Friday , December 27 2024

News Group

आसाराम केस: आज पानीपत कोर्ट में पेश हुए नारायण साईं, महेंद्र चावला पर हमले के केस में हुई सुनवाई

साराम केस के मुख्य गवाह महेंद्र चावला पर किए गए हमले के मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं आज पानीपत कोर्ट में पेश हुआ। सुबह करीब 11:03 बजे नारायण साईं को जज निशांत शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। मामला आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ गवाही देने वाले पानीपत निवासी महेंद्र चावला पर जानलेवा हमले का है।

आरोप है कि नारायण साईं ने उन पर जानलेवा हमला करवाया था। इससे पहले सुबह 10:43 बजे गवाह एवं शिकायतकर्ता महेंद्र चावला कोर्ट पहुंचे। नारायण साईं को 7 साल में दूसरी बार सूरत जेल से पानीपत कोर्ट में पेशी पर लाया गया। आज चार्ज फ्रेम के लिए तारीख लगी थी।सुबह करीब 11 पुलिस नारायाण साईं को कोर्ट लेकर पहुंची।

पानीपत के सनौली निवासी महेंद्र चावला आसाराम केस के मुख्य गवाह हैं। आरोप है कि पिता के खिलाफ गवाही देने पर नारायण साईं ने 13 मई 2015 को महेंद्र चावला पर हमला कराया। महेंद्र चावला को गोली मारी गई थी।

उनकी शिकायत पर पुलिस ने नारायण साईं को गिरफ्तार किया थामहेंद्र चावला की वजह से नारायण साईं सलाखों के पीछे पहुंचा। महेंद्र चावला साल 1996 में आसाराम से प्रभावित होकर उनका शिष्‍य बने थे। उनसे गुरु दीक्षा लेकर शादी भी नहीं की थी। उन्‍होंने आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं का 2015 में साथ छोड़कर सजा दिलाने की ठानी।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की अचानक बिगड़ी तबियत, पटियाला के एक निजी अस्पताल में हुए भर्ती

दिवंगत पंजाबी कलाकार सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की वीरवार सायं को अचानक तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द उठा, जिसके चलते मोहाली के शिवालिक अस्पताल में दाखिल करवाया है।उन्हें पटियाला के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

उनसे मिलने और उनका हालचाल पूछने के लिए अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचने लगे हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिवंगत पंजाबी कलाकार सिद्धू मूसेवाला के हत्या के बाद उनके पिता को लॉरेंस गैंग के शूटर ने धमकी दी थी। गैंग ने कहा कि लॉरेंस व जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी पर कुछ न कहे।

लॉरेंस गैंग ने कहा कि मूसेवाला के कातिल शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत का एनकाउंटर भी उनके ही दबाव में हुआ है। धमकी की सूचनों पंजाब पुलिस को मिल गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पटियाला की सांसद परनीत कौर उनका हाल चाल जानने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बलकौर सिंह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं।

बड़ी खबर: उत्तराखंड के मदरसों की अब बदलेगी सूरत, छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे लैपटॉप व टैबलेट

शिक्षा के स्तर को और मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने मदरसों में पढ़ने वालों को भी नई सौगात दी है। दरसों में स्मार्ट क्लास शुरू होंगी।सरकार की ओर से शुरू इस पहल में अब मदरसों में स्मार्ट क्लास शुरू की जाएंगी। इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप व टैबलेट दिए जाएंगे।

बता दें कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बैठक में यह तय हुआ कि पिरान कलियर दरगाह के बाहर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ताकि सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि प्रदेश में संचालित 103 मदरसों में से कुछ मदरसों को स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर चलाए जाने की तैयारी है।

बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि दरगाह के भीतर कोई व्यक्ति नशा करके न जाए इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वक्फ बोर्ड की देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल की जिन संपत्तियों पर अतिक्रमण है।

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने जन्‍मदिवस के मौके पर टपकेश्‍वर मंदिर में जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद

शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के जन्‍मदिवस के मौके पर राज्‍यभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं।उन्होंने अपने जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाने की सोची और इसी के साथ प्रदेशवासियों से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त किया।

मुख्‍यमंत्री धामी परिवार सहित टपकेश्‍वर महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान उन्‍होंने राज्‍य और देश के विकास के लिए प्रार्थना की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर महादेव पहुंचकर पहले महादेव का आशीर्वाद लिया।

गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक महिला मोर्चा की महिलाएं धार्मिक स्थलों, गंगा निकारे व शिवालयों में 48-48 दीपक जलाकर मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की जा रही है। सुबह छह बजे संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया।

पुष्कर सिंह धामी का जन्म जनपद पिथौरागढ़ की ग्राम सभा टुण्डी, तहसील डीडीहाट में हुआ है। वह एक साधारण परिवार से आते हैं। उनकी शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार से देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

समरकंद: दो दिवसीय SCO की बैठक में पाकिस्तान ने फिर करा ली अपनी बेइजती, पीएम शहबाज ने किया ये

उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की हरकतों ने अपनी ऐसी-तैसी करा ली. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच बैठक हुई है।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शहबाज शरीफ रूसी राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान अपने हेडफ़ोन के साथ उलझ गए और कहने लगे “क्या कोई मेरी मदद कर सकता है,” शहबाज शरीफ की इन हरकतों को देखकर पुतिन भी हंसने लगते हैं.

पुतिन और शहबाज दोनों को ही ट्रांसलेटर की जरूरत होती है। शहबाज शरीफ से बातचीत के लिए पुतिन अपने कान में ट्रांसलेटर लगाकर बैठे थे, लेकिन पाक पीएम इसे अपने कान में लगा नहीं पा रहे थे। शहबाज जब ट्रांसलेटर नहीं लगा पाए, तो पुतिन की भी हंसी छूट गई। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी शेयर किया है. इस वीडियो में  शहबाज एक सहयोगी से मदद मांग रहे हैं, लेकिन सहयोगी की मदद के बाद भी उनका हेडफोन एक बार फिर गिर जाता है .

नेशनल असेंबली के पूर्व उपाध्यक्ष और पीटीआई के बलूचिस्तान के प्रांतीय अध्यक्ष कासिम खान सूरी द्वारा साझा की गई एक अन्य तस्वीर ने शहबाज के प्रतिनिधिमंडल पर कटाक्ष किया जिसमें एक भिखारी की तरह पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ शामिल “मूर्खतापूर्ण तरीके से बैठे थे.”

उज्बेकिस्तान: SCO की मीटिंग में बोले पीएम मोदी-“भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का लक्ष्य”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में आयोजित एससीओ समिट में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि एससीओ की भूमिका पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हो चली है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को SCO शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हब में तब्दील करना चाहते हैं। SCO शिखर सम्मेलन अन्य मुद्दों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों, व्यापार और ऊर्जा आपूर्ति को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श करने को तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एससीओ में शामिल देश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया उर्जा और खाद्य संकट से जूझ रहा है, जिसमें एससीओ देश महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्वास्थ्य, शिक्षा, टेक्नोलॉजी की दुनिया में बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने  शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘भारत में 70,000 से ज्यादा स्टार्ट-अप हैं। हम जन केंद्रित विकास मॉडल पर फोकस कर रहे हैं। हम प्रत्येक क्षेत्र में इनोवेशन का समर्थन कर रहे हैं। भारत की इकॉनमी के इस साल 7.5 फीसद की दर से बढ़ने की संभावना है। मुझे प्रसन्नता है कि हमारी अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।’

मौजूदा समय में एससीओ के 8 पूर्णकारिक सदस्य देश हैं, जिसमें चीन, भारत, कजाखस्तान, किर्गिज्स्तान, रूस, पाकिस्तान, तजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है.

रोजर फेडरर ने लिया टेनिस से संन्यास, स्टार खिलाड़ी की सही नेटवर्थ जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

टेनिस के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वह अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप के बाद टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट कर इसका एलान किया।रोजर फेडररने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर संन्यास की घोषणा की है।

इस पोस्ट में वे कहते हैं, ‘मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 साल में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि अब इसे छोड़ने का समय आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप उनकी आखिरी पेशेवर उपस्थिति होगी। इस बीच फेडरर के इस ऐलान के बाद फैंस में इस मैच को लेकर उत्सुकता है।

फेडरर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते। इनमें छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, आठ विम्बलडन और पांच यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं।

रोजर फेडरर की कुल संपत्ति  का एक बड़ा हिस्सा टेनिस की कमाई से आता है।टूर्नामेंटों से लगभग 129 मिलियन डॉलर कमाए हैं। सिर्फ रोलेक्स ही नहीं, फेडरर ने क्रेडिट सुइस, मर्सिडीज बेंज और यूनीक्लो जैसी कंपनियों के साथ भी सौदे किए थे। इससे उसे अच्छी खासी कमाई हो जाती थी।

आईपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलिस को बनाया नया हेड कोच

आईपीएल 2023 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने आने वाले सीजन से पहले अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है.विश्व चैंपियन कोच ऑस्ट्रेलियाई ट्रेवर बेलिस को नया हेड कोच बनाया गया है।

बेलिस के नाम वैसे तो कई उपलब्धियां हैं लेकिन सबसे प्रमुख है 2019 वर्ल्ड कप में उनके नेतृत्व में इंग्लैंड का पहली बार वनडे विश्व चैंपियन बनना।ट्रेवर बेलिस के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है.

ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में ही इंग्लैंड ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कियाथा. अनिल कुंबले की बात करें तो उन्हें 2020 में टीम का कोच नियुक्त किया गया था.ट्रेवर बेलिस पहले भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े रहे हैं.

ट्रेवर बेलिस के कोच रहते हुए केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब अपने नाम किया था. कुंबले के कोच रहते हुए पंजाब किंग्स ने 42 मुकाबले खेले जिनमें से सिर्फ 19 में उसेजीत मिली और 23 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खोली PCB की पोल कहा-“प्लेयर्स के इलाज के लिए…”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार आलराउंडर शाहिद अफरीदी  ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मौजूदा आर्थिक स्थिति को लेकर खुलकर बात की है। शाहिद ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत इस समय एकदम खस्ता है।शाहिद अफरीदी ने  कहा कि शाहीन अपने खर्चे पर अपना इलाज करवा रहा है उसके लिए डॉक्टर का इंतजाम उन्होंने ही किया है.

शाहिद अफरीदी ने बताया है कि शाहीन शाह अफरीदी अपने खुद के खर्चे पर इलाज कराने इंग्लैंड  गए हैं. उन्होंने अपने खाने-पीने से लेकर खुद के टिकट का भी खर्चा उठाया है.  चोट के कारण शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप  नहीं खेल पाए थे. वह अपनी टीम के साथ यूएई  गए थे, लेकिन फिर बीच में वह इलाज के लिए इंग्लैंड चले गए थे.

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के  कहा, ‘कभी कभार काफी मुश्किलें हो जाती हैं. अब मैं शाहीन की ही बात करूं. चाहे कोई भी हो शाहीन की जगह भी. अब वो लड़का खुद इंग्लैंड गया. अपने टिकट पर गया. अपने पैसों पर वहां रुका है.’

शाहिद अफरीदी ने कहा कि वो सारा कुछ खुद कर रहा हैं। पीसीबी इस मामले कुछ भी करना अपनी जिम्मेदारी समझती ही नहीं है। चाहे फिर इस मामले में शाहीन कि जगह कोई अन्य खिलाड़ी भी हो। वो भी अपने ही खर्चे से अपना इलाज करवा रहा है।

जियो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए ला रहा है ये जबरदस्त प्लान…

जियो अपने यूजर्स की सुविधा का खास ध्यान रखता है और इसलिए कंपनी आए दिन नए प्लान व बेनिफिट्स पेश करती रहती है. लेकिन इस बार Jio ने दो ऐसे प्रीपेड प्लान्स बाजार में उतारे हैं जिनमें दिए गए बेनिफिट्स जानकर यूजर्स हैरान हो जाएंगे.कंपनी के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स हैं। खासकर यदि आप OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स चाह रहे है तो कंपनी के पोर्टफोलियो को चेक कह सकते हैं। ब्रांड के शुरुआती प्लान का मूल्य 399 रुपये है।

बेस्ट प्लान में आपको 150Mbps तक की स्पीड, अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरी सर्विसेस भी दिए जा रहे है। तो चलिए जानते हैं Jio Fiber के खास रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स।Jio ने बाजार में 1,499 रुपये और 4,199 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है. इन दोनों ही प्लान्स की खासियत है ​कि इनमें यूजर्स को Disney+ Hotstar Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

सबसे अच्छी बात है कि यूजर्स Disney+ Hotstar Premium का इस्तेमाल एक साथ 4 डिवाइसेज पर कर सकते हैं. आप मोबाइल के साथ ही लैपटॉप, टैबलेट और टीवी पर भी Disney+ Hotstar Premium का मजा ले सकते हैं.  जियोफाइबर के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान भी दिए जा रहे है। सबसे सस्ता प्लान 30Mbps की स्पीड वाले DATA के साथ आता है। इस प्लान में आपको सिर्फ डेटा और कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। जिसमे यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट भी दिए जाने वाले है।