Saturday , January 11 2025

News Group

आज ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को पूरे हुए 15 साल, फिल्म ‘गुरू’ के सेट से दोनों में हुआ था प्यार

 बॉलीवुड का सबसे पावर कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन आज अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मना रहे हैं।अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच प्यार फिल्म ‘गुरू’ के सेट पर हुआ था और दोनों को एक दूसरे का साथ इतना पसंद आया कि साल 2007 में इन्होंने शादी रचाई।

शादी के दौरान ऐश्वर्या राय 33 साल की थी और अभिषेक 30 साल के थे। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी का नजारा कैमरे में कैद करने के लिए मीडिया का जमावड़ा लगा था। तो वहीं दूल्हें दुल्हन की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग प्रतीक्षा के आगे प्रतीक्षा कर रहे थे।

दोनों की इस शादी को लेकर आज तक चर्चा होती रहती है। इस शादी को लेकर एक चर्चा काफी आम है, जो अक्सर सुनने में आती है। दरअसल, कहा जाता है कि अभिषेक से शादी से पहले ऐश्वर्या राय की पेड़ से शादी हुई थी।

अपने बेटे की शादी में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने खूब डांस किया था। पत्नी जया के साथ-साथ अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता के साथ भी डांस किया था। संगीत की रस्म में जमकर धमाल हुआ था। बच्चन परिवार ने शादी में एक रंग के डिजाइनर ड्रेसेज पहने थे।

ट्रोल्स को आड़े हाथों लेती नजर आई हिमांशी खुराना, पोस्ट शेयर कर कहा-“आराम से बैठकर किसी की छवि…”

पंजाबी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जो अपनी बात को बेबाकी से रखती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं।वह उन्हें ट्रोल करने वालों को भी मुंहतोड़ जवाब देती हैं। 

हिमांशी खुराना ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर मीडिया को को फटकार लगाई। हिमांशी खुराना ने ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा- ‘मीडिया और सोशल मीडिया ट्रोल्स के लिए मैंने एक रुतबा बनाया हुआ था और ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही मैं किसी के भी खिलाफ बोलने से बचती रही हूं और मेरे पास्ट से जुड़े लोगों के मामलों पर चुप्पी भी साधी हुई थी लेकिन ऐसा लगता है कि मीडिया अभी भी यह बात नहीं समझ पाई है।

अपनी पोस्ट में हिमांशी ने आगे लिखा-‘मैं दोबारा दोहराती हूं ‘बददिमाग’ क्योंकि आराम से बैठकर किसी की छवि को बर्बाद करने में दिमाग की जरूरत नहीं होती है।  कृप्या मेरे पुराने मामलों में घुसना बंद करो और पुरानी बातों को पुराना ही रहने दो।’

लखनऊ की टीम के आयुष बदोनी ने 7 मैचों में किया शानदार प्रदर्शन, बने भारत के एबी डिविलियर्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई युवा खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं.इनमें से लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बदोनी भी एक हैं. इस सीजन में लखनऊ टीम के लिए वह कई मौकों पर मैच विजेता भूमिका निभा चुके हैं.

आयुष ने अब तक ‘लिस्ट A’ और ‘फर्स्ट क्लास’ क्रिकेट नहीं खेला है. उनके नाम महज राज्यों के बीच खेले जाने वाले पांच टी-20 मुकाबले हैं, उनमें भी इस खिलाड़ी को महज एक बार बल्लेबाजी का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए हैं. IPL में इनका डेब्यू धमाकेदार रहा है .

आयुष बदोनी 22 साल के हैं और दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलते हैं. वह ‘लिस्ट A’ और ‘फर्स्ट क्लास’ क्रिकेट तो नहीं खेल पाए हैं लेकिन उन्होंने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाते हुए एक बार श्रीलंका के खिलाफ युथ टेस्ट मैच में 185 रन की नाबाद पारी खेली थी.

आयुष पहले भी तीन बार IPL ऑक्शन में शामिल रहे हैं लेकिन उन्हें कभी कोई खरीदार नहीं मिला. यह पहली बार था जब उन्हें किसी IPL टीम ने खरीदा है.  LSG मैनेजमेंट ने इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया. टीम प्रबंधन का यह फैसला सही भी साबित हुआ और बदोनी कई मौकों पर टीम के लिए लाज बचाने वाले खिलाड़ी साबित हुए.

