की लव स्टोरी के बारे में सोशल मीडिया पर भी काफी वक्त से बातें होती रही हैं।

दरअसल, सुनील शेट्टी का परिवार साउथ इंडियन हैं और केएल राहुल भी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में अथिया और केएल राहुल की शादी दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार हो सकती है।

साथ ही जब इस बारे में सुनील शेट्टी को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो वो इस सवाल पर चुप रहे हैं। अथिया और केएल राहुल हमेशा से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी वोकल रहे हैं।

बेटे तैमूर के साथ जापानी रेस्टोरेंट में स्पॉट हुई करीना कपूर खान, सोशल मीडिया पर छाई ये तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान  अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके लुक्स छाए रहते हैं.
 इस वीडियो में करीना कपूर अपने बड़े बेटे तैमूर  के साथ नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह, करीना इस दौरान केजुअल लेकिन स्टाइलिश अवतार में स्पॉट हुईं.
करीना कपूर खान और तैमूर अली खान का ये वीडियो मुंबई के बांद्रा स्थित एक जापानी रेस्टोरेंट के बाहर का है, जिसमें करीना ब्लू डेनिम और ब्लैक गूची  टी-शर्ट में नजर आ रही हैं.
करीना और सैफ के लाडले तैमूर लाइट ब्लू शर्ट और क्रीम कलर के पैंट में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं. वीडियो में करीना काफी अच्छे मूड में नजर आ रही हैं. हालांकि सारा अटेंशन तैमूर ले गए.तैमूर ने भी इस दौरान मॉम करीना कपूर खान के साथ खूब पोज दिए. तैमूर और करीना का ये वीडियो करीना के फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. कई यूजर वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Malaika Arora के लुक को कॉपी करती नजर आई हिना खान, इंटरनेट वर्ल्ड में वायरल हुई ताबड़तोड़ पिक्चर्स

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। गौरतलब है कि अपनी फिटनेस और लुक को लेकर एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती हैं।

मलाइका के लुक को टीवी स्टार हिना खान ने कॉपी किया। मलाइका अरोड़ा का हर लुक टॉक ऑफ द टाउन बन जाता है। इसी बीच बॉलीवुड डीवा का लुक कॉपी कर टीवी स्टार हिना खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

एक मैगजीन के शूट के दौरान मलाइका ने व्हाइट कलर की बॉडीकॉन फ्रिल्ड ड्रेस कैरी की थी। एक्ट्रेस का यह लुक खूब वायरल हुआ था। ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मलाइका का हॉट अंदाज नजर आया था। सेम वही ड्रेस रिपीट कर हिना खान इनदिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। हिना ने टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में छलांग लगाई हैं।

आपको बता दें कि इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म है कि हिना खान बहुत जल्द साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा की बात करें तो वो आजकल रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं।

सरकारी कार्रवाई पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज़ कहा-“मोदी जी नफरत के बुलडोजर बंद करो”

देश के कई राज्यों में हो रही हिंसा और उसके खिलाफ हो रही सरकारी कार्रवाई के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। राहुल गांधी ने देश में हो रही बुलडोजर कार्रवाई और कोयले की कमी को लेकर ट्वीट किया है।

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि 8 साल की बड़ी चर्चा के परिणामस्वरूप भारत के पास केवल 8 दिनों का कोयला भंडार है। मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है। बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे, जिससे नौकरियों का और नुकसान होगा। मोदी जी नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो।
 इसस पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा पीएम मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं।

मुंबई पुलिस ने एकनाथ खड़से व संजय राउत का किया फोन टैप, पुलिस ने माना ‘असामाजिक तत्व’

महाराष्ट्र की सियासत में नए उबाल का एक और मौका आया है।अब मुंबई पुलिस द्वारा राकांपा नेता एकनाथ खड़से व शिवसेना नेता संजय राउत के फोन टैप किए जाने का मामला सामने आया।

मुंबई पुलिस के अनुसार बाद में हुई जांच में पाया गया कि राज्य के गुप्तचर विभाग (एसआईडी) ने कुछ अन्य असामाजिक तत्वों के नाम लिखकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) गृह को भेजे थे, जिनके फोन टैप किए जाने थे। एसीएस ने इसकी इजाजत दे दी थी।

शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मामले में एसआईडी की पूर्व आयुक्त रश्मि शुक्ला पर आरोप लगाया कि 2019 में सरकार गठन के वक्त उन्होंने गलत ढंग से उन्हें असामाजिक तत्वों के रूप में चिंहित किया था।

 मुंबई पुलिस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ अवैध फोन टैंपिंग मामले की जांच कर रही है। मामले में गत शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान दर्ज किया गया था। गवाह के तौर पर उनका बयान कोलाबा पुलिस थाने के अधिकारियों ने सामना के कार्यालय जाकर दर्ज किया। उन्हें इस मामले में एक दिन पहले नोटिस दिया गया था।

गुजरात दौरे के तीसरे दिन आज वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन आज गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के दौरान, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, डब्ल्यूएचओ के डीजी डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निवेश और नवाचार की संभावनाएं असीमित हैं।
आयुष दवाओं, सप्लीमेंट और कॉस्मेटिक्स के उत्पादन में हम पहले ही अभूतपूर्व तेजी देख रहे हैं। 2014 में जहां आयुष सेक्टर 3 बिलियन डॉलर से भी कम का था। आज ये बढ़कर 18 बिलियन डॉलर के भी पार हो गया।
पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि औषधीय पौधे उगाने में लगे किसानों को बाजार से आसानी से जुड़ने की सुविधा मिले। इसके लिए सरकार आयुष ई-मार्केटप्लेस के आधुनिकीकरण और विस्तार पर भी काम कर रही है।

इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के डीजी डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि नवोन्मेष का समर्थन करने के लिए आवश्यक दीर्घकालिक रणनीतिक निवेश और सरकारी प्रतिबद्धता जरूरी है।

एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 7 सदस्यों की हुई मौत, पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

 पंजाब के लुधियाना जिले में एक झोपड़ी में बुधवार तड़के लगी आग में एक ही परिवार के 7 सदस्य जिंदा जल गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरिंदर सिंह ने बताया कि मारे गए लोग प्रवासी मजदूर थे और हादसे के समय यहां टिब्बा रोड पर नगरपालिका के कचरा ‘डंप यार्ड’ के पास स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।

वहीं टिब्बा के थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि हादसे में एक दम्पति और उनके 5 बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि झोपड़ी में आग लगने की वजह का भी अभी पता नहीं चल पाया है।

जहांगीरपुरी लाइव: सुप्रीम कोर्ट के मना करने के बावजूद नहीं रुका बुलडोजर, एमसीडी कमिश्नर ने कहा…

हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा पर पथराव होने के बाद सुर्खियों में आए जहांगीरपुरी में अब नगर निगम की टीम अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर रही है।
अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन के कार्यक्रम के तहत नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान कई बुलडोजर ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को गिराया।  सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश जारी किया है।नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर बोले- कोर्ट के आदेश के अनुसार करेंगे काम नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर ने कहा है कि, हमें अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में पता चला है। हम पहले आदेश को पढ़ेंगे फिर उसके अनुसार काम करेंगे।

मलबा हटाने का काम भी हुआ बंद जैसे-जैसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की बात एमसीडी के अधिकारियों को मिल रही है वह उसके अनुसार काम कर रहे हैं। अब इलाके में मलबा हटाने का काम भी बंद कर दिया गया है।

एनडीएमसी के मेयर बोले हम करेंगे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन सुप्रीम कोर्ट का आदेश सामने आने के बाद जब एनडीएमसी के मेयर से इस बारे में पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बोले कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और उसी के तहत कार्रवाई करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखने का दिया आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के अभियान के खिलाफ डाली गई याचिका पर दिया है।

जहांगीरपुरी में शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान, सुप्रीम कोर्ट ने इस बीच जारी किया ये बड़ा एलान…

दिल्ली के जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण के खिालफ चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है .

इस मामले की अगली सुनवाई होगी. वहीं देश के कई राज्यों में चलाए जा रहे बुलडोजर को देखते हुए जमीयत-उलेमा-ए-हिंद अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग रख सकता है.

इस याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने हो सकती है और इसमें दिल्ली के जहांगीरपुरी में होने जा रही कार्रवाई का मामला भी उठाया जा सकता है.

बता दें कि आज बुधवार को सुबह जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर पहुंचे थे और उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था. हालांकि इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने इस अभियान पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट के इसआदेश पर नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को माना जाएगा.