Saturday , January 11 2025

News Group

बीरभूम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता मिला, BJP ने टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता पाया गया है। शव मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं अब इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है।

बंगाल भाजपा ने इसे हत्या करार देते हुए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं ग्रामीणों ने भी कहा है कि शख्स की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया। जिस भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला है उसका नाम पूर्णचंद्र नाग है।

मृतक के परिजनों के अनुसार पूर्णचंद्र नाग सोमवार शाम को घर से बाहर किसी काम से निकले थे। लेकिन देर शाम होने के बाद भी जब वे घर नहीं आए तो हमलोगों को शक हुआ। परिवार के लोग आसपास के गांव में तलाशी के लिए निकले लेकिन पूर्णचंद्र कहीं नहीं मिला।फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वहीं जब पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की तो बताया कि पूर्णचंद्रनाग दिहाड़ी मजदूर थे और छोटे-मोटे काम करके घर चलाते थे। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ली थी हालांकि वे कभी बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहे।

जहांगीरपुरी हिंसा पर हुआ बड़ा खुलासा, 2020 में हुए दिल्ली दंगों से हैं इस पूरी वारदात का कनेक्शन

जहांगीरपुरी हिंसा पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जहांगीरपुरी में जिस कुशल चौक, सी-ब्लाक में शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा हुई थी, उस कुशल चौक का 2020 में हुए दिल्ली दंगों का कनेक्शन है।

कुशल चौक से करीब सात बसों में भरकर बांग्लादेशी महिलाएं, बच्चों व पुरुषों को शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ले जाया गया था। दंगा करने के लिए लोग कुशल चौक से गए थे।

इतना ही नहीं चार्जशीट में ये भी लिखा है कि पथराव और दंगा करने यहां से लोग गए थे। दिल्ली पुलिस अब इन तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए जहांगीर पुलिस हिंसा की जांच की जा रही थी।

दूसरी तरफ जहांगीरपुरी हिंसा की जांच भले ही अपराध शाखा को सौंप दी गई हो, मगर स्थानीय थाना पुलिस भी लगातार दबिश दे रही है। दंगों में दो बड़े बदमाश अंसार और असलम के अलावा अब तक 21 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

पुलिस के अनुसार अली पुत्र जसीमुद्दीन का पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। वह इलाके में ही पार्किंग चलाता है और इसी झगड़े में उसने आकाश उर्फ अक्कू और उसके दोस्तों पर पत्थर फेंके थे। जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पत्थर फेंके थे।

नहीं थम रहा देश में Loudspeaker विवाद, मुस्लिम संगठन ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर की ये मांग

आल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा की महाराष्ट्र इकाई ने मुंबई पुलिस ने अनुरोध किया कि मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर लगाकर अजान पढ़ने की अनुमति दी जाए.

सुन्नी जमीयत उलमा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सैयद मोईनुद्दीन अशरफ ने कहा कि मस्जिदों पर पहले से ही उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं.

पत्र में कहा गया, “आपसे अनुरोध है कि मुंबई के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया जाए कि जो भी अनुमति मांगे उसे तत्काल अनुमति दी जाए. हम मस्जिदों के न्यासियों से भी कह रहे हैं कि लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए तत्काल आवेदन करें.”

उन्होंने कहा, “राज्य के पुलिस महानिदेशक (रजनीश सेठ) और मुंबई के पुलिस आयुक्त (संजय पांडे) बैठक करके (लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर) राज्य के लिए दिशानिर्देश तैयार करेंगे. ये दिशा-निर्देश एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे. ‘

पकिस्तान में मंत्रिमंडल का गठन होने से पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कर दिया ऐसा काम, लोग हुए हैरान

पाकिस्तान में बेशक शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री का पद संभाल लिया हो, लेकिन उनके मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो सका है. दरअसल पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी  अचानक छुट्टी पर चले गए.