 

IPL 2022 : गोल्डन डक पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन, देखें विडियो

विराट कोहली आईपीएल में एक ऐसा नाम है जिस पर उनके फैंस आंख मूंदकर भरोसा करते हैं करें क्यों भी ना इस खिलाड़ी ने वो शानदार पारियां खेली है जिसकी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  की टीम कई में जीत पाई है.

आईपीएल में विराट कोहली  के रिकॉर्ड शानदार है लेकिन इस बार इस सीजन विराट का बल्ला खामोश चल रहा है. बीते मैच में भी यही कहानी दोहराई गई. विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए यानी एक भी रन नहीं बना पाए. सबसे बड़ी बात ये कि विराट कोहली आउट होने के बाद खुद पर हंसने लगे. पहले आप ये वीडियो देखिए.

 कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच लखनऊ  के साथ था. बेंगलुरु की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी प्रदर्शन के दम पर कल के मैच में उन्होंने लखनऊ की टीम को मात दे दी. कि विराट कोहली का बल्ला इस सीजन कुछ कमाल नहीं कर पाया हैं. 1 या 2 पारीयों को छोड़ दें तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल पाए हैं.

DC और PBKS के बीच होगी अगली भिडंत, इस वजह से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना होगा जरूरी

आईपीएल के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भिड़ंत होगी. मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब की टीम 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. दिल्ली के केवल 4 अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.

इस मैच को जीतना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है. जीतने वाली टीम टेबल में ऊपर पहुंच सकती है और प्लेऑफ की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी अनोखे मुकाम अपने नाम कर सकते हैं. इनके बारे में जान लेते हैं.

डेविड वॉर्नर को आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 100 चौके पूरे करने के लिए 4 और चौके लगाने होंगे. वे शिखर धवन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.

जॉनी बेयरस्टो को 4000 टी20 रन बनाने के लिए 64 रन चाहिए. अगर उनका बल्ला आज के मुकाबले में चला, तो वे यह मुकाम हासिल कर सकते हैं.

 

जूनियर इंजीनियर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के पद को भरने के लिए , युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

परीक्षा का नाम-जूनियर इंजीनियर

कुल पद – 136

अंतिम तिथि- 27 – 4 – 2022

स्थान- बंगलौर

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

टाटा प्ले ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया नया ब्रॉडबैंड प्लान, जिसमे मिलेगी 500 Mbps की Speed

टाटा प्ले और Jio अपने ग्राहकों के लिए 500 एमबीपीएस की हाई स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान पेश करते हैं।टाटा स्काई ने हाल ही में अपना नाम टाटा प्ले फाइबर में बदल दिया, हालाँकि, प्लान्स वही रहे हैं।

टाटा प्ले फाइबर का अनलिमिटेड 500 एमबीपीएस प्लान 2,300 रुपये की मासिक लागत पर आता है। यूजर्स इस प्लान को लॉन्ग टर्म के लिए भी पा सकते हैं, क्योंकि कंपनी अलग-अलग वैलिडिटी पीरियड के लिए 500 एमबीपीएस प्लान ऑफर करती है।

यूजर्स को इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 3300GB या 3.3TB फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) डेटा मिलता है जिसके बाद स्पीड 3 एमबीपीएस तक कम हो जाती है।

जब 500 एमबीपीएस प्लान की बात आती है तो JioFiber के पास एक पैक है जो कई लाभों के साथ आता है। JioFiber 2,499 रुपये प्रति माह की कीमत पर 500 एमबीपीएस का प्लान प्रदान करता है।

प्लान 500 एमबीपीएस की एक सममित अपलोड और डाउनलोड स्पीड प्रदान करता है और कई डिवाइस के साथ भी अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

Kawasaki India Versys 650 की खरीद पर दे रही 70,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट, जल्दी कीजिये

Kawasaki India अपनी पॉपुलर बाइक Versys 650 पर भारी छूट दे रही है. कंपनी ने यह कदम भारत में Triumph Tiger Sport 660 के लॉन्च होने के ठीक बाद उठाया है, जिसका उद्देश्य इस बाइक को टक्कर देना है.

Kawasaki के इस ऑफर के बाद अब Versys 650 बाइक 6.45 लाख रुपये की एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है. कंपनी का यह ऑफर सिर्फ 30 अप्रैल तक ही वैलिड रहेगा.

कावासाकी भारत में इस साल नई 2022 Versys 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसी मॉडल को पिछले साल नवंबर में ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में भी शेकेस किया गया था.

इन अपडेट्स के अलावा बाकी डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में पहले की तरह BS6 650cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन ही मिलेगा, जो अधिकतम 64.8bhp की पावर और 60.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

ADV के हार्डवेयर में दोनों छोर पर 17-इंच के अलॉय, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और बैक में सिंगल रोटर शामिल हैं.

आज लंच में घरवालों को सर्व करें टेस्टी मलाई कोफ्ता, देखें इसकी सरल रेसिपी

सामग्री :
पालक- 500 ग्राम
पनीर- 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
तेल- 10 मिली (पकाने हेतु )
मेथी दाना- 5 ग्राम

प्याज- 50 ग्राम (कटा हुआ )
अदरक- 5 ग्राम (बारीक कटी हुई)
हल्दी पाउडर- 1,1/2 टेबलस्पून
दही- 20 मिली
गरम मसाला पाउडर- स्वाद के लिए
मलाई- 10 मिली गार्निश के लिए

विधि :
सबसे पहले 500 ग्राम पालक को पानी में उबाल लें। फिर इसे 2 मिनट तक ठंडे पानी में रहने दें। इसके बाद पालक को ब्लेंड करके प्यूरी बना लें। एक बाउल में कद्दूकस किया हुआ 200 ग्राम पनीर, 10 ग्राम कटे हुए काजू, 2 टेबलस्पून पीली मिर्च पाउडर, 2 टेबलस्पून शाही जीरा व स्वाद के मुताबिक नमक डालकर मिक्स कीजिए।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आपका दिन? देखिए अपना राशिफल

मेष आगे आने वाली बाधाओं के बावजूद, मेष राशि वालों को वर्तमान क्षण का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। चिंताओं को बाद तक के लिए टाला जा सकता है।
 वृष वृषभ राशि के लोग अपने परिवार और प्रियजनों के साथ अपने जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत का जश्न मनाना चाहेंगे। एकदम सही नई शुरुआत उन सभी लोगों से मिलना होगा जिनकी वे अपने घर में परवाह करते हैं।

मिथुन मिथुन राशि वालों को अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए और बाहरी तत्वों से प्रभावित होने से बचना चाहिए। इन व्यक्तियों को निकट भविष्य में अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए।

कर्क कर्क राशि वाले लोगों को उन नुकसानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए जो उन्होंने अतीत में झेले हैं; इसके बजाय, उन्हें खुशी पाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों को काफी सफलता मिलेगी।

सिंह सिंह राशि वालों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, और बाकी सब कुछ, जैसे उनका करियर या रिश्ता, ठीक हो जाएगा। जिम्मेदारी से पार्टी करना फायदेमंद रहेगा।

 कन्या जैसे-जैसे वे जीवन में एक नए समय में कदम रखेंगे, कन्या राशि के लोग अपने तरीके से आगे बढ़ते रहेंगे। वे दूसरे लोगों की राय से परेशान नहीं होंगे।

तुला इस राशि के जातकों के लिए दिन काफी उम्मीद लेकर आएगा। उन्हें बस इतना करना है कि अपने करीबी लोगों के साथ अपने मतभेदों को एक तरफ रख दें।

वृश्चिक वृश्चिक राशि के तहत पैदा हुए लोगों को अपनी पिछली गलतियों को याद रखना चाहिए। इससे उन्हें आने वाले वर्ष में कम गलतियाँ करने में मदद मिलेगी।

धनु अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, धनु राशि वालों को दिन की शुरुआत नए दृष्टिकोण से करनी चाहिए। अपने प्रयासों में, उन्हें हर तरफ से समर्थन प्राप्त होगा।

 मकर मकर राशि के तहत पैदा हुए लोगों को अतीत में अपनी सभी उपलब्धियों पर विचार करना चाहिए। यह इन लोगों को भविष्य में बेहतर इंसान बनाएगा।

कुंभ जैसे-जैसे महत्त्वपूर्ण समय नजदीक आ रहा है, कुंभ राशि वालों को अपने मेहनती स्वभाव को बनाए रखना होगा। इनमें से कुछ लोगों को पैसा अलग रखने पर ध्यान देना चाहिए।

मीन मीन राशि के लोगों को इस दिन को खास अंदाज में मनाने के लिए कुछ समय निकालना चाहिए। अन्य लोगों की राय को इन व्यक्तियों को हतोत्साहित नहीं करना चाहिए