शपथ ग्रहण समारोह को अभी स्थगित कर दिया गया है. प्लानिंग के तहत शहबाज शरीफ की कैबिनेट को मंगलवार यानी आज शपथ लेने वाली थी.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के संघीय मंत्रिमंडल में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 14 मंत्री और पीपीपी के 11 मंत्री होंगे. पीएमएल-एन की नेता मरियम औरंगजेब ने पहले पुष्टि की थी कि कैबिनेट का फैसला हो गया है और इसकी घोषणा मंगलवार को की जाएगी.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में जब शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलानी थी तो उससे कुछ घंटे पहले राष्ट्रपति की तबीयत खराब हो गई थी.उनके ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है कि फिलहाल वह आराम महसूस नहीं कर रहे हैं.

 

यूपी सरकार के मथुरा-वृंदावन में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने वाली याचिका पर इलाहाबाद HC ने सुनाया ये फैसला

यूपी सरकार ने मथुरा-वृंदावन कृष्ण जन्म भूमि के 10 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगा दी थी. इस रोक के खिलाफ वृंदावन की सामाजिक कार्यकर्ता शाहिदा की तरफ से जनहित याचिका दायर की गई थी जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

इस याचिका को खारिज करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में लिखा, ‘भारत महान विविधता का देश है. यदि हम अपने देश को सभी समुदायों और संप्रदायों के प्रति सहिष्णुता और सम्मान के लिए एकजुट रखना चाहते हैं तो इस तरह के कदम नितांत आवश्यक है.’

कोर्ट ने आगे कहा, ‘हमारे पास एक ऐसा संविधान है जो धर्मनिरपेक्ष हैं और जो देश में सभी समुदायों, संप्रदायों, भाषाई और जातीय समूह आदि को पूरा करता है. यह भारत का संविधान है जो हमें हमारी सभी विविधता के बावजूद एक साथ रखता है.

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने पिछले साल 10 सितंबर को वृंदावन में कृष्ण जन्मभूमि परिसर के आसपास तकरीबन 10 किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित कर वहां शराब व मांस की बिक्री पर पाबंदी लगा दी थी. नगर पालिका परिषद के दायरे में आने वाले 22 वार्डों में यह पाबंदी लगाई गई थी.

उत्तराखंड: 3 मई से राज्य में शुरू होगी चारधाम की यात्रा, सिर्फ हिन्दुओं के प्रवेश को लेकर CM धामी ने कहा ये…

उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा में सिर्फ हिन्दुओं के प्रवेश को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. पिछले काफी समय से चारधाम के तीर्थ पुरोहितों द्वारा ऐसी मांग की जा रही थी कि इस यात्रा में सिर्फ हिन्दुओं के प्रवेश की ही अनुमति दी जाए.

एक लंबे समय से चारधाम के तीर्थपुरोहितों द्वारा ये मांग की जा रही है कि चारधाम में केवल हिंदुओं का ही प्रवेश हो. हरिद्वार की धर्म संसद में भी चार धाम यात्रा में केवल हिंदुओं के ही प्रवेश का मुद्दा उठा था.

वहीं दूसरी तरफ शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष और शाम्भवी धाम पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने उत्तराखंड सरकार से ये मांग की है. इस संबंध में उन्होंने सीएम धामी को पत्र भी लिखा है. उनका कहना है देवभूमि उत्तराखंड हिंदुओं की जन्मभूमि, कर्मभूमि और ऋषियों की तपस्थली है.

सीएम धामी खुद ये कह चुके हैं कि इस बार पिछली सभी यात्राओं के रिकॉर्ड टूट जाएंगे. इसके साथ ही इस बार चारधाम की यात्रा करने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. ये पहली बार है जब पर्यटन विभाग ने तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण को जरूरी किया है.

CM योगी ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है. इस बैठक के दौरान योगी सरकार कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है.

सरकार लोक कल्याण के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को लेकर कुछ अहम बिंदुओं पर चर्चा कर सकती है. बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मंथन किया जाएगा. किसानों को मुफ्त सिंचाई और आवारा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए पशु अभ्यारण्य नीति को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

कैबिनेट की बैठक में

  • किसानों को मुफ्त सिंचाई और पशु अभ्यारण नीति पर लग सकती है मुहर
  • 60 साल से ऊपर की महिलाओं को मुफ्त यात्रा का हो सकता है निर्णय
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरें तय हो सकती हैं
  • यूपी की नई तबादला नीति को भी मिल सकती है मंजूरी
  • उत्तर प्रदेश में एनसीडीसी नई दिल्ली की शाखा स्थापित करने का प्रस्ताव
  • उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला तकनीशियन सेवा नियमावली 2022 का प्रस्ताव

 

अमित शाह और पीएम मोदी की मिमिक्री करना शख्स को पड़ा भारी, जबलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री करने वाले एक शख्स को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिमिक्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्ऱवाई की.

ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि हमारे सामने एक वीडियो आया जिसमें छोटी ओमती निवासी आदिल अली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री कर रहा था. यह अशोभनीय था, हमने खुद ही मामले का संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार किया.

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कुछ लड़के बैठे थे. इनमें से 1 लड़का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नकल उतारने लगा. वह उनकी मिमिक्री कर रहा था.

इस घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वह लड़के के किसी दोस्त ने ही बनाया है. वीडियो में सभी दोस्त साथ होते हैं. अचानक इनमें से आदिल नाम के लड़के की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया.

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार से गेहूं किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की उठाई मांग

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार का सामने किसानों का मुद्दा उठाया हैभूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की बढ़ी कीमतों का फायदा मिलना चाहिए.

हुड्डा ने कहा, ”हरियाणा के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतों में वृद्धि का लाभ मिलना चाहिए. कीमतें प्रति क्विंटल 3,000 से 3,500 रुपये तक पहुंच गयी हैं.”

हरियाणा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा कि किसानों की फसल की लागत में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, ”पिछले कुछ वर्षों में मौसम और महंगाई के कारण खेती की लागत में काफी वृद्धि हुई है. कांग्रेस सरकार के दौरान उर्वरकों, बीज, दवाओं या खेती उपकरणों पर कोई कर नहीं लगाया गया लेकिन भाजपा सरकार ने इन सभी चीजों पर भारी कर लगाया है.”

बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की कमान पूरी तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों में आ सकती है. कांग्रेस हाईकमान भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रहा है.

 

26 साल बाद बड़े परदे पर कमबैक करेंगी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की एक्ट्रेस, म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर

‘राम तेरी गंगा मैली’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। अब 26 साल बाद वह फिर से अपने कमबैक के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही अपने बेटे रब्बिल ठाकुर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं।

मंदाकिनी को इस म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनाने वाले डायरेक्टर साजन अग्रवाल ने कहा कि मंदाकिनी मेरे होमटाउन मेरठ से ही हैं। वहीं, ये गाना भी मां के बारे में है, जिसका नाम ‘मां ओ मां’ है।

साजन अग्रवाल ने ही गाने के बोल लिखे हैं और बबली हक और मीरा ने संगीत दिया है। इसे गुरुजी कैलाश रायगर ने प्रोड्यूस किया है और ऋषभ गिरी ने अपनी आवाज दी है।

इस बारे में मंदाकिनी ने कहा कि ‘मां ओ मां’ एक खूबसूरत गाना है और मुझे ये सुनते ही पसंद आ गया था। इस गाने की खास बात है कि इसमें मेरा बेटा लीड रोल निभा रहा है।

आपको बता दें कि मंदाकिनी ने 22 साल की उम्र में राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘नया कानून’, ‘जाल’, ‘लड़ाई’, ‘तेजाब’,’हवालात’, ‘प्यार के नाम कुर्बान’ और ‘दुश्मन’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।